गरखा में ट्रक पर लदे 5877 ली0 अंग्रेजी शराब जब्त, 2 शराब कारोबायिों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: जिले के गड़खा थानाक्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक ट्रक को पकड़ा गया. जिसके अंदर से अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक दस चक्का ट्रक शराब लेकर चिरांद होकर गरखा की ओर आने वाली है. गरखा पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई.

वाहन चेकिंग के क्रम में एक दस चक्का ट्रक के चालक एवं खलासी द्वारा ट्रक रोकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल की सहायता से पकड़ा गया.

पुछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान 1. शहनवाज , पिता – अफसर अली , सा0 छजलेट तेहकांत, जिला मुरादाबाद ( उत्तर प्रदेश ) 2. असरफ , पिता – रहीसुद्दीन अहमद , सा0 नूरपुर , थाना- नूरपुर , जिला बिजनौर ( उत्तर प्रदेश ) के रूप में की गई तथा इनके निशानदेही पर उक्त ट्रक में लदे अंग्रेजी शराब की लगभग 5877 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ के क्रम गिरफ्तार अभियुक्तों 1. शहनवाज 2 असरफ द्वारा बताया गया कि पंजाब से शराब लदे ट्रक को मुजफ्फरपुर ले जाना था, जिसे गरखा थाना के पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया.

इस संबंध में गरखा थाना कांड सं0-551 / 22 , दिनांक -24.08.22 , धारा -30 ( ए ) / 41 ( 1 ) बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम -2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. शहनवाज , पिता- अफसर अली , सा0 छजलेट तेहकांत , जिला मुरादाबाद ( उत्तर प्रदेश )

2. असरफ , पिता- रहीसुद्दीन अहमद , सा0 नूरपुर , थाना- नूरपुर , जिला बिजनौर ( उत्तर प्रदेश )

जप्त वस्तुओं की विवरणी

1. अंग्रेजी शराब -5877 ली0 अंग्रेजी शराब

2. 10 चक्का ट्रक -01

3. मोबाईल -02

4. फास्ट टैग – 02

5. नगद राशि – 2100 रूपया

6. Ivory Matt Powder – 50 कार्टून

Isuapur: प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार में दो वर्षो बाद शुक्रवार को महावीरी झंडा मेला का आयोजन किया जाएगा. मेला के आयोजन को लेकर अब तैयारियां अंतिम चरण में है.

महावीरी झंडा मेला को लेकर छपरा मशरक मुख्य मार्ग पर डटरा से लेकर चहपुरा तक सड़क के दोनो ओर महावीर के झंडे लहरा रहे है. ग्रामीण रोड पर भी लोगों द्वारा इस बार झंडा लगाया गया है. जो आने जाने वाले लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

महावीरी झंडा मेला को लेकर मुख्य मंदिर इसुआपुर के साथ साथ पुरसौली, आतानगर, अचितपूर, सहवा, मुड़वा, सढ़वारा में तैयारिया जोरों पर है. उधर मुख्य बाजार में इन गांव के स्टेज भी बन चुके है साथ ही उसे सजाने की तैयारिया भी अंतिम चरण में है.

मेला के अवसर पर मुख्य बाजार क्षेत्र में झूले भी लगे है जहां बच्चें आकर अपने मनपसंद झूले के आनंद ले सकेगे.

इस अवसर पर जलेबी और सौंदर्य की दुकानें भी सजने लगी है. दो वर्षो बाद लगने वाले इस मेले को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. हर तरफ जय श्री राम के झंडे लगे हुए है.

महावीरी झंडा मेला को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में स्थित हनुमान मंदिर पर रामचरित मानस का पाठ प्रारंभ है.जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.

बताते चले कि इसुआपुर में प्रत्येक वर्ष भादो मास में महावीरी झंडा मेला का आयोजन किया जाता है. विगत दो वर्षो से कोरोना के कारण यह मेला नही लग पाया था. मेले में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत एवं गांव द्वारा ऑर्केस्ट्रा का स्टेज बनता है जिसपर पूरी रात नृत्य संगीत का प्रोग्राम होता है. इसके पूर्व संध्या समय में सभी गांव से महावीरी झंडा मुख्य बाजार पहुंचता है.

हाथी, घोड़ा और डीजे के गाजे बाजे के साथ आखाड़ा और खिलाड़ी अपने करतब को दिखाते हुए पहुंचते है. लोगों द्वारा भी उनके करतब को देखने के बाद पूरी रात मेले का आनंद लिया जाता है. मेले को देखने के लिए आसपास के प्रखंडों के साथ साथ जिला मुख्यालय से भी हजारों लोग इस मेले का आनंद उठाने के लिए आते है.

Chhapra: नगर पंचायत रिविलगंज कार्यालय सभागार में दीनदयाल अंतोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका का उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार, नगर मिशन प्रबंधक अर्चना कुमारी के द्वारा किया गया और समापन मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक के एलडीएम एवम कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार के द्वारा किया गया.

नगर निगम छपरा से आए प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, सेंट्रल बैंक के वित्तीय साक्षरता ट्रेनर प्रमोद कुमार एवम ओमप्रकाश साह ने वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की तीन दिन में 120 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. इस बीच कार्यपालक पदाधिकारी ने समूह की सदस्यों को अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाए जा रहे दीनदयाल अंतोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बारे में विस्तृत प्रकाश देते हुए उन्हें इस योजना का लाभ लेने एवम स्वाबलंबी बनने को कहा.

मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक के एलडीएम प्रदीप कुमार ने बैंको द्वारा दिए जाने वाले ऋण से रोजगार कर समूह को अच्छे मुकाम पर पहुंचने एवम बैंक से ऋण व खाता खोलने में होने वाली परेशानी को तत्काल दूर कराने में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाली 120 सदस्यों को प्रमाणपत्र भी दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालन करने में प्रधान सहायक कृष्ण कुमार सिंह, डाटा ऑपरेटर मुकेश सिन्हा, सी.आर.पी प्रमिला कुमारी, सी.आर.पी. कुमारी मधु, त्रिलोकी प्रसाद, बिजेश कुमार गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

प्रशिक्षण लेने वाली सभी वार्डो से एसएचजी एवम एएलएफ की 120 सदस्यों ने भाग लिया।

-अडाणी समूह को एनडीटीवी में हिस्सेदारी के लिए सेबी की मंजूरी जरूरी

नई दिल्ली: देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी की अडाणी समूह का एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी में पेंच फस गया है। दरअसल, अडाणी समूह की फर्म विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) के लिए न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड कंपनी (एनडीटीवी) की प्रवर्तक इकाई आरआरपीआर लिमिटेड में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी जरूरी है।

एनडीटीवी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि एनडीटीवी की प्रवर्तक इकाई आरआरपीआर लिमिटेड को अडाणी ग्रुप की विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड का बकाया के बदले अधिग्रहण तभी कर सकेगी, जब इसे सेबी की मंजूरी मिलेगी। दरअसल, अडाणी समूह के वीसीपीएल, एनडीटीवी के आरआरपीएल का बिना ब्याज के दिए गए कर्ज के बदले ये अधिग्रहण किया जाना है।

एनडीटीवी के मुताबिक सेबी ने 27 नवंबर, 2020 को संस्थापक प्रवर्तकों प्रणय रॉय और राधिका रॉय को प्रतिभूति बाजार में जाने से रोक दिया था। इसके साथ ही अगले दो साल के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिभूतियों की खरीद, बिक्री और अन्य लेनदेन पर रोक लगा दी थी। एनडीटीवी ने बताया कि यह प्रतिबंध 26 नवंबर, 2022 को खत्म हो रहा है।

दरअसल, अडाणी समूह ने दो दिन पहले ऐलान किया था कि उसने एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा और अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए वह एक खुली पेशकश लाएगा। हालांकि, इस पर एनडीटीवी के प्रमोटर्स ने दावा किया है कि इससे पहले वे अडाणी समूह के इस अधिग्रहण से अनजान थे, जो बिना उनकी सहमति और बिना किसी चर्चा के हुआ है।

उल्लेखनीय है कि एनडीटीवी के संस्थापक प्रवर्तकों प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने 2009 में करीब 400 करोड़ रुपये का लोन लिया था। इस लोन को लेकर अडाणी समूह ने इस मीडिया हाउस की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इसके साथ ही समूह ने इस मीडिया हाउस की 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 294 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 493 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर लाने की बात भी कही थी, जिसके बाद उसकी कुल हिस्सेदारी 55 फीसदी हो सकती है।

सीवान: सीवान के विधायक अवध बिहारी चौधरी ने आज बिहार विधानसभाध्यक्ष के पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री चौधरी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत राजद और जदयू के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।

बताते चलें कि बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन में फेरबदल होने के बाद बुधवार को भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। अब उक्त महत्वपूर्ण पद के लिए सत्तारूढ़ महागठबंधन ने सीवान के राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए नामित किया है।

उल्लेखनीय हो कि सीवान शहर के रहने वाले अवध बिहारी चौधरी 6 बार विधायक चुने जा चुके हैं. 76 साल के अवध बिहारी चौधरी लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कैबिनेट के काफी प्रभावशाली मंत्री भी रह चुके हैं। लालू यादव ने उन्हें अपनी पार्टी का संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना रखा था और अब उनके ऊपर यह बड़ी जिम्मेदारी है।

बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ महागठबंधन के विधायकों की संख्या को देखे तो सीवान विधायक अवध बिहारी चौधरी का बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनना सुनिश्चित हो चुका है। श्री चौधरी को मिल रहे इस उपलब्धि पर सीवान में उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

बताते चलें कि 17 अगस्त 1946 में जन्मे 76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सीवान विधानसभा क्षेत्र से 1985, 1990, 1995, 2000 और फरवरी, 2005 में विधायक चुने गए। 2020 में भी वह विधायक बने है। उन्होंने 2000 में भी महागठबंधन की ओर से विधानसभाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ें थे, लेकिन विजय कुमार सिन्हा से मुकाबले में पिछड़ गए।

कीव: यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के दिन भी रूसी मिसाइलों ने लगातार कहर बरपाया। ताजे हमले में पूर्वी यूक्रेन के एक रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रूसी रॉकेट के हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है। इस हमले में 50 से अधिक घायल हो गए हैं। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी रॉकेट एक यात्री ट्रेन पर दागे जाने से यह हादसा हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक वीडियो संबोधन में ज़ेलेंस्की ने कहा कि डोनेट्स्क के पश्चिम में लगभग 145 किमी (90 मील) दूर चैपलिन के छोटे से शहर में रॉकेट ट्रेन को निशाना बनाया। स्वतंत्रता दिवस से पहले ही ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी थी कि रूस समारोह को बाधित करने का प्रयास कर सकता है।

ज़ेलेंस्की ने कहा कि ट्रेन के चार यात्री वैगनों में आग लग गई है। अब तक, कम से कम 15 लोग मारे गए हैं और लगभग 50 लोग घायल हुए हैं। राहत बचाव कार्य में टीम काम कर रही है लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

रूस ने बार-बार इस बात से इनकार किया है कि उसकी सेना नागरिक ठिकानों को निशाना बना रही है। यूक्रेन के अधिकारी ने कहा कि अप्रैल में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई थी, जब रूसी मिसाइलों ने क्रेमाटोरस्क शहर में रेलवे स्टेशन पर हमला किया था।

विश्व इतिहास में 25 अगस्त की तारीख तमाम अहम घटनाओं और परिवर्तन की वजह से दर्ज है। मगर यह तारीख टेलिस्कोप के इतिहास में मील का पत्थर है। गैलीलियो गैलिली की इस टेलिस्कोप ने दुनिया के ब्रह्मांड को देखने का तरीका बदल दिया। गैलीलियो गैलिली को फादर ऑफ मॉडर्न फिजिक्स भी कहा जाता है। इटली में 15 फरवरी, 1564 को जन्मे गैलिली ने पिसा यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई की, लेकिन उनका मन तो गणित में लगता था। इसलिए अपने पिता की इच्छा के खिलाफ उन्होंने गणित में ही करियर बनाने की ठानी। हालांकि गैलीलियो ने पढ़ाई पूरी किए बिना ही यूनिवर्सिटी छोड़ दी और गणित और फिलॉसफी पढ़ाने लगे।

अगले दो दशकों तक वे गति और वजन मापने की छोटी इकाई पर काम करते रहे। इस दौरान अपने काम की वजह से गैलीलियो प्रसिद्ध होने लगे। उन्हें यूनिवर्सिटी में बतौर गेस्ट लेक्चरर बुलाया जाने लगा। इसके बाद वे यूनिवर्सिटी ऑफ पिसा में प्रोफेसर नियुक्त कर दिए गए और कुछ साल बाद यूनिवर्सिटी ऑफ पदुआ में भी पढ़ाने लगे। साल 1609 में उन्हें सूचना मिली कि नीदरलैंड में टेलिस्कोप का आविष्कार हो गया है। इस टेलिस्कोप को हेंस लिपरशी ने बनाया था। इसके बाद गैलीलियो भी टेलिस्कोप बनाने में जुट गए। उन्होंने हेंस लिपरशी के टेलिस्कोप से भी ज्यादा शक्तिशाली टेलिस्कोप बना दिया। पहला टेलिस्कोप किसी भी वस्तु को तीन गुना तक ज्यादा बड़ा दिखा सकता था। उन्होंने लेंस के कॉम्बिनेशन में बदलाव करते हुए इसकी शक्ति को आठ गुना तक बढ़ा दिया।

25 अगस्त, 1609 को इस टेलिस्कोप को वेनिस की सीनेट सदस्यों के सामने पेश किया गया। सीनेट के सदस्यों ने एक घंटाघर से टेलिस्कोप के जरिए दूर-दूर की चीजों को देखा। सबसे पहले 35 मील दूर टॉवर ऑफ सेंट गिस्टीना को टेलिस्कोप के जरिए देखा गया। फिर टेलिस्कोप को घुमाते हुए पश्चिम में ट्रेविसो और दक्षिण में कोनिग्लियानो शहर को देखा गया। कोनिग्लियानो शहर 50 मील दूर था।

इसके बाद टेलिस्कोप को 50 मील से भी ज्यादा दूर मुरानो शहर की ओर घुमाया गया। यहां पर सीनेट सदस्यों ने देखा कि सेन गियाकोमो चर्च में एक व्यक्ति प्रार्थना करने जा रहा है। मीलों दूर की चीजें साफ-साफ देखकर सीनेट सदस्य दंग रह गए। वे इतने खुश हुए कि उन्होंने गैलीलियो की सेलरी दोगुना कर दी।

इसके बाद गैलीलियो अपने टेलिस्कोप के जरिए ग्रहों और ब्रह्मांड की स्टडी की। उन्होंने टेलिस्कोप की मदद से चांद, सूरज, बृहस्पति और शुक्र ग्रह का बारीकी से अध्ययन किया। इस स्टडी के आधार पर उन्होंने 1610 में ‘स्टारी मैसेंजर’ किताब लिखी। इस किताब में ब्रह्मांड के नए-नए पहलुओं को पहली बार दुनिया के सामने रखा। उन्होंने खुलासा किया कि चांद की सतह समतल न होकर उबड़-खाबड़ है, बृहस्पति ग्रह का अपना अलग चांद है और चांद के अलग-अलग फेज हैं, जो बदलते रहते हैं।

गैलीलियो जीवन पर्यंत ब्रह्मांड का अध्ययन करते रहे। उन्होंने कहा कि पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है। इस वजह से चर्च ने उन पर विधर्मी होने का मुकदमा चलाया और उन्हें नजरबंद कर दिया गया। अपनी मौत तक गैलीलियो नजरबंद रहे।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1351ः सुल्तान फिरोजशाह तुगलक तृतीय की ताजपोशी।
1609ः गैलीलियो गैलिली ने किया 50 मील दूर का स्पष्ट नजारा देखने वाली टेलिस्कोप का अविष्कार।
1768ः ब्रिटेन के जेम्स कुक अपनी पहली साहसिक समुद्री यात्रा पर निकले। इस यात्रा में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की खोज और प्रशांत महासागर के जलमार्ग के नक्शे तैयार किए।
1903ः ऑस्ट्रेलियाई संसद में न्यायपालिका अधिनियम पारित किया गया।
1916ः टोटनबर्ग के युद्ध में रूस ने जर्मनी को पराजित किया।
1921ः अमेरिका ने जर्मनी के साथ शांति संधि पर हस्ताक्षर किए।
1957ः भारत ने फ्रांस में हुई पोलो वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में जीत दर्ज कर विश्व विजेता का खिताब हासिल किया।
1963ः तत्कालीन सोवियत रूस के नेता जोसेफ स्टालिन के 16 विरोधियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया।
1977ः सर एडमंड हिलेरी का सागर से हिमालय अभियान हल्दिया बंदरगाह से शुरू हुआ।
1997ः मासूमा इब्तेकार ईरान की पहली महिला उप राष्ट्रपति नियुक्त।
2001ः लंदन में आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेनवार्न टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने।
2003ः स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप केप केनवरल फ्लोरिडा में शुरू।
2006ः पूर्व यूक्रेनी प्रधानमंत्री पाव्लो लाजरें को नौ साल की सजा।
2011ः श्रीलंका सरकार ने लिट्टे से संघर्ष शुरू होने के बाद देश में घोषित आपातकाल को 30 वर्ष बाद वापस लिया।
2012 – वोयेजर 1 सौरमंडल से बाहर अंतरिक्ष में दाखिल होने वाला पहला मानवनिर्मित यान बना।

जन्म
1888ःपाकिस्तानी गणितज्ञ, राजनीतिक सिद्धांतवादी और खाकसार आंदोलन के संस्थापक अल्लामा मशरिकी।
1926ः पांचवीं लोकसभा के सदस्य बाबूराव काले।
1948ः ग्यारहवीं लोकसभा की सदस्य लुईस इस्लेरी।
1952ः अभिनेता एवं नेता विजयकांत।
1964ः मलेशियाई गणितज्ञ और राजनेता अजमीन अली।
1994ः भारतीय लेखक और उपन्यासकार काजोल ऐकत।

निधन
1819ः स्कॉटिश आविष्कारक जेम्स वॉट।
1867ः भौतिकी विज्ञानी और रसानशास्त्री माइकल फैराडे।
1972ः भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार और राष्ट्रसेवी हरिभाऊ उपाध्याय।
2008 – पाकिस्तान के सुप्रसिद्ध शायर अहमद फ़राज।
2012ः चांद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग।

दिवस
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा

-सरकार को 160 विधायकों का समर्थन, मुख्य विपक्षी भाजपा ने किया वॉकआउट

पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार ने बुधवार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध कर दिया। मुख्य विपक्षी दल भाजपा के वॉकआउट के बाद भी सत्तापक्ष ने वोटिंग की मांग की। 243 सदस्यीय विधानसभा में सरकार को 160 विधायकों का समर्थन मिला। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी सरकार को समर्थन दिया।

इस दौरान विपक्षी दलों ने सदन में जमकर हंगामा मचाया। विधानसभा में मौजूद रहे पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला। सदन की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने की। फ्लोर टेस्ट पर भाषण के दौरान भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि राजद से गठबंधन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है। वहीं मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए सदन में सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि आपने कौन सा अच्छा काम किया है।

मांझी में लाल बालू लदी नाव को पकड़ने पहुंची पुलिस, नाविक पुलिस पर पड़ गए भारी

Manjhi: थाना क्षेत्र के मझनपुरा के समीप लाल बालू से लदी नाव को पकड़ने गई पुलिस से नाविकों की झड़प हो गई. जिसके बाद मौके पर आसपास के थानों की पुलिस पहुंची.

बुधवार को माँझी के मझनपुरा के समीप लाल बालू लदी चार नावों के पहुंचने की सूचना पाकर पहुंची माँझी पुलिस की जोरदार झड़प हो गई. इस दौरान नाविकों ने नाव पर सवार पुलिस कर्मियों को लेकर भागने का भी प्रयास किया, हालांकि पुलिस कर्मी नदी में कूदकर भाग निकले. बाद में माँझी पुलिस ने लाल बालू लदी एक नाव व दो ट्रैक्टर को पकड़ लिया.

मौके की नजाकत को भांप कर पुलिस ने माँझी के सीओ धनञ्जय कुमार, बीडीओ रंजीत सिंह के अलावा रिविलगंज तथा दाउदपुर पुलिस को भी बुला लिया. हालांकि मौका पाकर नाव पर सवार नाव संचालक व मजदूर आदि भाग निकले. देर शाम तक पदाधिकारी नाव को कब्जे में लेकर उसे जब्त करने की प्रक्रिया में जुटे हुए थे.

अब वर्ष में चार बार जुड़ेंगे मतदाता सूची में नाम, निर्धारित तिथियों पर 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले बनेंगे मतदाता

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार एवं अपर समाहर्ता डाॅ गगन के द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची में आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचक से आधार डाटा के संग्रहण के लिए तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2023 के तहत युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत साल में चार बार यानी 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टुबर तारीख को जो भी नागरिक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे वे अपना पंजीकरण करा सकते है.

उन्होंने कहा कि इस अभियान में जागरूकता रथ सारण समाहरणालय छपरा से मतदाताओं के बीच प्रचार-प्रसार हेतु सारण जिलान्तर्गत सभी अनुमण्डल, प्रखण्डों में जाकर मतदाताओं को जागरूकता करेगी. ताकि मतदाता निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारण की अमित कुमार, अपर समाहर्ता डाॅ गगन के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण, जिला निर्वाचन शाखा के सभी कर्मियों के साथ समाहरणालय के कर्मीगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

उच्च विद्यालय मशरक में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न

मशरक: मशरक नगर पंचायत मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्णवाल ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, मोबाइल आदि लेकर विद्यालय आने,10-04 के बीच कोचिंग में पढ़ने, प्रतिदिन विद्यालय नहीं आने,भोजनावकाश से घर चले जाने, 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर बोर्ड के परीक्षा आवेदन पत्र से वंचित होने आदि समस्याओं पर उपस्थित अभिभावकों से चर्चा की।

उक्त गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्कृत शिक्षक विजय कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय में वर्ग संचालन के लिए शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक सभी को इच्छा शक्ति दिखानी होगी।अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सहयोग नहीं करेगा, तो वर्ग संचालन करना संभव नहीं होगा।उन्होंने यह भी कहा कि अभिभावकों की भी यह जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को विद्यालय भेजते समय देखें कि उनके पास सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध हैं या नहीं।

इस गोष्ठी में अभिभावकों ने भी कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जैसे गोष्ठी प्रतिमाह आयोजित करने, पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की नई पुस्तकें उपलब्ध कराने, विद्यालय में कूड़ा पात्रों की व्यवस्था, शौचालय में साफ – सफाई, विद्यालय में बच्चों के मोबाइल लाने पर सख्त रोक लगाने, प्रार्थना सभा में वाद्य यंत्रों का प्रयोग करने एवं विद्यालय में फूल-पौधे लगाकर हरित वातावरण बनाने संबंधी सुझाव दिये।

इस गोष्ठी में शिक्षक डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, उमाशंकर उमेश, प्रभात चन्द्र भूषण, दुर्गा प्रसाद, रामप्रवेश पंडित, दयानंद सत्यार्थी, मसूद आलम एवं महेश कुमार पोद्दार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस गोष्ठी में अभिभावक के रुप में अवकाश प्राप्त शिक्षक वैद्यनाथ सिंह, अरविन्द कुमार गुप्ता सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे और इस गोष्ठी हेतु विद्यालय परिवार की भूरि-भरि प्रशंसा की।अन्त में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक महोदय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।*

ललन सिंह का बयान गैर जिम्मेदाराना, वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की बयान वापस लेने की मांग

पत्रकारों के खिलाफ बयान स्वीकार्य नहीं

Patna: वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की बिहार इकाई ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के उस बयान की तीखी निंदा की है. जिसमें उन्होंने कहा था की पत्रकारों को शराब नहीं मिल रहा इसलिए वे बिहार सरकार के खिलाफ खबर दिखा रहे हैं.

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बागी, राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा, संयुक्त सचिव मधुप मणि पिक्कू और प्रदेश महासचिव अनूप नारायण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता.

अगर श्री ललन ने ऐसा बयान दिया है तो उन्हें बताना चाहिए की इस बयान का क्या आधार है ? कितने पत्रकार अबतक शराब पीते पकडे गए हैं, इसका आंकड़ा भी उन्हें देने चाहिए.

एसोसिएशन का मानना है की ललन सिंह का बयान बिलकुल गैर जिम्मेदाराना है. उन्हें तत्काल अपना बयान वापस लेना चाहिए और खेद व्यक्त करना चाहिए. श्री बागी ने कहा है की पत्रकार तथ्यों के आधार पर खबरें दिखाते हैं. किसी को अच्छा या बुरा लगने के लिए ख़बरें नहीं प्रकाशित की जाती हैं. यह बयान स्वीकार्य नहीं है.