Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए छपरा नगर निगम बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है। जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में नगर आयुक्त सुमित कुमार ने टीम का गठन किया है।

नगर निगम की प्रभारी मेयर रागिनी कुमारी ने भी निगम के बोर्ड की बैठक में अतिक्रमण को हटाने को लेकर पहल करने के निर्देश दिए थे, जिस पर वार्ड पार्षदों ने भी सहमति जताई थी. अब  नगर निगम की यह टीम निर्धारित दिवस को निर्वाद्ध रूप से अतिक्रमण हटाने का कार्य करेगी एवं प्रत्येक अतिक्रमण हटाने के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करेगी। कनीय अभियंता के प्रतिवेदन के आधार पर वैसे वार्ड जहाँ मुख्य पथ के नाला के ऊपर ओटा का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया है. उन वार्डों की प्राथमिकता के साथ अभियान चलाया जाएगा.

नगर निगम द्वारा जारी सूची के अनुसार

 

हटाने वाल वार्ड /
स्थल का नाम — निर्धारित तिथि               

29 — 05.09.2023
09 — 08.09.2023
10 — 12.09.2023
12 — 15.09.2023
13 — 19.09.2023
24 — 22.09.2023
25 — 26.09.203
26 — 29.09.2023
27 — 03.10.2023
14 और 15 –06.10.2023 ct 
20 — 10.10.2023
21 — 13.10.2023
22 — 17.10.2023
28 — 20.10.2023
30 — 27.10.2023
31 — 31.10.2023
32 — 03.11.2023
33 — 07.11.2023
34 — 10.11.2023
35 — 14.11.2023
36 — 17.11.2023
37 — 21.11.2023
38 — 24.11.2023

इसके लिए निगम के अधिकारी नीरज कुमार झा, वेद प्रकाश वर्णवाल, वार्ड के वार्ड जमादार, वार्ड के सफाई निरीक्षक, वार्ड के कर संग्राहक भी मौके पर मौजूद रहेंगे। अतिक्रमण हटाने के क्रम में अस्थाई अतिक्रमण को तुरंत हटवाने एवं स्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर सर्वप्रथम नोटिस कर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अतिक्रमणकारियों से दण्ड राशि की वसूली वार्ड के कर संग्राहक द्वारा स्थल पर ही की जायेगी एवं नहीं देने की स्थिति में उनके वार्षिक होल्डिंग कर निर्धारण में प्रविष्टि कर वूसली की जायेगी। अधिरोपित दण्ड का निर्धारण नगर प्रबंधक द्वारा अतिक्रमण के स्वरूप पर की जायेगी, ताकि अतिक्रमण हटाने में होने वाली राशि की क्षतिपूर्ति हो सके।

शिक्षकों के अवकाश तालिका में नहीं होगा संशोधन, निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने अपने ही पत्र को किया रद्द

पटना: शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा विगत 29 अगस्त 23 को जारी अवकाश तालिका में संशोधन संबंधी पत्र को स्वयं रद्द कर दिया है.

सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पुनः पत्र जारी करते हुए विगत 29 अगस्त को जारी पत्रांक 2112 को रद्द करते हुए शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत पूर्व की अवकाश तालिका को मान्य कर दिया है. अब सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं छात्रों को पूर्व से निर्गत अवकाश तालिका में निर्धारित छुट्टियां मिलेगी.

बताते चले की विगत 29 अगस्त को निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा पत्र जारी करते हुए राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम का हवाला देते हुए छात्रों के बीच शिक्षण कार्य में निर्धारित अवधि दिनों की संख्या कम होने के कारण शिक्षकों के लिए जारी अवकाश तालिका में संशोधन करते हुए सितंबर से लेकर दिसंबर 2023 तक के कल अवकाश 24 दिनों में से 13 दिनों के अवकाश को रद्द कर दिया गया था.

जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी, तीज, जीवित्पुत्रिका व्रत, दुर्गा पूजा सहित कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती के साथ कई अन्य छुट्टियों को रद्द करते हुए कई छुट्टियों में संशोधन किया गया था.

इस संशोधन के बाद लगातार शिक्षक संगठन आक्रोश में थे. इस संबंध में शिक्षक संगठनों द्वारा सरकार से इस संशोधित अवकाश तालिका को रद्द करने की मांग की जा रही थी.

वहीं विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने भी राज्य सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया था.

सोमवार की संध्या पुनः निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा अपने ही निर्गत पत्र को रद्द करते हुए पूर्व में जारी अवकाश तालिका के तहत निर्धारित अवकाश को मान्य कर दिया है.

खनुआ नाले पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी: डीएम

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण सभागार में एवं अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड/अंचल स्तरीय पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।

बैठक में सर्वप्रथम माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर प्रति शपथ दायर करने का निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि इसमें थोड़ी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को अपने-अपने कार्यालय के लिपिक एवं प्रधान लिपिक के द्वारा संधारित लॉग बुक का नियमित रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया।समय से संचिकाओं को प्रस्तुत नहीं करने वाले सहायकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।

विभिन्न कार्यालय से संबद्ध महत्वपूर्ण गतिविधियों की समीक्षा बैठक में की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण में दायर परिवाद, माननीय उच्च न्यायालय में सी डब्ल्यू जे सी एवं एम जे सी से संबंधित चल रहे मामलों, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों पर बैठक में विस्तृत समीक्षा की गई। सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान को प्राथमिकता के तौर पर प्रति शपथ हाईकोर्ट में दायर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी शाखा के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित शाखा में लॉग बुक के संधारण पर पूरा ध्यान देंगे।जिससे आदेश पत्रों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने कहा जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निष्पादन करना सुनिश्चित करें । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक मैं दिए गए निर्देशों का परिणाम नजर आना चाहिए।लंबित मामलों को हर हाल में शून्य करें। उन्होंने सभी पदाधिकारी गणों को कार्य संस्कृति का माहौल बनाने के क्रम में सभी महत्वपूर्ण पंजियो को नियम के अनुसार नियमित रूप से अद्यतन करते रहने को निर्देशित किया।

जाति आधारित जनगणना के कार्य को हर हाल में मगंलवार तक समाप्त करने का सख्त निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। खंनुआ नाले पर बने हुए अतिक्रमण को आगे भी हटाने का कार्य जारी रखने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया गया। अतिक्रमण करने वालों को माइकिंग के जरिए सूचित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के अंत में एक नवनिर्मित एप जिसका नाम टास्क फ्लो एप है को जिला पदाधिकारी के द्वारा लांच किया गया। इस ऐप के जरिए जिला के सभी पदाधिकारी को दिए गए दायित्वों की मॉनिटरिंग आसानी से की जा सकेगी।

बैठक में अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रेया श्री, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गण उपस्थित थे।

बिना नक्शे की स्वीकृति के किसी प्रकार के निर्माण पर रहेगी रोक: डीएम

Chhapra: सारण जिला पदाधिकारी -सह-अध्यक्ष सोनपुर आयोजन क्षेत्र प्राधिकार अमन समीर की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ट में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्राधिकार के गठन उपरांत इस क्षेत्रांतर्गत नियोजित विकास के 20 वर्षीय रुपरेखा को तय करने के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही सोनपुर आयोजना क्षेत्र के मास्टर प्लान प्लान बनाने हेतु एजेंसी का चयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने पर सहमति प्रदान की गई।

इस कार्य हेतु प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी -सह-कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार को अधिकृत किया गया। बैठक में प्राधिकार क्षेत्रांतर्गत अनियोजित विकास को रोकने हेतु अवैध निर्माण पर रोक लगाने एवं किसी भी प्रकार के निर्माण से पूर्व बिहार भवन उपविधि 2014 प्रथा यथा संशोधित प्रावधान 2022 को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया।

साथ इस इसके व्यापक प्रचार प्रसार समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यम से करने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी द्वारा प्राधिकार क्षेत्र अंतर्गत कृषि के व्यवसायिक भूमि के रूपांतरण से पूर्व प्राधिकार स्वीकृति प्राप्त करने का निदेश भी अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को दिया गया। बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का कार्यालय नगर पंचायत सोनपुर के प्रशासनिक भवन में स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता मो० मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर कुमार निशांत विवेक, प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभिनेता पथ निर्माय, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सारण एवं अवर निबंधक सोनपुर उपस्थित थे।

दाउदपुर:  छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर स्थित दाउदपुर थाना के समीप सोमवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी एक ट्रक को जब्त किया है। शराब यूपी से लाई जा रही थी। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब सात लाख की आंकी जा रही है।

बताया जाता है कि दाउदपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि उक्त रास्ते से एक यूपी 65 बीटी 9827 नंबर की ट्रक शराब की खेप लेकर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। जिसके बाद पुलिस बल के जवानों को जगह-जगह पर तैनात किया गया। जैसे ही ट्रक एकमा थाना से आगे बढ़ी और माने गांव के समीप पहुंची तो दाउदपुर थाना पुलिस ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। उसके बाद पीछे पुलिस के पड़ने की भनक लगते हीं ट्रक चालक ने थाना के समीप वाहन को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद ट्रक को जब्त कर थाना ले जाया गया।

बाद में पुलिस के द्वारा जब ट्रक की तलाशी ली गई तो रॉयल स्टेट, एट पीएम फ्रूटी के साथ किंगफिशर बियर के दर्जनों कार्टून मिले। जब्त शराब की मात्रा 268 लीटर के करीब बतायी जाती है। थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रक को ट्रेस करना शुरू किया। जैसे ही ट्रक थाना क्षेत्र में प्रवेश किया पुलिस ने उसका पीछा किया।

जिसके बाद दाउदपुर थाना के समीप एएसआई दिनेश्वर कुमार के साथ भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल के जवानों को देख ट्रक चालक थाना से कुछ दूरी पर ही वाहन छोड़ कर फरार हो गया।पुलिस जब्त ट्रक की कागजात व नम्बर की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बिजली ट्रांसफार्मर चोरी का प्रयास हुआ विफल

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के आतानगर गांव के बैंक कर्मी राणा प्रताप सिंह के घर के सामने लगे बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी करने रविवार की रात आए चोरों के प्रयास को गृह स्वामी के पुत्र झल्टू कुमार सिंह की सूझबूझ तथा सक्रियता से बचाया जा सका। हालांकि ट्रांसफार्मर के महंगे तेल को चोरों द्वारा निकाल लिया गया है।

मालूम हो कि रविवार की लगभग 2 बजे रात में चोर ट्रांसफार्मर खोल रहे थे। इसी दौरान ट्रांसफार्मर का एक पार्ट गिर गया। जिसकी आवाज सुनकर बगल में घर में सोए झल्टू कुमार की नींद टूट गई। इसके बाद उन्होंने घर के सामने चोरी कर रहे चोरों को पहले पहचानने की कोशिश की। वहीं अपने बंद मुख्य दरवाजे को जब वे खोलने लगे तो देखा कि बाहर से दरवाजे को तार से बांधकर बंद दिया गया है। इसके बाद गैलरी के छोटे गेट को खोलना चाहा,तो वह भी बाहर से बंद कर दिया गया था। इसके बाद वे चिल्लाकर पड़ोसियों को जगाने लगे। जिसके बाद चोर भागने लगे। पड़ोसियों ने आकर बाहर से बंद किए गए दरवाजे को खोला।

वहीं दो दिन पूर्व भी रात में इसी ट्रांसफार्मर को खोलने चोर आए थे।लेकिन इसी बीच इसुआपुर बाजार से देर रात कीर्तन सुनकर आ रहे ग्रामीण अर्जुन सिंह की नजर चोरों पर पड़ी। जो ट्रांसफार्मर खोलने का प्रयास कर रहे थे। उनके हल्ला करने पर चोर तो उस दिन भाग गए। लेकिन पुनः दो दिन बाद इसी ट्रांसफार्मर को खोलने का प्रयास चोरों द्वारा किया गया। लोगों ने बताया कि हाल ही में अचितपुर गांव में लगे पावर प्लांट से एक करोड रुपए मूल्य से अधिक की बैटरी चोरों ने चुरा ली है।

वहीं पिछले एक सप्ताह के अंदर थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल की भी चोरी हो गई है। जिसके एक भी उद्वेदन नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं ग्रामीण दहशत में है।

बेतिया में बाइक में बम विस्फोट होने से मचा हड़कंप

Betiya: पश्चिम चंपारण के बेतिया के साठी थाना क्षेत्र के बृंदावन गांव में बम ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया है। विस्फोट होने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है की नवल बिन नाम का लड़का अपनी बाइक की डिक्की में देशी बम लेकर जा रहा था।

तभी अचानक उसकी डिक्की में बम फट गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीँ घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटे हैं।

बता दें की जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाती हैं की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज बाइक में डिक्की में ले जाए जा रहा देशी बम विस्फोट कर गया। जिसकी जांच में पुलिस जुटी है।

सारण के लाल को सिक्किम के पूर्व राज्यपाल ने किया सम्मानित

इसुआपुर : अंडर 14 राज स्तरीय चेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले नैतिक कुमार को सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने पटना में हुए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। साथ ही एक प्रशस्ति पत्र भी दिया।

सारण जिले के इसुआपुर आतानगर निवासी श्याम प्रसाद तथा पूनम देवी के 13 वर्षीय पुत्र नैतिक कुमार ने पटना में हुए राज्य स्तरीय अंदर 14 चेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर सारण का नाम रोशन किया था।

इससे प्रभावित होकर सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने रविवार को पटना में सम्मानित किया। नैतिक के इस सम्मान से उसके माता-पिता तथा ग्रामीणों में खुशी तथा उत्साह की लहर दौड़ गई है। प्रखंड में लोग उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। नैतिक केन्द्रीय विद्यालय मशरक में आठवें वर्ग का छात्र है।

Chhapra: देश भर के जलमार्गों को विकसित कर उनमें जल परिवहन को शुरू करने की केंद्र सरकार की योजना है। इसी के तहत सारण के मांझी को श्रीराम जन्मस्थली अयोध्या से जलमार्ग के माध्यम से जोड़ने की महत्वकांक्षी परियोजना को लेकर अब कार्य शुरू हो गए हैं।

इस परियोजना के माध्यम से मांझी से अयोध्या तक पर्यटक और मालवाहक जहाज चलाए जाएंगे। जिससे जलीय और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सरयू नदी में जल परिवहन के विकसित होने से सड़क व रेल यातायात का भार कम किया जा सकता है। साथ ही पर्यावरण के लिए भी यह सही सिद्ध होगा। जलमार्ग से मालवाहक व यात्रियों के लिए कम खर्च में परिवहन व्यवस्था को शुरू करने की पहल का सभी ने स्वागत किया है।

जल परिवहन को शुरू करने के लिए घाट को विकसित करने के लिए प्लेटफार्म (जेटी) के माँझी पहुँचने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने जहाज पर स्थापित राम लक्ष्मण जानकी की पूजा अर्चना की तथा चालक दल के सदस्यों का भव्य स्वागत किया।

सरयू नदी में जल परिवहन शुरू करने और माझी से अयोध्या को जोड़ने के लिए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने संसद में मांग उठाई थी। साथ ही केंद्रीय पोत परिवहन व जल मार्ग मंत्री से मिलकर क्षेत्र के धार्मिक और पुरातात्विक महत्व को बताया था। जिसके बाद सरकार सक्रिय हुई और अब प्रयास धरातल पर दिखने लगे हैं। 

प्राचीन काल में जल परिवहन यातायात का प्रमुख माध्यम था। सारण के मांझी और रिविलगंज में बड़े जहाज पहुंचते थे जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती थी। अब जब केंद्र सरकार ने एक बार फिर से जल परिवहन को लेकर प्रयास किए हैं ऐसे में यह पर्यटन और धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद दूरगामी साबित हो सकता है।

Chhapra: वन प्रमंडल के अंतर्गत मशरक रेंज बनियापुर बाजार में तोते बेचते लोग मिले। वनरक्षी बेंकटेश कुमार द्वारा तोते को बचाया बचाया गया। वनपाल भरत सिंह द्वारा अनुसूचित प्रजाति के अवैध शिकार, पिंजड़ाकरण एवं परिवहन के लिए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

अदालत की अनुमति से जब्त किए गए तोते को रामसुंदर एम, वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण और मनीष कुमार, वनरक्षी की उपस्थिति में ‘प्रकृति में छोड़ दिया गया’।

भारतीय तोते (पैराकेट्स) को घरों में पालतू जानवर के रूप में रखना गैरकानूनी है। इसके लिए जुर्माना और/या जेल (3 साल तक) हो सकती है। जुर्माना 25,000 रुपये तक हो सकता है।

सारण जिले में बचाव या शिकायत या तोतों आत्मसमर्पण करने वाले के लिए – +91 78589 98981 पर कॉल करें। 

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के साहेबगंज से पूरब करीमचक मुहल्ले से गुजरने वाले खनूआ नाले पर अतिक्रमण कर बनाये गये 16 दुकानों को जिला प्रशासन के द्वारा जेसीबी से तोड़ दिया गया। रविवार को सदर एसडीओ संजय कुमार राय के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लगभग दो घंटे तक अतिक्रमित दुकानों को तोड़ने का कार्य चला. दुकान तोड़ने के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सबसे पहले खनुआ बाजार के दक्षिण नाले पर अतिक्रमण कर बनी दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। यहां मौजूद आधा दर्जन दुकानों को तोड़ा गया।

 

कोर्ट के निर्णय के आलोक में जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा पदाधिकारियों की टीम गठित कर खनूआ नाले से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। इस दौरान सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, एसएसडीएम अर्शी साहिन, सदर सीओ एसके सिंह, नगर थानाध्यक्ष के अलावें बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे. देखते-देखते दो से तीन जेसीबी लगाकर प्रशासन ने अतिक्रमित दुकानों को तोड़वा दिया. इन दुकानों के कारण जल निकासी के लिए खनूआ नाला पर कार्य कराने में प्रशासन को भारी परेशानी हो रही थी. इस मामले में न्यायालय के द्वारा भी गत दिन नगर निगम के पक्ष में फैसला दिया जा चुका था।

इसके साथ ही साहेबगंज और हथुआ मार्केट के सामने सड़क पर दोनों ओर लगाई गई अस्थाई दुकानों को हटाया गया। जबकि इस दौरान वहां रखे चौकी, बांस आदि को नगर निगम ने जब्त कर लिया। हालाकि इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अपने सामना हटा लिए थे। सदर एसडीओ के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की टीम ने नगर थाना चौक से पूरब हथुआ मार्केट की चाहर दिवारी के बाहर तथा सड़क के दोनों तरफ लगायी गयी दर्जन भर दुकानों को हटा दिया गया. प्रशासन के द्वारा इन सभी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकान रखे जाने के खिलाफ ही यह कार्रवाई की गयी।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि शहर से जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कठोर कदम आगे भी उठाए जाएंगे। छपरा शहर में प्रशासन के प्रयासों के बावजूद जल जमाव बड़ी समस्या हो गयी है. इसकी सबसे बड़ी वजह विभिन्न सरकारी नालों यथा खनुआ नाला तथा अन्य जलनिकासी द्वारों पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जाना है. जिला प्रशासन हर हाल में जल जमाव से शहर को निजात दिलाने के लिए संकल्पित है. इसी के आलोक में खनूआ नाला की दुकानों तथा हथुआ मार्केट के सामने अतिक्रमण कर रखी गयी दुकानों को हटाया गया है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावे छपरा सरकारी बाजार से मौना सांढ़ा रोड, खनूआ नाला के साधना पूरी, पुरानी गुड़हट्टी आदि विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाये गये ढ़ाचे व दुकानों को नोटिस दिया जा चुका है. निर्धारित तिथि के बाद सभी दुकानों को तोड़ने का शुरू किया जायेगा। इसी प्रकार रेलवे लाइन के दोनों तरफ जल निकासी में बाधक बने अतिक्रमण कर बनाये गये ढ़ाचे को भी तोड़ने के लिए प्रशासन जमीन की मापी कराकर कार्रवाई करेगा।

 

खनुआ नाला से हटाया गया अतिक्रमण, शहर के बाजारों में भी चला अभियान

Chhapra: छपरा शहर के खानुआ नाला पर अतिक्रमण कर बनी दुकानों समेत शहर के विभिन्न बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सदर एसडीओ संजय कुमार राय के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान रविवार को चलाया।

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सबसे पहले खनुआ बाजार के दक्षिण नाले पर अतिक्रमण कर बनी दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। यहां मौजूद आधा दर्जन दुकानों को तोड़ा गया।

इसके साथ ही साहेबगंज और हथुआ मार्केट के सामने सड़क पर दोनों ओर लगाई गई अस्थाई दुकानों को हटाया गया। जबकि इस दौरान वहां रखे चौकी, बांस आदि को नगर निगम ने जब्त कर लिया। हालाकि इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अपने सामना हटा लिए थे।

इस अभियान के दौरान ASDM अर्शी शाहीन, सदर बीडीओ, सीओ नगर निगम के सीटी मैनेजर समेत नगर थाना के इंचार्ज समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थें।

इससे पूर्व सरन्नके जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा था कि शहर के अतिक्रमण को योजनाबद्ध तरीके से अलग अलग सप्ताह अलग अलग वाडों में अभियान चलाकर हटाया जाएगा।