निलंबन मुक्त करने को लेकर धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ, 3 घंटे ओपीडी सेवा ठप्प
निलंबन मुक्त करने को लेकर धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ, 3 घंटे ओपीडी सेवा ठप्प
Chhapra: सदर अस्पताल के ओपीडी के मुख्य गेट पर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ बुधवार को धरने पर बैठ गए. बुधवार की सुबह ओपीडी सेवा बहाल होने के साथ ही नर्सिंग स्टाफ के धरने पर बैठने से चरमरा गई. पूरे अस्पताल के नर्सिंग महिला और पुरुष स्टाफ अपने साथी पर हुई विभागीय कार्रवाई से नाराज थे. उनका कहना था कि सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाय सिर्फ नर्सिंग स्टाफ पर ही कारवाई क्यों ? करीब 3 घंटे बाद आखिरकार निलंबन मुक्त किए जाने के बाद ओपीडी सेवा बहाल हुई. जिसके बाद अस्पताल आए मरीजों का इलाज शुरू हुआ
क्या है पूरा मामला आखिर क्यों धरने पर बैठ गए नर्सिंग स्टाफ
बताते चले कि विगत दिनों नर्सिंग स्टाफ प्रियंका भारती पर कार्रवाई के लिए पत्र निर्गत कर उसे निलंबित कर दिया गया.
प्रियंका भारती पर इस कार्रवाई के बाद सभी नर्सिंग स्टाफ अपने साथी की मदद को लेकर एकजुट होकर धरने पर बैठ गए है और कार्य को पूरी तरह ठप्प कर दिया है. वह निलंबन वापस करने की मांग कर रहे थे.
नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि मरीज को दवा गलत लगा इसके लिए सिर्फ नर्सिंग स्टाफ दोषी नहीं है. इसके लिए स्टोर इनचार्च, टेकनिशियन भी दोषी है. अस्पताल में दवा भेजने के पहले जांच करना स्टोर इंचार्ज का काम है. लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा सिर्फ नर्सिंग स्टाफ पर कार्रवाई की गई है.
उधर करीब 3 घंटे बाद अस्पताल प्रशासन ने निलंबन मुक्त करने के आश्वासन के बाद अस्पताल में चिकत्सा सेवा बहाल हुई. दूर दराज से आए मरीजों का इलाज प्रारंभ हुआ.