बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। फिलहाल सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक पार्टी के दौरान का है। इस पार्टी के दौरान सलमान का नया लुक देखकर हर कोई हैरान है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान अपनी कार से उतरते नजर आ रहे हैं। सलमान एक पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। इस बीच सलमान का नया लुक देखकर हर कोई हैरान है। ऐसा प्रतीत होता है कि सलमान ने अपने पूरे सिर के बाल हटा दिए हैं। सलमान का ये बाल्ड लुक इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।

सलमान के इस लुक पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। संभावना है कि सलमान ने यह लुक फिल्म ‘तेरे नाम-2’ के लिए किया है। हालांकि, सलमान ने अभी तक अपने नए लुक पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इस वायरल वीडियो पर फैंस ने खूब कमेंट किए हैं।

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी ‘टाइगर-3’ जल्द ही पर्दे पर आएगी। सलमान फिलहाल इस फिल्म की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘टाइगर-3’ के अलावा सलमान ‘प्रेम की शादी’ नाम की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक अध्यक्ष व पूर्व उप सभापति बिहार विधान परिषद सलीम परवेज की अध्यक्षता में  आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 24 अक्टूबर विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में किया जाएगा।

सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया। आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया।

शोभा यात्रा समिति का संयोजक ओम प्रकाश श्रीवास्तव सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया। समारोह स्थल समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह संयोजक शंकर देेव सिंह को बनाया गया।

प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक सलीम परवेज को तथा सह संयोजक राजेश फैशन को बनाया गया। वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक सत्य प्रकाश गुप्ता को तथा सह संयोजक ई अमरेश कुमार मिश्रा को बनाया गया हैं।

मीडिया प्रभारी सुरभित दत्त तथा सह मिडिया प्रभारी पंकज कुमार तथा मुकेश कुमार यादव सोनू को बनाया गया हैं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज ने बताया रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता हैं तथा छपरा सारण जिला प्रशासन की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका होती हैं।

समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस बार रावण वध कार्यक्रम भव्य और दर्शको का मनलुभावन होगा रावण वध कार्यक्रम।

बैठक का संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया। स्वागत राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया।

बैठक में उपाध्यक्ष संजय सिंह, सत्य प्रकाश यादव, सचिव राजू नयन शर्मा, संगठन सचिव शंकर देेव सिंह, संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, अली रासीद, मुकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित हुए।

पटना/मुजफ्फरपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। उत्तर बिहार के सबसे बड़े शिवालय बाबा गरीब नाथ मंदिर की अजीबोगरीब भक्ति की कहानी है। जो भी भक्त अपना मन्नत बाबा से मांगते हैं बाबा उनकी मुरादे पूरी कर देते हैं। श्रावणी मेला में जलाभिषेक का अपना महत्व है लेकिन वैशाली जिले के भगवानपुर का रहने वाला अजय कुमार उर्फ बबलू की बाबा गरीब नाथ के लिए अजीब आस्था है।

अजय बताते हैं कि वर्ष 2001 से लगातार प्रत्येक सोमवारी को जलाभिषेक करने डाक बम आते हैं। अजय ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि सारण जिले के पहलेजा घाट से जल उठाकर करीब 70 से 75 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रत्येक सोमवारी की रात बाबा गरीब नाथ को जल चढ़ाने सावन में आता हूं।

अजय बताते हैं कि आज जो भी कुछ मेरा है वह चाहे धन दौलत हो या मेरा स्वास्थ्य, मेरा परिवार सब कुछ बाबा की कृपा और महिमा से है।जब तक बाबा हमारे जल को स्वीकार करेंगे हमें स्वस्थ रखेंगे। हमारे परिवार को ठीक-ठाक रखें तब तक हर साल सोमवारी को प्रत्येक सोमवार डाक कावर चढ़ाने आता रहूंगा।

बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने कहा कि बीते 2001 से लगातार अजय जी डाक कावड़ बाबा गरीब नाथ को चढ़ाते हैं।हर सोमवार को श्रावणी मेले में बाबा के लिए जलाभिषेक करने चले आते हैं। यह सब कुछ बाबा की महिमा है जिससे आस्था जुड़ी हुई है जो दिल से मांगता है, बाबा गरीब नाथ पूरा करते हैं।

उल्लेखनीय है कि डाक बम का जलाभिषेक करने वाले भक्त 24 घंटे के भीतर बिना रुके कांवड़ का जल लेकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इसको आस्था की प्रकाष्ठा और प्रभु के प्रति बागवान की आस्था से जोड़कर देखा जाता है।

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने फिल्म गदर 2 के चैरिटी शो का आयोजन रविवार को शहर के पंकज सिनेमा हाल में किया। इस दौरान लगभग 200 लोगों ने फिल्म को देखा। क्लब के अध्यक्ष महताब आलम ने बताया कि इस चैरिटी शो का आयोजन नेत्र दान और जरुरतमन्द बच्चों की शिक्षा को लेकर किया गया था।  

इस चैरिटी शो में आम लोगों ने साथ छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी फिल्म देखी। सभी ने फिल्म की सराहना करते हुए आयोजकों को उनके पहल के लिए साधुवाद दिया।  

रोटरी सारण और इनर व्हील क्लब ने निःशुल्क जांच शिविर का किया आयोजन

Chhapra: रोटरी सारण क्लब द्वारा रविवार को सिग्नेचर प्रोजेक्ट के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जॉच शिविर का आयोजन मोहन नगर 44 नंबर ढाला के समीप संयोजक डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव के निवास स्थान पर किया गया।

जांच शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि मिश्रा, जनरल फिजिशियन डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ब्रजेश मिश्रा ने अपना सहयोग प्रदान किया।

शिविर में 256 मरीज का निशुल्क उपचार किया गया तथा दवा एवं चश्मा का वितरण किया गया।

चिकित्सको ने जांच कराने पहुंचे मरीजो को उनके रोग के अनुसार सलाह दी एवं मुफ्त दवा के साथ मुफ्त में विभिन्न जांच भी किया गया।

चिकित्सको ने मरीजो को सही खान पान, समय समय पर जांच कराने एवं मोबाइल स्क्रीन पर ज्यादा समय नही देने की सलाह दी। रोटरी सारण प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हमेशा कराती है। इस जांच शिविर में महिलाओं के लिए सामाजिक काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था इनर व्हील ऑफ सारण के सदस्यों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष रोटेरियन प्रदीप कुमार, सचिव महेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता एवं सभी चिकित्सको द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, अजय कुमार, अजय गुप्ता, पंकज जायसवाल, दिलीप पोद्दार, डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार भोला, सतीश अग्रवाल, इनर व्हील क्लब ऑफ सारण की अध्यक्ष तनुजा जायसवाल, सचिव अंजू फैशन इत्यादि सभी रोटेरियन मित्रों द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया।

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर जताया दुख

नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। लद्दाख में लेह के पास शनिवार देर शाम सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सात जवानों की मौत हो गई जबकि कई जवान घायल हुए हैं। सेना की तरफ से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक सेना के ट्रक के साथ एक एंबुलेंस और यूएसवी भी जा रही थी। इन सभी वाहनों में सेना के कुल 34 जवान थे। इस बीच अचानक सेना का ट्रक क्यारी इलाके में एक खाई में गिर गया। हादसे में सात जवानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं। सभी जवान कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की तरफ जा रहे थे। हादसा शाम करीब छह बजे क्यारी से सात किलोमीटर पहले हुआ है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) कर कहा कि लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।

अनिल शर्मा निर्देशित ‘गदर 2’ तीन सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 20 करोड़ का कलेक्शन किया है। 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसका मुकाबला अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से है। लेकिन ‘गदर 2’ बाकी फिल्मों को पछाड़ कर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  खनुआ नाले पर बनी दुकानों के दुकानदारों को दुकान खाली करने का आदेश, इसी माह तोड़ी जायेगी दुकान

”सैक्निल्क” की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने आठवें दिन भारत में कुल 19.50 करोड़ का बिजनेस किया है। पहले हफ्ते में ”गदर 2” ने 284.63 करोड़ का कलेक्शन किया था। आठवें दिन के कलेक्शन के बाद फिल्म का कुल आंकड़ा 304.13 करोड़ पहुंच गया है। फिल्म ने पहले दिन 40.1 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 51.7 करोड़ की कमाई की। इसके बाद चौथे दिन ”गदर 2” ने 38 करोड़ की कमाई की। 15 अगस्त को फिल्म ने सबसे ज्यादा 55.4 करोड़ का बिजनेस किया।

”गदर 2” ने छठे दिन 32.37 करोड़ और सातवें दिन 23.28 करोड़ की कमाई की। आठवें दिन इसने 19.50 करोड़ की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 304 करोड़ रुपये है। महज 8 दिनों में 300 करोड़ की कमाई फिल्म के लिए बड़ी बात है।

इस बीच क्या ”गदर 2” की सफलता के बाद ”गदर 3” आएगी? इसको लेकर फैंस सवाल पूछ रहे हैं। इस बारे में सनी देओल ने एक अहम अपडेट दिया है। एयरपोर्ट पर जब सनी से पूछा गया कि क्या फिल्म ”गदर 3” रिलीज होगी तो उन्होंने कहा, ”हां, जरूर होगी।”

ब्लॉकबस्टर फिल्म ”गदर 2” में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ”गदर 2” बाइस साल पहले रिलीज हुई ”गदर एक प्रेम कथा” का सीक्वल है। करीब दो दशक बाद आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।

अररिया,19अगस्त(हि.स.)। अररिया के रानीगंज के प्रखंड पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है।जिसकी पुष्टि अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने भी की।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में भरगामा थाना क्षेत्र के भरना गांव के रहने वाले विपिन यादव पिता -छेदी यादव,रानीगंज के बेलसरा के रहने वाले भवेश यादव पिता- लस्सी यादव,आशीष यादव पिता- देवानंद यादव,रानीगंज के कोशिकापुर के रहने वाले उमेश यादव पिता- स्व.तेजनारायण यादव हैं।इस बात की जानकारी अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने दी।

गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।नामजद बनाए गए आरोपितों में दो पूर्व से ही न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद है। जिसमें रानीगंज के बेलसरा के ही रुपेश यादव पिता -उगेन यादव है,जो वर्तमान समय में सुपौल जेल में बंद है।जेल में बंद नामजद आरोपितों में रानीगंज के कोशिकापुर के ही क्रांति यादव पिता उमेश यादव है और वर्तमान समय में यह अररिया जेल में बंद है।

इससे पहले रानीगंज के प्रखंड पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने उनके पिता हरेंद्र प्रसाद सिंह के फर्द बयान पर रानीगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या -338/2023 दिनांक 18 अगस्त 2023 भादवि की धारा 302/120(बी),34 भादवि एवं 27 सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

प्राथमिकी में आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया।आठ नामजद आरोपितों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार चार अलग टीम बनाई थी और इन चार आरोपितों को अलग अलग बनाई गई टीम ने गिरफ्तार किया।

Chhapra: अररिया के पत्रकार विमल कुमार की हत्या के विरोध में सारण जिले के पत्रकारों ने नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया सारण इकाई के बैनर तले शनिवार को नगरपालिका चौक से थाना चौक तक मौन जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया.

वही सारण जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया. जिसमे राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने, हत्यारों को स्पीडी ट्रायल करके परिजनों को न्याय दिलाने, विमल कुमार के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी के साथ पत्रकारों को आत्मरक्षा आग्नेयास्त्र के लाइसेंस दिए जाने की मांग शामिल है.

इस मौके पर राजीव रंजन, राकेश कुमार सिंह, सुरभित दत्त, धनंजय कुमार गोलू, आलोक जायसवाल, रंजीत तिवारी, धनंजय सिंह तोमर, विशाल राजपूत, बसंत कुमार सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, मनोरंजन पाठक, मनोकामना सिंह, विकास कुमार, संजय कुमार सिंह, संजय भारद्वाज और शशि भूषण पांडे प्रमुख रूप से शामिल थे.

Chhapra: शहर के मौना चौक के समीप खनुआ नाला पर बने दुकानों को छपरा नगर निगम द्वारा तोड़ा जाएगा. खनुआ नाले पर बने दुकानों को तोड़ने के लिए नगर निगम के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

दुकानों के तोड़ने को लेकर नगर निगम द्वारा माइकिंग कराई जा रही है, शनिवार को माइकिंग के जरिए शहर के मौना चौक से लेकर साढा ढाला तक खनुआ नाला के ऊपर बने दुकानों के दुकानदारों को सूचित करते हुए दुकान में रखे सामान 28 अगस्त के पूर्व निकालने का आदेश दिया गया.

इस दौरान कहा जा रहा है कि खनुआ नाले पर बने दुकानों के दुकानदार दुकान में रखे अपने अपने सामानों को 28 अगस्त के पूर्व खाली कर दे, नहीं तो नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

बताते चलें कि एनजीटी के आदेश आने के बाद खनुआ नाला पर बने दुकानों को तोड़ने का आदेश पूर्व में ही दिया गया था. पहले चरण में कई दुकानों को चिन्हित करते हुए मौना चौक से लेकर साढा ढाला तक दुकानों को तोड़ा गया. वही बीच में यह कार्य रुक गया था. पुनः एक बार फिर दुकानों को तोड़ने का आदेश जारी किया गया है.

आज का पंचांग
दिनांक 19/08/2023 शनिवार
श्रावण शुक्लपक्ष तृतीया
रात्रि 10:19 उपरांत चर्तुथी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : उतराफल्गुन
रात्रि 01:47 उपरांत हस्त ( 20 अगस्त तक)
चन्द्र राशि : सिह
सूर्योदय 05:24 सुबह,
सूर्यास्त : 06:22 संध्या
चंद्रोदय :07:39 सुबह
चंद्रास्त : 08 :10 रात्रि
लगन :सिह 07:34 सुबह
उपरांत कन्या लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
काल :05:24 सुबह 07:01 सुबह
शुभ :07:01 सुबह 08:39 सुबह,
रोग:08:39 सुबह 10:16 सुबह ,
उद्देग :10:16 सुबह11:53 सुबह,
चर :11:53 सुबह 01:30 दोपहर
लाभ :01:30 दोपहर 03:07 दोपहर,
अमृत :03:07 दोपहर 04:45 संध्या
काल :04:45 संध्या 06:22 संध्या
राहुकाल
सुबह 08 :39 से 10:16 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
11:27 सुबह से 12:19 दोपहर
दिशाशूल : पूर्व
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर यात्रा करे शुभ होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें।सुबह की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन बाद में कुछ अनहोनी घटित हो सकती हैं। काम में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा
लकी नंबर 5,लकी कलरनीला

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे।परिवार में किसी सदस्य को लेकर खुशखबरी मिल सकती हैं जैसे कि उसकी नौकरी लगना, रिश्ता पक्का होना ।
लकी नंबर 6, लकी कलर पीला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें।किसी के साथ अनबन चल रही हैं या बात बंद हैं तो आज उनके साथ बातचीत करें। रिश्ते मजबूत बनेंगे।
लकी नंबर 3,लकी कलर गुलाबी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है।आज के दिन भाग्य आपके साथ है और आप जो भी करने का सोचेंगे उसमें सफलता पाएंगे।
लकी नंबर 1,लकी कलर भूरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।सोशल मीडिया पर किसी के प्रति आपको आकर्षण आ सकता हैं और आपकी उनके साथ बातचीत भी शुरू हो सकती है।
लकी नंबर 8, लकी कलर ग्रे

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।परिवार में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता हैं और आपसी मतभेद ना हो इसका ध्यान रखे।
लकी नंबर 3 ,लकी कलर महरून

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें।किसी से प्रेम करते हैं लेकिन उससे कह नहीं पा रहे हैं तो आज का दिन उसके लिए उत्तम हैं। आज आप अपने मन की बात उनसे कह दे तो परिणाम बेहतर होंगे।
लकी नंबर 7,लकी कलर आसमानी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा।घर में कोई छोटा भाई या बहन है तो उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
लकी नंबर 4,लकी कलर संतरी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी।नए शत्रु बन सकते हैं जो आपका अहित करने का सोचेंगे। ऐसे में आप अपने काम से काम रखे और किसी के साथ बेवजह में उलझने से बचे।
लकी नंबर 2, लकी कलर हरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
किसी के द्वारा आपको उकसाने का प्रयास किया जा सकता है लेकिन यदि आप धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति विपरीत हो जाएगी और आप लाभ में रहेंगे।
लकी नंबर 6 ,लकी कलर श्वेत

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे।नौकरी में उन्नति होगी और सभी आपके काम से संतुष्ट दिखाई देंगे। बॉस के साथ तालमेल बनाकर रखें।
लकी नंबर 9,लकी कलर स्लेटी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी।निराशा को स्वयं पर हावी ना होने दे अन्यथा परिणाम बुरे होंगे। मित्रों के साथ किसी बात को लेकर चर्चा संभव हैं लेकिन आपका ध्यान कहीं और रहेगा।
लकी नंबर 7,लकी नंबर केशरी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना, 18 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने शुक्रवार को राज्य के बाढ़ में बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 660 मेगावाट यूनिट 2 को समर्पित किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यूनिट को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए परियोजना में शामिल सभी इंजीनियरों और श्रमिकों सहित टीम एनटीपीसी को बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री ने बिहार की 90 प्रतिशत से अधिक बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एनटीपीसी की सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने परियोजना की इकाई #2 (660MW) के पूरा होने से जुड़े इंजीनियरों व श्रमिकों को सम्मानित किया।

इस मौके पर सीएमडी के श्रीकांत, निदेशक (एचआर) दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (परियोजना) उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।