Chhapra: इनर व्हील क्लब छपरा का इंस्टॉलेशन सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पीडीसी गायत्री अर्यानी जी के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तथा नए सदस्य के रूप में 5 महिलाओं ने शपथ ग्रहण किया।

नए अध्यक्ष के रूप में सरिता राय को शपथ दिलाया गया एवं सचिव अपर्णा मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष किरण सहाय बनी। इस अवसर पर छपरा शहर के तमाम समाजिक प्रतिष्ठित संस्था के पदाधिकारी गण जैसे रोटरी क्लब, लायंस क्लब,इनर व्हील के लोग भी शामिल हुए जिन्हें क्लब की नवनियुक्त अध्य्क्ष सरिता राय द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर शहर के मुख्य चिकित्सक गण, एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग भी उपस्थित थे जिन्हें क्लब की सचिव अर्पणा मिश्रा द्वारा पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर क्लब की सदस्य डॉ मधुलिका तिवारी,रानी सिन्हा, अनुराधा सिन्हा, अनीमा सिंह, डॉ किरण सिंह, आशा शरण, करुणा सिन्हा ,कमल सिंह, अर्चना रस्तोगी, शशि प्रभा सिंहा, प्रिया पुनीत, डॉ प्रियंका शाही , डॉ दीपा सहाय ,कविता सिंह ,राखी एवं क्लब से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित थी.

आज का पंचांग
दिनांक 26 /07/2023 बुधवार
श्रावण शुक्लपक्ष ( अधिक ) अष्टमी
दोपहर 03 :52 उपरात नवमी
नक्षत्र : स्वाति
रात्रि 01:10 उपरांत विशाखा (27 जुलाई 23)
चन्द्र राशि : तुला
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:13 सुबह,
सूर्यास्त :06:39 संध्या
चंद्रोदय :12:12 दोपहर
चंद्रास्त: 11:41 रात्रि
लगन : कर्क 06:54 सुबह
उपरांत सिह लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
लाभ :05:13 सुबह 06:54 सुबह
अमृत :06:54 सुबह 08:34 सुबह,
काल :08:34 सुबह 10:15 सुबह ,
शुभ :10:15 सुबह11:56 सुबह,
रोग :11:56 सुबह 01:37 दोपहर
उद्देग :01:37 दोपहर 03:17 दोपहर,
चर :03:17 दोपहर 04:58 संध्या
लाभ 04:58 संध्या 06 :39 संध्या
राहुकाल
सुबह 11:56 से 01:37 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:29 से 12:23 दोपहर
दिशाशूल : उत्तर

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कानूनी सहयोग मिलेगा। लाभ में वृद्धि होगी। रुके कार्यों में गति आएगी। तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। शेयर मार्केट से लाभ होगा।किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो मन में संशय की स्थिति उत्पन्न होगी और विश्वास में कमी आएगी। ऐसे में किसी सीनियर का मार्गदर्शन काम में आएगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
संतरी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। योजना फलीभूत होगी। किसी बड़ी समस्या का हल एकाएक हो सकता है। प्रसन्नता रहेगी। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे।घर की बात को बाहर ना कहे। पेट संबंधी समस्या हो सकती है इसलिये बाहर का खाना बिल्कुल ना खाए।
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा लाभदायक रहेगी। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा।प्रेम संबंधो में खटास उत्पन्न होगी और आपका ध्यान भी इधर-उधर भटकेगा। किसी अनजान व्यक्ति के साथ आपका झगड़ा भी हो सकता हैं
लकी नंबर
6
लकी कलर
भूरा
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। यात्रा में कोई चीज भूलें नहीं। फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। लापरवाही न करें। बनते काम बिगड़ सकते हैं। धैर्य रखे,काम में सफलता मिलेगी और अचानक से धन लाभ हो सकता है। अनजान व्यक्ति के साथ निजी बातों को साझा करने से बचें।
लकी नंबर
2
लकी कलर
लाल
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। रोजगार प्राप्ति होगी।अकेलापन महसूस होगा जिस कारण मन अशांत रहेगा। किसी मित्र के साथ कुछ समय व्यतीत करें या बाहर घूमने निकले।
लकी नंबर
6
लकी कलर
पीला
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। घर में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता हैं जिस कारण सभी का मन थोड़ा उदास रहेगा। धैर्य से काम ले और अपने शब्दों का चुनाव सही से करे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ मिलेगा।पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे और कोई नया काम शुरू करने का विचार मन में आ सकता है। सभी के साथ संबंध मधुर बनेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
नीला
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बेवजह दौड़धूप रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कोई शोक समाचार मिल सकता है। अपेक्षित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है। पार्टनरों से मतभेद संभव है। भाई-बहन के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। व्यापार में घाटा हो सकता हैं। मन में किसी बात को लेकर उलझन वाली स्थिति बनी रहेगी।
लकी नंबर
4
लकी कलर
काला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे। व्यापार ठीक चलेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें।नौकरी में कुछ दबाव का सामना करना पड़ सकता हैं जिस कारण मन भारी रहेगा। घर में समय कम देने के कारण दूरियां बढ़ सकती हैं।
लकी नंबर
2
लकी कलर
श्वेत
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
भूमि व भवन संबंधित कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार अच्‍छा चलेगा।किसी के साथ अनबन हो सकती हैं जो एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकती हैं। इसलिये पहले से ही सावधान रहे और किसी के भी साथ उलझने से बचे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
गुलाबी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कोर्ट व कचहरी में लाभ की स्थिति बनेगी। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। पिछले लंबे समय से रुके कार्य बनेंगे।कोई बात मन ही मन में परेशान करेगी लेकिन आप किसी से कह नहीं पाएंगे। ऐसे में अपना ध्यान एक जगह एकाग्र करें और शांत मन से उसे हल करने का प्रयास करें।
लकी नंबर
8
लकी कलर
नारंगी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें।आज का दिन थोड़ा नीरस रहेगा और कुछ नही करने का मन करेगा। आलस ज्यादा होगा और काम कम। घर में मेहमान भी आ सकते हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
आसमानी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

फिल्म ‘मसान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले के संघर्ष और घर में दिए गए संस्कारों के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मेरी सफलता के बाद घर में कुछ नहीं बदला। मुझे अपने माता-पिता के व्यवहार में कभी कोई अंतर महसूस नहीं हुआ। वे मेरे साथ पहले जैसा ही व्यवहार करते हैं। मैं एक सामान्य परिवार में पला-बढ़ा हूं, अब भी मैं और मेरा भाई हमारे घर के सभी नियमों का पालन करते हैं।

विक्की कौशल ने कहा, “2012 में मैंने निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। फिर उनकी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ सुपरहिट हुई। उस समय हमारे घर पर एक सेकंड हैंड कार थी, लेकिन मुझे उस कार को अकेले इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी। सिर्फ मां को जब योग क्लास जाना होता था, तो उन्हें छोड़ने के लिए ही मैं कार का इस्तेमाल करता था, क्योंकि वह मेरे माता-पिता की कार थी। मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया कि “अपने लिए कड़ी मेहनत करो और एक कार खरीदो।” मैं काम की तलाश और अनुराग सर के कार्यालय ऑडिशन देने के लिए बस या कभी-कभी रिक्शा से जाता था। आख़िर तक माता-पिता ने अकेले कहीं भी कार ले जाने की इजाज़त नहीं दी।”

अभिनेता ने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे जरूरतों और विलासिता के बीच अंतर सिखाया। मेरे जैसे ही नियम सनी (भाई) पर भी लागू होते हैं। आख़िर तक माता-पिता ने उसे अकेले कहीं भी कार ले जाने की इजाज़त नहीं दी।”

पटना, 25 जुलाई (हि.स.)। बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार के विभिन्न आयोग, बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य के वेतन-मानदेय को बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य के वेतन के समान करने की स्वीकृति दी गई है।

सूखा के मद्देनजर सिंचाई पर डीजल अनुदान के लिए 50 करोड़ के अतिरिक्त बिहार राज्य आकस्मिकता निधि से कुल 100 करोड़ की अग्रिम निकासी और व्यय की स्वीकृति दी गई है। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को सप्ताह में दो दिन भुना हुआ मूंगफली देने को लेकर राशि जारी की गई है। स्क्रैप पॉलिसी के तहत 15 साल पुराने वाहनों पर टैक्स में एकमुश्त छूट दी गई है।

नीतीश कैबिनेट ने सात निश्चय योजना फेज 2 के तहत आरा नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी के लिए 77 करोड़ 81 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इसी योजना के तहत सरकार ने समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र जल निकासी के लिए 48 करोड़ 25 लाख 54 हजार रुपये की राशि की स्वीकृति दी है। दोनों ही जिलों में सरकार ने बुडको को यह जिम्मेवारी सौंपी है। नीतीश कैबिनेट ने समस्तीपुर के सरायरंजन में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के विस्तार के लिए 5.30 एकड़ भूमि नि:शुल्क विज्ञान एवं प्रोद्योगिक विभाग को देने का फैसला लिया है।

सरकार ने पटना के फतुहां और धनरुआ में भारतमाला परियोजना के तहत एनएच 199 डी के लिए एनएचएआई को नि:शुल्क जमीन हस्तानांतरित करने का फैसला लिया है। सरकार ने सूचना आयोग में पहले से सृजित पदों के अतिरिक्त विभिन्न कोटि के कुल 5 पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। बिहार के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को कुपोषण से दूर रखने के लिए नाश्ते के अलावा बुधवार और शुक्रवार को मुर्गी का अंडा परोसा जाएगा। जो बच्चे अंडा नहीं खाते उन्हें भुनी हुई मूंगफली दी जाएगी।

राज्य में बारिश कम होने के कारण उत्पन्न हुए सूखे के हालात को देखते हुए सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान देने का फैसला लिया है। किसानों को राहत उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने पहले से स्वीकृत 50 लाख रुपए के अतिरिक्त एक सौ करोड़ रुपये डीजल अनुदान के लिए स्वीकृत किया है। चौथे कृषि रोड मैप के अंतर्गत राज्य स्कीम मद से कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत 119 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसके साथ सरकार ने कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी स्वीकृति दे दी है।

टिकट जांच अभियान में छपरा सूरत ट्रेन के यात्रियों के पास मिला जाली रेल टिकट

Chhapra: मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख शमीउर्र रहमान के निर्देश तथा मंडल वणिज्य प्रबन्धक राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सक्रियता बढ़ते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों एवं टिकट जांच कर्मचरियों पर सूक्ष्म दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में छपरा स्टेशन पर मंगलवार 25 जुलाई, 2023 को सघन टिकट जाँच केंद्र छपरा के टिकट जांच कर्मचारी अजय कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर मिश्रा, ममता एवं सैय्यद अख्तर द्वारा गाडी सं. 19046 छपरा-सुरत एक्सप्रेस के सामान्य कोचो की जांच में कुछ यत्रियों के पास संदिग्ध यूटीएस टिकट जिनकी छपाई में साफ-साफ अन्तर प्रतीत हो रहा था । जांच करने पर इस यूटीएस टिकट में मैनीपुलेटिंग होना भी पाया गया, जिसपर यत्रियों से पूछताक्ष हेतु बलिया स्टेशन पर उतारकर रेल नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल को सौंपा गया।

यह अभियान पूर्व में 21 जून,2023 को घटित एक घटना से संज्ञान लेते हुए चलाया गया जिसमें एक व्यक्ति द्वारा यूटीएस टिकट के धन वापसी हेतु बुकिंग काउन्टर पर सम्पर्क करने पर कर्मचारी द्वारा पाया गया कि उस टिकट की छपाई समान्य रूप से नहीं थी, जिसे प्रथम दृष्टया देखने पर गन्तव्य स्थान एवं किराये की राशि मिटा कर उसे परिवर्तित कर दिया पाया गया था। उक्त टिकट के यूटीएस काउन्टर द्वारा नियमानुसार निरस्त न होने पर व्यक्ति द्वारा कार्यरत कर्मचारी से नोक झोक भी की गई तथा इसी क्रम में व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास में वह व्यक्ति अपना टिकट काउन्टर पर ही छोड़ कर फरार हो गया। जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार को यह अभियान चलाकर अनियमित एवं जाली टिकटों के कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया ।

इस अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक / छपरा गणेश यादव / मण्डल वणिज्य निरीक्षक/बलिया, राजेन्द्र कुमार तथा उक्त टिकट जांच कर्मचरियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार इसी तरह के विशेष ड्राइव वाराणसी मण्डल में निरंतर चलाई जा रही है ताकि अनियमित एवं जाली टिकटों के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।

PATNA: विगत 30 जून को राजस्व मंत्री आलोक मेहता के स्तर से सैकड़ों सीओ व राजस्व सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया था. शिकायत के बाद उन सभी स्थानांतरण-पदस्थापन आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.

बताया जाता है कि सीओ के ट्रांसफऱ-पोस्टिंग में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई. मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया. इसके बाद सीएम नीतीश हरकत में आये.समीक्षा के बाद विभाग ने सभी स्थानांतरण आदेश को रद्द करने का निर्णय लिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राजद कोटे में हैं. इस विभाग के मंत्री आलोक मेहता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के काफी करीबी बताए जाते हैं. अचानक सभी स्थानांतरण आदेश को निरस्त किये जाने से बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

स्थानांतरण आदेश रद्द

30 जून को राजस्व सेवा के अधिकारियों का जो स्थानांतरण पदस्थापन हुआ था उसे रद्द कर दिया गया है. राजस्व भूमि सुधार विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. सरकार के आदेश में कहा गया है कि बिहार राजस्व सेवा के राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष पद तथा अंचल अधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी, कानूनगो, सहायक चकबंदी पदाधिकारी पद पर पदाधिकारियों के स्थानांतरण पदस्थापन से संबंधित चार अधिसूचना 30 जून को जारी की गई थी .उसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है.

नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को कई घंटे तक बंद रही। इससे ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराने वालों का खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आईआरसीटीसी ने सुबह 10:03 बजे एक ट्वीट में कहा कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। हमारी तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। जैसे ही तकनीकी समस्या ठीक हो जाएगी हम सूचित करेंगे।

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में आईआरसीटीसी ने समस्या के दूर होने तक लोगों को टिकट बुक करने के वैकल्पिक साधनों के इस्तेमाल की सलाह दी। इस ट्वीट में कहा गया कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा आईआरसीटीसी साइट और ऐप पर उपलब्ध नहीं है। क्रिस की तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। वैकल्पिक रूप से टिकट अन्य बी2सी प्लेयर्स जैसे अमेज़ॅन और मेकमाईट्रिप आदि के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि ये प्लेयर्स रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा संचालित आईआरसीटीसी सेवाओं के माध्यम से भी अपनी बुकिंग कराते हैं, जो रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है।

अधिकारियों का कहना है कि हैकिंग का कोई प्रयास नहीं किया गया था और यह एक तकनीकी गड़बड़ी थी जिसे अब सुलझा लिया गया है। दोपहर 2:18 बजे आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर घोषणा की कि उसकी वेबसाइट पर बुकिंग की समस्या का समाधान हो गया है।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में आ रही समस्या को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) टिकट खिड़कियां खोले जाने की घोषणा की। दिल्ली रीजन की बात करें तो नई दिल्ली स्टेशन पर 2 काउंटर, शाहदरा, ओखला, निज़ामुद्दीन स्टेशन, सरोजिनी नगर, सब्जी मंडी, दिल्ली जंक्शन, कीर्ति नगर और आजादपुर रेलवे स्टेशनों पर 1-1 अतिरिक्त काउंटर खोला गया।

नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। चंद्रयान-3 मंगलवार को चंद्रमा की ओर एक कदम और आगे बढ़ गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मंगलवार को एक बार फिर कक्षा बदलने की प्रक्रिया (अर्थबाउंड-फायरिंग-2) सफलतापूर्वक पूरा कर चंद्रयान-3 को पृथ्वी की पांचवीं कक्षा और आखिरी कक्षा में भेज दिया है। इसरो अब एक अगस्त को मध्यरात्रि 12-01 बजे के बीच चंद्रयान-3 को चंद्रमा की कक्षा में भेजेगा।

मंगलवार को इसरो ने ट्वीट करके कहा कि चंद्रयान-3 पृथ्वी की पांचवीं कक्षा (पृथ्वी-बाउंड पेरिगी फायरिंग) में बेंगलुरु से सफलतापूर्वक निष्पादित की गई है। 25 जुलाई को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच चंद्रयान-3 की कक्षा को सफलतापूर्वक बदला गया।

उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अपने चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम के तीसरे संस्करण को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। मिशन का उद्देश्य चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करना है, जिससे चंद्रमा की दुर्लभ तस्वीरें और जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

मशरक: सामुहिक बला/त्कार कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: मशरख थानान्तर्गत मिन्टी ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाले नर्तकी को घर पहुँचाने के बहाने एक दुकान में ले जाकर शटर बन्द कर उसके साथ 03 व्यक्तियों द्वारा सामुहिक बलात्कार करने की घटना में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में पीड़िता के फर्दब्यान के आधार पर मशरख थाना कांड संख्या – 392 / 23, दिनांक 24.07.2023 धारा – 342 / 376 (डी) भा०द०वि० दर्ज की गई थी.

जिसपर कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी नामजद अभियुक्त नौशाद आलम पिता मो० कयामुद्दीन मियां साकिन मशरक तख्त थाना मशरक जिला – सारण को सूचना के महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

घटना में संलिप्त अन्य अज्ञात अभियुक्तों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-1. नौशाद आलम पिता मो० कयामुद्दीन मियां साकिन मशरक तख्त थाना मशरक जिला- सारण

छपरा जालना एक्सप्रेस का परिचालन अब 27 सितंबर तक, इन स्टेशनों पर रुकती है ट्रेन…

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलायी जा रही 07651/07652 जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन अवधि बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से तथा 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औरंगाबाद से 00.20 बजे, मनमाड से 04.20 बजे, भुसावल से 06.40 बजे, खंडवा से 08.55 बजे, हरदा से 10.02 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, पिपरिया से 13.02 बजे, गाडरवारा से 13.27 बजे, नरसिंहपुर से 14.00 बजे, जबलपुर से 15.40 बजे, कटनी से 17.00 बजे, मैहर से 17.42 बजे, सतना से 18.25 बजे, मानिकपुर से 20.10 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 22.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.50 बजे, तीसरे दिन बनारस से 00.55 बजे, वाराणसी जंक्शन से 01.20 बजे, औंड़िहार से 02.02 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.50 बजे, बलिया से 03.45 बजे तथा सहतवार से 04.05 बजे छूटकर छपरा 05.30 बजे पहुँचेगी।

07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर सहतवार से 23.00 बजे, बलिया से 23.25 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, औंड़िहार से 01.00 बजे, वाराणसी जंक्शन से 02.30 बजे, बनारस से 02.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03.37 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 05.25 बजे, मानिकपुर से 07.37 बजे, सतना से 08.35 बजे, मैहर से 09.00 बजे, कटनी से 09.47 बजे, जबलपुर से 11.10 बजे, नरसिंहपुर से 12.12 बजे, गाडरवारा से 12.40 बजे, पिपरिया से 13.07 बजे, इटारसी से 14.30 बजे, हरदा से 15.22 बजे, खंडवा से 17.37 बजे, भुसावल से 19.25 बजे, मनमाड से 22.00 बजे तथा तीसरे दिन औरंगाबाद से 01.05 बजे छूटकर जालना 04.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे।

दिल में छेद से ग्रसित सारण की दो बच्चियों का अहमदाबाद में होगा ऑपरेशन

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग के आरबीएसके टीम द्वारा ह्रदय रोग से ग्रसित 2 बच्चियों को आवश्यक जांच व इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना भेजा गया है। दोनों बच्चियों को फ्लाइट के माध्यम से अहमदाबाद  भेजा जाएगा, जहां उनके दिल के छेद  का सफल ऑपरेशन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एंबुलेंस 102 के माध्यम से दोनों बच्चियों को निःशुल्क पटना तक पहुंचाया गया। विदित हो कि बिहार सरकार द्वारा अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हृदय रोग संस्थान में दिल में छेद से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन कराने का प्रावधान किया गया है।

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना पार्ट 2 में शामिल बाल हृदय योजना के तहत  दोनों बच्चियों को  नि:शुल्क इलाज व ऑपरेशन लिए चिह्नित किया गया है । उन्होंने बताया पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी द्वारा आयोजित विशेष शिविर के दौरान चिकित्सक बच्चों के रोग की गंभीरता की जांच करते हैं।  इस योजना के तहत बच्चों के इलाज तथा परिजन के आने जाने के सभी खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है । मंगलवार को सारण जिले के  गणेश कुमार यादव की 8 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी तथा छपरा शहर के छोटा तेलपा निवासी मो असगर की 8 वर्षीय पुत्री नाजिया परवीन को अहमदाबाद भेजा गया।

सरकार उठाती है पूरा खर्चा

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार बाल हृदय योजना संचालित कर रही है। इस योजना के तहत 18 वर्ष तक के बच्चों का निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। वहीं ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को राज्य सरकार अपने खर्च पर अहमदाबाद भेजती और वहां स्थित श्री सत्य साईं अस्पताल में ऑपरेशन किया जाता है। जिसका पूरा खर्च बिहार सरकार के द्वारा वहन किया जाता है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विभिन्न रोग से ग्रसित 0 से 18 साल के बच्चों के लिये इलाज की व्यवस्था है। इसमें बाल हृदय योजना भी शामिल है।

हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम

इस योजना के तहत हृदय में छेद सहित विभिन्न तरह के हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम है। रोगग्रस्त बच्चों की पहले विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जरूरी जांच की जाती है। फिर जरूरी पड़ने पर उन्हें बेहतर चिकित्सा संस्थान भेजा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में आने वाला खर्च सरकार वहन करती है। आम लोगों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए।

आज का पंचांग
दिनांक 25 /07/2023 मगंलवार
श्रावण शुक्लपक्ष ( अधिक )सप्तमी
दोपहर 03 :08 उपरात अष्टमी
नक्षत्र :चित्रा
रात्रि 12 :03 उपरांत स्वाति
चन्द्र राशि : कन्या
सुबह 11:13 उपरांत तुला
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:12 सुबह,
सूर्यास्त :06:39 संध्या
चंद्रोदय :11:27 सुबह
चंद्रास्त: 11:07 रात्रि
लगन : कर्क 06:58 सुबह
उपरांत सिह लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग :05:12 सुबह 06:53 सुबह
उद्देग :06:53 सुबह 08:34 सुबह,
चर :08:34 सुबह 10:15 सुबह ,
लाभ :10:15 सुबह11:56 सुबह,
अमृत :11:56 सुबह 01:37 दोपहर
काल :01:37 दोपहर 03:18 दोपहर,
शुभ :03:18 दोपहर 04:58 संध्या
रोग 04:58 संध्या 06 :39 संध्या
राहुकाल
दोपहर 03:18 से 04:58 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:29 से 12:23 दोपहर
दिशाशूल : उत्तर

आज का राशिफल
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
राजकीय अवरोध दूर होंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। धर्म-कर्म में मन लगेगा। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। निवेश शुभ रहेगा।किसी के घर जाने का निमंत्रण आ सकता हैं या फिर घर से ही कोई सदस्य आपको कही चलने को कहेगा। ऐसे में मना ना करे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
श्वेत

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
समाजसेवा में रुझान रहेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। पुरानी व्याधि से परेशानी हो सकती है। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।छात्रों को आज के दिन कुछ रचनात्मक करने का मन करेगा। माता-पिता का भरपूर साथ मिलेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
भूरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
विवेक का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। कोई बड़ी बाधा से सामना हो सकता है। राजभय रहेगा। जल्दबाजी व विवाद करने से बचें। रुका हुआ धन मिल सकता है।प्रेम संबंध में हैं तो आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान कर सकते हैं। यदि दूर रहते हैं तो उनके लिए कुछ स्पेशल करने मन रहेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
ग्रे

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। यात्रा में जल्दबाजी न करें, नुकसान संभव है। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा।पेट दर्द की शिकायत रहेगी इसलिये बाहर का खाना ना खाए और घर का पोष्टिक भोजन ही ग्रहण करे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
स्लेटी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट से कार्य में रुकावट होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में अनुकूलता रहेगी।नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आज के दिन कुछ अच्छे ऑफर हाथ में आएंगे लेकिन ध्यान ना देने से वे आपके साथ से निकल सकते हैं।
लकी नंबर
3
लकी कलर
काला

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
दूर से अच्‍छी खबर प्राप्त हो सकती है। आत्मविश्वास बढ़ेगा। कोई बड़ा काम करने की योजना बनेगी। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।घर का माहौल धार्मिक रहेगा और शाम के समय मंदिर जाना भी हो सकता है।
लकी नंबर
7
लकी कलर
नीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
मित्रों की सहायता कर पाएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता रहेगी।मैनेजमेंट के क्षेत्र में जॉब कर रहे लोगों को आज अपने ऑफिस की पॉलिटिक्स से बचकर रहना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए ही उल्टा दांव पड़ सकता हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
लाल

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धन का नुकसान या कोई बुरी खबर प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक चिंताएं रहेंगी। मेहनत अधिक तथा लाभ कम होगा।परिवार में सभी आपसे खुश तो होंगे लेकिन आप संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे। किसी बात की चिंता आपको लगी रहेगी। ऐसे में अपने किसी मित्र से उस परेशानी को साझा करेंगे तो बेहतर रहेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ के असवर हाथ आएंगे। यात्रा में सावधानी रखें। किसी पारिवारिक आनंदोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।किसी के प्रति आकर्षण हैं तो उससे बातचीत शुरू हो सकती है। ऐसे में उत्तेजित होने से बचें और पहली बार में ही सब कुछ ना कह डाले।
लकी नंबर
8
लकी कलर
गुलाबी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर होगी। करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे।किसी बात को लेकर कुछ दिन से परेशान हैं और उसका हल नहीं मिल पा रहा हो तो आज के दिन वह समस्या हल हो जाएगी ।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नारंगी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आशंका-कुशंका के चलते कार्य की गति धीमी रह सकती है। घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्‍य की चिंता रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है।मित्रों में से किसी के साथ आपकी अनबन हो सकती है लेकिन आप उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
आसमानी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में विशेषकर स्त्रियां सावधानी रखें।विवाह की प्रतीक्षा में है तो आज आपके लिए मामा पक्ष से किसी अच्छे परिवार का रिश्ता आ सकता हैं ।
लकी नंबर
1
लकी कलर
संतरी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847