सरकारी विद्यालयों में निरीक्षण का बदला समय एवं तरीका, स्कूलों से भागने वाले शिक्षकों की खैर नहीं

Patna: शिक्षा विभाग में इन दिनों लगातार एक के बाद एक बदलाव किए जा रहे है, ऐसे में एसीएस द्वारा नया आदेश जारी किया गया है जिसमे विद्यालय के निरीक्षण में बदलाव किया गया है.

एसीएस के अन्य निर्देश के बारे में कहा गया है कि पूर्व में विद्यालय का निरीक्षण दिन में एक ही बार करते हैं । कुछ अनुशासनहीन शिक्षकों के बारे में यह पता चला है कि वह निरीक्षण होने के बाद समय से पहले 02.00 या 03.00 बजे के बीच ही विद्यालय से नदारत हो जाते हैं। ऐसे कुछ मामले पदाधिकारियों ने पकड़े भी हैं, जब ये शिक्षक / प्रधानाध्यापक जिस समय भाग रहे थे और उसी समय हमारी निरीक्षण टीम पहुंच गई। शिक्षकों में यह प्रवृत्ति इसलिए देखी जा रही है, क्योंकि वे जानते हैं कि विद्यालयों का निरीक्षण अमूमन दिन में एक ही बार होता है। यानि विद्यालय निरीक्षण का समय के बारे में सारे लोग समझ गए हैं। ऐसे में हमें अब inspection की predictability को देखना होगा .हमें इसे “unpredictable” बनाना होगा। ऐसा करने के लिए आपको निरीक्षण रोस्टर को सुधारना होगा और विद्यालयों को तीन श्रेणियों में रखना होगा।

KK पाठख ने कहा है कि श्रेणी क वाले स्कूलों में वैसे विद्यालय, जहां निरीक्षण पहली पाली में हो, वह निरीक्षण सुबह 9 से 12 बजे के बीच हो. श्रेणी-ख वाले में वैसे विद्यालय, जहां निरीक्षण दूसरी पाली यानि 02 बजे से 05 बजे के बीच में हो। श्रेणी ग- वैसे विद्यालय, जहां उपरोक्त दोनों पालियों में निरीक्षण हो। ऐसा करने से हम School Inspection की unpredictability को बढ़ा सकते हैं। शिक्षकों में यह संदेश चला जाना चाहिए कि हम उनके विद्यालय में कभी सुबह की पाली में या कभी दोपहर की पाली में या कभी दोनों पालियों में पहुंच सकते हैं। ऐसे में आपके विद्यालय के निरीक्षण के रोस्टर को random रखना होगा। साथ ही उसे गोपनीय रखना होगा, ताकि कोई शिक्षक यह अनुमान नहीं लगा सके कि उनके विद्यालय का निरीक्षण कब और किस समय होने वाला है। अब निरीक्षण रोस्टर मासिक न बनाकर, साप्ताहिक रूप से बनाया जाय। जो विद्यालय पिछले सप्ताह श्रेणी-क में थे उसे श्रेणी-ख अथवा श्रेणी-ग में रखा जाय। इसी प्रकार रोस्टर को प्रत्येक सप्ताह randomise किया जाए।

लंबित कार्यों को तत्परता से करें, अन्यथा होगी अनुशासनिक कार्रवाई: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक में लंबित कोर्ट केसों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निदेश दिया कि सी.डब्बलू.जे.सी. एवं एम.जे.सी. से संबंधित वादों पर तत्परता से वांछित एस.ओ.एफ. उच्च न्यायालय में दाखिल कर ओथ लेना सुनिश्चित करें। अनावश्यक विलम्ब के लिए संबंधित दोषी पदाधिकारी पर अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करने की चेतावनी भी दी गयी।

लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दण्डित लोक प्राधिकार से फाइन की वसूली वेतन से करने का निदेश जिलाधिकारी ने दिया। कब्रिस्तान की घेराबंदी हेतु लंबित मामलों को निपटाने का निदेश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी को फर्जी राशनकार्ड को रद्द करने एवं वास्तविक जरुरतमंद लोगों को राशनकार्ड उपलब्ध करवाने का सख्त निदेश दिया गया। इस कार्य के लिए मार्केटिंग ऑफिसर को युद्धस्तर पर कार्य हेतु निदेशित किया गया।

मतदान सूची में 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को आहर्त्ता तिथि मानकर 18 वर्ष पूरा करने वालें युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु विशेष अभियान चलाने का निदेश दिया गया। मतदाता सूची में लिंगानुपात के अंदर को समाप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निदेशित किया गया। प्रखंड स्तर से जिलास्तर तक सफाई का विशेष अभियान प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। इस कार्य में सामाजिक कार्य करने वाले संगठनों से भी सहयोग करने की अपील जिलाधिकारी के द्वारा की गयी।

बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारीगण सभागार में एवं वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Chhapra: लोक गायक भिखारी ठाकुर की जयंती को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जयंती समारोह के लिए कुल 21 समितियों का गठन किया गया। जिसमें सभी समितियो के लिए एक एक नोडल पदाधिकारी भी बनाये गए है।

बैठक में आनुमण्डल पदाधिकारी संजय कुमार राय के द्वारा बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवम सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्यवाही शुरू की गई। 18 दिसम्बर 2023 को भिखारी ठाकुर जयंती समारोह मनाए जाने के संबंध में सभी उपस्थित पदाधिकारी और सदस्यों को भिखारी ठाकुर के जीवन परिचय के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भोजपुरी भाषा के महान सामाजिक कार्यकर्ता, भोजपुरी के बहुयामी प्रतिभा के धनी, नाटककार, अभिनेता, लोक नर्तक लोक गायक भिखारी ठाकुर का जन्म 18 दिसम्बर 1887 ई0 में सारण जिले के कुतुबपुर दियारा में हुआ था। 

इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थल उनके जन्म स्थान तथा छपरा स्थित भिखारी ठाकुर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में  निर्णय लिया गया कि भिखारी ठाकुर के जयंती के अवसर पर कोटवा पट्टी रामपुर पंचायत के हाई स्कूल के छात्रों को भिखारी ठाकुर पर निबंध प्रतियोगिता करके चयनित बच्चों को पुरस्कृत करने का भी सुझाव दिया गया।

वही इस बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ सदर, प्रो लालबाबू यादव, सतेंद्र सिंह मुखिया, रंजीत कुमार राणा, एमओ सदर मनीषा सिंह सहित लोग बैठक में शामिल हुए। 

नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले-जब नरेंद्र मोदी के साथ थे तो गलती से भी नहीं निकली विशेष राज्य की बात, महागठबंधन में जाते ही करने लगे मांग

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक में एक फिर से विशेष राज्य का दर्जा देने वाला मामला उठाया। हाल के दिनों में अगर देखा जाय तो सुशासन बाबू कई बार ​बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर चुके हैं। उनके विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी के साथ थे तो एक बार गलती से भी उनके मुंह से विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की बात नहीं निकली। तब संसद में खड़े होकर जदयू के नेता नरेंद्र मोदी को महामानव बता रहे थे। जैसे ही महागठबंधन में आए वैसे ही नीतीश कुमार की अंतरात्मा परिवर्तित हो गई और उनको विशेष राज्य का दर्जा दिखने लगा। अगर फिर से भाजपा में चले गए तो कहेंगे कि अरे भाई! छोड़िए न विशेष राज्य का दर्जा कोई मुद्दा है। किसी को कुछ समझ आता है। अगर आपको ही सब समझ में आता है तो आप ही सुधार दीजिए। जिस आदमी को कुछ भी समझ नहीं आता है, तो उसको पूरी दुनिया मूर्ख दिखती है। इसलिए नीतीश कुमार को सब लोग मूर्ख दिखते हैं, क्योंकि उनकी अपनी समझ नहीं रह गई है। नीतीश कुमार की उम्र हो गई है, 75 साल से ज्यादा की उनकी आयु हो गई है।

नीतीश कुमार सामाजिक-राजनीतिक तौर पर घिर गए हैं और वह क्या बोलते हैं, उनको खुद नहीं पता: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार सामाजिक-राजनीतिक तौर पर घिर गए हैं और वह क्या बोलते हैं, उनको खुद नहीं पता है। विधानसभा में खड़े होकर उन्होंने जो वक्तव्य दिया उसके बाद पूरे देश में हंसी के पात्र बन गए। पूरे देश में बिहार के लोगों को शर्मशार किया। वो जो हुआ तो हुआ फिर अगले दिन जो माफी मांगी, तो उनके माफी मांगने के तरीके को देखिए तो लग रहा है कि हंस रहे हैं, रो रहे हैं या दुखी हैं या खुश हैं। बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ और जाते हैं। करना कुछ चाहते हैं और कर कुछ और जाते हैं। इसीलिए लोग कह रहे हैं कि भइया! उनका दिमाग स्थिर नहीं है। जब आप अकेले हो जाते हैं, तो इस तरह की बेचैनी होने लगती है। उनकी राजनीतिक जमीन खिसक गई है, उनको ये तो समझ है। इसलिए उलूलजुलूल बोलते रहते हैं। उनके ज्यादातर बयान सुनेंगे, तो वह कहते मिलेंगे कि अरे भाई! छोड़िए ये सब कोई मुद्दा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा: पंचायतों में कैंप लगाकर कराया हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण

Chhapra: भारत को 2027 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की शुरुआत की गई है। इसके तहत भारत के सभी राज्य के सभी जिलों के सभी पंचायतों में एक दिवसीय स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। केंद्र प्रायोजित स्वास्थ्य योजना और कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण करने के लिए परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह एसएजी डॉ रविन्द्र नाथ मंडल को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र प्रायोजित योजना और कार्यक्रमों का किया जा रहा है पर्यवेक्षण: एसएमओ

परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह एसएजी डॉ रविन्द्र नाथ मंडल द्वारा अपने पांच जिलों यथा – पश्चिमी और पूर्वी चंपारण के बाद गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के विभिन्न पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजना और कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। इन पांचों जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोस्टर तैयार किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक दिन प्रथम पाली में एक पंचायत तथा दूसरी पाली में दूसरे पंचायत में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कैंप में जिलेवासियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य जांच के साथ ही किया जा रहा है जागरूक: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि संकल्प यात्रा के तहत जिले के सभी पंचायतों में आयोजित स्वास्थ्य कैंप में लोगों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों की रक्तचाप, मधुमेह, टीबी, एनीमिया और एनसीडी से संबंधित सहित कई अन्य प्रकार की बीमारियों की जांच करते हुए आवश्यक दवा का वितरण किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य कैंप में लोगों का आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाला आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा। ताकि देश के किसी भी इलाकों में गंभीर बीमारियों का इलाज़ मुफ्त हो सके।

प्रतिदिन दो से अधिक पंचायतों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का दिया जा रहा है लाभ: डीपीएम

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने  बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना है। जिसके लिए देश के सभी राज्यों के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जा सके।

डीपीएम ने यह भी बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आगामी वर्ष 26 जनवरी 2024 तक जिले में संचालित की जाएगी। इस दौरान प्रतिदिन दो से अधिक पंचायतों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।

नोडल अधिकारी के द्वारा मकेर और अमनौर प्रखंडों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का किया गया पर्यवेक्षण: डीपीसी

जिला योजना समन्वयक रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ आरएन मंडल के द्वारा मकेर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में फुलवरिया गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और अमनौर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवेंदु कुमार के नेतृत्व में अमनौर कल्याण का दौरा कर केंद्र प्रायोजित योजनाओं का पर्यवेक्षण और अनुश्रवण किया गया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित जानकारियों को उपलब्ध कराना है। साथ ही संबंधित पंचायत में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य जांच कराने के साथ ही राज्य एवं जिला से संबंधित एप पर अपलोड किया जाना है। इस अवसर पर सिफ़ार के धर्मेंद्र रस्तोगी बीएचएम सुशील कुमार गौतम, बीसीएम दीपक कुमार, बीएमएंडई सुशील कुमार, जीएनएम स्मृति गौरव, एएनएम श्यामा कुमारी सहित कई नई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

Chhapra: शिक्षाविद व सारण जिला भाजपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा को बिहार भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।
जिले के भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई एवम शुभकमानाए दी है। राम दयाल शर्मा ने नई जिम्मेवारी मिलने पर केन्द्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।
श्याम बिहारी अग्रवाल ने इस आशय की जानकारी दी 

 

Chhapra/Sonpur: सोनपुर मेले में दो दिवसीय हरिहरक्षेत्र महोत्सव का शुभारंभ माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग जितेंद्र कुमार राय, के द्वारा मंत्री,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आलोक कुमार मेहता, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, रूबी निदेशक सांस्कृतिक कार्य, प्रियंका रानी, उप विकास आयुक्त एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते करते हुए मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा कई अनुठे पहल की शुरूआत की जा रही है जिसमें विभिन्न जिलो में संगीत विद्यालयों का आरंभ शामिल है।

मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आलोक कुमार मेहता ने कहा कि विभाग, राज्य के कलाकारों को मंच और मौके उपलब्ध करवा रही हैं । इसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं के लिए एक सकारात्मक माहौल का निर्माण हो रहा है।

अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने मंत्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे कला और संस्कृति से जुड़ कर कार्य करने का मौका मिला है। उद्धाटन सत्र का समापन निदेशक सांस्कृतिक कार्य रूबी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

हरिहर क्षेत्र महोत्सव के पहले दिन समस्तीपुर की प्रसिद्ध सुगम संगीत गायिका हर्षप्रीत कौर और उनकी बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी। इनके साथ ही लोकगायक श्री कृष्ण कुमार, लोक नृत्य अमित कुंवर एवं दल, भोजपुरी लोकसंगीत हरिशंकर प्रसाद सिंह, भरतनाट्यम नृत्यांगना नुपूर चक्रवर्ती के द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान दोनों मंत्री, अपर मुख्य सचिव ने बिहार संग्रहालय और कला, संस्कृति और युवा विभाग के सोनपुर मेला में लगे स्टॉल का भी उद्धाटन किया।

Review by : Abhinandan Dwivedi (Former RJ)

One Word Review : Incredible

“बुरा जो वेखन मैं गया बुरा ना मिल्या कोए, जे मैं अपना वेख्या मुझसे बुरा ना कोए…”, “ज्योति, क्रिमिनल पैदा किया हमनें…”, “पापा ये तो शुरुआत है, बहुत काम बाकी है पापा, उसको मिलना है, मारना है, आप निराश मत होना पापा…” ऐसे ही कुछ आक्रोशित और पिता के प्यार को किसी मर्ज पर तोलता, एक बेटे की जुबान से निकलते Dialogue दर्शक की अंतरात्मा पर चोट करते हैं।

फिल्मी भाषा में बात करें तो कहानी, पटकथा और संवाद, तीनों की विधा में फ़िल्म ख़तरनाक साबित हुई है। कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट दर्शक को फ़िल्म से बांधे रखती है, तो वहीं फ़िल्म की पटकथा (Screenplay) बहुत ही शानदार लिखी गयी है। हर फ्रेम अपने आप में भव्य दिखाई पड़ता है। ये कहना गलत नहीं होगा की फ़िल्म का असली हीरो, फ़िल्म की पटकथा है। फ़िल्म का संवाद (Dialogue) हर वर्ग के दर्शक को सोचने पर मजबूर करता है। ख़ास कर बाप – बेटे पर फिल्माया गया हर एक फ्रेम दर्द, एहसास, जिम्मेदारी को बखूबी दर्शाता है। ख़तरनाक एक्शन, बवाल Background Score, रमणीक Music, धूम – धड़ाम के साथ गोलियों की आवाज़, रणबीर कपूर, राष्मीका मंदाना और बॉबी देओल की शानदार एक्टिंग और Harshvardhan Rameshwar के रोंगटे खड़े कर देने वाले BGM से सजी है फ़िल्म Animal.

Special Mention :

फ़िल्म इतिहास गढ़ने के लिए बनी है। दशकों में ऐसी फिल्में एक बार ही बनती है। फ़िल्म आपको पागल कर देगी, फ़िल्म आपको आक्रोशित करेगी, फ़िल्म आपको भावविभोर भी करेगी। इन सब का श्रेय जाता है फ़िल्म के Writer – Editor – Director ‘Sandeep Reddy Vanga’ को, जिन्होंने इससे पहले Arjun Reddy और Kabir Singh जैसी Blockbuster फ़िल्म Industry को दी है। फ़िल्म का BGM सुन आप पागल हो जाएंगे, आपके रोंगटे खड़े होंगे, ख़ास कर Action Scene में BGM के साथ गोलियों की आवाज़ आपको मदहोश कर देगी। Harshvardhan Rameshwar को इसके लिए 10 में 10 अंक देना कहीं से गलत नहीं होगा।

फ़िल्म में गोलियों की आवाज़ के साथ इस कदर का Experiment पहली बार आप सुन पाएंगे। जोरदार एक्शन और बवाल BGM आपको सिनेमा हॉल की कुर्सियों से उछलने पर मजबूर करता है। Cinematography का प्रभाव इस फ़िल्म पर काफी ज्यादा दिखता है। तेज – तर्रार एक्शन को फ़िल्माने में Cinematographer ‘Amit Roy’ ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके लिए Amit Roy के काम को सलाम बनता है।

Story :

फिल्म की कहानी शुरू होती है रणबीर के बचपन से, जहां उसे पापा (अनिल कपूर) का प्यार मिल नहीं पाता और ये इक्षा उसकी महज एक सपना बन कर रह जाती है। इन सब के बावजूद वो अपने ‘पापा के लिए प्यार’ को एक ऐसे ऊँचाई पर ले जाने की सोचता है, जो किसी ने सोचा नहीं होगा। कहानी आगे बढ़ती है, स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान, अपनी बहन को कॉलेज के लड़कों से बचाने के लिए लड़का ऐसा कुछ करता है, जिसके बाद पिता (अनिल कपूर) “ज्योति, क्रिमिनल पैदा किया हमनें…” कहने लगते हैं। दूसरी तरफ फ़िल्म में प्यार का चैप्टर खुलता है। अपने घर में क्रिमिनल हरकत से पहचाने जाने वाला लड़का प्यार में भी अनोखा करने निकल पड़ता है और एक लड़की, जिसकी सगाई हो चुकी रहती है, उससे शादी की बात कर डलाता है।

थोड़े देर के लिए अगर आप सोचे कि इस लड़के का नाम Review लिखते हुए हमने क्यों नहीं लिया ? इस सवाल का जवाब बड़े ही रोचक तरीके से फ़िल्म में इंटरवल के बाद निर्देशक संदीप रेड्डी ने फिल्माया है।

पिता के नफ़रत की छाव में पला – बढ़ा लड़का अचानक अमेरिका क्यों जाता है ? ये आपको फ़िल्म देखने पर पता चलेगा। साल बीतता हैं और ‘स्वास्तिक स्टील’ के कर्ताधर्ता, पिता बलबीर सिंह पर हमले की ख़बर सुन वो बौखला जाता है। जिसके बाद वो संकल्प लेता है कि जिसने भी पिता जी पर हमला किया है उसका ‘गला अपने हाथ से काटेगा’। कुल मिला कर ये कहानी का मुख्य प्लॉट है। जिसके आस – पास पूरी फिल्म घूमती है। क्रिमिनल, प्यार, शादी, सेक्स, गोलियों की बरसात, गाड़ियों की धूम जैसे कई सीने मज़ेदार लगते हैं। आप कहानी के साथ कई मोड़ पर हँसेंगे, और ज़ोरदार एक्शन पर सिट्टी और ताली बजाने पर आपका अंतर्मन मजबूर भी होगा।

फ़िल्म 3 घण्टे 21 मिनट लम्बी है। अबरार के किरदार में बॉबी देओल की एंट्री इंटरवल के बाद होती है। पारिवारिक मतभेद इस कदर हावी है कि अबरार (बॉबी देओल) बलबीर सिंह (अनिल कपूर) को खत्म कर देना चाहता है।हीरो (Ranbir Kapoor) के किरदार को कहानी के अनुरूप जितना ख़तरनाक लिखा गया है, उतनी ही भव्यता विलेन (बॉबी देओल) के किरदार से झलकती है। हालांकि पूरी फिल्म में बॉबी देओल दो बार ही दिखते हैं। पहली जब तीसरी शादी करते है और दूसरी फ़िल्म के क्लीमक्स सीन में रणबीर कपूर के साथ फाइनल फाइट के समय। क्या रिश्ता है रणबीर कपूर और अबरार (बॉबी देओल) के बीच में ? आखिर क्यों अबरार (बॉबी देओल) बलबीर सिंह को मारना चाहता है ? एक पिता (बलबीर सिंह) जो अपने बेटा से हमेशा नफ़रत ही करते रहें, क्या कभी बेटे को प्यार दे पाते हैं ? ऐसे कई सवालों के जवाब आपको सिनेमा हॉल की चौखट पर जाने से मिलता है।

Actors Performance :

कलाकारों की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन Camera पर जब प्रभाव की बात होगी तो इस फ़िल्म के साथ बॉबी देओल के नाम की चर्चा हमेशा तेज़ होगी। अबरार के किरदार में बॉबी देओल की एक्टिंग ने सबका ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया है। Bobby Deol का Body Language दर्शकों के बीच खलबली पैदा करता है। विजय सिंह बलबीर के किरदार में Ranbir Kapoor का Look और भयानक एक्शन अवतार देख दर्शक मदहोश हो उठते हैं। एक्शन अवतार में रणबीर कपूर का अब तक बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। बलबीर सिंह के किरदार में अनिल कपूर ने अपनी एक्टिंग से सबको चौकाया है। एक पिता के किरदार में बखूबी ढलते नज़र आते हैं। Rashmika Mandanna रमणीक दिखती हैं, साथ ही Interval के बाद उनका किरदार देख आप भाउक हो पड़ेंगे। दूसरे हाफ में ज़ोया के किरदार में तृप्ति डिमरी ने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को भौचक्का करती हैं। Shakti Kapoor, Prem Chopra साथ ही Suresh Oberoi जैसे कई और बड़े कलाकार हैं जिन्होंने अपना काम बेहतरीन किया है।

Direction & Technical Aspects :

फ़िल्म की तीन सबसे मजबूत विधा Writing Editing & Direction का जिम्मा संदीप रेड्डी ने ख़ुद सम्भाल है और ये कहना होगा कि ऐसा निर्देशन बिरले ही कभी किसी फिल्म में देखने को मिलता है। फ़िल्म का Screenplay लिखने का ज़िम्मा भी खुद Sandeep Reddy ने अपने सर लिया साथ ही उनके साथ Pramay Reddy Ganga और Suresh Banbaru भी Screenplay Team का हिस्सा रहें। Screenplay देख ऐसा लगता है कि फ़िल्म के हर एक फ्रेम को बहुत ही बारीकी से डिज़ाइन किया गया है।

फ़िल्म का एक और मजबूत हिस्सा उसका BGM है, जिसका सारा श्रेय Harshvardhan Rameshwar को जाता है, जिन्होंने इससे पहले Arjun Reddy में भी BGM दिया था। फ़िल्म का BGM दर्शकों को चौकाता है, पागल बनाता है, खलबली पैदा करता है, कुर्सियों से उछलने को बेचैन करता है। BGM के साथ फ़िल्म में Sound Design का हिस्सा Sync Cinema ने संभाला है। Raja Krishnan MR ने फ़िल्म में Sound Mixing में अपना कमाल दिखाया है।

फ़िल्म का एक और मजबूत पक्ष उसका Visual Effects है। Do it Creative, Ny VFXwaala, Visual Birds Studio, Famous Studios, Red Chillies VFX ने फ़िल्म के VFX पर काम किया है। VFX में कमी निकालना कहीं से भी सही नहीं होगा, कारण है फ़िल्म का Mood और Texture जो आपको शुरू से बांधे रखता है।

फ़िल्म में Music एक नहीं कुल 8 लोगों ने दिया है। Pritam, Vishal Mishra, Manan Bhardwaj, Shreya Puranik, Jaani, Ashim Kemsan, Harshvardhan Rameshwar और Gurinder Seagal. फ़िल्म का हर एक गाना आपके दिल तक पहुँचता है। ख़ास कर Arijit Singh की आवाज़ में Satranga Song आपको मोहब्बत की दरिया में डुबोने का काम करता है। B Praak की आवाज़ में Sari Duniya Jala Denge गाना फ़िल्म के अंदर की मर्म को परिभाषित करता है।

क्यों देखें ये फ़िल्म ?

Action फ़िल्म देखने के लिए बेचैन है, Bobby Deol का पागलपन, Ranbir Kapoor का भयानक एक्शन अवतार देखना चाहते हैं, तो ये फ़िल्म आपके लिए है।

नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 हेतु छपरा नगर निगम के मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन: निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)

Chhapra: निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचक आयोग बिहार पटना एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सारण छपरा के पत्र के आलोक में नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 05.12.2023 को पूर्वाहन 11.00 बजे छपरा नगर निगम का मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन विहित प्रपत्र “घ” में सभी विनिदिष्ट स्थलों पर सर्व साधारण के अवलोकनार्थ करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि वार्ड संख्या – 01 से वार्ड संख्या – 45 तक के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन निम्नांकित स्थानों पर सर्वसाधारण के निरीक्षण हेतु कर दिया गया है।

मतदाता सूची का अंतिम प्रारूप को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह -जिला पदाधिकारी, सारण के कार्यालय, निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा के कार्यालय, रिवाइजिंग अथॉरिटी, छपरा नगर निगम-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर छपरा का कार्यालय, छपरा नगर निगम का कार्यालय, अंचल कार्यालय, सदर छपरा, भगवान बाजार, थाना, छपरा नगर थाना, भगवान बाजार डाकघर, छपरा मुख्य डाकघर, छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी पुस्तकालय एवं वाचनालय में देखा जा सकता है।

शादी की नीयत से युवती का अपहरण, भाई ने पांच लोगों को किया नामजद

इसुआपुर: शादी की नीयत से युवती के अपहरण का मामला इसुआपुर थाने में दर्ज कराया गया है साथ ही इस अपहरण के मामले में युवती के भाई ने पांच लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद करने की मांग की है.

थाना क्षेत्र के मुड़वा खास गांव निवासी कुंदन सिंह ने अपनी बहन सविता के अपहरण को लेकर इसुआपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.

घटना की जानकारी देते हुए कुंदन सिंह ने बताया कि टिकट 24 नवंबर को सुबह 5: 30बजे उनकी बहन घर से पूरब शौच के लिए गई थी, लेकिन घंटे बीती जाने के बाद वह घर लौटकर नहीं आई. जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई. इसी बीच चहपुरा गांव निवासी हरेंद्र महतो के पुत्र आकाश कुमार एवं नागेंद्र महतो के पुत्र रोशन कुमार द्वारा दो अन्य लड़कों के साथ उसकी उनकी बहन को जबरदस्ती चार चक्का गाड़ी में बैठ कर ले जाया जा रहा था.

इसके बाद वह आस-पास के लोगों के साथ चहपुरा गांव के हरेंद्र महतो के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी देते हुए बहन को वापस करने की मांग की गई, लेकिन वहां मौजूद हरेंद्र महतो, नागेंद्र महतो और रविंद्र महतो द्वारा गाली गलौज के साथ मारपीट करने का प्रयास किया गया. साथ ही यह धमकी भी दी गई कि तुमको जहां जाना है जाओ, मेरा लड़का सविता को उठाकर ले गया है और दरवाजे से भगा दिया.

कुंदन का कहना है कि शादी की नीयत से उनकी बहन का अपहरण किया गया है, पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करते हुए उनकी बहन को बरामद की करें.

उधर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल के बाद जल्द ही आगे की कार्यवाई की जाएगी.

लापरवाही बरतने वाले 58 BLO का वेतन स्थगित, 72 घंटे के अंदर देना होगा स्पष्टीकरण का जवाब

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रयुक्त किए जाने वाले मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान लापरवाही बरतने वाले जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्ति 58 बीएलओ का वेतन स्थगित करते हुए 72 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.

डीएम द्वारा निर्गत पत्र में जिले के लहलादपुर में 1, जलालपुर में 1, मसरख में 9, पानापुर में 6, इसुआपुर के 8, तरैया के 3, रिवीलगंज के 3, छपरा के 5, अमनौर के 6, मकेर के 10, परसा के 1, दिघवारा के 4 एवं सोनपुर के 1 BLO कर्मी का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.

जारी पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि आगामी चुनाव के मध्य नजर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है ऐसे में 1 जनवरी 2024 की अर्हता पूरी करने वाले सभी निर्वाचकों को मतदाता बनाया जा रहा है. लेकिन विगत 32 दिन से जारी इस कार्य के दौरान इन सभी 58 बीएलओ द्वारा प्रपत्र 6,7 एवं 8 में एक भी प्रपत्र का निष्पादन नहीं किया गया है.

जिससे यह चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में इन कर्मियों की शिथिलता देखी जा रही है.

जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से 72 घंटे के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. साथ ही शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों में कार्यरत इन BLO के वेतन को स्थगित करने का भी निर्देश दिया है.

बताते चले कि आगामी 9 दिसंबर दावा आपत्ति की अंतिम तिथि निर्धारित है.

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला क्षेत्र में आउटडोर स्पोर्ट्स का शुभारंभ मंत्री कला-संस्कृति एवं युवा विभाग जितेंद्र कुमार राय के द्वारा किया गया।

शुभारंभ कार्यक्रम सोनपुर मेला क्षेत्र के डाक बंगला मैदान में आयोजित किया गया था। डाक बंगला मैदान में आउटडोर स्पोर्ट्स 30 नवंबर से 24 दिसंबर 2023 तक चलेगा।

आउटडोर स्पोर्ट्स के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, शतरंज, नौका दौड़, तीरंदाजी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, दंगल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उद्घाटन के अवसर पर मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में शामिल होने का अनुरोध किया है।