Chhapra: गर्मी और धूप की तपिश की मार झेल रहे छपरा नगर निगम क्षेत्र वासियों को दो दिनों की बारिश ने राहत क्या दी, उल्टे यह लोगों के लिए आफ़त बन गई।  कूलर और एसी के सहारे गर्मी को सहने वाले शहरवासियों को अब बारिश में घर से निकलने के दौरान पैर रखने के लिए सड़क खोज रहें हैं। हर साल की तरह इस साल भी कई सड़कों का आलम यह है कि आप नालियों में चलेंगे या सड़क पर इसका पता नही है। 

रेड़ी पटरी और ठेला खोमचा वाले जगह की तलाश में है, जहां वह अपनी दुकान लगाकर आज कमाई करें।  जिससे की उनके परिवार को भोजन नसीब हो सकें।

छपरा में विगत दो दिनों से बारिश हो रही है। शहर के कई इलाके पूरी तरह जलमग्न है।  मौना चौक, साँढा रोड, पंचायत भवन, काशी बाजार, गुदरी बाजार, भगवान बाजार, अस्पताल चौक, मलखाना चौक सहित दर्जनों मुख्य सड़के जलमग्न है।  हालात ऐसे है की पैदल चलने के लिए राहगीर सड़क खोज रहे है कि आखिर पैर कहा रखें. वहीं दो पहिया और चारपहिया वाहन चालक भगवान का नाम लेकर ही आगे बढ़ रहे है. सड़क में नाली है या नाली में सड़क इसका पता नही है फिर भी जान हथेली पर लिए किसी तरह शहर वासी जलजमाव में चल रहे है.

सड़कों के जलजमाव ने छपरा नगर निगम के बारिश के पूर्व नालियों के साफ सफाई की पोल खोल कर रख दी है. निगम द्वारा चलाए जा रहा मिशन 40 कितना सफल हुआ यह जलजमाव से पता चलता है।  लिहाजा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हालात जस के तस बन गए हैं। 

बारिश में जलजमाव ना हो इसके लिए शहर की नालियों की सफाई हुई। नालों पर बने स्लैब तोड़े गए। अब बारिश से उन सड़कों में फिर से जलजमाव है। जलजमाव से उन सड़कों पर चलना दुभर है। 

शहर के एकमात्र जलनिकासी का श्रोत खनूआ नाला जनप्रतिनिधियों के लिए दुधारू गाय और राजनीति का केंद्र बना है। विगत विधानसभा चुनाव में खनूआ नाला के जीर्णोधार की शुरुआत हुई। काम शुरू हुआ लेकिन अब अधर में है। पुनः सरकार ने राशि बढ़ाई है लेकिन अबतक काम पूरा नही हुआ। शहर के लोगों के इन समस्याओं की ना सांसद को चिंता है ना विधायक को, विकास कार्यों की गाथा सुनाने वाले ये जनप्रतिनिधि निर्माण एजेंसियों के सवाल जबाब करने से भी हिचक रहें हैं। जिससे निर्माण कार्य जैसे तैसे चलने से जनता को कोई लाभ होता नहीं दिख रहा है। 

बहरहाल बारिश शुरू है जलजमाव होना लाजमी है। शहरवासियों के पास इसी व्यवस्था में जीवन यापन करना मजबूरी है। मुख्य सड़कों पर जलजमाव के बाद गली गलियारों की स्थिति और भी भयावह है।  विपरीत परिस्थितियों में शहरवासी जीने के आदी हो चुके है।

जनता के सेवक कहे जाने वाले लोग फिलहाल योजनाओं कि राशियों को गिनने और आकड़ों के खेल में व्यस्त हैं। छपरा को स्वच्छ सुंदर और बेहतर बनाने के लिए रांची से लेकर कोलकाता तक की दौर लगाई जा रही, लेकिन धरातल पर व्यवस्था नदारद है।

नगर निगम क्षेत्र में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने की योजना है, लेकिन शहर में जलनिकासी, सुव्यवस्थित सब्जी बाजार के लिए कोई योजना नहीं है। प्रतिदिन एजेंसी को डेढ़ लाख रुपए देकर सफाई की जाने वाली सड़क पर लोग कचड़ा में पैदल चलने को मजबूर हैं।

जिस शहर में जलजमाव से सड़कों पर नाव चलाने की स्थिति उत्पन्न हो गई हो वहाँ के जनप्रतिनिधि के द्वारा जनता से बदलाव के लिए समर्थन की उम्मीद भी बेमानी होगी।  

पटना, 30 जून (हि.स.)। बिहार में बीते 12 घंटे से लगातार रुक-रक कर हो रही बारिश और वज्रपात से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना में बारिश को देखते हुए अधिकांश निजी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है।

आठ लोगों की मौत गुरुवार और दो की मौत शुक्रवार को हुई है। मृतकों में जमुई, मुंगेर, गया,बांका और खगड़िया तथा लखीसराय-शेखपुरा के व्यक्ति शामिल हैं। इनमें तीन लोगों की जान खेत और एक की मौत पशु चराने के दौरान हुई।

पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है। अगले तीन दिन तक मौसम का यही हाल रहेगा। अररिया के रानीगंज में सर्वाधिक 104.2 मिलीमीटर और राजधानी में 26.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। पटना सहित 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय केवल विश्वविद्यालय नहीं बल्कि एक मूवमेंट रहा है।

प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय ऐसे समय में अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है जब आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थान किसी देश की उपलब्धियों का प्रतिबिंब होते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में इन 100 वर्षों की यात्रा में कितने ही ऐतिहासिक पड़ाव पार किए हैं।

उन्होंने कहा कि इंसान हो या संस्थान जब उसके संकल्प देश के संकल्प के साथ जुड़ जाते हैं तो उसकी सफलता भी देश की सफलताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली मेट्रो से यात्रा कर पहुंचे। मेट्रो से यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने यात्रियों के साथ संवाद भी किया। दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री ने छात्रों से भी संवाद किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उनके साथ मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर केन्द्र और प्रौद्योगिकी संकाय के भवन और विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक का भी शिलान्यास किया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मई 1922 को हुई थी। पिछले सौ वर्षों के दौरान, इस विश्वविद्यालय का काफी विकास एवं विस्तार हुआ है और अब इसमें 86 विभाग, 90 कॉलेज, 6 लाख से अधिक छात्र हैं तथा इसने राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

800 भक्तों के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए छपरा से पहला जत्था रवाना

Chhapra: बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर बाबा अमरनाथ की यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है. पहले दिन की यात्रा में छपरा के भक्त शामिल होंगे. जिसके लिए भक्तों का पहला जत्था छपरा से शुक्रवार को रवाना हुआ. पहले दिन के जत्थे में छपरा के शहर से लेकर गांव तक के करीब 800 सौ से अधिक भक्त शामिल है. जो बाबा बर्फानी का दर्शन करेंगे.

शुक्रवार की सुबह से ही छपरा जंक्शन भगवान भोलेनाथ के जयकारे से भक्तिमय बना हुआ था. शहर से लेकर गांव तक के हजारों लोग भक्तों को यात्रा पर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा यात्री भक्तों के साथ साथ अन्य लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी.

इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति से शिव भक्तों का हौसला बढ़ाया. जय भोला भंडारी और बम बम भोले के जयकारे के साथ पूरा छपरा जंक्शन भक्तिमय बना हुआ था. जैसे ही जम्मू जाने वाली ट्रेन छपरा जंक्शन पहुंची पूरा स्टेशन बाबा बर्फानी के भक्तों से भरा पड़ा था. सभी जयकारे लगा रहे थे.

बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर जत्थे में युवाओं की भीड़ ज्यादा थी. पहली बार बाबा के दर्शन को जा रहे भक्तों में जोश भरा था. उन्होंने बताया कि बाबा के कृपा से उनकी यात्रा पूरी होंगी और वह बाबा का दर्शन करेंगे.

Chhapra: सारण से बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन के लिए प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु जाते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकला है।

शुक्रवार को छपरा जंक्शन से अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से सारण जिले का पहला जत्था रवाना हुआ। इस जत्था में 800 से अधिक श्रद्धालु रवाना हुए हैं। 

रात से हो रही बारिश के बीच छपरा जंक्शन पर सुबह से ही श्रद्धालुओं और गणमान्य लोगों का जुटना शुरू हो गया था। हर ओर भोले शंकर के जयकारे गूंज रहे थे। जंक्शन परिसर में आम लोगों के लिए भंडार का आयोजन भी किया गया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के सेवित क्षेत्रों के संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबंधक,पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभाकक्ष में बैठक की ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया ।

बैठक में महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज एवं एकमा स्टेशन पर चल रहे सुन्दरीकरण के कार्यों में तेजी लाने, दाउदपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं-02 को नेशनल हाई-वे साईंड में इन्ट्री गेट बनाकर कनेक्ट करने, महेन्द्रनाथ हाल्ट पर दर्शनाथिर्यों की सुविधा हेतु प्लेटफार्मों का उच्चीकरण एवं पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण में तेजी लाये जाने, महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पहले से प्रस्तावित पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण शीघ्र कराया जाये। 

शामकौड़िया रेलवे स्टेशन पर कम से कम दो दिन यात्री आरक्षण केंद्र संचालित किया जाये। मसरख एव राजापट्टी स्टेशनों के मध्य बंगरा हाल्ट स्टेशन बनाया जाये।  छपरा ग्रामीण एवं खैरा स्टेशन पर अकारण पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस को 40 मिनट तक रुकना पड़ता इसका तकनीकी समाधान किया जाये, सीवान-दुरौन्धा-महाराजगंज-मसरख-छपरा ग्रामीण होते हुए पटना के लिए एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन कार्यालयी समयानुसार किये जाने की मांग की एवं पिछली बैठक में दिए गये प्रस्तावों पर अमल करने के लिए महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया । उन्होंने जनहित और रेल यात्री हित में छपरा, बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल के निर्माण में तेजी लाने की मांग की ।

जबकि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा स्टेशन के उत्तरी द्वार के निर्माण एवं चालू कराने के एवं आगमन के मार्ग के बारे में जिला प्रशासन राज्य सरकार से विमर्श कर प्रस्ताव तैयार करने के संदर्भ तथा सेकेण्ड इन्ट्री की सड़क को नेशनल हाई-वे 101 से जोड़ने । मंडल के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध WIFI सेवा को स्टेशन के CCTV कैमरे से जोड़कर केंद्रीयकृत मानीटरिंग कक्ष बनाने तथा उसकी निगरानी रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस द्वारा किये जाने का प्रस्ताव रखा । छपरा मुजफ्फरपुर रेल लाइन जो नवनिर्मित है उसकी स्थिति क्या है ? पूछते हुए इसकी प्रगति एवं उनके बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की । इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा रेलवे कालोनियों के रख-रखाव एवं साफ-सफाई पर ध्यान देकर उसे ठीक कराने, मंडल के अंडरपासों में तकनीकी सुधार कर जल-जमाव की समस्या का निदान करने का प्रस्ताव दिया । उन्होंने सीवान से समस्तीपुर तक चलने वाली पूर्व ट्रेन को पुनः चलाये जाने का सुझाव दिया ।

संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण ने कहा कि बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मैं सभी सांसदों एवं  सांसद प्रतिनिधि गणों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ । आपके माध्यम से हमें जन-सामान्य की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं का पता चलता है। आप सबका इस बैठक हेतु समय देने के लिए हृदय से आभारी हूँ। हमने अपनी रेलवे की कार्यप्रणाली में लाइन क्षमता की वृद्धि, यात्री सुविधाओं के उन्नयन गाड़ियों के संरक्षित संचालन कर्मचारी कल्याण, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरित पहल सहित अन्य सभी क्षेत्रों में पर्याप्त कदम उठाए हैं। हमारी गहन योजना, परिश्रम और उपलब्ध संपत्तियों के कुशल और बेहतर उपयोग के परिणाम स्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा में उल्लेखनीय सुधार के साथ अनेक उत्साहजनक उपलब्धियां हासिल हुई हैं।

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान दोहरीकरण एवं आमान परिवर्तन में अधिकतम कमीशनिंग का कार्य किया गया, जो विगत 10 वर्षों के दौरान सबसे अधिक है। निर्माण संगठन द्वारा दोहरीकरण कार्य में 145.7 कि0मी0 एवं आर0वी0एन0एल0 द्वारा दोहरीकरण में 92.92 कि0मी0 की कमीशनिंग किया गया । आमान परिवर्तन में निर्माण संगठन द्वारा इंदारा- दोहरीघाट खंड में 34.7 कि0मी0 कमीशनिंग का कार्य किया गया। उपरोक्त कमीशनिंग में अकेले,वाराणसी मंडल में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 193.34किलोमीटर दोहरीकरण किया गया।जो भारतीय रेलवे में किसी भी डिवीजन में किया गया सर्वोच्च कमीशनिंग है।

2014 में लगभग शून्य विद्युतीकरण से मार्च 2023 तक पूर्वोत्तर रेलवे के सभी Operational बड़ी लाइन रूट को विद्युतीकृत किया जा चुका है। शोहरतगढ़-पचपेड़वा, डालीगंज-मल्हौरऔरबांकेगंज (पूर्व)-मैलानी खंड में विद्युतीकरणकार्य हाल में ही सफलतापूर्वक संपादित किया गया है। वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 805.63 ट्रैक किलोमीटर के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया।

उलेखनीय है कि कभी भारतीय रेल की तथाकथित छोटी लाइन के रूप में जाने जानी वाली पूर्वोत्तर रेलवे का अब कुल 3471 मार्ग किलोमीटर में से 90%से अधिक ब्रॉड गेज रेल नेटवर्क है। शेष 10% मीटर गेज लाइन आमान परिवर्तन के प्रक्रियाधीन है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे को आरंभिक यात्री आय से 2535.08 करोड़ अर्जित हुआ,जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है और अब तक का सर्वाधिक सकल मूल राजस्व 3364.74 करोड़ रहा । वर्ष 2022-23 के रेलवे बोर्ड द्वारा 145 करोड़ रूपये के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध स्क्रैप विक्रय के माध्यम से 212.51 करोड़ की कमाई हुई जो लक्ष्य से 46.6 प्रतिशत अधिक है एवं गत वित्त वर्ष की वास्तविक स्क्रैप विक्रय से 29.1 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2022-23के दौरान वाराणसी मण्डल की कुल राजस्व आय 1186.94 करोड़ थी जो वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 33.50% अधिक है। बीते वर्ष वाराणसी मण्डल द्वारा 17 एफओबी और 31 उच्च स्तरीय प्लेटफार्म को चालू करके यात्री सुविधा में सुधार किया गया । हाल ही में औड़िहार में स्वचालित कोच वाशिंग प्लांट (एसीडब्ल्यूपी) चालू किया गया ।
इसके अतिरिक्त छपरा जंस्टेशनको Major station redevelopment के लिए चुना गयाहै।साथही साथअमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, थावे, भटनी, देवरिया सदर, बेल्थरा रोड, सलेमपुर, आजमगढ़, मैरवा, मऊ, कप्तानगंज, सीवान (कुल 15) के स्टेशन भवन का पुनर्विकास कार्य स्वीकृत हुआ है।

वाराणसी मण्डल देश के व्यस्ततम रेल मण्डलों में से एक है और वाराणसी शहर देश के धार्मिक आस्था का एक बड़ा केंद्र है। वाराणसी मण्डल द्वारा आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधा से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं ।

 

आज का पंचांग
दिनांक 30 /06/2023 शुक्रवार
आषाढ़ शुक्लपक्ष द्वादशी
सुबह 01:16 उपरांत त्रयोदशी ( 01 जुलाई 23 )
नक्षत्र : विशाखा
संध्या 04:10 उपरांत अनुराधा
चन्द्र राशि: तुला
सुबह 10:20 उपरांत वृश्चिक
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:02 सुबह,
सूर्यास्त :06:45 संध्या
चंद्रोदय :03:38 सुबह
चंद्रास्त : 02:30 रात्रि (01 जुलाई 23 )
लगन : मिथुन 06:19 सुबह.
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
चर :05:02 सुबह 06:44 सुबह
लाभ :06:44 सुबह 08:27 सुबह,
अमृत :08:27 सुबह 10:10 सुबह ,
काल :10:10 सुबह11:53 सुबह,
शुभ :11:53 सुबह 01:36 दोपहर
रोग :01:36 दोपहर 03:19 दोपहर,
उद्देग :03:19 दोपहर 05:02 संध्या,
चर :05:02 संध्या 06:45 संध्या,
राहुकाल:
सुबह 10:10 से 11:53 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:26 से 12:21 दोपहर,
दिशाशूल : पच्छिम

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। पुराना रोग बाधा का कारण रहेगा। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें।कला के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को किसी के द्वारा उचित मार्गदर्शन मिल सकता हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पूजा-पाठ व सत्संग में मन लगेगा। आत्मशांति रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। मातहतों का सहयोग मिलेगा।नौकरी कर रहे लोगों को अपने लिए नए अवसर प्राप्त होंगे। यात्रा बनेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
बगैर मांगे किसी को सलाह न दें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। धनार्जन होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने लिए आशावादी रहेंगे तथा ऐसे क्षेत्र में काम करने को उत्सुकता दिखाएंगे जो उनकी पढ़ाई से हटकर होगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
अज्ञात भय व चिंता रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। बगैर मांगे किसी को सलाह न दें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। व्यवस्था नहीं होने से परेशानी रहेगी। व्यवसाय में कमी होगी। नौकरी में नोकझोंक हो सकती है। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं।वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा व कुछ बातों को लेकर मन-मुटाव होने की आशंका हैं जो जल्द ही दूर हो जाएगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। भाग्य का साथ मिलेगा।यदि आप निजी नौकरी करते हैं तो ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे क्योंकि बाद में आप ही इसमें फंस सकते हैं। इससे आपकी नौकरी पर भी संकट आ सकता है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। व्यवसाय में जल्दबाजी से काम न करें। चोट व दुर्घटना से बचें।यदि आप नौकरी करते हैं तो आज के दिन काम का बोझ कम होगा जिससे आप अपना समय अन्य कार्यों में दे पाएंगे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका अपने ऑफिस में ही किसी सहकर्मी के ऊपर आकर्षण आ सकता है लेकिन आप मन की बात कहने से बचेंगे। सिंगल लोगों को अपने लिए एक नया जीवनसाथी मिल सकता हैं।आपका अपने ऑफिस में ही किसी सहकर्मी के ऊपर आकर्षण आ सकता है लेकिन आप मन की बात कहने से बचेंगे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लिए कुछ नया करने का विचार कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें कुछ पैसो की आवश्यकता होगी।घर-बाहर अशांति रहेगी। कार्य में रुकावट होगी। आय में कमी तथा नौकरी में कार्यभार रहेगा। बेवजह लोगों से कहासुनी हो सकती है।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
शिक्षा के लिए आज का दिन अनुकूल हैं तथा आप अपनी पढ़ाई को लेकर आशावादी रहेंगे। स्कूल में पढ़ रहे छात्र किसी चीज को लेकर भ्रमित रह सकते है जिससे एक उलझन की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में अपने अध्यापकों से विचार-विमर्श करे जो आपको उचित राह दिखा सकते हैं।
लकी नंबर
3
लकी कलर
केसरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है। प्रतिद्वंद्विता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग समय पर मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक-ठीक चलेगा।व्यापार के क्षेत्र में आकस्मिक धन मिलने के संकेत हैं, इसलिये अपना ध्यान उस ओर बनाये रखे।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी। जीवनसाथी पर आपसी मेहरबानी रहेगी। जल्दबाजी में धनहानि हो सकती है।बाज़ार में आपको लेकर नकारात्मक छवि बन सकती है व आपके शत्रु आपका नुकसान करने का प्रयास कर सकते है। अपने स्वभाव को मित्रतापूर्ण रखे व कटु वचन कहने से बचे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

बॉलीवुड में सुपरहिट जोड़ी सनी देयोल और अमीषा पटेल फिल्म ”गदर 2” के साथ एक बार फिर दर्शकों से मिलने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच इस फिल्म का गाना ”उड़ जा काले कावा” का नया वर्जन रिलीज हो गया है। इस गाने को देखने के बाद फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। इस गाने में सनी देयोल यानी तारा सिंह और अमीषा पटेल यानी सकीना की केमिस्ट्री बेहद इमोशनल है।

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का पहला गाना ”उड़ जा काले कावा” रिलीज हो गया है। ”उड़ जा काले कावा” गाना देखकर फिल्म ”गदर” की यादें ताजा हो जाती हैं। इस गाने के जरिए सनी देओल और अमीषा पटेल ने एक बार फिर अपनी छाप छोड़ी है। फैंस ”गदर 2” की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ”गदर 2” का टीजर रिलीज हो गया है।

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ”गदर” साल 2001 में रिलीज हुई थी और अब 22 साल बाद फिल्म ”गदर 2” 2023 में रिलीज हो रही है। उत्कर्ष शर्मा सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ फिल्म ”गदर” में नजर आए थे। अब एक बार फिर वह अमीषा पटेल और सनी देओल के साथ ”गदर 2” में नजर आएंगे।

सनी देओल और अमीषा पटेल की ”गदर 2”, रणबीर कपूर की ”एनिमल” और अक्षय कुमार की ”ओएमजी 2” सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। एक ही तारीख पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी।

पटना, 29 जून (हि.स.)। बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को विफल करार दिया है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के बावजूद भी अमित शाह की जनसभा का फ्लाॅप होना भाजपा के प्रति बिहार की जनता में व्याप्त आक्रोश का ताजा सबूत है।

प्रदेश अध्यक्ष ने आज यहां कहा कि इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा के तमाम बडे़ नेताओं ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। विगत कई महीनों से लखीसराय समेत बिहार की जनता को बरगलाकर भीड़ जुटाने की योजना पर भाजपा के लोग कार्य कर रहे थे लेकिन इनका प्रयास औंधे मुंह गिर गया। इससे साफ संकेत मिलता है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार के अंदर भाजपा का खाता खुलना नामुमकिन है।

कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह घबराहट में भाषाई सन्तुलन खो चुके हैं और अपने संबोधन में मुख्यमंत्री का अपमान किया जो सीधे तौर पर पूरे बिहार का अपमान है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जनसभा में एक बार फिर जुमलों का बौछार करने का काम किया है। राज्य सरकार की योजनाओं को भी केंद्र का नाम देकर दुष्प्रचार करने का काम किया है।

Chhapra: सारण के जलालपुर थाना क्षेत्र में जानवरों की हड्डी ले जा रहे एक वाहन के चालक की भीड़ द्वारा पिटाई किए जाने से इलाज के क्रम में मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक मो0 जहीरूद्दीन की गाड़ी जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम बंगरा में खराब हो गई। उसके वाहन से या रही दुर्गन्ध से एकत्रित भीड़ द्वारा उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जिसके बाद इलाज के कम में उसकी मृत्यु हो गयी।

बताया जा रहा है कि वाहन पर लदे जानवरों के हड्डी को फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था। इसी बीच वाहन खराब होने से उसमें से आ रही दुर्गंध से लोग जुट गए और उसकी पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। बाद में इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई।  

इस संबध में सारण पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर तथा थानाध्यक्ष जलालपुर थाना द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच एवं अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

घटना के अनुसंधान के क्रम में संलिप्त पाये गये 7 अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के क्रम में हिरासत में लिए गये 3 अन्य व्यक्तियों को कांड में  संलिप्तता न पाये जाने पर बॉन्ड पर मुक्त किया गया है।

घटना के संबंध में मृतक के परिजन के बयान पर 6 नामजद व 20-25 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध जलालपुर थाना कांड संख्या – 154 / 23, दिनांक- 29.06.2023, धारा-342 / 147/ 148/149/302 भा०द०वि० दर्ज किया गया है व इनके संबंध में भी जाँच की जा रही है। 

 

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने गुरुवार को काशी बाजार, राजेंद्र कॉलेज मोड़ पर बने नवनिर्मित यात्री शेड को शहरवासियों की सेवा में सौंपा।

लायंस क्लब के इस यात्री शेड का उद्घाटन छपरा मेयर राखी गुप्ता, डिप्टी मेयर रागिनी देवी एवं लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉक्टर एस के पांडे द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर मौजूद मेयर राखी गुप्ता ने लायंस क्लब का धन्यवाद देते हुए बताया कि वह तो आज मेयर बनीं हैं, पर लायंस क्लब, छपरा में वर्षों से समाज सेवा के कार्य हेतु जाना जाता है और आज इस यात्री शेड का उद्घाटन कर बहुत हीं खुशी महसूस हो रही है। इस शेड का फायदा विशेषकर धूप एवं बरसात से बचने के लिए राहगीर कर सकते हैं। वहीं डा एस के पांडे ने बताया कि शहर में और भी कई स्थानों पर जैसे चिल्ड्रेन पार्क, सदर अस्पताल में लायंस क्लब के द्वारा पहले से भी यात्री शेड का निर्माण किया गया है एवं जल्द ही दारोगा राय चौक पर भी एक यात्री शेड का निर्माण शहरवासियों की सुविधा के लिए किया जाएगा।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद बबिता सिंह, लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉक्टर एस के पांडे, अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, रीजन चेयरपर्सन प्रह्लाद सोनी, उपाध्यक्ष रणधीर जायसवाल, सचिव मणि शंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा, आनंद अग्रहरि, मनोज वर्मा संकल्प, धर्मनाथ पिंटू, गणेश पाठक, लियो आलोक गुप्ता, लियो सुप्रीम कुमार आदि मौजूद रहें । उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

बालटाल व पहलगाम दोनों मार्गाें पर सुरक्षा व सुविधा के व्यापक इंतजाम
दोनों यात्रा मार्गों पर शिव भक्तों के स्वयंसेवी संस्थाओं ने लगाए 120 लंगर

जम्मू, 29 जून (हि.स.)। वार्षिक अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों का जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर यात्री निवास में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस आधार शिविर से शुक्रवार यानी 30 जून को पहला जत्था बालटाल और पहलगाम के आधार शिविर के लिए रवाना होगा। इन दोनों आधार शिविरों से शनिवार को श्रद्धालु पवित्र गुफा की ओर अपनी यात्रा आरंभ करेंगे।

बफार्नी बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप में पहुंचना शुरू हो गए हैं। यात्रा के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके लिए जम्मू शहर में तत्काल पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। यात्रा पंजीकरण के लिए भोले के भक्त कतारों में सुबह से ही लगे हुए हैं। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को उत्साह देखते ही बन रहा है। पूरा शहर बम बम भोले के जयकारों से गूंजना शुरू हो गया है।

इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 62 दिन चलेगी। यात्रा 1 जुलाई को शुरू होकर 31 अगस्त को सम्पन्न होगी। हिंदुओं के लिए इस यात्रा का एक अलग ही महत्व है। तीर्थयात्रा पहलगाम में नुनवान और कश्मीर के गांदरबल जिले में बालटाल के रास्तों से शुरू होगी। इन दोनों यात्रा मार्गों पर करीब 120 लंगर लगाए गए हैं। लखनपुर से लेकर बालटाल व पहलगाम तक करीब 50 लंगर हैं। उधमपुर जिले में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर ही कुल 22 लंगर लगाए गए हैं।

इसी बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव राज कुमार गोयल, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव मंदीप कुमार भंडारी ने अमरनाथ यात्रा के दोनों तीर्थ मार्गों का व्यापक दौरा किया था। अधिकारियों ने यात्रा के सुचारू संचालन के लिए बलों और अन्य लोगों के बीच पूर्ण समन्वय पर ध्यान केंद्रित करने और संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान पर जोर दिया। यात्रा शुरू होने से पहले अनंतनाग जिला प्रशासन ने चिकित्सा, स्वच्छता और अन्य सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था की है।

डिप्टी कमिश्नर अनंतनाग सईद फखरुद्दीन हामिद ने कहा कि इस साल आरआईएफडी, स्वच्छता, लॉगिंग की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं और सभी विभाग यात्रा के लिए काम कर रहे हैं। यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक सद्भाव बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव का भी प्रतीक है।

अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बार दोनों आधार शिविरों में ही नहीं बल्कि पूरे यात्रा मार्ग पर चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। पवित्र गुफा, पंचतरणी, शेषनाग में भी हेलीपैड तैयार किए गए हैं, ताकि आपात परिस्थितियों में राहत कार्यों में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इलाके में सात हेलीपैड तैयार किए गए हैं, जिन पर रात को भी हेलीकॉप्टर उतर सकता है। बालटाल बेस कैंप और पवित्र गुफा तक के रास्ते में 1243 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। इसके अलावा चिन्हित स्थानों पर जनशक्ति और ईंधन के साथ 19 जेनसेट भी लगाए गए हैं।

बर्फीले पहाड़ों के बीच 3888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा की सुरक्षा की जिम्मेदारी पारंपरिक रूप से सीआरपीएफ के पास रहती है, लेकिन इस बार यह जिम्मेदारी इंडो तिब्बत बॉर्डर (आईटीबीपी) पुलिस को दी गई है। माना जा रहा है कि इस बार अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव मणिपुर हिंसा की वजह से भी हुआ है।