सारण में दर्दनाक सड़क हादसा: मशरक में नहर में पलटी स्कॉर्पियो 5 की मौ”त
Chhapra: सारण जिला के मशरख थानांतर्गत ग्राम कर्ण कुदरिया स्थित नहर में एक अनियंत्रित स्कार्पियो गाड़ी गिरने से उसमे सवार 05 व्यक्तियों की डूबने से मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मशरख थाना पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंच कर सभी शव को निकाला गया जिसकी पहचान 1.दिनेश सिंह 2. लालबाबु साह 3. सुधीर कुमार 4.सूरज कुमार सभी थाना बैकुंठपुर जिला गोपालगंज एवं 5. रामचंद्र साह सा0 परमपुर थाना मशरख के रूप में की गई जिसे पोस्मार्टम हेतु भेजा गया ।
इस संबंध में मशरख थाना द्वारा यू0डी0 कांड दर्ज कर अग्रतर कर्रवाई की जा रही है ।