इसुआपुर: रैयती हो या बटाईदार किसान सबको मिलेगा डीजल अनुदान: कला संस्कृति मंत्री, छः दिवसीय किसान कृषि मेले का हुआ समापन

इसुआपुर: इसुआपुर में विगत 6 दिनों से चल रहे किसान कृषि मेला का रविवार को समापन हो गया. हिंदुस्तान बीज भंडार के सौजन्य से आयोजित इस मेले में विगत 6 दिनों में इसुआपुर प्रखंड सहित आसपास के प्रखंड के किसानों को कृषि कार्य के नवीनतम तकनीक एवं कृषि की आधुनिक उपकरण सहित विभिन्न कृषि विधाओं के बारे में जानकारी दी गई.

साथ ही साथ इस मेले में हिंदुस्तान बीज भंडार के प्रोपराइटर सामीउद्दीन अहमद के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ किसान कैसे लेने इससे संबंधित गुण भी बताए गए. मेले में इसुआपुर, बनियापुर, इसुआपुर, बनियापुर मसरख के के सैकड़ो किसानों ने लाभ प्राप्त किया.

किसान कृषि मेला समापन समारोह सह किसान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कृषि मेले में उपस्थित दर्जनों किसानों को कृषि यंत्र एवं उपकरण देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कला संस्कृति मंत्री श्री राय ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए कृत संकल्पित है. किसानों से जुड़े मुद्दों को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए उसके उत्पादन में बढ़ोतरी कैसे हो इसके लिए रोड मैप का निर्माण कर रही है. सर्वे कराकर कम जल में खेती कैसे हो इसके उपाय भी सृजित किए जा रहे है जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है.

श्री राय ने कहा कि कृषि मेले के आयोजन से किसानों में आधुनिक कृषि सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित नवीनतम किसी तकनीक की जानकारी मिलती है. वर्तमान परिदृश्य में किसान कृषि को लेकर काफी चिंतित हैं, लेकिन इस तरह के मेले के आयोजन से उनमें जागरूकता पैदा होती है. जिससे वह खेती में भी लाभ ले रहे हैं.

श्री राय ने कहा कि महागठबंधन की सरकार का मुख्य एजेंडा सिंचाई, दवाई, कमाई एवं करवाई है. किसानों पर सरकार प्रतिदिन ध्यान रख रही है. किसानों की विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है लेकिन जानकारी के अभाव में कई कार्य किसान नहीं कर पाते हैं, चाहे वह नीलगाय का मुद्दा हो या, डीजल अनुदान का मुद्दा हो, या आधुनिक कृषि की बात हो.इसके लिए सबको जागरूक होना होगा.

श्री राय ने कहा कि सारण जिले के किसान मौसम की दोहरी मार झेलते हैं. जिले के कई प्रखंडों में किसान या तो सुखाड़ से जूझते हैं या फिर दहार में उनके खेत डूब जाते हैं. बावजूद इसके किसान दृढ़ संकल्प होकर खेती करता है और अन्ना उगाता है. इसके लिए किसानों को उन्होंने धन्यवाद भी दिया.

श्री राय ने कहा कि आज के परिवेश में खेती करना कठिन काम है. खेतों में न पानी मिलता है और ना ही मजदूर, संसाधन की कमी है लेकिन सरकार किसानों के सभी मुद्दे पर काम कर रही है.

उन्होंने कृषि फिडर पर चर्चा करते हुए उसके डिटेल की मांग की. जिस पर सरकार कार्रवाई करते हुए उसको पूर्ण करेगी. वहीं उन्होंने डीजल अनुदान की चर्चा करते हुए कहा कि सभी किसान सितंबर माह तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसुआपुर में वर्तमान समय में 1100 ही आवेदन प्राप्त हुए है वही पूरे जिले में करीब 8000 तक आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन किसानों की संख्या जिले में लाखों की है. अभी भी हजारों की संख्या में किसान आवेदन नहीं कर पाए हैं.

उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि 1 सप्ताह पूर्व ही राज्य सरकार ने डीजल अनुदान के लिए कुकड़ो रुपए 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. किसान चाहे वह रैयती हो या बटाईदार निर्धारित प्रपत्र को भरकर साक्ष्य के साथ कार्यालय में जमा करने के उपरांत उनके खाते में थोड़ी दिनों में ही राशि भेजी जा रही है.

श्री राय ने मुख्यमंत्री नलकूप शताब्दी योजना की जानकारी देते कहा कि मुख्यमंत्री नलकूप शताब्दी योजना के तहत किसान खेतों में नलकूप लगाए और अनुदान भी प्राप्त कर सकते है. सरकार ने 18 हजार योजना की स्वीकृत दी है लेकिन इसके एवज में महज 11 हजार 5 सौ ही आवेदन प्राप्त है.

श्री राय ने किसानों को कृषि कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने, राज्य सरकार के बनाए जा रहे कृषि रोड मैप के अनुसार कार्य करने का आह्वान किया. जिससे ज्यादा से ज्यादा अन्न का उत्पादन हो सकें.

मेले को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि बरसात नहीं होने की वजह से सरकार ने डीजल अनुदान के लिए एक सौ करोड़ की स्वीकृत प्रदान की है. जो किसानों के बीच बांटा जा रहा है. लेकिन अभी तक बहुत कम किसानों ने डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया है.

उन्होंने कहा कि यह बहुत सरल प्रक्रिया है जो भी किसान चाहे वह अपने किसान कार्ड का अंतिम 10 अंक पेट्रोल पंप भरकर रसीद लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वही सभा को पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए हर संभव मदद कर रही है. आप सरकार की मदद से भरपूर खेती करें तथा देश के लिए अन्न उत्पादन करें. वही सभा में नीलगायों से हो रहे नुकसान के बारे में भी लोगों ने सवाल उठाया. जिसके जवाब में अजय राय ने कहा कि जो किसान हम को आवेदन पत्र देंगे उस आवेदन पत्र को हम सरकार को भेजेंगे तथा शूटर की व्यवस्था कर नीलगायों को मारा जाएगा.

इससे पूर्व बिहार के भजन सम्राट तथा लोक गायक मदन गिरी मधुकर कथा रेनू राज के गजल भजन से पूरा वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया. वही मनन गिरी ने गायन के माध्यम से किसानों के ब्यथा को भी बताया वही सभा को मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय, पैक्स अध्यक्ष राजेश राय, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश राय, लुकमान अली, अजय सिंह, समीयुदिन अहमद, उम्र अली, मुज्जमिल हुसैन, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, असगर अली, जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन, बिजय राय, वारिश अंसारी आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया.

मंच का संचालन रजत मिश्रा एवं असगर अली ने किया. मेले का आयोजन मेराज अहमद ने किया.

नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वत रहा, जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। वहीं, दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू कश्मीर में भी शनिवार रात को भूकंप की वजह से धरती कांपी। भूकंप के झटकों से घबराकर लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग जिले से 418 किमी उत्तर पश्चिम में अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में था। भारत के अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप के झटकों से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल सुरक्षित स्थान पर चले गए।

इससे पहले, आज सुबह जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भी 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। तब भूकंप का केंद्र गुलमर्ग से करीब 184 किलोमीटर दूर धरती की सतह से 129 किलोमीटर नीचे था।

सीएम की बैठक से बाहर आकर महागठबंधन के नेता बोले: सीएम का मूड ठीक था, नियोजित शिक्षकों पर जल्दी फैसला लेंगे

Patna: बिहार के करीब साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. इस मामले में धरना, प्रदर्शन, आंदोलन से लेकर लाठीचार्ज के बाद नीतीश कुमार बैकफुट पर आने के आसार दिख रहे है. नीतीश कुमार ने शनिवार को नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की.

बैठक के बाद बाहर निकले महागठबंधन के नेताओं ने कहा मुख्यमंत्री जी का मूड ठीक और सकारात्मक था. वे जल्द ही फैसला लेंगे.

विदित हो कि बिहार के शिक्षक पिछले कई महीनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. राज्य सरकार नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली लेकर आयी है, जिसमें शिक्षकों की भर्ती बीपीएससी के जरिये करने का फैसला लिया गया है. बीपीएससी के जरिये बहाल होने वाले शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. सरकार ने पहले से नियुक्त शिक्षकों को भी राज्यकर्मी का दर्जा हासिल करने के लिए बीपीएससी की परीक्षा पास करने की शर्त रखी है. इसके खिलाफ शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं.

वही महागठबंधन में शामिल वामपंथी पार्टियां खुलकर नियोजित शिक्षकों का समर्थन कर रही है. बिहार विधानसभा के पिछले सत्र में इस मामले के उठने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि वे इस मसले पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक करेंगे. नियोजित शिक्षकों के मुद्दे और उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में नीतीश कुमार के साथ साथ तेजस्वी यादव, कांग्रेस, सीपीआई, माले और सीपीएम के नेता मौजूद थे.

करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद महागठबंधन के नेताओं ने दावा किया है कि शिक्षकों की मांग जल्द पूरी होगी बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि बहुत ही पॉजिटिव बात हुई. सारी पार्टियों ने अपनी अपनी बात कही, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ध्यान से चुना. नीतीश जी ने अपने ऑफिसरों को बुला रखा था. उनका मूड पॉजिटिव था और उससे लग रहा है कि सही फैसला होगा. मुख्यमंत्री ने हमारी बातें सुन ली है, अब वे अधिकारियों से बात कर जल्द फैसला लेंगे.

उधर, माले विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि हमने पहले भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी दिया जाये. शनिवार को उस मसले पर फिर से बहुत सकारात्मक तरीके से बात हुई है. अब सरकार इसके तकनीकी पहलुओं पर विचार करके फैसला लेगी. हमलोग कोशिश करेंगे कि जल्द फैसला हो जाये. सीपीआई और सीपीएम के विधायकों ने भी कहा कि मुख्यमंत्री ने सकारात्मक तरीके से बात की है वे जल्द ही सही फैसला लेंगे.

कचरा प्रबंधन द्वारा बनाए जा रहे एसएलडब्लू का ग्रामीणों ने विरोध किया

इसुआपुर : प्रखंड के रामचौरा पंचायत के उसरी कला गांव में बनाए जा रहे एसएलडब्लू का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीण प्रभाकर सिंह, रविंद्र सिंह, उमेश सिंह, लव सिंह, मुखराम सिंह, गजेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, आनंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, कांग्रेस सिंह, हरनाथ सिंह, पत्थर सिंह, टुनटुन सिंह, अतुल कुमार, प्रिंस कुमार, पंकज कुमार का कहना है कि कचरा प्रबंधन का एसएलडब्लू बन जाने से पंचायत के सभी गांव का कचरा यही रखा जाएगा. जहां 50 गज की दूरी पर सरकार भवन, मिडिल स्कूल, छठी मैया का स्थान, मंदिर स्थित है ऐसे में इस पवित्र जगह पर कचरा रखने का स्थान बनाना कहीं से उचित नही है.

कचरे के बदबू से स्कूल के छोटे छोटे बच्चे बीमार पर जाएंगे. वही मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालु मंदिर नही जा पाएंगे. छठ ब्रती भी वहां छठ नही कर पाएंगी. जिससे गांव में कई समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगी. इसीलिए हम ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं.

इस बाबत पूछे जाने पर मुखिया संजय बैठा ने बताया सीओ द्वारा जमीन का दो दो बार नापी कराया गया है तथा सरकार के आदेश से ही यहां वहां एसएलडब्लू बनाया जा रहा है. लेकिन अगर ग्रामीण विरोध करते हैं तो मैं वहां एसएलडब्लू नहीं बनवाऊंगा. सरकार से अन्य जगह जमीन की मांग करूँगा.

अमनौर थानान्तर्गत जुए में लगाये गये लाखों रूपये की रकम के साथ 32 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत दिनों गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अमनौर के एक होटल में संचालित जुए के अड्डे पर छापेमारी करते हुए 32 लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही इस दौरान जुए में लगाए गए करीब छह लाख से अधिक रुपयों को जप्त किया.

इस छापेमारी में अमनौर पुलिस के साथ पड़ोसी थाना परसा और मकेर सहित कई थानों की पुलिस भी शामिल थी.

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित शिवम मैरेज हॉल सह होटल में बड़े पैमाने पर जुए का संचालन किया जाता है.

उक्त आसूचना के आलोक में सारण ए०एल०टी०एफ० प्रभारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम द्वारा छापामारी किया गया.

छापामारी के दौरान कुल 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से जुए में लगाए

कुल 06 लाख 50 हजार रूपये नगद, 25 मोबाईल, 03 मोटरसाईकिल एवं काफी संख्या में ताश की गड्डियाँ व पत्ते भी बरामद किये गये हैं.

इस सन्दर्भ में अमनौर थाना काण्ड संख्या – 182 / 23, दिनांक 04.08.23 धारा-420/120’बी’ भा0द0वि0 एवं 11 / 12 बंगाल जुआ अधिनियम दर्ज किया गया है.

बरामदगी

1. नगद : 6 लाख 50 हजार

2. मोबाईल: 25

3. मोटरसाईकिल: 3

4. ताश के पत्ते 24 गद्दी

जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई निदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा धान रोपनी की अद्यतन स्थिति की जानकारी माँगने पर जिला कृषि पदाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि अबतक लगभग 70 प्रतिशत रोपनी का आच्छादन हो गया है। वहीं मक्का आच्छादन का प्रतिशत 93.57 बताया गया। डीजल अनुदान हेतु कुल 273 आवेदन स्वीकृत कर सब्सिडी की राशि लाभुक के खाते में भेज दिए जाने की जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी के द्वारा उर्वरकों के स्टॉक की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। नहर से सिंचाई की स्थिति की समीक्षा के क्रम में मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल को संयुक्त रूप से नहर में पानी के पहुँचने की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा जानकारी दी गयी कि 34 नलकूप विद्युत दोष के कारण बंद है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को तत्काल विद्युत दोष का निदान कर नलकूप चालू करवाने का निदेश दिया गया। साथ ही साथ पंचायतवार कृषि फीडर की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल को नहर की कार्यक्षमता में वृद्धि करने हेतु कार्ययोजना बनाने का निदेश दिया गया। ताकि भविष्य में नहर के द्वारा पूरी क्षमता के साथ सिंचाई हेतु अंतिम छोर तक पानी को उपलब्ध कराया जा सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, छपरा एवं जिला कृषि टास्क फोर्स सदस्यगण उपस्थित थे।

इसुआपुर में लोहार कल्याण समिति की बैठक, कहा हमारी जाति लोहार है कमार नही…

Isuapur: इसुआपुर स्थित धर्मशाला परिसर में लोहार कल्याण समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विजय शंकर शर्मा ने की जिसमें प्रखंड इसुआपुर के लोहार जाति के लोगों के साथ साथ पानापुर, मढ़ौरा, बनियापुर, नगरा, तरैया सहित कई प्रखंडों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

बैठक में राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे जातीय गणना पुरजोर विरोध करते हुए कहा गया है कि लोहार एक जाति है लेकिन जातीय जनगणना के तहत इस जाति के लिए कोई कोड नहीं है. लोहार जाति को कमार जाति के अंदर रखा गया है जिससे इसका अस्तित्व सरकार द्वारा समाप्त किया जा रहा है.

वही बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष द्वारिका शर्मा ने कहा कि लोहार जाति के लोगों को अपने एवं अपने आने वाली पीढ़ी के लिए एकजुट होना होगा. सरकार ने लोहार जाति का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया है, अब जाति प्रमाण पत्र में भी मूल जाति के तौर पर लोहार जाति समाहित नहीं है.

वहीं उन्होंने कहा कि संपूर्ण बिहार में अनुसूचित जनजाति के तहत आने वाले लोहार और लोहारा एक है.

बैठक में उपस्थित कई लोगों ने लोहार जाति की पूर्व की अवस्थाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस जाति के लोग प्रारंभ से ही घुमंतू की तरह रहकर घरेलू उपकरण सहित कई अन्य सामानों का निर्माण करते थे, लेकिन समय और परिस्थिति के साथ इन्होंने अपना आशियाना स्थापित कर लिया. मूल रूप से लोहार ही लोहारा और लोहरा ही लोहार है.

उन्होंने कहा कि लोहार जाति अनुसूचित जनजाति के वर्ग में शामिल है, लेकिन सरकार ने एक सोची समझी साजिश के तहत न्यायालय का हवाला देकर इसे भी खंडित कर दिया और लोहार को मूल जाति से समाप्त कर दिया. लोहार ना तो कर्मकार है और ना ही कमार और ना ही इन दोनों जातियों से इसका कोई संबंध है, लेकिन सरकार कमार और कर्मकार की उपजाति के तौर पर अपनी कमी छुपाने के लिए लोहार जाति को इसी में समाहित कर रही है. जिसको यह समाज सहन नहीं करेगा और इसके लिए आवाज उठाई जाएगी.

उपस्थित जनसमूह ने सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ आवाज उठाने और सड़क से लेकर न्यायालय तक इसकी लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.

वही लोहार कल्याण समिति की इसुआपुर प्रखंड इकाई का गठन किया गया. जिसमे अजीत शर्मा को अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष के पद पर समुदाय के लोगों को मनोनीत किया गया.

बैठक में अनूप शर्मा, दीपक शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, वकील शर्मा सहित कई लोगों ने अपने विचार रखते हुए जाति के लोगों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.

Chhapra: रेड रिबन युवा महोत्सव 2023 के अंतर्गत राजेंद्र कॉलेज में युवाओं के बीच एचआईवी/ एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए महाविद्यालय स्तरीय मैराथन, रील प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव , कुलानुशासक प्रो विधान चंद्र भारती,डॉ रामजी सिंह सहित कई शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे। प्राचार्य ने कहा कि जागरूकता अभियान से एचआईवी/एड्स जैसी बिमारी से बचा जा सकता है।

रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन ने कार्यक्रम का संयोजन किया। मैराथन में निर्णायक की भुमिका में प्रो. संजय कुमार एवम अब्दुराशिद रहें, साथ ही मैराथन में लगभग 35 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। जिसमें से 6 छात्र एवं 4 छात्राओं का चयन जिला स्तरीय मैराथन के लिए किया गया। साथ ही रील मेकिंग प्रतियोगिता एवम नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में शामिल छात्रों का चयन जिला स्तर हेतु किया गया।

जिसमें निर्णायक की भुमिका में क्रमशः डॉ. रविनाथ त्रिपाठी, डॉ. ऋचा मिश्रा एवं नुक्कड़ नाटक हेतु प्रो. पूनम एवम डॉ. ज्योति रही। इस अभियान में कई विद्यार्थियों की उपस्थित रही।

PATNA, 05 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। जिसमें पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के भी 57 स्टेशन शामिल हैं।

रेल प्रशासन द्वारा सभी स्टेशनों पर कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। प्रधानमंत्री ठीक 11 बजे ऑनलाइन माध्यम से एक साथ शिलान्यास करेंगे। उसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। रेलवे स्टेशनों पर कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे हो जाएगी। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अमृत भारत पर स्पीच होगा।

चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 57 स्टेशन का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाना है। इन स्टेशनों पर स्थानीय कला और संस्कृति की अद्भुत झलक दिखेगी।

उन्होंने बताया कि दानापुर मंडल के आरा स्टेशन को 27.89 करोड़, बिहिया को 23.13 करोड़, रघुनाथपुर को 20.50, डुमरांव को 17.13 करोड़, दिलदारनगर को 21.16 करोड़, जमुई को 23.36 करोड़, जहानाबाद को 22.93 करोड़, राजगीर को 21.20 करोड़, बिहारशरीफ को 18.84 करोड़, फतुहा को 32.73 करोड़, बाढ़ को 23.38 करोड़, बख्तियारपुर को 23.20 करोड़ तथा तरेगना को 19.23 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जाना है।

समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेेशन को 340 करोड़, सीतामढ़ी को 242 करोड़, बापूधाम मोतिहारी को 205 करोड़, सगौली को 23.3 करोड़, नरकटियागंज को 29.3 करोड़, सहरसा को 41 करोड़ रुपए, समस्तीपुर को 24.1 करोड़, सलौना को 22.3 करोड़, बनमनखी को 21.5 करोड़, मधुबनी को 20 करोड़, सकरी को 18.9 करोड़ तथा जयनगर को 17.5 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जाना है।

उन्होंने बताया कि सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन को 442 करोड़, ढोली को 39 करोड़, रामदयालू नगर को 31 करोड़, लखमिनिया को 27 करोड़, खगडिया को 34 करोड़, मानसी को 20.8 करोड़, सोनपुर को 23.7 करोड़, नौगछिया को 22.7 करोड़, हाजीपुर को 21 करोड़ रूपए तथा दलसिंहसराय को 19.6 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा।

धनबाद मंडल के चन्द्रपुरा स्टेशन को 26.50 करोड़, ने.सु.ब. गोमो को 32.40 करोड़, कतरास को 26.90 करोड़, नगर उंटारी को 26.30 करोड़, गढ़वा टाउन को 25.50 करोड़, गढ़वा रोड को 24.50 करोड़, पहाड़पुर को 28.10 करोड़, पारसनाथ को 30.40 करोड़, हजारीबाग रोड को 28.10 करोड़, कोडरमा को 30.30 करोड़, लातेहार को 24.50 करोड़, डालटनगंज को 29.20 करोड़, बरकाकाना को 32.60 करोड़, रेनुकूट को 28.50 करोड़ एवं चोपन को 30.90 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा।

इसी प्रकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया जंक्शन को 296 करोड़, अनुग्रह नारायण रोड को 13 करोड़, सासाराम को 21.3 करोड़, भभुआ रोड को 24.3 करोड़, कुदरा को 18.8 करोड़, दुर्गावती को 18 करोड़ तथा चंदौली मझवार को 21.7 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जाना है। कार्यक्रम के लिए पंडाल बनाए गए हैं, पंडाल में बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ दर्शकों की सुगमता के लिए एलइडी स्क्रीन भी लगाए जा रहे हैं।

पूर्वी चंपारण,05 अगस्त(हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सीमावर्ती नेपाल क्षेत्र के चकिया थाना क्षेत्र में एनआईए और मोतिहारी पुलिस की संयुक्त कारवाई में पीएफआई के दो संदिग्धो को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार इनके पास से एक छोटा हथियार भी बरामद किया गया है। ऐसी संभावना जतायी जा रही है,कि हाल ही में चकिया से गिरफ्तार याकूब उर्फ सुल्तान की निशानदेही पर उक्त कारवाई की गयी है।वही गिरफ्तार संदिग्धो से पूछताछ के बाद एनआईए और मोतिहारी पुलिस की टीम क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर रही है।

वाराणसी, 05 अगस्त (हि.स.)। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ज्ञानवापी परिसर के दूसरे दिन का वैज्ञानिक सर्वे शनिवार सुबह शुरू कर दिया। एएसआई टीम सुबह करीब आठ बजे यहां पहुंची। सर्वे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। पहले दिन के सर्वे में सात घंटे से ज्यादा समय तक परिसर की आकृति तैयार करने के साथ माप-जोख की गई।

आज सुबह ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण शुरू होने से पहले हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा यह सर्वे का दूसरा दिन है। हमें उम्मीद है कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करेंगे। हम चाहते हैं कि मामला सुलझ जाए। जल्द ही सर्वेक्षण से सब कुछ साफ हो जाएगा। इस बीच सर्वे के दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष के वकील एजाज मकबूल भी ज्ञानवापी परिसर पहुंचे। पहले दिन के सर्वे के दौरान एएसआई के साथ हिंदू पक्ष के वकील अंदर थे और मुस्लिम पक्ष नदारत था।

फ़िल्म ‘कोट’ का एक संवाद हमारे समाज के मुंह पर एक तमाचा मारता है और अब भी भेदभाव, ऊंची नीची जाति के बीच अंतर को दर्शाता है। फ़िल्म की कहानी बिहार के एक गांव के बेहद गरीब, नीची जाति के माधव की है। उसके घरवालों को गांव में शादी में तो नहीं बुलाया जाता, मगर किसी के मरने पर जो खाना खिलाया जाता है, उसमें उसके परिवार को बुलाया जाता है।

एक बार जब वह ऐसे ही एक भोज में अपनी भूख मिटा रहा था, तो उसने एक अमीर आदमी को कोट पहने देख लिया और तभी से उसके मन मस्तिष्क में यह ख्याल आने लगा कि उस बाबू साहब जैसा मुझे भी एक कोट पहनना है। माधव अपने पिता संजय मिश्रा से एक कोट के लिए बोलता है, तो मां बाप कहते हैं कि इसे किसी भूत प्रेत ने पकड़ लिया है वे उसे अंडवा बाबा के पास ले जाते हैं, जो फ़िल्म का यादगार और बेहतरीन सीन बन जाता है।

एक बार वह गांववाले से एक बात सुनता है कि एक रुपया से लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं, बस उसके लिए दिमाग चाहिये। माधव उसी समय खुद का बिज़नस करने का फैसला करता है। वह सभी गांववासियों को एक दिन बुलाकर कहता है कि हम नीची जाति के हैं, लेकिन हमारी सोच ऊंची होनी चाहिए, हम सब मिलकर अपना बिज़नस करते हैं। लकड़ी काटकर बांस से पंखा खिलौना बनाया और बेचना शुरू किया जो एक बड़े कारोबार का रूप ले लेता है।

इस बीच माधव और साक्षी की एकतरफा प्रेम कहानी भी चलती रहती है। नसीरूद्दीन शाह की आवाज में उसके रोमांस की दास्तान कुछ यूं बयान होती है। माधव की कहानी भी हर आशिक की तरह है, जो पिछले 3 साल से लट्टू की तरह एक लड़की के पीछे नाच रहा है। इस मजनू के पास खाने के लिए पैसे नही हैं और चले हैं इश्क लड़ाने।

माधव साक्षी से एकतरफा प्यार करता है, लेकिन उसका दिल उस समय टूट जाता है जब उसकी शादी एक नौकरी वाले लड़के से हो रही होती है। वह बारात में जाकर नागिन डांस करने लगता है और कहता है कि अगर हम छोटी जाति के न होते तो आज वह मेरी होती। समाज से आज भी भेदभाव खत्म नही हो रहा है। यह बहुत ही शानदार दृश्य है, जहां विवान शाह ने अपनी अभिनय क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया है।

अभिनय
फ़िल्म में अभिनेता संजय मिश्रा ने लाजवाब और बेमिसाल अभिनय किया है। नए फ़िल्म मेकर्स के साथ भी वह अपनी अदाकारी के जौहर को बेहतरीन ढंग से दिखाते हैं। अभिनेता विवान शाह वास्तव में प्रशंसा और पुरुस्कार के हकदार हैं। मुम्बई जैसे मेट्रो शहर में पलने बढ़ने वाले विवान के लिए बिहार के गांव के इस चरित्र को निभाना बहुत ही चुनौतिपूर्ण था लेकिन वह पूरी तरह अपने किरदार के रंग में रंगे हुए नज़र आए। उन्होंने स्थानीय संवाद के उच्चारण में और अदायगी में अपना सौ प्रतिशत दिया है। पूजा पाण्डेय ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।

निर्देशन
अक्षय दीत्ति का डायरेक्शन कमाल का है। उन्होंने हर सीन को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है। सभी अदाकारों से जानदार एक्टिंग करवा ली है। फ़िल्म की रफ्तार बरकरार रखी है। हालांकि, संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है, मगर फिर भी फ़िल्म बेहद मनोरंजक और प्रेरणादायक रूप से बनाई गई है और यही किसी निर्देशक की जीत होती है।

बैकग्राउंड म्युज़िक, संगीत
फ़िल्म कोट का बैकग्राउंड म्युज़िक बहुत ही अच्छा है। सीन की मांग के अनुसार अद्भुत बैकग्राउंड स्कोर सजाया गया है जो दृश्यों को अधिक बेहतर बनाता है। फ़िल्म का संगीत भी ठीक है।

फ़िल्म समीक्षा- कोट
कलाकार – संजय मिश्रा, विवान शाह, पूजा पांडे, सोनल झा, हर्षित पाण्डेय, गगन गुप्ता
निर्देशक – अक्षय दीत्ति
निर्माता- कुमार अभिषेक, पन्नू सिंह, अर्पित गर्ग और शिव आर्यन
रेटिंग – 3 स्टार