New Delhi, 21 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर कहा कि भारत की विविधता और संवाद की परंपरा आज की अशांत दुनिया के लिए उम्मीद की किरण है। यह दिवस हर साल संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है।

शांति आत्मा से आती है: खरगे

खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि महात्मा गांधी की अहिंसा की सीख नफरत और हिंसा को कम करने में मददगार साबित हो सकती है। उन्होंने लोगों से युद्ध और असमानता के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की अपील की।

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस अवसर पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को भी याद किया। उन्होंने नेहरू का कथन याद करते हुए कहा कि शांति मन की वह स्थिति है जो आत्मा से आती है। खरगे ने कहा कि यह विचार इस साल के शांति दिवस के थीम शांतिपूर्ण विश्व के लिए कदम उठाओ से मेल खाता है, जो सबको एक करने का संदेश देता है।

Purvi Champaran, 21 सितंबर(हि.स.)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन इलाके से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। पकड़े गए विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है।

चार सूडानी और एक बोल्विया का नागरिक

सुरक्षा बलों की पकड़ में आए विदेशी नागरिक नेपाल के रास्ते बिहार पहुंचे थे। सभी अंधेरे में एक यात्री बस में सवार थे। गिरफ्त में लिए गए विदेशियों में चार सूडानी और एक बोल्विया का नागरिक है। इनके पास से उर्दू में लिखे नोट्स, कुछ पुस्तकें और दस्तावेज बरामद हुए हैं।

 सभी विदेशी नागरिक हिरासत में 

सुरक्षा बलों के अनुसार, शनिवार की देर रात एसएसबी को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध विदेशी पटना जाने की फिराक में हैं और सीमा पर स्थित अगरवा गांव से निकले हैं। एसएसबी के अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एसएसबी और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने घोड़ासहन बस स्टैंड पहुंचकर तलाशी शुरू की और एक निजी बस में सवार सभी विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस जांच कर रही है

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा एजेंसी की टीम सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए लोगों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है। पुलिस उनके पास से मिले कागजातों की जांच कर रही है।

पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान सूडान निवासी अब्दुल फितह (44), रमा सिद्दीकी (38), अली अब्दुल गफ्फार (27), अहमद डफआला (37) तथा बोलिविया निवासी मिगुएल सोलानो चावेज के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में सूडानी नागरिकों ने पढ़ाई करने की बात स्वीकार की है। हालांकि, सभी नेपाल के रास्ते बिहार आने की बात को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके हैं। इनसे आईबी के अधिकारी ने भी पूछताछ की है।

वाराणसी, 21 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी (वाराणसी)में शारदीय नवरात्र की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पितृ पक्ष की समाप्ति के साथ ही देवी उपासना का महापर्व सोमवार से आरंभ हो रहा है। देवी मंदिरों में रंग-रोगन, साफ-सफाई और सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। बाजारों में रविवार को पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे नवरात्र की आहट स्पष्ट महसूस की जा रही है। इस बार शारदीय नवरात्र पूरे दस दिनों तक मनाया जाएगा।

ज्योतिषाचार्य पंडित रविंद्र तिवारी के अनुसार, पंचांग की गणना के आधार पर इस बार कोई भी तिथि क्षय नहीं हो रही है, इसलिए पर्व की अवधि दस दिन की होगी। इस बार नवरात्र के दिनों में अंतर का मुख्य कारण हिंदू पंचांग पर आधारित है। पंचांग में तिथि की गणना सूर्योदय और सूर्यास्त के आधार पर की जाती है। कभी-कभी एक ही दिन में दो तिथियां पड़ जाती हैं या कोई तिथि पूरे दिन नहीं रहती।

खास बात यह है कि इस बार नवरात्र की शुरुआत सोमवार को हो रही है, जिससे देवी का आगमन गज (हाथी) पर हो रहा है। देवी पुराण के अनुसार, “शशि सूर्य गजरूढ़ा शनिभौमै तुरंगमे” — यानी यदि नवरात्र रविवार या सोमवार को शुरू हो तो देवी गजराज पर सवार होकर पधारती हैं। यह योग देश और समाज के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि गज पर आगमन से वर्षा समुचित होती है, कृषि समृद्ध होती है और समाज में स्थिरता आती है।

काशी में मां शैलपुत्री का दरबार सजेगा पहले दिन

नवरात्र के पहले दिन देवी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। वाराणसी के अलईपुर स्थित वरुणा नदी के तट पर स्थित मां शैलपुत्री मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटेगी। यहां मान्यता है कि केवल दर्शन मात्र से जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। मां शैलपुत्री वृषभ (बैल) पर सवार होती हैं, उनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का पुष्प रहता है। वे अध्यात्मिक ऊर्जा और साधना के आरंभ की प्रतीक मानी जाती हैं। मंदिर की एक विशेष बात यह है कि यह देश का एकमात्र ऐसा देवी मंदिर है, जहां शिवलिंग के ऊपर देवी मां विराजमान हैं। मंदिर का रंग गहरा लाल है, जो देवी का प्रिय रंग माना जाता है।

काशी में क्यों विराजती हैं मां शैलपुत्री?

लोक मान्यता के अनुसार, एक बार माता पार्वती महादेव से नाराज होकर कैलाश छोड़कर काशी आ गई थीं और वरुणा नदी के तट पर तपस्या करने लगीं। भोलेनाथ उन्हें मनाने आए, लेकिन मां को काशी इतनी प्रिय लगी कि उन्होंने कैलाश वापस जाने से इनकार कर दिया। तब महादेव अकेले ही लौट गए और माता यहीं स्थायी रूप से विराजमान हो गईं।

नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। पितृ अमावस्या आज रविवार को है, इसके साथ ही पितृ पक्ष का आज अंतिम दिन है। अश्विन मास की अमावस्या को पितृ पक्ष का अंतिम दिन होता है। इस दिन अंतिम श्राद्ध और तर्पण के बाद पितृ विदा होते हैं।

सनातन धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है। इन 15 दिनों में पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है। मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं और दुखों को दूर कर लौट जाते हैं।

पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा से होती है और आश्विन अमावस्या के दिन इसका समापन होता है। इस बार 7 सितंबर से शुरू हुआ पितृ पक्ष आज 21 सितंबर को समाप्त हो रहा है। इस दिन महालया अमावस्या है जो पितृ पक्ष का आखिरी दिन होता है। अमावस्या श्राद्ध को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या भी कहते हैं। इस दिन श्राद्ध करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Navratri 2025: शारदीय नवरात्र का सोमवार से शुभारंभ हो रहा है। मां दुर्गा की आराधना के इन नौ दिनों को लेकर शहर से लेकर गांव तक श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। शहर के श्यामचौक, नगरपालिका चौक, तेलपा टेंपू स्टैन्ड और पंकज सिनेमा के पास समेत कई स्थानों पर पूजा पंडालों का निर्माण जारी है और पूजा की भव्य तैयारियां की जा रही है।

नवरात्र को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है। पूजा सामग्री, वस्त्र और सजावटी सामान की खरीदारी जोरों पर है। भक्तिमय वातावरण के बीच पूरा शहर नवरात्रि के उत्साह में सराबोर नजर आ रहा है।

नवरात्रि कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त

22 सितंबर को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस दिन मां दुर्गा के आह्वान के लिए कलश स्थापना की जाएगी।
शास्त्रों के अनुसार, कलश स्थापना का प्रमुख शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 10 मिनट से 8 बजकर 6 मिनट तक रहेगा। यह अवधि लगभग 1 घंटा 56 मिनट की है और इसे सर्वश्रेष्ठ माना गया है।

इसके अलावा, कलश स्थापना का दूसरा शुभ समय अभिजीत मुहूर्त में रहेगा, जो सुबह 11 बजकर 50 मिनट से दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक होगा।

धार्मिक मान्यता है कि इन पावन क्षणों में कलश स्थापना करने से पूरे नवरात्रि पर्व में शुभ फल की प्राप्ति होती है।

नवरात्रि का पर्व देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की साधना और आराधना की जाती है, जिनका प्रत्येक दिन विशेष महत्व रखता है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 22 सितंबर, सोमवार से हो रहा है। खास बात यह है कि इस बार चतुर्थी तिथि दो दिन पड़ने के कारण यह पर्व नौ नहीं, बल्कि पूरे दस दिनों तक चलेगा।

इस बार देवी मां गजवाहन (हाथी) पर विराजमान होकर अपने भक्तों के बीच पधारेंगी। हाथी की सवारी को सुख, समृद्धि और शुभता का द्योतक माना गया है। वहीं, विदाई के समय मां दुर्गा नरवाहन अर्थात भक्तों के कंधों पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी, जो एक विशेष संदेश समेटे हुए है।

Ekma/Manjhi: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जाती है और किसी भी कोताही पर सीधे कार्रवाई तय है।

सोमवार को मांझी और एकमा विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव की धुरी हैं। क्षेत्र में वे प्रशासन की आंख और कान होते हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर ऑफिसर सीधे चुनाव आयोग के अधीन होते हैं और भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक उनसे प्रत्यक्ष रिपोर्ट लेते हैं।

टू-वे कम्युनिकेशन से समीक्षा

डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान वन-वे कम्युनिकेशन अपनाया गया था, जिसमें कार्य-दायित्व समझाए गए थे। लेकिन समीक्षा बैठक में टू-वे कम्युनिकेशन की पद्धति अपनायी गई है, ताकि अब तक किए गए कार्यों का आकलन हो सके। उन्होंने कहा कि आगे केवल परिणाम देखा जाएगा, किसी भी कमी या कोताही को क्षमा नहीं किया जाएगा।

प्रश्नोत्तरी के माध्यम से डीएम ने बूथ तक पहुंच मार्ग, रास्ते की बाधाएं, भविष्य की संभावित समस्या, वैकल्पिक व्यवस्था, क्रिटिकल बूथ और वलनरेबल क्षेत्र की पहचान के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर ही फोर्स डिस्प्लायमेंट, निरोधात्मक कार्रवाई और लोगों में विश्वास बहाली का काम होगा।

निहित होती है मजिस्ट्रेट की शक्ति

डीएम अमन समीर ने बताया कि चुनाव के पूर्व सेक्टर पदाधिकारियों को मजिस्ट्रेट की शक्ति प्राप्त हो जाती है। लॉ एंड ऑर्डर का संधारण भी उन्हीं की जिम्मेदारी होगी। एक छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर एसएचओ और बीडीओ को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा से लेकर मतदान केंद्र तक ले जाने और पोल्ड ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराने तक की जवाबदेही भी सेक्टर पदाधिकारियों की बताई। रिजर्व ईवीएम को वेयरहाउस में जमा करना होगा।

डीएम ने कहा कि मांझी विधानसभा क्षेत्र में अंतर्राज्यीय सीमा है, जिस पर विशेष निगरानी रखनी होगी। सभी थानों में तीन-तीन स्थायी जांच केंद्र (एसएसटी) स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव कार्य सर्वाधिक संवेदनशील है और इसमें कोई ढिलाई नहीं चलेगी। संबंधित अधिकारी या कर्मी पर तत्काल सख्त कार्रवाई होगी।

पोलिंग प्रक्रिया और पोल-डे रिपोर्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी: जावेद एकबाल

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कार्य सूची की प्रस्तुति के साथ बैठक की शुरुआत की। उन्होंने चुनाव पूर्व, मतदान दिवस और चुनाव समाप्ति तक की प्रक्रिया विस्तार से समझाई। उन्होंने कहा कि आगे ईवीएम संचालन, पोलिंग प्रक्रिया और पोल-डे रिपोर्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।

बैठक में एकमा के आरओ सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी शशि कुमार, मांझी के आरओ सह सदर भूमि सुधार अपर समाहर्ता आलोक राज, एसडीपीओ सदर राज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर एकमा वीरेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ एकमा अरुण कुमार, बीडीओ मांझी रंजीत कुमार सिंह, बीडीओ बनियापुर रामेंद्र कुमार, बीडीओ जलालपुर विनोद कुमार प्रसाद, सीओ मांझी सौरभ अभिषेक, सीओ एकमा राहुल कुमार, एसएचओ मांझी आशीष कुमार, एसएचओ एकमा उदय कुमार, एसएचओ जलालपुर चंदन कुमार राम एवं एसएचओ बनियापुर दिनेश कुमार यादव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Chhapra: सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में रविवार को लायंस क्लब के बैनर तले पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण, डॉ एस.के. पांडेय और लायंस क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे।

अप्रैल से नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना

कार्यक्रम के दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण ने कहा कि कॉलेज को उसके पुराने गौरव को दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज के विकास को लेकर बिहार सरकार से लेकर भारत सरकार तक बातचीत चल रही है। आगे उन्होंने ने कहा कि अगले सेशन यानी अप्रैल से यहां नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना है।

नवंबर में बड़े स्तर का लगेगा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

डॉ एस.के पांडेय ने कहा कि अगर यह कॉलेज पूरी तरह सक्रिय हो जाता है तो छपरा और आसपास के लोगों को नई सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि नवंबर में एक तारीख तय कर एक बड़े स्तर का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में लायंस क्लब के सभी डॉक्टर शामिल होकर मरीजों की जांच करेंगे।

गौरतलब है कि इसी साल जून में जिलाधिकारी अमन समीर ने कॉलेज का उद्घाटन किया था। उसके बाद से कॉलेज में तरह-तरह के स्वास्थ्य कैंप और होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़ी गतिविधियां लगातार चल रही हैं।

Chhapra: आगामी गणतंत्र दिवस वर्ष 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों (स्वयं सेवक छात्र – छात्रा) के चयन के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मंगलवार को चयन शिविर का आयोजन किया गया।चयन शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने किया।

सोलह (16) स्वयं सेवक तथा आठ(08) स्वयं सेविकाओं का चयन किया गया

इस चयन शिविर में विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार के अंगीभूत, सम्बद्ध तथा बी.एड. महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

चयन शिविर में सबसे पहले महाविद्यालय से आये स्वयं सेवक और स्वयंसेविकाओं ने दौड़ में भाग लिया। इसके बाद स्वयं सेवको ने परेड में भाग लिया।इसके बाद विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में स्वयं सेवकों ने गायन,वादन, नृत्य, संगीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।

चयन शिविर में कुल सोलह (16) स्वयं सेवक तथा आठ(08) स्वयं सेविकाओं का चयन किया गया है। चयनित स्वयंसेवक और स्वयंसेविका आगामी 13 सितम्बर को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय चयन शिविर में शामिल होंगे।

जयप्रकाश विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ हरिश्चंद्र ने कुलपति और चयन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” के अंतर्गत महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया।

राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग किया गया

नगर क्षेत्र की महिलाओं के आवेदन के लिये ऑनलाइन पोर्टल एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग किया गया। 

सारण जिला में समाहरणालय सभागार, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, डीपीएम जीविका सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थित थीं। 

Chhapra: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन से संबंधित कार्यो के सफल एवं व्यवस्थित निष्पादन को लेकर जिला स्तर पर 22 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी कोषांग से संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु टाइम लाइन आधारित कार्य योजना के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। 

निदेशक विचार विमर्श किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया

इसी क्रम में आज सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी निदेशक NEP सुमिता कुमारी ने कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना को लेकर विचार विमर्श किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

Chhapra: लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर, छपरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पुरस्कार अपने नाम किए। इस उपलब्धि से सारण जिला गौरवान्वित हुआ है।

इन सफलताओं के साथ विद्यालय के भैया-बहनों का चयन प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो 21 से 23 सितंबर तक सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में आयोजित होगी। सर्वविदित है कि विद्या भारती प्रत्येक वर्ष विभाग स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक विभिन्न विषयों का प्रश्न मंच आयोजित करती है।

सिवान विभाग के विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यालय ने अन्य विद्यालयों को कड़ी टक्कर देते हुए साबित किया कि बिना कठिन परिश्रम के सफलता संभव नहीं।

पुरस्कार सूची इस प्रकार रही :

  • संस्कृति ज्ञान: शिशु वर्ग द्वितीय स्थान, बाल वर्ग प्रथम स्थान, किशोर वर्ग प्रथम स्थान
  • विज्ञान: किशोर वर्ग तृतीय स्थान
  • संगणक (कंप्यूटर): बाल वर्ग द्वितीय स्थान, किशोर वर्ग द्वितीय स्थान
  • अंग्रेजी: बाल वर्ग द्वितीय स्थान
  • संस्कृत: शिशु वर्ग प्रथम स्थान, किशोर वर्ग तृतीय स्थान

प्रधानाचार्य  ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं

इस जीत पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, डॉ. देव कुमार सिंह एवं डॉ. कल्पना खेत्री (प्राचार्य सेंट जोसेफ स्कूल, गड़खा) ने विजेता छात्रों को बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि समय प्रबंधन और कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Chhapra: जीविका निधि से आत्मनिर्भरता, नारी स्वाबलंबन को नई उड़ान देते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही  105 करोड़ रुपये की राशि को  जीविका निधि में ट्रांसफर किया गया। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे

पटना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे। 

श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक तरैया  जनक सिंह, जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं। 

लाइव बेबकास्टिंग के माध्यम से जिला एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों जीविका दीदी जुड़ीं थी।