छपरा: छपरा टुडे की टीम ने जनसम्पर्क पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार शुक्ला का सम्मान किया. वे छपरा में जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप में नियुक्त थे, हाल ही में उनका स्थानांतरण मुख्यालय में मुख्यमंत्री के पीआरओ के रूप में कर दिया गया है.

इस विदाई सम्मान के अवसर पर छपरा टुडे की टीम ने बी.के.शुक्ला को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं साथ ही जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप में छपरा के लिए किये गए उनके सार्थक कार्यों हेतु उन्हें साधुवाद भी दिया. छपरा टुडे के मैनेजिंग एडिटर सुरभित दत्त ने दिल्ली से फोन पर उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दी तथा छपरा टुडे को उनके कार्यकाल में मिले परस्पर सहयोग हेतु उन्हें आभार व्यक्त किया.

डीपीआरओ ने भी छपरा के लोगों तथा मीडियाकर्मियों को समस्त क्रियाकलापों में समय-समय पर सहयोग प्रदान करने हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया साथ ही छपरा टुडे को प्रगति के पथ पर धैर्य और विश्वास के साथ तरक्की करने की कामना की. उन्होंने छपरा टुडे द्वारा साहसिक और सकारात्मक पत्रकारिता किये जाने की भी प्रशंसा की.

इस अवसर पर नवपदस्थापित जिला जसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने भी छपरा टुडे के साथ अपने नए कार्यकाल के दौरान पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर छपरा टुडे के स्थानीय संपादक संतोष कुमार बंटी, सह संपादक प्रभात किरण हिमांशु तथा जिला संवाददाता कबीर अहमद उपस्थित रहे.

छपरा: जिले के चार केंद्रों पर होने वाली  ODL की परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. सोमवार से होने वाली यह परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा चुका है. वही सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र के बाहर 500 गज की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू की गयी हैं. कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है. उधर एससीईआरटी द्वारा भी सभी परीक्षार्थियों से स्वच्छ और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन में सहयोग का अह्वान किया गया है.

परीक्षा केंद्र

1 .  जिला स्कूल
2. जिला गर्ल्स हाई स्कूल
3. बी सेमिनरी

4. राजेन्द्र कालेजिएट

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आई), बिहार की ओर से सोमवार को  नगरपालिका चौक पर धरना का आयोजन किया गया.

इस धरने की जानकारी देते हुए संघ के जिला महासचिव धर्मेंद्र रस्तोगी ने बताया कि पत्रकार हित के विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कार्यकारिणी के अह्वान पर यह धरना आयोजित किया जा रहा है. 

धरना के माध्यम से राज्य और देश मे अविलम्ब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,  सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सख्त से सख्त सजा देने, राज्य सरकार द्वारा स्व रंजन के परिवार को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने तथा पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी.

धरना के बाद स्थानीय जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन भी दिया जाएगा. जिनमें  इन मांगों का उल्लेख होगा.

छपरा: ओ.डी.एल. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षको की परीक्षा 2० जून से प्रारंभ होगी. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम निर्गत कर दिया गया है.

सत्र 2013 –15 के प्रथम सत्र  के चतुर्थ सेमेस्टर में शामिल शिक्षको की परीक्षा 20 जून से 23 जून तक द्वितीय पाली में  दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जाएगी. वही द्वितीय चरण के तीसरे सेमेस्टर में शामिल शिक्षकों की परीक्षा 20 जून से शुरु होकर 25 जून तक प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की जाएगी.

चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 20 जून को  ( S4.1) विद्यालय की समझ एवं  कक्षा प्रबंधन – 2, 21 जून को ( S4.2)  गणित का शिक्षण शास्त्र -2, 22 जून को ( S4.3)  अंग्रेजी का शिक्षण शास्त्र -2, 23जून को ( S4.4) भाषा का शिक्षण शास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

वही  द्वितीय चरण के तीसरे सेमेस्टर में शामिल शिक्षकों की परीक्षा में 20 जून को ( S3.1) शिक्षा का परिपेक्ष्य -2, 22 जून को ( S3.2) बाल विकास  और मनोविज्ञान -2, 23 जून को ( S3.3) शिक्षा का साहित्य , 24 जून को ( S3.4) हिंदी का शिक्षण शास्त्र, 25 जून को ( S3.5)  शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीक ( आई सी टी ) -2, 26  जून को ( S3.6) कला शिक्षा -2 विषय की परीक्षा आयोजित की जाएँगी.

परीक्षा को लेकर राज्य में एससीईआरटी, पटना और जिले में डायट सोनपुर ने तैयारिया शुरू कर दी है. हालाकि सारण जिले में सिर्फ तीसरे सेमेस्टर के परीक्षार्थी है इस कारण यहाँ तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.      

 

छपरा: बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के छपरा इकाई द्वारा स्काउट के 50 से भी ज्यादा कैडेटों के साथ मिलकर शहर में एक जागरूकता रैली निकाली गई.

इस रैली के दौरान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर एवं हैंडविल के माध्यम से आम जनता को बाढ़ के संकट से निपटने के लिए जागरूक किया गया.कैडेटों द्वारा बाढ़ के दौरान जान-माल की सुरक्षा हेतु भी लोगों को कई उपाए बताए गए.

इस जागरूकता रैली के पश्चात शहर के होली क्रॉस स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रेड क्रॉस की स्थानीय सेक्रेटरी जीनत जरीन मसीह ने युवाओं को बाढ़ सुरक्षा के कई प्रमुख उपाय बताते हुए सारण के बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में जाकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया.

इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस छपरा के कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, ए.डी. मसीह, जितेंद्र कुमार समेत स्काउट के कई कैडेट उपस्थित रहे.

छपरा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण के चन्द्रशेखर आजाद ओपेन रोबर क्रीउ और मदर टेरेसा ओपेन रेंजर टिम के सदस्यों ने रविवार को शहर के शिशू पार्क में  स्वच्छता अभियान चलाया.

इस अवसर पर पेंटिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.  ‘पर्यावरण संरक्षण में हमारी भूमिका’ विषयक इस पेंटिंग प्रतियोगिता में कैडेटों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी कई पेंटिंगों को बनाया. पेंटिंग में शामिल कैडेटों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

CLICK HERE: पर्यावरण दिवस पर लायंस और लियो क्लब के द्वारा किया गया पौधारोपण

कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अलोक रंजन के नेतृत्व में हुआ. इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि कुमार पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, प्रतीक कुमार, आकाश कुमार, तरुण, भूपेन्द्र, नेहा, खुशबू, नितू, पिंकी आदि उपस्थित थे.

छपरा: आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से छपरावासियों को जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है. ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था को सृदृढ़ बनाने के लिए सारण पुलिस कप्तान ने पहल शुरू कर दी है. छपरा शहर में वन-वे सिस्टम को और ज्यादा सख्त कर दिया गया है साथ ही तीन दर्जन पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक कंट्रोल दुरुस्त करने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा.

अब छोटे वाहन भी होंगे वन-वे के दायरे में

ट्रैफिक नियमों को दुरुस्त करने के लिए छोटे वाहन जैसे-मोटरसाइकिल और रिक्शा का परिचालन भी वन-वे नियमों के अनुसार ही होगा.आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन को वन-वे नियमों में छुट रहेगी.

13348833_972591682859480_2094229227_n

नियमित बाइक चेकिंग अभियान होगा आरम्भ

सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए अब नियमित वाहन जांच अभियान शुरू किया जाएगा. पुलिस कप्तान ने इस बाबत वैसे अभिभावकों से भी अपील की है जिनके बच्चे कम उम्र में ही सड़कों पर रफ़्तार में बाइक चलाते है. उन्होंने कहा है कि नाबलिको के हाथ में बाइक ना सौंपें साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की सलाह भी दी है.

ऑन द स्पॉट वसूला जाएगा जुर्माना

वाहन जाँच अभियान के तहत ट्रिपल लोडिंग, अधूरे कागजात एवं बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला जाएगा. एसपी पंकज कुमार राज ने सभी थानाध्यक्ष और ओपी प्रभारियों को इसके लिए अनुमति दे दी है.

एसपी स्वयं भी करेंगे नियमों का पालन

सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने कहा है कि जब भी वो अपने निजि काम से शहर में निकलेंगे वैसी स्थिति में स्वयं भी ट्रैफिक वन-वे नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने आम जनता से भी ट्रैफिक कंट्रोल में प्रशासन को सहयोग करने एवं नियमों के पालन हेतु अपील की है.

छपरा: भगवान बाजार कुली मंदिर के पास लग रहे जल जमाव की समस्या से आम जनता को निजात दिलाने के लिए भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी को ज्ञापन सौंपा.

इलाके के नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन को भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि नीरज त्रिपाठी और हरिओम प्रसाद के नेतृत्व में सांसद महोदय को दिया गया.

छपरा: सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए सीक न्यू बॉर्न केअर यूनिट आईसीयू का उद्घाटन क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ बी.के. उपाध्याय द्वारा किया गया.

इस न्यू बॉर्न केअर यूनिट के माध्यम से नवजात शिशुओं के गहन उपचार के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. करीब 4 करोड़ की लागत से स्थापित यह आईसीयू 24 घंटे लगातार कार्य करेगा वहीं 16 चिकित्साकर्मियों की टीम को इसके क्रियान्वयन के लिए पदस्थापित किया गया है.

विदित हो कि जन्म के बाद नवजात शिशुओं के गहन उपचार के लिए सदर अस्पताल में समुचित सुविधा मौजूद नहीं रहने के कारण अभिभावक उन्हें पटना, मुजफ्फरपुर या बनारस ले जाते थे और कई बार तो समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण कुछ बच्चों की रास्ते में ही मृत्यु हो जाती है. छपरा में इस सुविधा के शुरू होने से नवजात शिशुओं के मृत्यु दर में कमी आएगी.

आईसीयू में मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं:-

#वार्मर थेरोपी

#फ़ोटो थेरोपी

#सैक्शन मशीन

#ऑक्सीजन

#पैथोलॉजिकल जाँच

#वातानुकूलित भवन

#100 केवी का साउंडलेस जेनेरेटर

#चार वरीय चिकित्सक

#12 ए ग्रेड नर्स

इसके अतिरिक्त एक्स-रे, पैथोलॉजी एवं अतिरिक्त वार्ड की भी व्यवस्था इस आईसीयू में की गई है.

छपरा/मढ़ौरा/इसुआपुर: पंचायत चुनाव के दसवें एवं अंतिम चरण में सोमवार को मढ़ौरा एवं इसुआपुर में वोटिंग हुई. अंतिम चरण में मढ़ौरा में 61, इसुआपुर में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने पूरे दिन मढ़ौरा एवं इसुआपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराकर मतदाताओं का मनोबल बढ़ाया. मतदान को लेकर वोटरों में इस चरण में भी उत्साह दिखा.

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के परिसर में भारत स्काउट एवं गाइड का द्वितीय एवं तृतीय सोपान के आवासीय शिविर का आयोजन किया गया.  20 मई से शुरू होकर 26 मई तक चले इस शिविर में विद्यालय के 175 स्काउट एवं गाइड ने बड़े हर्षौल्लास के साथ भाग लिया.

सात दिनों तक चले इस आवासीय शिविर में बच्चों ने समाज के प्रति चेतना, स्वयं के प्रति विश्वास और देश के प्रति भक्ति का पाठ सीखा. शिविर प्रधान उमाशंकर गिरी ने शिविर के सफलतापूर्वक समापन पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के स्काउट एवं गाइड के अनुशासन की तारीफ की तथा विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह प्रबंधक विकास कुमार तथा शिविर के सहयोगी अन्य शिक्षक के प्रति आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने बच्चों से एक अच्छे नागरिक और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की बात कही. निदेशक ने शिविर प्रधान को शॉल और विद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

छपरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक प्रो.राजेन्द्र सिंह उपाख्य रज्जू भैया की पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली ‘रज्जू भैया स्मृति व्याख्यानमाला’ के 7वीं कड़ी का आयोजन सोमवार को स्थानीय स्नेही भवन में हुआ.

व्याख्यानमाला का उद्घाटन भाजपा के मुख्य सचेतक एवं लोकसभा सांसद अर्जुन राम मेघवाल और विधान पार्षद ई.सच्चिदानंद राय ने किया.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्रसिद्ध वक्ता तथा संघ के चिन्तक डॉ. राकेश सिन्हा ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि छपरा की भूमि उर्वरा भूमि है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ राजेन्द्रप्रसाद इसी धरती के थे. दोनों ही सादगी में रहना पसंद करते थें. उन्होंने कहा कि संघ चाणक्य है.संघ मजबूत रहेगा तो कितने चन्द्रगुप्त विकास कर सकते हैं.
असामान्य बनना व्यक्ति के गुणों पर आधारित होता है, लोकप्रियता और प्रसिद्धि से दूर रहकर कार्य करने वाले महान बनते हैं.

उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बोलते हुए कहा कि देश में हर व्यक्ति को अपने विचार रखने की आजादी मिली है पर राष्ट्रहित का ध्यान रखना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि आज हम सब को आत्मालोचन करने की आवश्यकता है, जो व्यक्ति स्वयं के अंदर की अच्छाइयों और कमियों पर चिंतन करता है वो सदैव समाज के लिए समर्पित भाव रखता है.

श्री सिन्हा ने कहा कि मैं आग की वो चिंगारी हूँ जो राख के बीच भी छुप कर रहता हूं, ताकि जब भी जरूरत पड़े समाज के विकास के लिए पुनः जल सकूँ.

व्याख्यानमाला को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय संपर्क प्रमुख प्रो. रविन्द्र नाथ पाठक, विभाग संचालक विजय कुमार, एमएलसी सच्चिदानंद राय आदि वक्ताओं ने संबोधित किया.

इस अवसर पर सांसद अर्जुन मेघवाल और डॉ.राकेश सिन्हा को अभिनन्दन पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही छपरा के वरिष्ठ स्वयंसेवक अश्विनी गुप्ता, रामबहादुर सिंह एवं जगन्नाथ प्रसाद को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का सञ्चालन रज्जू भैया स्मृति व्याख्यानमाला आयोजन समिति के अध्यक्ष अवधकिशोर मिश्रा एवं सचिव प्रो.वैधनाथ मिश्र ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुधांशु शर्मा ने किया. व्याख्यान माला में सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक एवं समाज के प्रबुद्ध लोग सम्मिलित हुए.