Chhapra: जनता बाजार थाना क्षेत्र के श्रीढोंढनाथ उच्च विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह वही विद्यालय है जहाँ पढ़ाई करने वाले छात्र ने इस साल की मैट्रिक परीक्षा में सारण में टॉप किया है.

चोरों ने प्रधानाचार्य के कमरे के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखे टेबुल के दराज तथा अन्य चार गोदरेज आलमारियों के ताले तोड़कर उसमें रखी सारी कागजातें निकालकर तीतर-वितर कर दिया गया है. घटना बृहस्पत्तिवार की रात्रि की है.

बताते चले कि यह विद्यालय शातिर एवम असामाजिक तत्वों के निशाने पर हमेशा बना रहता है. जिस कारण इस विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा बार-बार कई बार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. कभी कक्षाओं के पंखे खोल लेने तो कभी चापाकल चुरा लेजाने, कभी कागजातें चुरा लेजाने तो कभी कागजातें तीतर-बितर कर देने जैसे आदि-आदि घटनाओं को अंजाम बराबर दिया जाता रहा है. जबकि इस विद्यालय में पढ़ाई काफी अच्छी होती है. स्थापना से वर्तमान तक इस विद्यालय का परिणाम काफी सराहनीय रहा है.

इस वर्ष तो इस विद्यालय का एक छात्र आसुतोष कुमार मिश्र ने जिला टॉपर आकर जिला के साथ-साथ प्रखंड एवम गांव के अलावे विद्यालय का भी नाम रौशन किया है. उसके बावजूद इस विद्यालय में चोरी एवम छिछोरी हरकतों जैसी होरही घटनाएं संकीर्ण एवम ओछी दिमाग का घोतक होना दर्शाता है.

प्रधानाचार्य मुकुल कुमार मिश्र का कहना है कि विद्यालय की छुट्टी के बाद इस विद्यालय का कैम्पस जुआ का अड्डा बन जाता है तथा रात में शराबियों का बसेरा. चूंकि समय से विद्यालय आनेके बाद यहां अक्सर शराब की खाली बोतलें तथा प्लास्टीक की ग्लासें पड़ी मिलती हैं. उन्होंने बताया कि इन बातों की जानकारी हर हमेशा स्थानीय थाना को दी जाती है, मगर आजतक कोई सुधार नहीं हुआ.

 

छपरा(कबीर अहमद):  शहर में नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज इन दिनों युवाओं के सेल्फी लेने का केंद्र बन गया है. शहर के इस पहले रेल ओवर ब्रिज के बनने की प्रतीक्षा कर रहे लोग अब इसपर घूमने से अपने को रोक नहीं पा रहे है. फिलहाल, इस ओवरब्रिज को आधिकारिक रूप से चालू नहीं किया गया है फिर भी लोगों ने बाइक, साईकिल और पैदल इस पर घूमना शुरू कर दिया है.

जब छपरा टुडे की टीम ने इस ओवरब्रिज जायज़ा लिया तो एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. क्या बच्चे, क्या बूढ़े और नौजवान सभी के चेहरे की मुस्कान ही सब बयां कर रही थी. कोई सेल्फी लेता दिख रहा था तो कोई ब्रिज पर चल रही ठंडी हवा का लुत्फ ले रहा था. लोगों का कहना था कि पुल बन जाने से जाम की समस्या का काफी हद तक राहत मिलेगी. इसके साथ ही रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम में फंसे रहने वालों के लिए यह बेहतर विकल्प साबित होगा. जब हमने बच्चों से बात की तो उन्होंने कहा कि रेलवे क्रासिंग पार कर स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती थी जो अब ओवरब्रिज के बन जाने से समाप्त हो गयी है.

इसे भी पढ़े: शहर का पहला रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतज़ार

वीडियो में देखे क्या कहा लोगों ने

आपको बता दें कि शहर के पहले रेल ओवरब्रिज को बनाने में लगभग 3 सालों का वक्त लगा है. इसके निर्माण से लोगों को रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम में फसने से छुटकारा मिलेगा. हालांकि इस ओवरब्रिज का फिलहाल विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है.

छपरा से सटे सीवान में शुक्रवार को दिनदहाड़े कुछ अज्ञात अपराधियों ने ‘हिंदुस्तान’ अखबार के स्थानीय ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच और अपराधियों के गिरफ्तारी की कोशिशों में जुट गई है.

राजदेव की हत्या सीवान शहर में स्थित फल मंडी के पास की गई जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और पत्रकारों में काफी रोष है.