विस चुनावः हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान

विस चुनावः हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान

चंडीगढ़, 5 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को राज्य की कुल 90 सीटों पर शाम 05 बजे तक औसतन 61 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह 07 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 06 बजे तक जारी रहा।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक राज्य में 61 फीसदी मतदान हो चुका है। शाम छह बजे जो लोग मतदान केंद्रों के बाहर लाइनों में होंगे उनका वोट डलवाया जाएगा। छह बजे के बाद किसी भी मतदाताओं को लाइनों में नहीं लगाया गया। आज मतदान के दौरान रोहतक जिले के महम विधानसभा हलके में पूर्व विधायक बलराज कुंडू के साथ मारपीट तथा उनके भाई को बंधक बनाने की खबरें आईं। हिसार जिले के नारनौंद हलके में कांग्रेस तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई। नूंह जिले में कांग्रेस तथा बसपा कार्यकर्ताओं के बीच पथराव की घटना की खबर है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक अंबाला जिले में 62.26 प्रतिशत, भिवानी जिले में 63.06, चरखी-दादरी जिले में 58.10, फरीदाबाद जिले में 51.28, फतेहाबाद जिले में 67.05, गुरुग्राम जिले में 49.97, हिसार जिले में 64.16, झज्जर जिले में 60.52, जींद जिले में 66.02, कैथल जिले में 62.53, करनाल 60.42, कुरुक्षेत्र जिले में 65.55, महेंद्रगढ़ जिले में 65.76, नूंह जिले में 68.28, पलवल जिले में 67.69, पंचकूला जिले में 54.71, पानीपत जिले में 60.52, रेवाड़ी जिले में 60.91, रोहतक जिले में 60.56, सिरसा जिले में 65.37, सोनीपत जिले में 56.69 तथा यमुनानगर जिले में 67.93 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इस बीच हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने राज्य में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न होने पर प्रदेश के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मामूली झड़प की घटनाएं सामने आई हैं लेकिन कहीं पर भी प्रत्याशियों के समर्थकों के आपसी झगड़े के कारण मतदान प्रक्रिया बाधित नहीं हुई है।

0Shares
Prev 1 of 261 Next
Prev 1 of 261 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें