रोटरी क्लब का पदस्थापना समारोह मना, ब्लड बैंक खोलने की बनी योजना

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा के सत्र 2023 – 24 के नये अध्यक्ष ई० अमरेश कुमार मिश्र सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह कोषाध्यक्ष करूण सिन्हा के पदस्थापना दिवस को स्थानीय जन्नत हॉल में बडी धूमधाम से मनाया गया. मंच संचालन पुनीतेश्वर ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अमीषा ने गणेश वन्दना से किया.

मुख्य अतिथि के रूप में अगामी सत्र के लिए चयनीत रोटरी मंडलाध्यक्ष बिपिन चचान ने अपने सम्बोधन में शुभकामनायें देते हुए समाज सेवा कार्य को बखुबी अंजाम देने वाली छपरा रोटरी क्लब को निरंतर सहयोग एवं मार्गदशन देने की संकल्प को दोहराया. आये हुए सदस्यों एवं अतिथिगण का स्वागत रो० जीनत जरीना मसीह ने किया.

पूर्व रोटरी अध्यक्ष पार्थ सारथी तथा पूर्व सचिव सोमेश कुमार ने अपने कार्यकाल में किए कार्यों की जनकारी साझा किया एवं वर्तमान अध्यक्ष ई अमरेश तथा सचिव अमरेन्द्र को कार्यभार सौपते हुए अनेकोनेक शुभकामनायें दी. इस अवसर पर अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी विशिष्ठ लोगों को प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानीत किया.

सचिव अमरेंद्र सिंह ने समारोह में छपरा में ब्लड बैंक खोलने की घोषणा की, जिसमें ब्लड प्लाज्मा सेपरेटर की भी सुविधा होगी.

समारोह में मुख्य अतिथि गवर्नर विपिन चाचान ने रोटरी क्लब को उनके सामाजिक कार्यों के लिए प्रशंसा की. उन्होंने भी ब्लड बैंक खोलने के इस सोच की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सारण क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी और जरूरी सेवा है.

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी इस मौके पर ब्लड बैंक की शुरुआत को समर्थन दिया और रोटरी क्लब को उनके सामाजिक कार्यों के लिए नेतृत्व करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

सचिव अमरेंद्र सिंह ने इस खास अवसर पर रोटरी क्लब छपरा को मानवता की सेवा में 24 घंटे तैयार बताया और कहा कि उनके क्लब के सदस्य हर मुसीबत में आम लोगों के साथ हैं.

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ने अपने 50 साल पूरे करने के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में अपने स्रोतों का सदुपयोग करके समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि नेत्र चिकित्सा के दिशा में रोटरी क्लब ने ऐतिहासिक कार्य किया है और सैकड़ों लोगों के आंखों की रोशनी वापस लौटाई है. नये सदस्यों के रूप में रोटरी छपरा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अजीत सिंह, संजीव कुमार सिंह, अभय कुमार, रंजीत कुमार आर्य, चान्दनी प्रकाश कुमार गौरव, चन्द्रकांत कौशीक, मनीश मिश्र, डा मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह एवं सी०ए० निशीकान्त शर्मा ने अपनी खुशी साझा किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो० एच के वर्मा ने दिया.

इस अवसर पर छपरा के गणमान्य निवासी के साथ रोटरी सारण, सहयोगी क्लब इनरविल छपरा, रोटरैक्ट, इनटरैक्ट, लायन्स क्लब एवं अन्य समाजसेवी संस्थओं के साथ पत्रकार बंधुवों की साक्षी स्वरूप उपस्थिती ने कार्यक्रम को खास बना दिया. रोटरी छपरा के सदस्यों में प्रो० एच० के० वर्मा, राकेश गुप्ता, डा० एस० पी० सिंह, वीणा शरण, सुशील शर्मा, डा० बी० के०सिन्हा, आशा शरण, डा० एम०के० सिंह, डा० नीला सिंह, अभीषेक हर्षवर्धन, राजन प्रताप सिंह, डा० एस०के० बोस अर्चना रस्तोगी, आजाद खान, हिमांशु किशोर, नवनीत कुमार, मसूद खान, डा० एम०के० शरण, एस०के० श्रीवास्तव एवं अन्य का सक्रीय सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा.

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत

Chhapra: छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर बनियापुर थाना क्षेत्र के भकुरा भीट्ठी कोल्ड स्टोर के समीप अनियंत्रित ट्रक के धक्के से दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसमें बाइक सवार खैरा ओपी थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र राम के 40 वर्षीय पुत्र विनोद राम की मौत इसुआपुर सीएचसी में लाने के दौरान रास्ते में ही हो गई । वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक बहुआरा पट्टी गांव के रियाजुद्दीन हुसैन के पुत्र कादिर हुसैन को सीएचसी इसुआपुर में इलाज के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहा ट्रक गौरा त्रिदेव मंदिर के पास पलट गया। जहां ट्रक छोड़ ड्राइवर और खलासी फरार हो गए।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक से दोनों व्यक्ति मसरख की ओर जा रहे थे कि छपरा की ओर से आ रही किराना सामान से लदी ट्रक की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से जख्मी दोनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी इसुआपुर लाया जा रहा था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत रास्ते में ही हो गई।

घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक के गांव के पंकज राम, टुनटुन कुमार, सोनू कुमार, सतीश कुमार, हेमंत पांडेय ने बताया कि मृतक तीन बहनों समेत सात भाइयों में सबसे बड़ा था। जो परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था। मृतक की एक पुत्री तथा 3 पुत्र अब अनाथ हो गए हैं। पत्नी रीता देवी का रो-रो के हाल बुरा है।

वाराणसी, 24 जुलाई (हि.स.)। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने आज सुबह सात बजे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच यहां ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण शुरू कर दिया। हिंदू पक्ष सर्वेक्षण में सहयोग कर रहा है।

इसके मद्देनजर समूची काशी में हाई अलर्ट है। इस सर्वेक्षण से अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी खुद को अलग रखा है। कमेटी ने जिला जज के आदेश के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला देकर सर्वेक्षण की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।

जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने 21 जुलाई को आदेश दिया था कि ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर बाकी हिस्से की एएसआई वैज्ञानिक जांच करे। साथ ही रिपोर्ट बनाकर चार अगस्त तक दे और बताए कि क्या मंदिर तोड़कर उसके ऊपर मस्जिद बनाई गई है।

Chhapra:  तीसरे सोमवारी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस दौरान शहर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखि गई। सुबह से ही जलाभिषेक करने को लेकर लंबी कतारें मंदिरों के बाहर देखी गई। 

सावन में इस बार 8 सोमवार हैं। तीसरी सोमवारी पर शहर के धर्मनाथ मंदिर में बाबा का रुद्राक्ष से श्रृंगार किया गया। सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ, सिलहौरी में बाबा शीलानाथ मंदिर समेत जिले के मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।       

Ranchi/Chhapra: भारतीय वुशू संघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय वुशू तकनीकी ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन कोर्स 2023 का समापन सरला विरला यूनिवर्सिटी, रांची में सफलता पूर्वक हुआ।

जिसमें बिहार वुशू संघ के तरफ से वरुण कुमार (सारण), अनूप सिन्हा , सूरज कुमार (पटना), ईशा मिश्रा, सुनील कुमार (मुज़फ्फरपुर), सोनू साह (सिवान)सहित पूरे भारत के सभी राज्यों एवं डिफेंस यूनिट से लगभग 300 प्रतिभागियों के साथ वूशु खेल से अर्जुन अवार्डी ने भाग लिया।

इस प्रशिक्षण में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों से तकनीकी परिवर्तन रूल/रेग्युलेशन तथा वीडियो एनालिसिस का प्रशिक्षण दे कर परीक्षा लिया गया और ग्रेड दिया गया।

अमनौर: सारण जिला के अमनौर थन क्षेत्र के अमनौर भेलदी एस एच 104 स्थित अपहर हाई स्कूल के समीप अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने बाइक सवार बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक युवक बन्धन बैक के कर्मी बताया जाता है। युवक तरैया थाना क्षेत्र के उसरी चांदपुरा गांव निवासी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ ढेला सिंह का पुत्र कुणाल सिंह बताया जाता है।

पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा लाई है। फिलहाल पोसत्परतं की प्रक्रिया चल रही है।  पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

आज का पंचांग
दिनांक 24 /07/2023 सोमवार
श्रावण शुक्लपक्ष ( अधिक ) षष्ठी
सुबह 01 :42 उपरात सप्तमी
नक्षत्र :हस्त
रात्रि 10 :12 उपरांत चित्रा
चन्द्र राशि : कन्या
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:12 सुबह,
सूर्यास्त :06:40 संध्या
चंद्रोदय :10 :34 सुबह
चंद्रास्त: 10:36 रात्रि
लगन : कर्क 07:02 सुबह
उपरांत सिह लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
अमृत :05:12 सुबह 06:53 सुबह
काल :06:53 सुबह 08:34 सुबह,
शुभ :08:34 सुबह 10:15 सुबह ,
रोग :10:15 सुबह11:56 सुबह,
उद्देग :11:56 सुबह 01:37 दोपहर
चर :01:37 दोपहर 03:18 दोपहर,
लाभ :03:18 दोपहर 04:59 संध्या
अमृत 04:59 संध्या 06 :40 संध्या
राहुकाल
सुबह 06:53 सुबह 08 :34 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:29 से 12:23 दोपहर
दिशाशूल : पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आराम तथा मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे। यश बढ़ेगा। व्यापार वृद्धि होगी। नई योजना बनेगी जिसका तत्काल लाभ नहीं मिलेगा।कंप्यूटर, मीडिया और मार्केटिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज के दिन कुछ अच्छे जॉब ऑफर मिल सकते हैं इसलिये चारो ओर ध्यान बनाए रखे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
स्लेटी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
शारीरिक कष्ट संभव है तथा तनाव रहेंगे। सुख के साधन प्राप्त होंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।पति-पत्नी के रिश्तो में कड़वाहट आएगी लेकिन समय रहते सुलझ भी जाएगी। परिवार में किसी बात को लेकर चिंता रह सकती है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
ग्रे
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी अप‍रिचित पर अतिविश्वास न करें। विवाद से क्लेश होगा। दूसरों के उकसाने में न आएं। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे।दोस्तों के साथ ज्यादातर समय व्यतीत होगा जिससे काम पर ध्यान नही दे पाएंगे। कहीं पार्टी करने का प्लान भी बन सकता है।
लकी नंबर
8
लकी कलर
गुलाबी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आंखों का ख्याल रखें। अज्ञात भय सताएगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन आ सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।आज का दिन आर्थिक दृष्टि से शुभ हैं और आप जो भी निर्णय लेंगे उसका अच्छा परिणाम ही मिलेगा। ऐसे में उत्तेजित होने बचे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
पीला
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।सरकारी नौकरी करते हैं तो आज के दिन काम का बोझ ज्यादा रहेगा और किसी बात को लेकर तनाव भी रह सकता है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
बैंगनी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रु पस्त होंगे। सुख के साधन जुटेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। लंब समय से रुके कार्य सहज रूप से पूर्ण होंगे। कार्य की प्रशंसा होगी।जितना हो सके घर में रहने का प्रयास करें और घर से बाहर ना निकले। आज का दिन आपके लिए बाहर जाना शुभ नही हैं इसलिये इसका मुख्यतया ध्यान रखें।
लकी नंबर
8
लकी कलर
लाल
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शेयर मार्केट में सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शुभ समय।विवाहित लोगों को आज अपने जीवन में कुछ नया करने का अनुभव मिलेगा और आप दोनों किसी बात को लेकर कोई ठोस निर्णय भी ले सकते हैं जो दोनों के मन को खुश कर देगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
हरा
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
घर के सदस्यों के स्वास्थ्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा।ज्यादा समय केवल सोचने में निकलेगा जिस कारण मन किसी काम में नहीं लगेगा। घर में कोई शुभ कार्य भी हो सकता हैं।
लकी नंबरा
3
लकी कलर
गुलाबी
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी अपने के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शत्रु पस्त होंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें।प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे और आपसी रिश्तों को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है। सभी के साथ आपका स्वभाव मधुर रहेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। बेवजह कहासुनी हो सकती है। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यापार में वृद्धि होगी।परिवार में किसी सदस्य के साथ पुरानी अनबन चल रही हैं तो आज के दिन उससे खुलकर बात करें। सभी गलतफहमी मिट जाएगी और रिश्ते मजबूत बनेंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
सफेद
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। पुराना रोग परेशानी का कारण रह सकता है। दूसरों के कार्य में दखल न दें। बड़ों की सलाह मानें। लाभ होगा।सोशल मीडिया पर किसी के साथ अच्छी दोस्ती हो सकती हैं और आप उनके साथ पहली बार में ही बहुत कुछ साझा भी कर सकते हैं जो कि आपके लिए अच्छा नहीं हैं।
लकी नंबर
4
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कुबुद्धि हावी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। मित्रों से संबंध सुधरेंगे।परिवार में आपको लेकर कोई बात होगी जो आपको पसंद नहीं आएगी। ऐसे में अपने बारे में कुछ बुरा सोचने की बजाए इस बारे में अपने माता-पिता से खुलकर बात करे और उन्हें अपने दिल की बात कह डाले।
लकी नंबर
6
लकी कलर
काला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने 5 वी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन शहर के एसडीएस पब्लिक स्कूल,सेंट्रल पब्लिक स्कूल,आरएनपी पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया. प्रतियोगिता में कुल 725 विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 6 अगस्त को प्रातः 11 बजे शहर के जन्नत पैलेस में किया जाएगा.

रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के इस प्रतियोगिता का डिमांड इतना था कि क्लब को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था करनी पड़ी.

क्लब के अध्यक्ष महताब आलम एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रतियोगिता उम्मीद से ज्यादा सफल रहा बच्चों का उत्साह देखने लायक था. हमारे क्लब का मकसद ऐसे आयोजनों से बच्चों में उतरोत्तर विकास करना है. इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्य उपस्थित थें.

ज्ञात हो कि रोटरेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी प्रत्येक वर्ष इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है. इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता आरसीसी अजय कुमार, महताब आलम, इरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, निशांत पांडे, धीरज कुमार, राजा कुमार, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार सोनी, अवध बिहारी प्रसाद, गुलाम जिलानी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

  • स्थानीय सांसद रुडी ने वाराणसी मंडल की पिछली बैठक में उठाया था मुद्दा
  • 36 माह में पूरा होगा पुनर्विकास कार्य
  • ईपीसी मोड से निर्माण के लिए टेंडर जारी
  • स्टेशन के दोनो तरफ बनेंगे बेहतर संपर्क पथ
  • स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी आधुनिक सुविधाएं
  • वाराणसी बैठक में रुडी ने की पहलमहाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने कराया अनुपालन

छपरा, 27 जुलाई 2023 । अब छपरा स्टेशन के कायाकल्प के लिए 438 करोड़ के की योजना पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है। सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी के प्रयास से इसके बाद पूर्वाेत्तर रेलवे ने प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी कर दिया है। अब शीघ्र ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

विदित हो कि वाराणसी रेल मंडल के पिछले बैठक में छपरा जंक्शन और छपरा में पड़ने वाली रेलवे परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों को पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद श्री रुडी ने उठाया था। वाराणसी मंडल की बैठक में महाप्रबंधकर चन्द्र वीर रमण के साथ वाराणसी रेल मंडल के प्रबंधक रामाश्रय पांडे भी मौजूद थे। सांसद द्वारा उठाये गये विषय पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे ने छपरा जंक्शन के सौंदर्यीकरण से संबंधित परियोजना को अंतिम रूप दे दिया है।

इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने बताया कि छपरा रेलवे स्टेशन का उन्नयन करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। कुल 438 करोड़ रुपये से इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। उन्होंने आगे बताया कि छपरा रेलवे स्टेशन को उच्च सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

सांसद ने बताया कि ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) मॉडल पर अपग्रेड किये जाने वाली इस योजना में पुनर्विकास कार्य 36 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। योजना के तहत स्टेशन के दोनों तरफ संपर्क पथों का भी निर्माण किया जायेगा जिसकी रूपरेखा शीघ्र ही तैयार की जायेगी।

मशरक:  डुमरसन में दो ट्रक आपस में भिड़े, जेसीबी से निकाला गया ट्रक में फंसा चालक, अस्पताल में भर्ती

मशरक : मशरक – कर्णकुरिया गोलम्बर मुख्य पथ एनएच 227ए रामजानकी पथ पर डुमरसन महाबीर मंदिर के पास रविवार को दो ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गए है।

बताया जा रहा है कि मशरक की ओर से बालू लोडेड ट्रक मोहम्मदपुर की ओर जा रहा था वहीं दूसरा ट्रक मोहम्मदपुर से खाली हो कर मशरक की ओर आ रहा था। तभी डुमरसन महाबीर मंदिर के पास में दोनो की आपस में भिड़ंत हो गई।

जिसमे एक ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही बुरी तरह से फंस गया था जिसको काफी मशक्कत के बाद जेसीबी से बाहर निकाला गया है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही दुसरे का ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है। घायल चालक को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

आज का पंचांग
दिनांक 23 /07/2023 रविवार
श्रावण शुक्लपक्ष ( अधिक ) पंचमी
सुबह 11 :44 उपरात षष्ठी
नक्षत्र : उतराफाल्गुन
संध्या 07 :47 उपरांत हस्त
चन्द्र राशि : कन्या
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:11सुबह,
सूर्यास्त :06:40 संध्या
चंद्रोदय :09:43 सुबह
चंद्रास्त: 10:07 रात्रि
लगन : कर्क 07:06 सुबह
उपरांत सिह लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग :05:11 सुबह 06:53 सुबह
चर :06:53 सुबह 08:34 सुबह,
लाभ :08:34 सुबह 10:15 सुबह ,
अमृत :10:15 सुबह11:56 सुबह,
काल :11:56 सुबह 01:37 दोपहर
शुभ :01:37 दोपहर 03:18 दोपहर,
रोग :03:18 दोपहर 04:59 संध्या
उद्देग 04:59 संध्या 06 :41 संध्या
राहुकाल संध्या 04 :59 दोपहर 06 :40 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:29 से 12:23 दोपहर
दिशाशूल : पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। आय में वृद्धि होगी। बिगड़े काम बनेंगे। प्रसन्नता रहेगी। कई प्रकार के तनाव आपको घेरे रहेंगे जिस कारण मानसिक स्वास्थ्य असंतुलित रह सकता हैं। अपेक्षाकृत आपका व्यवहार भी चिढ़चिढ़ा हो सकता हैं ।
लकी कलर
काला
लकी नंबर
2

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। आय में वृद्धि होगी। बिगड़े काम बनेंगे। प्रसन्नता रहेगी। मित्रों के साथ अच्‍छा समय व्यतीत होगा।आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए शुभ हैं और आपको अपने व्यापार या नौकरी में बड़ा लाभ मिल सकता हैं।
लकी कलर
गुलाबी
लकी नंबर
8
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
अनावश्यक जोखिम न लें। किसी भी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। फालतू खर्च होगा। पुराना रोग उभर सकता है। सेहत को प्रा‍थमिकता दें। यदि आप मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं तो आज आपके लिए कुछ अच्छे जॉब के ऑफर आ सकते हैं।
लकी कलर
भूरा
लकी नंबर
7
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यावसायिक साझेदार पूर्ण सहयोग करेंगे। कोई नया उपक्रम प्रारंभ करने का मन बनेगा।किसी को भला-बुरा कहने से बचे क्योंकि यह आपके लिए ही अच्छा नहीं रहेगा।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
5
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। कोई नया बड़ा काम करने की योजना बनेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा।घर के ऊपर कोई संकट आ सकता है लेकिन आप धैर्य से काम लेंगे तो इससे आसानी से निपटा जा सकता है। किसी बात को लेकर उत्तेजित होने से बचें।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
2
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
सामाजिक कार्यों में मन लगेगा। दूसरों की सहायता कर पाएंगे। मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा।यदि आप जॉब करते हैं तो नौकरी में समस्या हो सकती हैं और शायद आपकी जॉब पर भी संकट आ जाए। ऐसे में संभल कर काम करें।
लकी कलर
नारंगी
लकी नंबर
7
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
बुरी सूचना मिल सकती है। मेहनत अधिक होगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। आय में कमी रहेगी। नकारात्मकता बढ़ेगी। विवाद से क्लेश होगा।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ है। आपका ध्यान पुराने पेपर को सॉल्व करने में लगेगा जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा।
लकी कलर
स्लेटी
लकी नंबर
1
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्रोध रहेगा। भूमि व भवन संबंधी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। अपने भाई के साथ कुछ बात साझा करेंगे तो अच्छा परिणाम मिलेगा। सभी के साथ आपका संबंध और मधुर बनेगा। परिवार में सकारात्मकता का माहौल रहेगा।
लकी कलर
काला
लकी नंबर
2
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्रोध रहेगा। भूमि व भवन संबंधी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।खर्चे बढ़ जाएंगे लेकिन उस अनुसार कमाई नही होगी जिस कारण मानसिक तनाव हो सकता है। पुराने मित्रों से भेंट हो सकती है।
लकी कलर
सफेद
लकी नंबर
3
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
घर-परिवार की चिंता रहेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी।सभी का आपके ऊपर विश्वास बढ़ेगा। आप अपनी जॉब के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अपना हाथ आजमाएंगे जिसका लाभ भी मिलेगा।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
6
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। कार्य करते समय लापरवाही न करें। बनते कामों में बाधा हो सकती है। विवाद से बचें।सरकारी नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन बहुत शुभ हैं। कुछ दिनों से आप जो भी करने का सोच रहे हैं उसे आज कर डाले। परिणाम आपके अनुरूप रहेंगे।
लकी कलर
संतरी
लकी नंबर
4
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी प्रभावशाली व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थदर्शन हो सकते हैं। विवेक का प्रयोग करें, लाभ होगा। मित्रों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा। विरोध होगा।उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का मन पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी लगेगा। इसके लिए आपको उस क्षेत्र में अच्छे से सीखने-समझने की आवश्यकता हैं।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
5

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

सारण में प्रतिदिन पांच स्कूलों की जांच करेंगे टोला सेवक एवं तालिमी मरकज डीईओ ने जारी किया पत्र

Chhapra: शिक्षा विभाग में इन दिनों लगातार स्कूलों में शिक्षण एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई स्तरों पर विद्यालयों का जांच की जांच की जा रही है.

गर्मी की छुट्टियों के बाद लगातार हो रहे स्कूल जांच के क्रम में पहले शिक्षा विभाग सहित राज्य सरकार के अधीन चलने वाले कई कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों द्वारा स्कूलों की जांच की गई.जिसमे शिक्षकों की उपस्थिति, पठन पाठन, मध्याह्न भोजन योजना की जांच की जा रही है.

शनिवार को शनिवार को सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर सिन्हा ने पत्र जारी करते हुए विगत दिनों जन शिक्षा निदेशालय पटना के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मिले दिशा निर्देश के आलोक में जिले के 20 प्रखंडों में कार्यरत सभी टोला सेवक एवं तालिमी मरकज से प्रतिदिन 5 विद्यालयों के निरीक्षण कराने का निर्देश जारी किया गया.

जारी पत्र में डीईओ ने कहा है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने प्रखंड के शिक्षा सेवकों से प्रतिदिन 5 विद्यालयों का निरीक्षण कराने का निर्देश देने को कहा गया है.

साथ ही इसे आगामी 24 जुलाई से लागू करने का भी निर्देश दिया गया है.

डीईओ के पत्र जिले में कार्यरत एसआरपी एवं एवं केआरपी द्वारा प्रतिदिन 10 विद्यालयों के निरीक्षण का भी निर्देश दिया गया है.