छपरा जंक्शन के पूर्वी फुट ओवर ब्रिज से एक युवक को शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन स्थित जीआरपी पुलिस छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओवरब्रिज पर चेकिंग के दौरान एक युवक को प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

जीआरपी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि ALTF प्रभारी के निर्देश पर चलाए जा रहे जांच अभियान में छपरा जंक्शन स्टेशन से पूर्वी रेल ओवरब्रिज के समीप से संदेह पर एक युवक को हिरासत में लिया गया. जिसके पास से 17 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

श्री सिंह ने बताया कि बरामद शराब 13 लीटर के करीब है जो एक बड़े थैले में रखा गया था. गिरफ्तार युवक गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना निवासी स्व धनंजय सिंह का पुत्र रूपेश कुमार सिंह बताया जा रहा है. जिस पर रेल थाना छपरा में कांड संख्या 158 दर्ज करते हुए धारा 30a बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

वन महोत्सव के अवसर पर 21 जुलाई को आयोजित होगा प्रतियोगिता

Chhapra: वन महोत्सव के अवसर पर आगामी 21 जुलाई को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी देते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के विद्यार्थियों के लिए वन महोत्सव 2023 के अवसर पर दिनांक – 21.07.2023 को 10ः30 बजे पूर्वाह्न में प्रतियोगिता का आयोजन सारण वन प्रमण्डल, छपरा द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में किया जाएगा है।

प्रतियोगिता के तहत चित्रकला से संबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रभाव सहित निर्धारित कक्षा के अनुसार आयोजित की जाएगी। कक्षा 5 से नीचे के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक रहित प्रकृति (Nature without Plastic) प्रकृति की कल्पना कर इसकी सुन्दरता को दर्शाना है। कक्षा 5 एवं 6 के विद्यार्थियों के लिए जल समिति पर प्लास्टिक प्रदूषण का प्रभाव (Impact of Plastic Pollution in waterbodies) से जल समिति के सुरक्षा हेतु – नदी, झील, धारा, समुन्द्र इत्यादि पर को दर्शाया जाना है। कक्षा 7 एवं 8 के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक बोतल का सफर (Journey of Plastic bottles) से किस तरह प्रदूषण का स्रोत बनता जा रहा है को दर्शाया जाना है। कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक का विकल्प हेतु समाधान की खोज (Plastic Alternatives : Exploring Solution) – प्लास्टिक के दूसरे विकल्प एवं समाधान को दर्शाया जाएगा। कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक अपशिष्ट का पुनर्चक्रण “Recycling of Plastic waste” पर प्रकाश डालना है।

सारण जिलान्तर्गत प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के बच्चे इस प्रतियोगिता में अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक विद्यालय द्वारा उक्त पाँचों थीम में एक – एक विद्यार्थियों का चयन कर इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य होगा। मोबाईल नं0 7858998981 पर सम्पर्क कर एवं वाट्सएप पर मैसेज कर मुफ्त में पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण की अंतिम तिथि दिनांक – 19.07.2023 है। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा मैं प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

प्रतियोगिता में क्रेयॉन, पेंसिल, वॉटरकलर, एक्रेलिक या मिश्रित मीडिया जैसी कला सामग्री का उपयोग करने की अनुमति है। चित्रकला बनाने हेतु चार्ट पेपर सारण वन प्रमंडल, छपरा के कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। पुरस्कार हेतु कुछेक तथ्य को ध्यान में रखते हुए चित्रकला का चयन किया जायेगा। बताया गया कि विद्यार्थियों द्वारा चित्र कला में वास्तविक, रचनात्मक, तकनीक और थीम के पालन को प्राथमिकता दिया जाएगा।

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार मिलेगा। अधिकतम विजेताओं वाले विद्यालय को जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्कूल का एक पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में पहले पाँच विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। सराहनीय चित्रकला को प्रदर्शनी में भी लगाया जाएगा।

प्रखंड स्तर पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 हेतु बैठक का आयोजन

Chhapra: सारण डीडीसी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-115, बनियापुर प्रियंका रानी द्वारा सोमवार को अर्हता तिथि-01-01-2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के Pre-revision activity के तहत निर्वाचक सूची से संबंधित अधिनियम, दिशा-निर्देशों एवं अद्यतन आई0टी0 एप्लीकेशन से संबंधित प्रखण्ड कार्यालय मशरख में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, मशरख एवं सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (BLO) उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि BLO App के माध्यम से 31-07-2023 तक आवेदनों का इन्ट्री किया जाना है। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लिंगानुपात बढ़ाने हेतु 18 वर्ष से अधिक उम्र की युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निदेश दिया गया। 80 एवं 100 वर्ष की उम्र के मतदाताओं का सत्यापन करने तथा उम्र में त्रुटि होने पर फर्म-08 भरकर उम्र सुधार करने तथा जो मृत हो चुके है उनका नाम फर्म 7 भरकर मतदाता सूची से हटाने का निदेश दिया गया। Logical Error की स्थिति में फार्म-08 भरकर त्रुटि सुधार करने का निदेश दिया गया ।

उप विकास आयुक्त ने मशरख प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

Mashrakh : उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा सोमवार को मशरख प्रखण्ड भ्रमण अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। मशरख प्रखण्ड अंतर्गत चौर विकास संबंधित भ्रमण नवादा पंचायत में किया गया एवं मछली पालन का निरीक्षण किया गया।

ग्राम पंचायत खजुरी के गनौली में अमरेन्द्र तिवारी के निजी जमीन में वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया। जिसमें 200 पौधे लगे थे एवं 200 पौधे जीवित पाये गये। निरीक्षण के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी, मशरख पंचायत रोजगार सेवक, खजुरी उपस्थित थे।

वृक्षारोपण स्थल की आवश्यक साफ-सफाई कराने का निदेश कार्यक्रम पदाधिकारी, मशरख एवं संबंधित पंचायत रोजगार सेवक को दिया गया।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सारण शाखा के प्रबंधन समिति का चुनाव 10 अगस्त को 

Chhapra : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सारण शाखा के प्रबंधन समिति का चुनाव 10 अगस्त को होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए मानद सचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा, छपरा के द्वारा बताया गया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण, छपरा के सदस्यों को सूचित किया गया है कि महामहिम राज्यपाल, सचिवालय से प्राप्त निर्देशानुसार प्रबंधन समिति का गठन चुनाव करा कर कराने का निदेश प्राप्त है. इस आलोक में तदर्थ समिति द्वारा 10 अगस्त 23 को समय 11.00 AM बजे से स्थान- जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) सभागार में वार्षिक आम सभा (AGM) की बैठक तथा प्रबंधन समिति के चुनाव कराने का निर्णय लिया गया हैं.

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के नियमावली के अनुसार राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश,जिला शाखा के लिए नियामावली के Chapter II की कंडिका (B) (b) के आलोक में Patron, Vice Patron, Life Life member एवं life associate member चुनाव में मतदान के लिए अधिकृत होंगे.

सभी सदस्यों से निर्धारित तिथि को समय- 11.00AM बजे उपस्थित होकर मतदान में भाग लेने का आग्रह किया गया है. वही मतदान हेतु फोटो पहचान-पत्र लाना आवश्यक होगा.

वर्त्तमान में उपलब्ध मतदाता सूची के अनुसार कुल 143 Life Time member Patron एवं 07 Patron सदस्य हैं.

चुनाव से पूर्व मतदाता सूची से संबंधित दावा / आपत्ति का निराकरण आवश्यक है। अतएवं सभी सदस्यों को एतद् सूचना द्वारा सूचित किया गया है कि दिनांक 18.07.2023 से दिनांक 01.08.2023 तक स्थान – होली क्रॉस प्रेप स्कूल, छपरा समय 10 बजे पूर्वाहन से 04 बजे अपराह्न तक मतदाता सूची से संबंधित में अपना दावा,आपत्ति का निराकरण करा सकते हैं। निर्धारित तिथि, समय के बाद इस विषय में कोई विचारण नहीं होगा।

लायंस सदस्यों ने अस्वस्थ निवर्तमान विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा से पटना एम्स में की मुलाकात

Chhapra: अमनौर के निवर्तमान विधायक एवं लायंस क्लब के वरीय सदस्य लायन शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा का इलाज राजधानी पटना स्थित एम्स अस्पताल परिसर में चल रहा है. इस क्रम में छपरा से लायंस क्लब के सदस्य गण उनका कुशलक्षेम जानने हेतु एम्स हॉस्पिटल में जाकर उनसे मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. निवर्तमान एमएलए शरीर मे सोडियम की कमी से पिछले 13 दिनों से अपना उपचार करा रहे हैं.

लायंस क्लब छपरा सिटी के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल ने अस्पताल परिसर में चोकर बाबा का इलाज कर रहे चिकित्सक एवं उनके परिजनों से मिले एवं ईश्वर से उनकी बीमारी जल्द समाप्त होने की विनती की.

निवर्तमान विद्यायक ने करीब तीन वर्ष पूर्व अन्न खाना त्याग दिया था और केवल फल खाकर जीवन यापन कर रहे हैं, वे दो माह से मौन व्रत में भी चल रहे हैं, और अपनी बात पर्ची पर कलम से लिखकर ही समझा पा रहे हैं.

उनका कहना है कि मौन व्रत का आदेश उनके गुरु शिव ने दिया है जिसका पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं, बीमार होने की अवस्था में भी आंगतुक सभी लायन सदस्यों को उन्होंने अपने हाथों से प्रसाद खिलाया. लायन सुजीत सिंह राठौड़, लायन राकेश कुमार राय भी एम्स परिसर में उपस्थित रहे, वहीं संस्था के अध्य्क्ष लायन मनोरंजन पाठक, सचिव लायन सुधाकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष लायन राज सिन्हा, पी आर ओ लायन प्रवीण ओबेरॉय, लायन सरदार राजू सिंह, लायन डॉ राजेश डाबर, हिन्दू धर्म प्रचारक लायन अरुण पुरोहित,लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प सहित छपरा जिले विभिन्न लोगों ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दीं हैं..

Chhapra: विगत दिनों में पटना में बिहार सरकार की घुसपैठ नीतियों तथा शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने आदि मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गए विधानसभा मार्च में विपक्षी दलों द्वारा हुए आक्रामक हमले में बी० जे० पी० मंत्री श्री विजय सिंह जी की निर्मम हत्या को लेकर दिनांक 17 जुलाई 2023 को छपरा के रिविलगंज प्रखण्ड पर भारतीय जनता पार्टी रिविलगंज मंडल द्वारा शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।

यह श्रद्धांजलि सभा सह धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय भारती के द्वारा किया गया। इस धरना प्रदर्शन में सभी उपस्थित बी० जे० पी० सदस्यों ने क्रमवार श्री विजय सिंह जी की तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु कामना की। इस प्रदर्शन में उपस्थित सभी समर्थकों के चेहरे पर काफी आक्रोश देखने को मिला।

इस मौके पर डॉ० राहुल राज ने कहा कि अपनी जनता और शिक्षक भाइयों के हक की लड़ाई को लेकर हम सभी भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने पटना में मार्च प्रदर्शन के माध्यम से बिहार सरकार की नीति के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की थी, ताकि बिहार सरकार को अपनी गलतियों का पछतावा हो और बिहार से भ्रष्टाचार सदा के लिए दूर हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार गलती कर रही है तो लोकतंत्र में उसके षड्यंत्री नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना हमारा संविधानिक अधिकार है और हमे हमारा अधिकार मिलना चाहिए तथा हमारी बातों का समाधान अवश्य होना चहिए।

इस प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, राकेश सिंह, विनोद सिंह, सुनील महतो, चंदन कुमार, मुन्ना राम, रामाकांत सोलंकी, अरुण सिंह पूर्व प्राचार्य, योगेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, वीपिन सिंह आदि सैकड़ो बी० जे० पी० समर्थक उपस्थित रहे।।

छपरा। शहर के अंबेडकर भवन सभागार में लोहार विकास मंच के तत्वाधान में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकिशोर शर्मा ने यह बातें कही।

उन्होंने कहा कि रेल रोको कार्यक्रम का मेन एजेंडा जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार का विरुद्ध में है। अंग्रेजी में लोहारा को हिन्दी सुधार कर लोहार कराने को लेकर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केन्द्र व राज्य सरकार को चैलेंज किया कि अगर बिहार में लोहरा व लोहारा जाति है तो देश की जनता को बतायें।

कहा कि दोनों सरकार लोहार जाति के साथ अन्याय कर रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने सन् 2006 में लोहार से लोहारा बना कर उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित कर दिया। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग किया कि जबतक एक्ट 23/2016 में लोहार लिखा गजट का प्रकाशन नहीं किया जायेगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगा। लोहार समाज के नेता मिथलेश शर्मा मधुकर ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण लोहार समाज आर्थिक, समाजिक व राजनीतिक गतिविधियों से काफी दूर हैं। सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लोहार समाज के लोगों के साथ अन्याय कर रही है।

अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि इस लड़ाई में सारण की अहम भागीदारी होगी। मंच के जिलाध्यक्ष डॉ. इन्द्रकांत बबलू ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने उक्त जाति को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है। देश आजादी के 75 वर्ष के अमृत उत्सव मना रही है लेकिन बिहार के लोहार के संवैधानिक न्याय नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर पहल नहीं हुई तो बिहार के 40 लाख लोहार लोकसभा चुनाव में इसका करारा जबाब देंगे।  थे।

आज का पंचांग
दिनांक 17 /07/2023 सोमवार
श्रावण कृष्णपक्ष अमावस्या
रात्रि 12 :01 उपरांत प्रतिपदा (18 जुलाई 23 )
नक्षत्र : पुनवर्सु
पूर्ण रात्रि
चन्द्र राशि: मिथुन
रात्रि 10 :32 उपरांत कर्क
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:09 सुबह,
सूर्यास्त :06:42 संध्या
चंद्रोदय : नहीं है
चंद्रास्त: 06:44 दोपहर
लगन : मिथुन 05:12 सुबह
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
अमृत :05:09 सुबह 06:50 सुबह
काल :06:50 सुबह 08:32 सुबह,
शुभ :08:32 सुबह 10:14 सुबह ,
रोग :10:14 सुबह11:56 सुबह,
उद्देग :11:56 सुबह 01:37 दोपहर
चर :01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
लाभ :03:19 दोपहर 05:01 संध्या,
अमृत :05:01 संध्या 06:42 संध्या,
राहुकाल:
सुबह 06 :50 से 08:32 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह11:28 से 12:23 दोपहर
दिशाशूल : पूर्व

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिल सकती है।
लकी नंबर 4,लकी कलर कला

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। यश बढ़ेगा। दूर से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। घर में मेहमानों का आगमन होगा। कोई मांगलिक कार्य हो सकता है।
लकी नंबर1,लकी कलर लाल

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में प्रशंसा होगी। कार्यसिद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी। चोट व रोग से बचें।
लकी नंबर 5, लकी कलर नीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
राजभय रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। यात्रा में जल्दबाजी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है।
लकी नंबर 7,लकी कलर नारंगी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। किसी वरिष्ठ प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर 2,लकी कलर हरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रु पस्त होंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति पर व्यय होगा। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।
लकी नंबर 3,लकी कलर पिला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शरीर में कमर व घुटने आदि के दर्द से परेशानी हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। शत्रुभय रहेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे।
लकी नंबर 5,लकी कलर सलेटी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कुसगंति से बचें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। पुराना रोग उभर सकता है। किसी दूसरे व्यक्ति की बातों में न आएं। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें।
लकी नंबर 3,लकी कलर गुलाबी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

धार्मिक अनुष्ठान पूजा-पाठ इत्यादि का कार्यक्रम आयोजित हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। मानसिक शांति रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। समय अनुकूल है।
लकी नंबर 4,लकी कलर पिला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
सुख के साधन प्राप्त होंगे। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक काम करने की इच्छा रहेगी।
लकी नंबर1,लकी कलर संतरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा।
लकी नंबर 9,लकी कलर सफेद

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पुराना रोग उभर सकता है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। स्वाभिमान को ठेस लग सकती है।
लकी नंबर 8 ,लकी कलर भूरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

राजेंद्र महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन

Chhapra: राजेन्द्र महाविद्यालय मे चतुर्थ सेमेस्टर 2018-20 & 2019-21 का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत स्नेहा कुमारी, गजेंद्र कुमार ने किया.

इस कार्यक्रम मे राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुशील कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों का उज्जवल भविष्य की कामना कि और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने और ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा दी.

उन्होंने कहा कि जिंदगी में सफल होने के लिए सपने बड़े होने चाहिए और उसे पूरा करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रयास भी किया जाना चाहिए. इसके बाद राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्षा डॉ पूनम ने कहा कि शिक्षा की सार्थकता तभी है जब आप मानवीय मूल्यों के साथ संपूर्ण जीवन को जीते हैं और समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देते हैं. सीनियर्स छात्रों ने जूनियर से अपनी खट्टी मीठी यादें भी साझा की.

विदाई समारोह के कोई जूनियर और सीनियर एक दूसरे से गले मिलकर भावुक भी हुए और आगे भी मिलते रहने का वादा किया. इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के डॉ अलोक वर्मा, डॉ कन्हैया प्रसाद, डॉ गौरव कुमार, डॉ महफुज आलम, डॉ इकबाल ने सभी छात्रों का अभिवादन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की. इसी बीच छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचारों को रखा.

इस कार्यक्रम उपस्थित महिमा कुमारी, प्रतिभा मिश्रा, अनुराधा वर्मा, पुजा कुमारी, चंदन कुमार, अंजली कुमारी एवं अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे.

सारण के लाल प्रमोद बने वॉलीबॉल विश्वकप में भाग लेने वाली इन्डिया टीम के प्रशिक्षक 

दो से 11 अगस्त तक अर्जेंटीना में होगा जूनियर वर्ल्ड कप 

गुजरात के भावनगर में चल रहा है ट्रेनिंग कैंप 

Chhapra: सारण के लाल और बिहार पुलिस के प्रशिक्षक प्रमोद कुमार सिंह को वॉलीबाल के विश्वकप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है. श्री सिंह 14 जुलाई से भावनगर गुजरात में शुरू हुए जूनियर विश्वकप वालीबॉल के लिए इन्डिया टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं.

विदित हो कि अर्जेंटीना में 2 से 11 अगस्त तक आयोजित जूनियर विश्वकप के लिए भारतीय टीम ने एशिया चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड में अहर्ता प्राप्त किया है. इन्डिया टीम में बिहार के दो खिलाड़ी अनुज कुमार सिंह एवम सुशांत भी शामिल हैं. ज्ञात हो कि भारत 22 वर्षो के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुआ है. प्रशिक्षक श्री प्रमोद ने बताया कि यह गौरव की बात है कि मैं छपरा का बेटा हूं. मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि विश्वकप में भारत को मेडल दिलाना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए सभी खिलाड़ी जी जान से मेहनत कर रहे हैं.

प्रमोद के इन्डिया टीम का प्रशिक्षक नियुक्त होने पर सारण के वरिष्ठ खिलाड़ी रमेश कुमार सिंह, क्रिकेट संघ के इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के संयोजक संजय कुमार सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष अनु सिंह, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, संजीव कुमार, मुनमुन, अमित कुमार सिंह, धर्मेंद्र चौहान, संजीव सिंह बेगूसराय, रानू, सुरेश प्रसाद सिंह, सुनील सिंह, पंकज कश्यप सहित सभी खेलसंघो ने बधाई देते हुए भारतीय टीम को शुभकामना दी है.

मसरख चैनपुर बंगरा रेल ओवर ब्रिज का सांसद ने किया उद्घाटन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा महाराजगंज-मशरख रेल खण्ड पर सागर सुल्तानपुर हाल्ट -मशरख स्टेशन के मध्य किमी सं-39/1-2 पर स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी पर लगने वाले ट्रैफिक जाम के निवारण एवं ट्रेनों के सुगम परिचालन को लेकर सड़क उपरिगामी पुल का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा फलक अनावरण कर किया गया.

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में मशरख के चैनपुर बंगरा में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण करने लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा इसके पूर्व रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी जो की नेशनल हाई-वे सं 227A जो गोपालगंज से छपरा एवं सीवान से पटना आने-जाने वाले लगभग 15000 सड़क वाहनों को लम्बे जाम में फंसना पड़ता था.

मशरख के इस नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज के खुल जाने से मशरख सहित आस-पास क्षेत्र के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि मशरख से गुजरने वाले लाखों लोगों को भी अब सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं महराजगंज से आने-जाने में बहुत सुविधा होगी. विशेष रूप से मशरख एवं महराजगंज ग्रामीण अंचल से इलाज, शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले सड़क यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा.

इसके साथ उन्होंने बताया कि वैसे तो उपरिगामी पूल के निर्माण में होने वाला व्यय में केन्द्र एवं राज्य का बराबर योगदान किया जाता है, किन्तु इस उपरिगामी पूल के निर्माण में कुल व्यय 35 करोड़ पूर्ण रूप से केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया है.

इसके लिए मैं रेलमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने ने मेरे अनुरोध पर अल्प समय मे इस परियोजना को मूर्त किया जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे.

इसके पूर्व वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अपने बहुमूल्य समय में से इस कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया.

इसके साथ ही अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया कि जनता की माँग एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा हेतु महाराजगंज- मसरख रेल खण्ड पर किमी सं-39/1-2 एवं नेशनल हाई वे 227A की रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी पर लगने वाले जाम से निजात पाने हेतु रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया है.

उन्होंने बताया की इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से महाराजगंज समेत आस-पास की जनता को भी सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं पटना तक सड़क यात्रा में समय की बचत होगी और सड़क यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.

इसके साथ ही महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन समयपालन में सुधार होगा जो प्रायः गेट जाम के कारण गेट सिगनल लाल होने के कारण विलम्बित होतीं थीं. इस ब्रिज के खुल जाने से क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ रेलवे को भी गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन में सुविधा होगी साथ ही संरक्षा बढ़ेगी और फटक पर दुर्घटना की सम्भावना समाप्त हो गयी हैं.