नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर गायक और गजल लेखक भूपेंद्र सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने दु:ख व्यक्त किया है। गायक भूपेन्द्र का सोमवार शाम को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। 82 वर्षीय भूपेन्द्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

सोमवार देर रात प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर गायक भूपेन्द्र सिंह की मौत पर दु:ख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि दशकों से यादगार गीत देने वाले भूपिंदर सिंह के निधन से व्यथित हूं। उनके काम ने कई लोगों को प्रभावित किया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति।

गायक भूपेन्द्र के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट का शोक जताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘महान गायक भूपिंदर सिंह के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनकी शाही आवाज ने हमें वर्षों तक मंत्रमुग्ध कर दिया है और उनकी विरासत उनके अमर संगीत के माध्यम से हमेशा जीवित रहेगी। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।‘

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने ट्वीट कर भूपिंदर सिंह के निधन पर दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ओम शान्ति।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच आज (मंगलवार) भाजपा से निलंबित की जा चुकीं पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की नई याचिका पर सुनवाई करेगी। इसमें पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी पर दर्ज सभी एफआईआर दिल्ली ट्रांसफर करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है।

नूपुर शर्मा ने कहा है कि इससे पहले उनकी मांग को ठुकराते हुए सुप्रीम कोर्ट कड़ी टिप्पणी कर चुका है। अब उनके जीवन को और अधिक खतरा बढ़ गया है। दुष्कर्म और हत्या की धमकी मिल रही है। उल्लेखनीय है कि 01 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नूपुर को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। वह हाई कोर्ट जाएं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नूपुर के बयान से देश उबल गया है। नूपुर को खतरा है या उनके बयान से देश खतरे में पड़ गया है।नूपुर ने जिसके खिलाफ टिप्पणी की उसे गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन नूपुर के खिलाफ अब तक कुछ नहीं हुआ। आपने देर से माफी मांगी। आपने माफी मांगने में काफी देर कर दी। तब नूपुर शर्मा की ओर से कहा गया था कि उनकी टिप्पणी एक्शन का रिएक्शन था। उनका किसी के अपमान का इरादा नहीं था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सत्ता की ताकत दिमाग पर हावी नहीं होनी चाहिए। नूपुर शर्मा को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया। शायद दिल्ली पुलिस ने रेड कॉरपेट बिछा रखा है।

– दोनों की 16वें दौर की सैन्य वार्ता बेनतीजा, नहीं निकला विवादित मुद्दों का समाधान
– पूर्वी लद्दाख में सभी विवादित इलाकों से सैनिकों की वापसी के लिए चीन पर बनाया दबाव

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच 17 जुलाई को साढ़े 12 घंटे हुई 16वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बैठक के बाद साझा बयान जारी किया गया है। इसमें स्वीकार किया गया है कि भारतीय इलाके के चुशूल-मोल्दो बॉर्डर मीटिंग प्वाइंट पर हुई बैठक विवादित मुद्दों को हल करने में नाकाम रही, लेकिन दोनों पक्ष जल्द ही पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए। वार्ता के दौरान भारत ने पूर्वी लद्दाख में सभी विवादित इलाकों से सैनिकों की शीघ्र वापसी के लिए दृढ़ता से दबाव डाला और यथास्थिति बहाल करने की मांग को दोहराया।

भारत और चीन के बीच पिछली बैठक 11 मार्च को हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों ने 16वें दौर की वार्ता के दौरान पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ विवादित मुद्दों का समाधान करने के लिए रचनात्मक तरीके से चर्चा जारी रखी। शेष मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए विचारों का स्पष्ट और गहन आदान-प्रदान किया। दोनों पक्ष सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से आगे भी बातचीत जारी रखने और जल्द से जल्द शेष मुद्दों का पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान निकालने पर सहमत हुए। दोनों पक्ष क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए भी सहमत हुए।

भारत और चीन के बीच रविवार को 12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद साझा बयान में कहा गया है कि लंबित मुद्दों के समाधान से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति और शांति बहाल करने में मदद मिलेगी और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को सक्षम बनाया जा सकेगा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वार्ता में भारत ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के सभी विवादित बिंदुओं से सैनिकों को जल्द से जल्द हटाने के लिए जोर दिया और सैन्य गतिरोध शुरू होने से पहले अप्रैल, 2020 वाली यथास्थिति बहाल करने की मांग को दोहराया।

संयुक्त बयान में यह भी कहा गया है कि दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए सहमत हुए। वार्ता से पहले हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 पर विघटन प्रक्रिया में प्रगति होने की उम्मीदें थीं। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने डेप्सांग बुलगे और डेमचोक में लंबित मुद्दों के समाधान की भी मांग रखी। भारत लगातार इस बात पर कायम रहा है कि एलएसी पर शांति द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है। वार्ता के दौरान भारत ने पूर्वी लद्दाख में सभी विवादित इलाकों से सैनिकों की शीघ्र वापसी के लिए दृढ़ता से दबाव डाला और यथास्थिति बहाल करने की मांग को दोहराया।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने किया, जबकि चीनी टीम का नेतृत्व दक्षिण शिनजियांग सैन्य जिला प्रमुख मेजर जनरल यांग लिन कर रहे थे। सैन्य और कूटनीतिक वार्ता की एक श्रृंखला के परिणामस्वरूप दोनों पक्षों ने पिछले साल पैन्गोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट पर और गोगरा क्षेत्र से अपने-अपने सैनिक पीछे किये थे। पैन्गोंग झील क्षेत्रों में हिंसक झड़प के बाद 5 मई, 2020 को पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध शुरू हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे हजारों सैनिकों के साथ-साथ भारी हथियारों को लेकर अपनी तैनाती बढ़ा दी। मौजूदा समय में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के संवेदनशील इलाकों में भारत और चीन के लगभग 50-60 हजार सैनिक तैनात हैं।

नई दिल्ली: देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिलने के साथ ही केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों के प्रवेश स्थानों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसका मकसद मंकीपॉक्स के मरीजों की पहचान समय पर करना और उनका इलाज सुनिश्चित करना है। इस संबंध में सोमवार देरशाम केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने एयरपोर्ट एवं बंदरगाहों पर निगरानी गतिविधियों की समीक्षा की। इस बैठक में एयरपोर्ट और बंदरगाहों के स्वास्थ्य अधिकारियों और क्षेत्रीय कार्यालयों के निदेशक शामिल हुए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि राज्यों के एयरपोर्ट और बंदरगाहों के स्वास्थ्य अधिकारियों को मंकीपॉक्स रोग के जोखिम को कम करने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स के प्रबंधन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया था। केन्द्र ने राज्यों को मंकीपॉक्स से निपटने के लिए क्लीनिकल मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट करने की सलाह दी है । विदेश से लौटे यात्रियों को बीमार व्यक्तियों और पशुओं से दूर रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ संक्रमित मरीजों को समय पर एकांतवास में भेजने और उसका इलाज सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को देश में मंकीपॉक्स के दूसरे मरीज की पुष्टि हुई है। 31 वर्षीय एक व्यक्ति हाल ही में दुबई से लौटा था। इससे पहले भी 35 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई थी। दोनों मरीजों की हालत स्थिर है।

Input हिन्दुस्थान समाचार

नई दिल्ली: देश में अबतक 200.33 करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 27 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की कुल 193.53 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 8 करोड़ 84 लाख खुराक मौजूद है।

Chhapra : शहर में नगर निगम द्वारा जांच अभियान चलाकर प्लास्टिक व पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. सहायक अभियंता कुंदन कुमार के नेतृत्व में शहर के नगरपालिका चौक, थाना चौक, सरकारी बाजार, साहेबगंज, मौना आदि इलाकों के दुकानों में जाकर टीम ने जांच पड़ताल की. इस दौरान आधा दर्जन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं जिन दुकानदारों के पास पॉलीथिन मिला, उसे टीम ने जब्त कर लिया. विदित हो कि एक जुलाई से ही प्लास्टिक पर बैन लग गया है. वहीं नगर निगम द्वारा हाल के दिनों में दुकानदारों को कपड़े का झोला इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. इसी बीच सूचना मिली थी कि कई दुकानदार अभी भी चोरी छिपे पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे है.

जिसके बाद नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय के निर्देश पर एक टीम बनायी गयी. नगर आयुक्त ने इस संदर्भ में बताया कि यह टीम आगे भी शहर के विभिन्न बाजारों में जाकर कार्रवाई करेगी. वहीं सहायक अभियंता ने कहा कि पहले दिन अधिकतर दुकानदारों को जागरूक करते हुए पॉलीथिन के इस्तेमाल न करने की सलाह दी गयी. उन्होंने बताया कि सौ माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना है. जुर्माने के रूप में छोटे दुकानदारों से पांच सौ रुपये लिये जायेंगे. जबकि बड़े दुकानदारों से दो हजार रुपये तक के फाइन का प्रावधान है. कार्रवाई के दौरान नगर निगम के सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा, असगर अली, संजय कुमार राम, नसीम समेत नगर थाना के पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे.

नयी दिल्ली: मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित नीट • यूजी 2022 परीक्षा में धांधली का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में सीबीआइ ने सोमवार को आठ लोगों को गिरफ्तार कर एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इनमें एक मास्टरमाइंड भी है. एक सॉल्वर समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें पूछताछ की जा रही है. नीट का आयोजन रविवार को किया गया था, जिसमें देशभर में करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, वे दूसरे के नाम पर परीक्षा में बैठे थे.

Gopalganj: कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर दिल्ली से आठ कार्टन शराब लेकर बिहार आ रहे दो तस्करों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में से एक ने उत्पाद विभाग की टीम को बरगलाने की पूरी कोशिश की. पकड़े जाने पर अपने आप को दिल्ली के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का असिस्टेंट कमिश्नर बता कर उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर रौब झाड़ने लगा. राजेश नाम के उस शख्स की कार पर भारत सरकार लिखा हुआ था.

उसके ड्राइवर मुजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेक पोस्ट पर सोमवार को वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को तेजी से आते देख रोका. कार रुकते ही उसमें बैठे शख्स ने खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का असिस्टेंट कमिश्नर बताते हुए आइकार्ड दिखाया. उत्पाद टीम ने गाड़ी जांच करने की बात कही, तो धौंस दिखाने लगा. इसके बाद वाहन की सख्ती से जांच की गयी, तो उसमें से आठ कार्टन विदेशी शराब मिली. इसके बाद शराब से भरी कार और आइकार्ड को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार राजेश के आइकार्ड पर घर का पता बरकत नगर, जयपुर राजस्थान अंकित है. वहीं, दूसरा व्यक्ति खुद को विभाग का ड्राइवर मुजेंद्र रहा था. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि शराब को छपरा ले जा रहे थे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि दोनों फर्जी हैं और झूठ बोल रहे हैं.

लखनऊ: रेलवे लखनऊ होकर अप-डाउन में 19669/19670 उदयपुर-पाटलिपुत्र-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस और 15903/15904 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का संचालन 20 जुलाई से अलग-अलग तारीखों में फिर से शुरू करने जा रहा है। इससे उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर 19669 उदयपुर-पाटलिपुत्र हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 20 जुलाई से किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को उदयपुर सिटी से अपराह्न 12:45 बजे रवाना होकर लखनऊ से दूसरे दिन सुबह 09:20 बजे होते हुए 1564 किलोमीटर की दूरी तय करके गुरुवार को 20 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ होकर 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 22 जुलाई से किया। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से रात 12:15 बजे रवाना होकर लखनऊ से दोपहर 12:10 बजे होते शनिवार को 07:35 बजे 1564 किलोमीटर की दूरी तय तय करके उदयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन अप-डाउन दोनों तरफ में मावली, चंदेरिया, बून्दी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी तरह से लखनऊ होकर 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 22 जुलाई से फिर से चलाई जाएगी। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को सुबह 08:05 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से रात 02:35 बजे होते हुए तीसरे दिन 2,642 किलोमीटर की दूरी तय करके दोपहर 01:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ होकर 24 जुलाई से किया जाएगा। यह ट्रेन चंडीगढ़ स्टेशन से प्रत्येक रविवार और बुधवार को रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से पूर्वाह्न 11:15 बजे होते हुए चौथे दिन 2,642 किलोमीटर की दूरी तय करके सुबह 07:55 बजे डिब्रूगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी।

नई दिल्ली:  देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 15,528 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 16,113 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 31 लाख 13 हजार 623 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.47 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 43 हजार 654 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.32 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 68 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 87 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

मौना पकड़ी के समीप गौशाला में लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियां पहुंची

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना पकड़ी के समीप एक गौशाला में आग लग गई. आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि उसकी लपटे और लालिमा को एक किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था. आग लगने की जानकारी पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां पहुंची. जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग कैसे और किन कारणों से लगी इसकी पड़ताल भी की जा रही है साथ ही नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है.

जहां आग लगी वह फूस और बांस से बना गौशाला था जो मौना पकड़ी निवासी पुरुषोत्तम भारती का बताया जाता है. आग लगने से आसपास रहने वाले लोग सकते में थे. लेकिन आग पर समय रहते फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने प्रयास के बाद काबू पाया.

आगलगी की घटना में गौशाला में बंधी 3 गाय जलकर घायल हो गई है. जिसमे घायल गायों का इलाज किया जा रहा है. एक गाय गंभीर रूप से जल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. वही इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है.

Chhapra: सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर में मुख्य सड़क मार्ग पर ट्रक पलटने से सड़क किनारे बैठे एक शख्स की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब छपरा से हाजीपुर की ओर जा रहा एफसीआई का चावल लदा एक ट्रक अचानक बीच सड़क पलट गया. घटना के वक्त मृतक सड़क किनारे बैठा हुआ था तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के पलटने से युवक की मौत हो गई.

उधर घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही नयागांव पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान हसनपुर निवासी उपेंद्र राय (उम्र 45 वर्ष), पिता दिनेश्वर राय के रूप में हुई है.