पटना: तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान अवतार सिंह हित का शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में निधन हो गया। अवतार सिंह हित की गिनती अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं में होती रही है।

पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह के अनुसार हित आज सुबह पूजा पर बैठे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया।

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान सरदार अवतार सिंह 80 साल के थे। उनका जन्म पंजाब के सुल्तानपुर लोदीपुर में हुआ था। वह अभी दिल्ली के हरि नगर में रह रहे थे।A valid URL was not provided.

रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी एकदिवसीय मैच

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेलेगें। फिंच इस मैच के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

फिंच, जिन्होंने 145 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है, ने इस साल 50 ओवरों के क्रिकेट में अपनी पिछली सात पारियों में केवल 26 रन बनाए।

फिंच ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार यात्रा रही है।”

उन्होंने कहा, “मैं कुछ शानदार एकदिवसीय टीमों का हिस्सा बनने के लिए बेहद भाग्यशाली रहा हूं। समान रूप से, मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है, जिनके साथ मैंने खेला है। अब समय आ गया है कि एक नए कप्तान को अगले विश्व कप की तैयारी करने और जीतने का सबसे अच्छा मौका दिया जाए। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस मुकाम तक मेरी यात्रा में मदद और समर्थन किया है।”

फिंच ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 टीम का हिस्सा नहीं होंगे,हालांकि इस साल के टी 20 विश्व कप में वह टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।

फिंच ने 145 एकदिनी मैचों में 17 शतकों और 30 अर्धशतकों के साथ 5401 रन बनाए हैं। उन्होंने 2013 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण किया और स्कॉटलैंड के खिलाफ 148 रन बनाकर अपना पहला शतक बनाया।

2018 में गेंद से छेड़छाड़ मामले में स्टीव स्मिथ पर प्रतिबंध लगाने के बाद फिंच को स्थायी तौर पर ऑस्ट्रेलियाई सफेद गेंद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से, मैं आरोन को ऑस्ट्रेलियाई पुरुष एकदिवसीय टीम के कप्तान के रूप में और 50 ओवर के प्रारूप के एक अद्भुत प्रतिपादक के रूप में उनके विशाल योगदान के लिए बधाई देना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “आरोन एक बहुत ही प्रतिभाशाली और दृढ़निश्चयी खिलाड़ी हैं, जिनके बल्ले के साथ उत्कृष्ट कार्य उनके मजबूत और प्रेरक नेतृत्व से मेल खाते हैं। मुझे खुशी है कि आरोन आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेंगे जहां उनका नेतृत्व, अनुभव और रणनीति घरेलू धरती पर हमारे टी20 विश्व कप खिताब की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।”

सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में 10 अक्टूबर को मतदान, गिनती 12 को

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में मतदान संपन्न कराया जाएगा.

प्रथम चरण में सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में चुनाव को लेकर प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 10 सितंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आगामी 10 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 एवं 21 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 22 से 24 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 25 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक कराया जाएगा. वहीं प्रथम चरण के मतों की गणना 12 अक्टूबर को की जाएगी.

राज्य के 224 नगरपालिका क्षेत्रों में दो चरण में चुनाव, 10 एवं 20 अक्टूबर को मतदान

Patna: नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने नगर पालिका आम चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि नगर पालिका आम चुनाव दो चरणों में राज्य में आयोजित किए जाएंगे.

प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर एवं द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर 2022 को संपन्न कराई जाएगी.

श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य के 224 नगर पालिका में इस चुनाव को आयोजित किया जा रहा है. जिसमे 21 नवगठित नगरपालिका भी शामिल है. प्रथम चरण के तहत 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मतदान की प्रक्रिया में 37 जिलों के 68 नगर निगम एवं 88 नगर पंचायत क्षेत्र शामिल होंगे. वही प्रथम चरण की मतगणना 12 अक्टूबर को संपन्न कराई जाएगी.

इसके साथ ही द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर को कराया जाएगा. जिसमें 23 जिलों के 17 नगर निगम क्षेत्र एवं नगर पंचायत के 49 क्षेत्र शामिल होंगे.

राज्य चुनाव आयुक्त श्री प्रसाद ने इन चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. साथी इस में शामिल होने वाले महिला एवं पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ अन्य कई चुनाव संबंधी जानकारियां दी हैं.

Chhapra: नगर निगम चुनाव 2022 में वार्डों में आरक्षण कोटि की स्थिति जानिए, छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में आरक्षण कोटि के अनुसार देखिए पूरी सूची, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह पूर्व के अनुसार ही रहेगा.

कड़ी सुरक्षा के बावजूद गृहमंत्री के करीब पहुंचने वाला शख्स गिरफ्तार
खुद को एक सांसद का निजी सचिव बताकर आंखों में धूल झोंक रहा था

मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे में उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला प्रकाश में आया है। मुंबई दौरे में एक शख्स खुद को एक सांसद का निजी सचिव होने का दावा कर कई घंटों तक अमित शाह के इर्द-गिर्द घूमता रहा। लेकिन मंत्रालय के अधिकारियों को शक होने पर उस शख्स को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मुंबई पुलिस ने संदिग्ध शख्स से गहन पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम हेमंत पवार है और यह धुलिया जिले का निवासी है। पुलिस हेमंत पवार से पूछताछ कर रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार और पांच अगस्त को मुंबई दौरे पर थे। इस बीच, उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने बांद्रा के आशीष शेलार के गणेशोत्सव मंडल में और लालबाग के राजा गणेशोत्सव मंडल में जाकर भगवान गणेश के दर्शन किए थे। उनकी सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। मुंबई पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने भी शाह की सुरक्षा के लिए सावधानी बरती।

हालांकि इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री के इर्द-गिर्द एक शख्स घूम रहा था। उसने सुरक्षा एजेंसियों से कहा था कि वह आंध्र प्रदेश के एक सांसद का निजी सचिव है। मंत्रालय के एक अधिकारी को इस शख्स पर शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की।

सूत्रों ने बताया कि आरोपित का नाम हेमंत पवार है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह सुरक्षा में कोई चूक नहीं है। यह मुंबई पुलिस की ही सतर्कता थी कि उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया और आरोपित की जांच जारी है।

सूत्रों के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि आरोपित हेमंत पवार ने सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने के लिए केंद्रीय गृह विभाग का सुरक्षा अधिकारी होने का भी दावा किया था। उसने एक रिबन के साथ गृह मंत्रालय नाम का नीले रंग का आई-कार्ड पहनकर सरकारी अधिकारी होने का नाटक किया था। इस बात की भी जांच चल रही है कि हेमंत पवार की मंशा क्या थी।

Patna: बिहार के जाने माने रंगकर्मी, भिखारी ठाकुर के मंडली के सदस्य और लौंडा नाच को एक नई पहचान देने वाले पद्मश्री रामचंद्र मांझी का बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने पटना में अंतिम सांस ली जहाँ वे कुछ दिनों पहले अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराये गए थे.

पद्मश्री रामचंद्र मांझी के निधन से कला जगत में शोक की लहर दौर गयी है. सभी उन्हें नमन कर रहें हैं.

सारण जिले के मढ़ौरा अनुमंडल के तुजारपुर ग्राम निवासी रामचंद्र मांझी ने लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की मंडली में कार्य किया था. वे भिखारी ठाकुर की मंडली के अंतिम सदस्य थें. उनके निधन से एक युग का अंत हुआ है.

साल 2021 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था. इसके पूर्व उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भी मिला  था. बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग के द्वारा भी उन्हें लाइफ टाइम अचेव्मेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

उनके करीबी रंगकर्मी जैनेन्द्र दोस्त ने फेसबुक के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए लिखा “उस्ताद का साया सर से उठ गया, जिंदगी की जंग हार गए पद्मश्री रामचंद्र मांझी जी”

मशरक में करकटनुमा घर से पचास हजार नगदी समेत गहने चोरी

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही गांव में करकटनुमा मकान में अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रूपये मूल्य की संपति चोरी करने का समाचार है। बनसोही गांव निवासी जयकिशुन राम के पत्नी गुड़िया देवी ने बताई कि भादो महिने का छठ करने के लिए वह 31 अगस्त को अपने घर बहरौली गयी थी। छठ पूजा कर वापस अपने घर आई तो दरवाजा खोल देखा कि मकान के ऊपर का करकट उखड़ा हुआ है, और सारा समान तितर बितर हैं।

बक्सा का ताला टूटा हुआ है। खोज बीन किया तो देखा कि बक्से से तीन थान सोने का गहना, एक थान चांदी का गहना समेत पचास हजार रुपए नगदी चोरी कर ली गई है। महिला के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पटना: महागठबंधन सरकार के गठन के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने बुधवार को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में सभी सिविल सर्जन, मेडिकल ऑफिसर और वरीय चिकित्सकों के साथ बैठक की।

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग को लेकर बैठक थी। इस बैठक में सभी सिविल सर्जन सहित मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को बुलाया गया था। 60 दिनों की कार्य योजना बनाई गई है। इसके लिए निर्देश भी दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी तरह की समीक्षा चल रही है। स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने के लिए बैठक में मंथन किया गया।

पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की स्थिति पर डिप्टी सीएम बोले कि वहां तो कल गया था लेकिन वार्ड की स्थिति ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। पीएमसीएच की स्थिति भी सुधरेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बीती रात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मास्क और टोपी पहनकर पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उनके पीएमसीएच पहुंचते ही सभी कर्मियों के होश उड़ गये। इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। जबरदस्त एक्शन में दिख रहे तेजस्वी यादव ने पूरे अस्पताल का भ्रमण किया।

मेहसी में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छपरा के रास्ते चलेगी कई ट्रेन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर मेहसी-चकिया स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, पुनर्निधारण एवं नियंत्रण निम्नवत् किया जायेगा।

छपरा के रास्ते चलने वाली ट्रेन

– दिल्ली से 13 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– भागलपुर से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– कटिहार से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– सहरसा से 14 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15229 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

पुनर्निधारण

– कटिहार से 08 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 11 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

– गोरखपुर से 08 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 09 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

नियंत्रण

– देहरादून से 10 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज-पिपरा के मध्य 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 07 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 12221 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया-पिपरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– पोरबन्दर से 08 एवं 09 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया-पिपरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 10 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15267 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सगौली-पिपरा के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

Chhapra/Patna: भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) जाकर पदमश्री रामचंद्र माझी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना. 

डॉक्टरों से रामचंद्र माझी के इलाज में कोताही नहीं बरतने की अपील की तथा उन्होंने डायरेक्टर से भी बात की.

ज्ञानचंद मांझी ने बताया कि अभी रामचंद्र मांझी का स्वास्थ्य ठीक है और ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जल्द स्वस्थ हो, राज्य सरकार से भी रामचंद्र माझी के इलाज में सहयोग करने एवं कोताही नहीं बरतें की भी अपील की.

जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पदम श्री रामचंद्र मांझी से लगातार संपर्क में है और उनके स्वास्थ्य की जानकारी हर पल लिया जा रहा है. 

• नियमित रूप से होगी जिला स्तरीय टास्क फोर्स
• जीविका और जनप्रतिनिधियों का लिया जायेगा सहयोग
• अति संवेदनशील आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस

Chhapra: जिले में कोविड टीकाकरण की तमाम चुनौतियों के बीच नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसको लेकर प्रयास जारी है। नियमित टीकाकरण व सर्विलांस को सुदृढ़ करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि राज्य स्तर पर सभी जिलों के नियमित टीकाकरण के आच्छादन एवं खसरा-वीपीडी के सर्विलेंस के डाटा की समीक्षा की गई, जिसमें जिलों एवं प्रखंडों में नियमित टीकाकरण एवं सर्विलेन्स के कार्य में सुदृढीकरण की आवश्यकता है। नियमित समीक्षात्मक बैठक, जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स, ब्लॉक स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का नियमित रूप से आयोजन किया जाय। मासिक आधार पर हेडकाउन्ट सर्वे एवं ड्यू लिस्ट की नियमित समीक्षा की जाय एवं इसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाय। माइक्रोप्लान डिजिटल, नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान की नियमित समीक्षा हेडकाउन्ट सर्वे एवं ड्यू लिस्ट के आधार पर की जाय तथा नियमित रूप से इसे अद्यतन किया जाय।

अति संवेदनशील आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस:

जारी पत्र में कहा गया है कि अति संवेदनशील आबादी वाले क्षेत्रों यथा घुमन्तु ईंट भट्ठा, दुर्गम एवं दूरस्थ स्थल, शहर के पास वाले इलाके एवं बाढ़ ग्रस्त इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाय। सर्विलेन्स कार्यशाला का आयोजन जिला स्तर पर सदर अस्पताल, आईएमए के सदस्यों के लिए सर्विलेन्स संबंधित कार्यशाला आयोजित की जाए । जिला स्तर पर आवश्यकतानुसार चिकित्सा पदाधिकारी एवं ए०एन०एम० का प्रशिक्षण कराया जाय।

मोबिलाइजर के रूप में कोचिड 19 टीकाकरण के तहत चिह्नित इन्फ्लुएंसर का उपयोग:

शून्य खुराक, ऐसे बच्चे जिनको पेंटा-1 की खुराक एक वर्ष तक नहीं दी गई है। . ऐसे अप्रतिरक्षित बच्चों को चिह्नित कर प्राथमिकता के आधार पर प्रतिरक्षित कराया जाय। इस हेतु पूर्व में चिह्नित कोविड टीकाकरण स्थल का
उपयोग नियमित टीकाकरण सत्र स्थल के रूप में अप्रतिरक्षित बच्चों के प्रतिरक्षण हेतु किया जा सकता है । नियमित टीकाकरण के लिए मोबिलाइजर के रूप में कोविड 19 टीकाकरण के तहत चिह्नित इन्फ्लुएंसर का उपयोग किया जा सकता है ।

जीविका और जनप्रतिनिधियों का लिया जायेगा सहयोग:

कार्यपालक निदेशक ने निर्देश दिया है कि स्थानीय स्तर पर अन्य विभागों का सहयोग जैसे आईसीडीएस, जीविका, पीआरआई, शिक्षा विभाग तथा महिला आरोग्य समिति का शहरी क्षेत्रों में सहयोग लिया जायेगा। प्रखंड स्तर पर सर्विलेन्स कार्यशाला, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी तथा ग्रामीण चिकित्सकों के लिए की जायेगी ।