जम्मू: पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार सुबह जम्मू की अतंरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटे अरनिया सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग का सतर्क बीएसएफ के जवानों ने भी कड़ा जवाब दिया। कुछ देर चली इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एसपीएस संधू ने कहा कि आज सुबह बीएसएफ के सतर्क जवानों ने बीएसएफ के गश्ती दल पर पाकिस्तानी रेंजर्स की अकारण फायरिंग का करारा जवाब दिया। बीएसएफ जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, भारतीय पक्ष से कोई हताहत नहीं हुआ है।

भारत और पाकिस्तान ने फरवरी 2020 में जम्मू एवं कश्मीर में सीमाओं पर नए सिरे से संघर्ष विराम के लिए सहमति व्यक्त की थी। कुछ उल्लंघनों को छोड़कर समझौते का पालन हो रहा है, जो सीमावर्ती निवासियों और किसानों की राहत के लिए है, जिन्होंने नियंत्रण रेखा के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कृषि गतिविधियों को फिर से शुरू किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों ओर से रुक-रुक कर करीब आधे घंटे तक गोलीबारी होती रही, परंतु उसके बाद वातावरण शांत हो गया। इस गोलीबारी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अचानक से गोलीबारी पाकिस्तानी रेंजर्स की चाल भी हो सकती है। गोलीबारी की आड़ में या तो वे भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाना चाहते थे, या फिर ड्रोन की मदद से हथियार या फिर नशीले पदार्थ की खेप को इस ओर भेजना चाहते थे जिसे सतर्क बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया। बीएसएफ तथा पुलिस ने मिलकर अरनिया सेक्टर के कई गांवों में तलाशी अभियान चलाया है ताकि किसी भी आतंकी या फिर किसी संदिग्ध वस्तु के होने की आशंका को खत्म किया जा सके।

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी पहचान खो दी है। अब उम्र का असर होने लगा है। उस कांग्रेस से हाथ मिलाने गए हैं, जिन्होंने जेपी पर लाठी चलवाई थी। आरसीपी ने विपक्षी एकता पर भी कटाक्ष किया है। साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व की सराहना की।

आरसीपी सिंह मंगलवार को दिल्ली से पटना लौटने पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं किसी के एजेंट नहीं हैं। जहां भी रहते हैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करते हैं। संगठन के आदमी हैं। लोगों से मिल रहे हैं। जो भी निर्णय लेंगे वह बिहार के हित में होगा। मेरे लिए सारे रास्ते खुले हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि हमारा बैकग्रांउड पता है न ? आपका क्या बैकग्रांउड है आप जानें….।

आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री की भाषा पर भी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि वे अपनी संयमित भाषा के लिए जाने जाते थे लेकिन आज किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। पार्टी की बैठक में तुम-तड़ाक वाले लहजे में बोल रहे हैं। यह दर्शाता है कि उनपर उम्र हावी हो गया है।

उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार को गर्त में धकेल दिया है। पूरा दक्षिण बिहार सुखाड़ की चपेट में है। मुख्यमंत्री को वहां जाना चाहिए था लेकिन वे दिल्ली घूम रहे हैं। किसान पस्त और आप दिल्ली में मस्त हैं। विपक्ष को एकजुट करने के नीतीश कुमार के प्रयास पर उन्होंने कहा कि यह विपक्षी नहीं पक्षी एकता है। कोई पक्षी जमीन पर, कोई आसमान में, कोई पेड़ पर रहते हैं। यही हाल विपक्ष का है। केसीआर आए थे हुआ क्या।

Chhapra: छपरा में स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना फिर सामने आई है. इस बार अपराधियों ने उत्तर प्रदेश से व्यापार के सिलसिले में छपरा आये स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया है.

बताया जाता है कि अपराधियों ने कथित रूप से पुलिस की वर्दी में घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यवसायी ने भगवान बाज़ार थाना में इस घटना की जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज करायी है.

जिसमे बताया गया है कि बरेली के स्वर्ण अभिलाष वर्मा 55 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण समेत कैश लेकर सोमवार रात स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान भगवान् बाज़ार थाना क्षेत्र के दरोगा राय चौक के आसपास कथित रूप से पुलिस की वर्दी में बोलेरो से पहुंचे अपराधियों ने उन्हें जांच के नाम पर रोका और अगवा कर लिया और उन्हें कही लेकर चले गए, जहाँ लूट घटना को अंजाम दिया गया. लूटपाट के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि उनके पास 900 ग्राम सोना का जेवर, 150 ग्राम सोना और 5 लाख रुपये थे.  

जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछा तो पता चला कि छपरा-आरा पुल के पास उन्हें छोड़ा गया है. जिसके बाद उन्होंने देर रात थाना पहुँच मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की छनबीन में जुटी हुई है.

आपको बता दें कि इसके पूर्व भी अपराधियों द्वारा दूसरे प्रदेश से छपरा में व्यवसाय के लिए पहुंचे व्यवसायी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था.

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 12 नवम्बर तक आठ फेरों के लिए बढ़ा दिया है। इससे दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अप-डाउन में चलने वाली 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 12 नवम्बर तक आठ फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (03219) अब 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को 08 फेरों के लिए चलायी जाएगी। अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (03220) 12 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को 08 फेरों के लिए चलायी जाएगी। इससे दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी। अप-डाउन में चलने वाली इस ट्रेन के सेवा विस्तार देने के बाद संचालन समय और ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब सारण ने शिक्षको को किया सम्मानित

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में मौना चौक स्थित होटल राजदरबार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. रोटरी क्लब सारण संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा शिक्षकों और छात्रों का बंधन अनमोल होता है.

स्कूल-कॉलेज के समाप्त होने के बाद ज्यादातर लोग अपने पसंदीदा शिक्षक को बहुत याद करते हैं. उनके सही मार्गदर्शन के लिए दिल से उन्हें धन्यवाद देते हैं. हमारे कठिन समय में सही पथ पर चलने की शिक्षा देने वाले ऐसे गुरुओं के कारण ही ज्यादार छात्र बड़े होकर सम्मानित पद पर पहुंच पाते हैं. कई लोग पढ़-लिख नहीं पाते लेकिन, उनके जीवन में भी कोई न कोई शिक्षक जरूर होता है. जैसा कि ज्ञात हो सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णन की जयंती पर हर वर्ष शिक्षक दिवस मनाए जाने की परंपरा है. वह भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे. स्वतंत्र भारत के पहले उप राष्ट्रपति थे.

शिक्षक सम्मान समारोह में विद्या सागर विधार्थी, श्याम प्रसाद श्रीवास्तव, निर्मला श्रीवास्तव, कौशल कुमार चौधरी, अरूण कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता को प्रशस्ति पत्र तथा अंगवस्त्र एवम पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष राजेश गोल्ड ने किया।कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया.

डिस्ट्रिक्ट लिट्रेसी सेमिनार का आयोजन 11 सितम्बर को पटना में होने जा रहा है, 17- 18 सितम्बर को मुजफ्फरपुर में दो दिवसीय आरएलआई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, दोंनो दिन कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट मिलेगा. यह जानकारी रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता ने दी तथा कहा रोटरी क्लब सारण से अधिकाधिक सदस्य कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

शिक्षक सम्मान समारोह में लिट्रेसी एजी शहजाद आलम, रोटरी सारण अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, सचिव दिनेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार, राजेश गोल्ड, पंकज कुमार, सुनील कुमार सिंह, अजय कुमार, अजय कुमार गुप्ता कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार, सह संयोजक मुकेश कुमार गुप्ता, देव कुमार सिंह, अनिल जायसवाल, अजय प्रसाद, अनिल कुमार, विजय ब्याहुत आदि उपस्थित हुए.

नगरा में झंडा मेला 9 और 10 सितंबर को, प्रशासन चौकस, डीजे बजाने पर प्रतिबंध

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया है कि 09 एवं 10 सितम्बर 2022 को नगरा थानान्तर्गत विभिन्न स्थानों एवं ग्रामों से महावीरी झण्डा का जुलूस निकाला जाना है. जो पूर्व की तरह नगरा में एकत्रित होकर भिन्न भिन्न गांवों का भ्रमण करते हैं. इन जुलूसों में अखाड़ा का प्रदर्शन होता है और स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है जो देर रात्रि तक चलता है.

अखाड़ा के कारण जनसमुदाय के एकत्रित होने से विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमण्डल स्तर से निर्गत संयुक्त आदेश के अतिरिक्त विधि व्यवस्था संधारण हेतु वरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर दी गयी है.

प्रतिनियुक्त पदाधिकारी दिनांक 09.09.2022 और 10.09.2022 को प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रह कर विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे.

कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, पूर्वी और पश्चिमी, छपरा को आदेश दिया गया है कि महावीरी झण्डा निकाले जाने के मार्गों का निरीक्षण का जर्जर और लटके हुए तारों को अविलंब ठीक करवाते हुए विद्युत खम्भों की भी जांच कर उन्हें ठीक करवाना सुनिश्चित करेंगे.

उन्हें यह भी निदेश दिया जाता है कि जुलूस के समय की जानकारी प्राप्त कर आवश्यकतानुसार उक्त मार्गों पर विद्युत आपूर्ति नियंत्रित कर आपूर्ति करने की भी कार्रवाई करेंगे ताकि किसी असंभावित दुर्घटना से बचा जा सके. जिला अग्निशाम पदाधिकारी, सारण को आदेश दिया गया है कि दिनांक 09.09.2022 से आयोजन की समाप्ति तक इन क्षेत्रों में अपने टीम की प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को आदेश दिया गया है कि आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं, उपकरणों और चिकित्सकों से युक्त एक एम्बुलेन्स की प्रतिनियुक्त्ति खैरा थाना में करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगरा और सामुदायिक चिकित्सालय, जलालपुर और छपरा सदर अस्पताल को एलर्ट की स्थिति में रखना सुनिश्चित करेंगे.

प्रतिनियुक्त पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस आयोजन के दौरान सड़क यातायात बाधित नहीं होने पाए. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जुलूस के दौरान साम्प्रदायिक और तनाव उत्पन्न करने वाले नारे नहीं लगाए जाय.

इस अवसर पर डी जे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा को आदेश दिया गया है कि वे प्रत्येक जुलूस को विधिवत् अनुज्ञप्ति प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे. अनुज्ञप्ति पत्र पर जुलूस के मार्ग, उसके प्रारंभ होने और उसके समाप्त होने का समय अवश्य अंकित रहना चाहिए. प्रत्येक जुलूस की वीडियोग्राफी निश्चित रूप से कराने कि निर्देश दिया गया है. अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी छपरा सदर अपने क्षेत्र के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था की स्थिति का आकलन कर लेंगे तथा संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर इन पर विशेष निगरानी रखेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, छपरा सदर इन जुलूसों के मार्ग को चिन्हित कर सभी पूजा समितियों को अवगत करा कर उनकी सहमति प्राप्त कर लेंगे ताकि बाद में विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाये। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु व्यापक रूप से आसूचनाओं का संग्रह करेंगे. पुलिस उपाधीक्षक, विशेष शाखा समय पूर्व अग्रिम आसूचना संग्रह कर प्रतिवेदित करेंगे तथा असामाजिक तत्वों गुंडा तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखेंगे.

अरुण कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, छपरा सदर- 9473191269 और एम० पी० सिंह, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, छपरा सदर 9431800075 इस सम्पूर्ण आयोजन की विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में तथा डॉ० गगन, अपर समाहर्त्ता सारण 9474191268 और सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण 8544428112 विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे और आयोजन को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे.

साथ ही यदि कोई दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी किसी कारणवश अनुपस्थित रहता है तो वे उसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.

पटना: राजधानी पटना में दियारा से घास लेकर लौट रहे लोगों से भरी एक नाव रविवार देरशाम शेरपुर के पास गंगा नदी में पलट गई। नाव में लगभग पचास लोग सवार थे। इसमें शाहपुर के दाउदपुर निवासी दस लोग लापता हैं। सभी की तलाश जारी है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के मुताबिक गांव के लोगों ने सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। शाहपुर थाना प्रभारी ने शब्बीर आलम ने एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह समाचार लिखे जाने तक खोजबीन जारी है।

लापता लोगों की सूची

1- रामाधार राय( 65)

2-मोती पंडित की पत्नी कंचन देवी (35 )

3-डोरा राय की बेटी (40)

4-भोली कुमारी (12 )

5-आरती कुमारी (14)

6- पूजन राय की पत्नी (40)

7-कुमकुम देवी

8-विनोद राय (50)

9-छटू राय (60)

10- महेश राय

 

तस्वीर: प्रतीकात्मक  

दुबई: एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की पारी खेली जबकि मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन बनाए।

181 रन के पीछा करने उतरी पाकिस्तान शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका कप्तान बाबर आजम के रूप में लगा। 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को दूसरा झटका फखर ज़मान के रूप में लगा। फखर 15 रन ही बना सके। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने मोहम्मद नवाज के साथ पारी को आगे बढ़ाया। मोहम्मद रिजवान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां अर्धशतक जड़ दिया। 16वें ओवर में 136 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। मोहम्मद नवाज 20 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 17वें ओवर में पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान के रूप में बड़ा झटका लगा। रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की पारी खेली।

इसके बाद पाकिस्तान को आखिरी दो ओवर में 26 रन चाहिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 19 रन दे डाले। अंत में आखरी ओवर में सात रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारत की ओर से रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तेज शुरुआत दी। रोहित और राहुल दोनों ने शुरुआत से बड़े शॉट खेले और टीम के स्कोर को पांच ओवर तक 50 के पार पहुंचा दिया। भारतीय टीम को पहला झटका 54 के स्कोर पर लगा। कप्तान रोहित शर्मा 16 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 62 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। केएल राहुल 20 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। यहां विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच सूर्यकुमार तेजी से रन बनाने के चक्कर में 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत को चौथा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। शादाब खान की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में वह कैच आउट हो गए। पंत 12 गेंदों में 14 रन बना सके। हालांकि दूसरे छोर से विराट कोहली रन बनाते रहे। इसके बाद 131 के स्कोर पर भारत को हार्दिक पांड्या के रूप में पांचवां झटका लगा। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच के हीरो रहे पांड्या इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके।

यहां से कोहली ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 32वां अर्धशतक पूरा किया। 19वें ओवर में भारत को छठा झटका लगा। दीपक हुड्डा 14 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली 60 रन बनाकर आउट हुए। अंत में आखिरी दो गेंदों में रवि बिश्नोई ने लगातार दो चौके लगाकर टीम के स्कोर को 181 तक पहुंचा दिया।

मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने 2 विकेट, जबकि नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम को अब अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। एक भी मैच हारने पर भारतीय टीम पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा। भारत अब छह सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा। जबकि पाकिस्तान की टीम सात सितंबर को अफगानिस्तान का सामना करेगी।

मुंबई: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया है। पालघर में एक सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री की मौत हो गई है। साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज कार रोड के डिवाइडर से टकरा गई। इस वजह से साइरस मिस्त्री की मौत हो गई।

यह दुर्घटना दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब पालघर के चोराटी इलाके में मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर सूर्या नदी पर बने पुल पर हुई। साइरस मिस्त्री और चार अन्य लोग पालघर की ओर जा रहे थे।

साइरस मिस्त्री भारतीय मूल के सबसे सफल और ताकतवर कारोबारियों में से एक पलोनजी शापूरजी मिस्त्री के बेटे थे। साइरस मिस्त्री का जन्म आयरलैंड में हुआ था। उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की थी। साइरस ने परिवार के पलोनजी ग्रुप में 1991 में काम करना शुरू किया था।

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 05.56, सूर्यास्त 06.24, ऋतु – वर्षा

भाद्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी, शनिवार, 03 सितम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं और भविष्य को लेकर चिंता सता सकती है। नए लोगों से मुकालात हो सकती है, जिनके सहयोग से कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मानसिक उथल-पुथल पर काबू रखने का प्रयास करें, अन्यथा डिप्रेशन में जा सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का सहयोग मिलेगा।

वृषभ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न रह सकते हैं। कार्यभार की अधिकता रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सनिध्य प्राप्त हो सकता है। समय व्यवसाय में लाभ वृद्धि के संकेत दे रहा है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। सेहत को लेकर सावधान रहें। धार्मिक कार्यों में रूची ले सकते हैं।

मिथुन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार में छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, लेकिन कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी। भागदौड़ की स्थिति रहने से थकान का अनुभव कर सकते हैं। मानसिक रूप से तनाव भी बना रह सकता है। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के प्रति रूझान बढ़ेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सेहत खराब हो सकती है। खान-पान का ध्यान रखें और क्रोध करने से बचें।

कर्क राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और कामकाज विस्तार की नई योजनाएं शुरू कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है। काम की अधिकता रहेगी, लेकिन कठिन परिश्रम से सभी कार्य सफल होंगे। राजनैतिक क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ सकता है। धार्मिक कार्य में मन लग सकता है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सेहत को लेकर सावधान रहना होगा।

सिंह राशि :- आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा। कारोबार में आकस्मिक धनलाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के सहयोग से सभी कार्य सफल होंगे और आर्थिक लाभ की स्थिति रहेगी। प्रॉपर्टी और शेयर बाजार में निवेश की योजना बना सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है और प्रतियोगिताओं में सफलता मिलेगी। परिवार का माहौल आनंदमय रहेगा। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।

कन्या राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन कड़ी मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी। कार्यभार अधिक रहेगा, जिससे मानसिक और शारीरिक थकान का अनुभव कर सकते हैं। वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण रखें, अन्यथा विवाद में फंस सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, लेकिन ध्यान रखें कि आपकी बातों से किसी परिजन को ठेस न पहुंचे। खान-पान का ध्यान रखें।

तुला राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में प्रतिकूलता का माहौल रहेगा। प्रयासों के बाद भी कार्यों में सफलता नहीं मिलने से निराश हो सकते हैं। नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी। क्रोध की अधिकता रहेगी, इसलिए वाद-विवाद से बचना होगा। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा और परिजनों की भरपूर मदद मिलेगी। परिजनों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ मिलने के योग हैं। अटके हुए कार्य बन सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पुराने मित्रों से मुकालात हो सकती है, जो कि लाभ दायक रहेगी। परिवार के साथ दिन प्रसन्नतापूर्वक बीतेगा। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है। मेहनत के सार्थक परिणाम मिल सकते हैं। सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं। सेहत को लेकर सतर्क रहें।

धनु राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। कारोबार विस्तार की योजनाएं बना सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को स्थान परिवर्तन के साथ तरक्की के अवसर मिलेंगे और धनलाभ की स्थिति रहेगी। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा। परिवार का माहौल आनंदमय रहेगा। विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। खान-पान का ध्यान रखें। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

मकर राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानी आ सकती है। परिश्रम की अधिकता रहेगी, जिससे कार्यों में सफलता मिलेगी और व्यावसायिक लाभ की स्थिति रहेगी। धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी से विवाद हो सकता है। सेहत को लेकर सावधानी रखें।

कुम्भ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। मन में स्फूर्ती का अहसास होगा और नये कार्य नई ऊर्जा के साथ शुरू कर सकेंगे। सहकर्मियों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। विरोधी शांत रह सकते हैं। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। यात्रा को टालने का प्रयास करें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें और खान-पान का ध्यान रखें।

मीन राशि :- आज का दिन आपके लिए शक्तिवर्धक रह सकता है। घर में धार्मिक कार्य हो सकते है। पढ़ाई लिखाई में रुचि बढ़ सकती है। कारोबार में आकस्मिक धनलाभ और नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। आय में वृद्धि से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जमीन-जायदाद और वाहन की खरीदी होने की संभावना रहेगी। परिवार का माहौल सुखमय रहेगा। सेहत भी अच्छी बनी रहेगी, लेकिन परिजनों से विवाद करने से बचना होगा।

लंदन: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए जारी चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। इसी के साथ पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस के बीच जारी चुनावी खींचतान का भी अंत हो गया है। कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने शुक्रवार को अंतिम चरण में अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले। कजंर्वेटिव पार्टी के प्रचार मुख्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की दौड़ के विजेता की घोषणा सोमवार को दोपहर 12.30 बजे होगी।

42 साल के ऋषि सुनक और 47 साल की लिज ट्रस ने कंजर्वेटिव पार्टी के लगभग 1,60,000 सदस्यों के मत पाने और उन्हें प्रभावित करने के लिए कई बार आमने-सामने की बहस की।

भारतीय मूल के सुनक पूर्व मंत्री हैं और उन्होंने बढ़ती मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने की बात कही।

विदेश मंत्री ट्रस ने वादा किया कि यदि वह प्रधानमंत्री चुनी जाती हैं तो कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही करों में कटौती करने का आदेश जारी करेंगी। सुनक अंतिम दो उम्मीदवार चुनने के लिए पार्टी के सांसदों द्वारा किए गए मतदान में जहां ट्रस से आगे थे, वहीं एक सर्वेक्षण में पार्टी के सदस्यों के मतदान में उनके पिछड़ने की बात कही गई है। हालांकि, सुनक के समर्थकों को उम्मीद है कि सर्वेक्षण सही साबित नहीं होगा क्योंकि 2019 के आम चुनाव में बोरिस जॉनसन भी सर्वेक्षणों के अनुमान के विपरीत देश के प्रधानमंत्री बने थे।

पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व मंत्री रामदास राय, पूर्व मंत्री की स्थापित होगी प्रतिमा

इसुआपुर: प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत भवन पर पूर्व मंत्री रामदास राय के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर मुखिया सह राजद जिला महासचिव अजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व मंत्री रामदास राय तरैया के गांधी थे. उनके संघर्ष की गाथाएं आज की पीढ़ी को सीख देने का काम करती है. ऐसे में पूरे तरैया विधानसभा में उस महान व्यक्तित्व की एक भी प्रतिमा की स्थापना नही हो सकी है. विधानसभा क्षेत्र वासियो की मांग को ध्यान में रखते हुए तरैया के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री स्व रामदास राय के प्रतिमा की स्थापना डटरा पुरसौली पंचायत भवन के प्रांगण में किया जाएगा.

पूर्व मंत्री स्व.रामदास राय के निजी सहायक रह चुके राजद नेता रामयोध्या राय ने कहा कि पूरे क्षेत्र में विधानसभा में मेरे पंचायत में पूर्व मंत्री की प्रतिमा की स्थापना का निर्णय सराहनीय है.

भूमि दाता शंकर राय ने कहा कि मेरा सौभाग्य होगा कि मेरे भूमि में ऐसे महान व्यक्ति की प्रतिमा स्थापित होगी. इस निर्णय से क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर है.