पटना, 02 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड अन्तर्गत घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के निकट बुधवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर जा रहा था। उसी दौरान उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत चारों जवानों को बचा लिया। इस घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट समेत चारों जवान सुरक्षित हैं।

मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बातचीत में बताया कि हेलीकॉप्टर ने औराई प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके में आपात लैंडिंग की है। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और जवानों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि चारों जवान सुरक्षित हैं और उन्हें एहतियात के तौर पर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेजा गया है, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच और उपचार किया जा रहा है।

वायुसेना ने बयान जारी कर बताई वजह

इस दुर्घटना को लेकर भारतीय वायु सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में हेलीकॉप्टर को लैंड कराया। सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित हैं। पानी में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया। घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है, जो हेलीकॉप्टर की स्थिति की जांच कर रही है। इस बीच वायुसेना की ओर से तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम भी हेलीकॉप्टर में आई खराबी की जांच के लिए भेजी गई है।

Chhapra: सदर प्रखण्ड स्थित आदर्श जनता उच्च विद्यालय नैनी में भारत स्काउट और गाइड के वार्षिक कैलेंडर में निर्धारित प्रक्रिया के तहत आयोजित प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का समापन जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड सारण ज्ञान्ति सिंह की उपस्थिति में हुआ संपन्न।

उक्त शिविर दिनांक 27 सितंबर 2024 से प्रारंभ हुआ था जिसके मध्य में 30 सितंबर को जिला खेल पदाधिकारी सारण ने स्काउट और गाइड को संबोधित किया तथा अनुशासन को सफलता की कुंजी बतलाया था। साथ ही स्काउट और गाइड को खेल से लगातार जुड़ाव की भी चर्चा की थी इसी कड़ी के बीच में आदर्श जनता उच्च विद्यालय नैनी के जमीन दाता परिवार के सदस्य और बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड बुद्ध मार्ग पटना में प्रतिनियुक्ति पूर्व प्रशासक महेश प्रसाद ठाकुरजो खुद राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हैं और लीडर ट्रेनर भी है ने भी बच्चों को संबोधित किया तथा स्काउटिंग गाइडिंग के महत्व की चर्चा की।

उन्होंने अपने लक्ष्य राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करने के प्रति बच्चों को संकल्पित किया। वही आज शिविर के समापन के अवसर पर प्रात: कालीन सत्र में सर्वप्रथम सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन शिविर की तरफ से किया गया तदोपरांत ओपन सेशन और समापन समारोह का भी आयोजन हुआ।

विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता कुमारी में बताया कि इस विद्यालय में स्काउट गाइड का शिविर का पहली बार आयोजित हुआ है लेकिन इस विद्यालय से पूर्व में तीन स्काउट अभी तक राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं हालांकि गाइड को अभी यह सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है।

उन्होंने आशा जताई ये सभी बच्चे अपने पूर्व के स्काउट गाइड की तरफ प्रतिभावान होते हुए राष्ट्रपति अवार्ड को प्राप्त करेंगे वहीं इस अवसर पर जिला सचिव जयंती सिंह ने बच्चों को अपने अंदर अनुशासन स्थापित करने तथा विद्यालय का नाम रोशन करने की शपथ दिलाई।

शिविर के दौरान समापन सत्र के पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई तथा उनके आदर्श पर चर्चा करते हुए उनके विचारों से छात्र छात्रों को अवगत कराया गया। 

जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए सभी बच्चों को उनके प्रगतिशील और विकास तथा चरित्र को विकसित करने वाले स्काउट गाइड के प्रशिक्षण और सोपनो की चर्चा करते हुए बताया कि आप अपने प्रत्येक सोपान के प्रशिक्षण को प्राप्त करने के साथ एक नई उपलब्धि प्राप्त करते हैं।

इस अवसर पर शिविर सहायक ज्योति भूषण सिंह विद्यालय के सभी शिक्षक विकास कुमार, अभिषेक कुमार, रोशन कुमार, विपुल कुमार, अनुष्का कुमारी, प्रियंका कुमारी, और प्रशिक्षण ले रहा है स्काउट गाइड के साथ-साथ पूर्व स्काउट भी मौजूद रहे। 

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना राजेंद्र कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री दोनों ही महापुरुष देश के लिए अनुकरणीय हैं। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व समाज में हमेशा आदर्श बने रहेंगे। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बारे में अधिक से अधिक हमको अध्यवसाय करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बेठियार सिंह साहू ने अपने उद्बोधन में दोनों महापुरूषों की जीवनी से संदर्भित कुछ उद्धरणों के माध्यम से जीवन आदर्शों को आत्मसात करने का आग्रह किया। उन्होंने सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह एवं ब्रह्मचर्य के सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए वर्तमान संदर्भों में महात्मा गांधी को अत्यंत प्रासंगिक बताया। इसी क्रम में लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन संघर्षों पर चर्चा करते हुए उनकी सामान्य से विशिष्ट तक की यात्रा का जिक्र किया और उन्हें उच्च जीवन मूल्यों से युक्त आदर्श व्यक्तित्व के रूप में निरूपित किया।

अगली कड़ी में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता दिवस आयोजित करते हुए बेस्ट आर्ट प्रदर्शनी, डोर टू डोर कैंपेन, नुक्कड़ नाटक, गोद लिए हुए आसपास के गांव में बस्तियों की साथ सफाई आदि विविध कार्यक्रमो में शामिल हुए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन, डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. कन्हैया प्रसाद एवं दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक नवीन कुमार की गरिमामयी उपस्थित रही। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपेश निषाद, विशाल शाह, आरती कुमारी, कुशाग्र मिश्रा, आदित्य कुमार, अविनाश कुमार, अनिकेत, उजाला कुमारी, श्वेता कुमारी सहित अनेक छात्र-छात्राओं की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. जया कुमारी पांडये ने किया और धन्यवाद तथा आभार ज्ञापन डॉ. कन्हैया प्रसाद द्वारा किया गया।

Chhapra: गांधी जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा सारण ने शहर के सफाई कर्मियों को गमछा देकर सम्मानित किया।

उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष सुप्रीम कुमार ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जिसे स्वस्थ रहने के लिए अपनाना चाहिए। जीवन का स्तर बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को इसका अनुकरण करना चाहिए।

वहीं मौके पर मौजूद डिस्ट्रिक्ट के स्वच्छता चेयरपर्सन लायन प्रमोद मिश्रा ने सफाई कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज शहर स्वच्छ है तो इसके पीछे सफाई कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है। यह केवल नौकरी नहीं सेवा का कार्य है जिसे सभी स्वच्छता कर्मी करते हैं। गांधी जयंती के अवसर पर इन्हें सम्मानित करते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने लोगों से खुद स्वच्छ रहने, घर-कार्यस्थल और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।

मौके पर अध्यक्ष लियो सुप्रीम, साकेत श्रीवास्तव, लायन प्रमोद मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, रणधीर जायसवाल, अमर कुमार, नारायण पांडे, वासुदेव गुप्ता आदि मौजूद थें ।

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार ने परामर्श जारी कर नागरिकों को ईरान की गैर-जरूरी यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। साथ ही ईरान में रह रहे भारतीयों को परिस्थिति को लेकर सजग रहने को कहा गया है।

ईरान के इजरायल पर किए गए हमले और मध्यपूर्व में कई मोर्चों पर संघर्ष कर रहे यहूदी देश की चेतावनी को देखते हुए यह परामर्श जारी किया गया है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि क्षेत्र की सुरक्षा के हालात में हालिया तनाव पर भारत करीब से नजर रखे हुए है।

इसी बीच विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने मध्य पूर्व में इजराइल और ईरान के बीच तनाव की बढ़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सभी से इसके वैश्विक प्रभावों पर विचार करने की अपील की है। उन्होंने चिंता जताई की यह तनाव संघर्ष को व्यापक रूप दे सकता है।

वाशिंगटन में एक थिंक टैंक के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम संघर्ष के बढ़ने की आशंका को लेकर चिंतित हैं। आतंकी हमले के बाद इजराइल का जवाब जरूरी था। लेकिन किसी भी देश को प्रतिक्रिया देते समय अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून को ध्यान में रखना चाहिए। उसे नागरिकों को होने वाली क्षति या प्रभाव के बारे में सावधान रहना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात ईरान ने इजरायल में बड़ी संख्या में बैलस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इनमें से कई अपने निशाने पर भी लगी हैं। नुकसान की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है। इजरायल ने इस हमले के खिलाफ ईरान को चेतावनी दी है। दुनिया के कई देशों ने ईरान के हमले की निंदा की है।

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महात्मा गांधी की जयंती पर ‘स्वच्छता अभियान’ से जुड़े कार्यक्रम में भाग लिया। आज ही के दिन 10 वर्ष पूर्व 2014 में उन्होंने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह राजघाट पर जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाद में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल विजय घाट पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एक स्कूल में आयोजित स्वच्छता अभियान में श्रमदान भी किया। प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ झाड़ू लगाई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरे होने की सराहना की और एक एक्स पोस्ट में कहा कि यह अभियान भारत को स्वच्छ बनाने और बेहतर स्वच्छता सुविधाएँ सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण सामूहिक प्रयास है। वे उन सभी को सलाम करते हैं, जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए काम किया है।

स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान में भागीदारी पर उन्होंने कहा कि वे आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने। उनका सभी से आग्रह है कि वे आज अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। लोगों की इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके बाद विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 155वीं गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में भाग लिया। स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ है। इस दौरान उन्होंने 9600 करोड़ रुपये से अधिक की कई स्वच्छता और सफाई परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इसमें अमृत और अमृत 2.0, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और गोबरधन योजना के तहत परियोजनाएं शामिल हैं।

Chhapra:आसन्न त्योहारों के मद्देनजर शराब परिवहन की मिली गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध एवम उत्पाद विभाग ने बुधवार सुबह करीब 3 बजे स्प्रीट की बड़ी खेप आने की सूचना पर उत्पाद थाना (मशरक) द्वारा मद्य निषेध निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव में छापामारी की गई।

वहां गांव के मुख्य सड़क पर एक हाइवा ट्रक खड़ा दिखा। रुक कर उक्त ट्रक चालक से पूछताछ करने पर उसने ट्रक पर गिट्टी लदा होने की बात कही। शक के आधार पर उक्त ट्रक (22 चक्का) हाइवा का जांच करने पर गिट्टी के नीचे छिपाकर रखे 70 जरकिन में 2940 लीटर स्प्रीट बरामद हुआ।

ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पकड़े गए चालक रामधीर यादव, पे – कैलाश यादव, सा हिसाग, थाना- छतरपुर, जिला – पलामू (झारखंड) है।

स्प्रीट की खेप किसके पास जा रही थी, इसकी पड़ताल जारी है, जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। 

इस छापामारी दल में उत्पाद विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, मंजीत साव, सहायक अवर निरीक्षक सियाराम साह, अनिल साह, कीर्ति सिंह और मद्य निषेध सिपाही अमरजीत कुमार के साथ अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

Chhapra: सारण समाहरणालय परिसर में नये समाहरणालय (प्रशासनिक) भवन के निर्माण हेतु बिहार सरकार मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली है। 

यह भवन (G+5) होगा। भवन के निर्माण हेतु चौवालीस करोड़ सैंतीस लाख चौहत्तर हजार रुपये के तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन को मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति दी गई है।  

जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से भेजे गये प्रस्ताव के आलोक में यह संभव हुआ है। 

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में आदित्य बिड़ला सामुदायिक पहल और ग्रामीण विकास केंद्र की अध्यक्ष राजश्री बिड़ला को 25वां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार, 2024 प्रदान किया। उपराष्ट्रपति ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि राजश्री बिड़ला पिछले तीन दशकों से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के विभिन्न रूपों में मानवता की सेवा कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का नाम सुनते ही देशभक्ति की याद आ जाती है। शास्त्री जी जनसेवा की परिभाषा देते हैं। वे आत्म-बलिदान के प्रतीक थे। शास्त्री जी ने आचरण और व्यवहार की मिसाल कायम की, उपदेशों की नहीं। कुछ ऐसे व्यक्तित्व होते हैं, जिन्हें किसी इवेंट मैनेजमेंट या सिस्टमेटिक एक्टिंग की जरूरत नहीं होती। वे हमारी यादों में बसे रहते हैं। वे हमारा मार्गदर्शन करते हैं, हमें प्रेरित करते हैं। जब हम भुखमरी के संकट से जूझ रहे थे, तब पूरा देश उनके साथ खड़ा था। वे पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने आह्वान करके लोगों की भागीदारी को बढ़ावा दिया। उनका आह्वान महज आह्वान नहीं था, बल्कि तत्कालीन परिदृश्य से उपजा था, अकल्पनीय आयाम का खतरा था। कल्पना कीजिए कि उन्होंने किस परिदृश्य में कार्यभार संभाला होगा। वे अकेले ऐसे व्यक्ति थे, जो इसे संभाल सकते थे!

उपराष्ट्रपति ने कहा कि हम इवेंट मैनेजमेंट के ऐसे समय में जी रहे हैं, जहां व्यक्ति को ऐसे मापदंडों के आधार पर सम्मानित किया जाता है, जो हैरान करने वाले होते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को उस स्तर तक ऊपर पहुंचा दिया जाता है, जिसे पचा पाना मुश्किल होता है। लेकिन हाल के वर्षों में एक प्रतिमान बदलाव हुआ है। उदाहरण के लिए, पद्म पुरस्कार उन लोगों को दिए जा रहे हैं, जो इसके हकदार हैं। यही वजह है कि इस पुरस्कार की विश्वसनीयता और बढ़ गई है। यह पुरस्कार भी इसी धारा में आता है।

यह क्षण हमेशा मेरी यादों में रहेगा, कि मैं मानवता के एक महान व्यक्ति को सम्मानित कर रहा हूं, और यह पुरस्कार धरती के एक बेहतरीन सपूत का तमगा है- जिसकी याद कभी नहीं मिटेगी।

पटना, 1 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वेे किया और हालात की जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्य में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय चौधरी, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सलाहकार दीपक कुमार मौजूद थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 20 सितंबर को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया था और अधिकारियाें काे राहत कार्य जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया था। हालांकि, इसके बाद कई जिलाें में बांध टूटने का सिलसिला जारी रहा और बाढ़ की स्थिति और भी भयावह हाे गयी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मंगलवार काे फिर से एरियल सर्वेे किया।

उल्लेखनीय है कि नेपाल से छाेड़े गये पानी से बिहार में बाढ़ के कारण 16 जिलों के करीब चार लाख लोग प्रभावित हो गए हैं। बाढ़ से हाहाकार की स्थिति बन गई है। जिला प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहे हैं। सरकार द्वारा प्रभावित इलाकों में लोगों के लिए तमाम तरह की मदद पहुंचाई जा रही है लेकिन बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने की जरूरत है।

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा ( दिनांक 17 अक्टूबर 2024 – दिनांक 2 अक्टूबर 2024) के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्चना सिंहा के नेतृत्व में किया गया।

निबंध का शीर्षक’ स्वच्छ और सुंदर भारत के निर्माण में हमारी भूमिका’ थी। इस शीर्षक पर बच्चों ने अपने विचारों को निबंध के रूप में व्यक्त किया,किस प्रकार हमारी स्वच्छता एवं साफ सफाई के आदत हमारे भारतवर्ष को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकता है।

इस निबंध प्रतियोगिता में लगभग 60 विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। निर्णायक मंडल के सदस्यों में हिंदी विभाग की डॉक्टर रेखा श्रीवास्तव, नम्रता कुमारी एवं संस्कृत विभाग के डॉ विनोद चौधरी रहें।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू कुमारी द्वितीय स्थान अनीश कुमारी एवं तृतीय स्थान मुस्कान कुमारी एवं सृष्टि कुमारी को संयुक्त रूप से मिला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार की सराहनीय भूमिका रही।

Chhapra: स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितंबर – 2 अक्टूबर 2024) और गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आज दिनांक 01.10.2024 को एनएसएस यूनिट-1 द्वारा गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा में छात्रों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और “राष्ट्रपिता और स्वच्छ भारत” विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की यह कर्मभूमि रही है। बापू ने स्वच्छ और स्वस्थ भारत के नवनिर्माण हेतु नागरिकों को जिन कर्तव्यों और दायित्यों का बोध कराया था, उनके बताए रास्तों पर चलकर ही हम विकसित भारत की संकल्पना को एक मजबूत आधार दे पाएंगे। महात्मा गांधी के सात सामाजिक पापकर्म की विशद विवेचना करते हुए डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि सिद्धान्त के बिना राजनीति; काम के बिना धन; विवेक के बिना सुख; चरित्र के बिना ज्ञान; नैतिकता के बिना व्यापार; मानवता के बिना विज्ञान और त्याग के बिना पूजा जैसे नैतिक आदर्शों को अपनाकर मानव जीवन सफल हो सकता है। राष्ट्रपिता का जीवन और दर्शन हम सबों के लिए प्रासंगिक है।

परिचर्चा के मुख्य वक्ता प्रो आदित्य चंद्र झा ने अपने संबोधन में गांधी जी के स्वच्छता संबंधी संकल्पनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि हमें गांधी के सपनों का भारत बनाना है, जहां सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रता प्राप्त हो। रामराज्य की संकल्पना को व्याख्यायित करते हुए प्रो झा ने कहा कि हमें वर्गविहीन और समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में अग्रसर होना होगा।

इस परिचर्चा में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुमनलता सिंह, डॉ कुमकुम रे, डॉ पूजा लोहान, श्री अभिषेक चतुर्वेदी, श्री नलिन रंजन, डॉ कमाल अहमद, श्री राजीव कुमार गिरी, डॉ दिनेश कुमार यादव, डॉ फख्र शायान, डॉ राजेश कुमार, डॉ राजेश मांझी, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ नीलेश झा ने छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस यूनिट-1 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अतुल शुक्ला ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई प्राध्यापक और 50 से अधिक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।