Chhapra: सारण पुलिस ने दरियापुर थानान्तर्गत 232.950 ली० विदेशी शराब के साथ 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर ज़िले में अवैध शराब, मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया है।

इसी क्रम में दिनांक- 21.10.24 को दरियापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मटिहान चौक के रास्ते कुछ व्यक्ति एक बोलेरो से अवैध शराब का खेप ले कर जाने वाला है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मटिहान चौक पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त बोलेरो को 232.950 ली० विदेशी शराब के साथ जब्त कर चार अभियुक्त अमलेश कुमार, पिता पुलिस राय, साकिन- बनवारीपुर, बलिस्टर राय, पिता स्व० साहेब राय, साकिन पोरई, गोपाल कुमार मांझी, पिता-स्व० महेश मांझी, साकिन हुकराहा, रमेश मांझी, पिता सहदेव मांझी, साकिन हुकराहा सभी थाना- दरियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में दरियापुर थाना कांड सं0-594/24, दिनांक-21.10.24, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। 

पटना, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्थित ज्ञान भवन में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर-2024 का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर में लगाये गये विभिन्न प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और संबंधित उत्पाद और सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उत्तराखण्ड के पर्यटन, सांस्कृतिक एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं पर्यटन से जुड़े हुये संगठन और कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुंबई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवाडकर को शामिल किया गया है, जिन्होंने 41 रणजी मैच खेले हैं।

सोमवार को घोषित टीम में एक और उल्लेखनीय बदलाव तनुश कोटियन का बाहर होना है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारत ए टीम में चुना गया है। उनकी जगह 28 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर करश कोठारी को लाया गया है।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) द्वारा टीम के चयन के बारे में जारी मीडिया विज्ञप्ति में शॉ की अनुपस्थिति का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन इसे 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज के लिए एक सूक्ष्म चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है, जिसका अनुशासन संबंधी मुद्दों का इतिहास रहा है। माना जाता है कि संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी वाली मुंबई चयन समिति ने महसूस किया है कि शॉ को कम से कम एक मैच के लिए बाहर रखा जाना चाहिए।

यह अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी कि उन्हें अगले मैच के लिए वापस बुलाया जाएगा या नहीं, लेकिन चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन दोनों का मानना ​​है कि यह बहिष्कार सलामी बल्लेबाज के लिए एक सबक हो सकता है, जो जाहिर तौर पर नेट्स और अभ्यास सत्रों में अनियमित रहे हैं।

क्रिकबज के अनुसार, मुंबई टीम के चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन का मानना ​​है कि शॉ का वजन पहले से ही अधिक है। यह भी देखा गया है कि वह नेट अभ्यास सत्रों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और उनमें अनियमित रूप से शामिल होते हैं। जबकि टीम में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी, जैसे श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और यहां तक ​​कि कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अपने अभ्यास में लगातार शामिल हो रहे हैं, शॉ लगातार अभ्यास सत्र छोड़ रहे हैं – कभी-कभी सस्ते में आउट होने के बाद भी वह हर दो सत्र छोड़ देते हैं।

शॉ ने पांच टेस्ट, छह वनडे और एक ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि, क्रिकेट से बिल्कुल भी संबंधित नहीं होने वाले ऑफ-फील्ड मुद्दों ने उनके करियर को नीचे की ओर धकेल दिया है। इस सीजन में अब तक खेले गए दो रणजी मैचों में, उनका स्कोर 7 और 12 (बड़ौदा के खिलाफ), 1 और नाबाद 39 (महाराष्ट्र के खिलाफ) रहा है।

सीजन में अब तक खेले गए दो मैचों में से मुंबई ने एक में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई अपना अगला मैच 26 से 29 अक्टूबर तक अगरतला के एमबीबी स्टेडियम में त्रिपुरा से खेलेगी।

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अधातराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान और रॉयस्टन डायस।

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा आगामी उप चुनाव के लिए 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी। आज उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की।

प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, ‘‘केरल की वायनाड संसदीय सीट पर नामांकन दाखिल करने और चुनाव अभियान से पहले आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद लिया।‘‘ उन्होंने मुलाकात संबिधत फोटो भी शेयर ीकी है।

हैदराबाद, 22 अक्टूबर (हि.स.)। कप्तान असलम इनामदार की अगुवाई में डिफेंडिंग चैंपियन पुणेरी पलटन ने तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। पुणेरी ने सोमवार रात गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 8वें मैच में पटना को 40-25 से हरा दिया। पटना को सीजन के पहले ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।

पुणेरी ने डिफेंस में 20 और रेड में 15 अंक बटोरे। पलटन के लिए असलम (9 अंक) के अलावा मोहित गोयत (8 अंक), डिफेंडर अमन (6 अंक) और गौरव खत्री (6) ने भी दमदार प्रदर्शन किया। पटना के लिए देवांक (6 अंक) के अलावा अंकित (6 अंक) और अयान (5 अंक) ही अंक जुटा पाए।

डिफेंडिंग चैंपियन पुणेरी पलटन ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहले तीन मिनट के अंदर की 4-0 की लीड बना ली। लेकिन तीन बार की चैंपियन पटना ने भी सुपर टैकल से अंक लेकर बेहतरीन आगाज किया। पायरेट्स ने डू ऑर डाई में मोहित गोयत को टैकल करके स्कोर को 4-4 की बराबरी पर ला दिया।

पुणेरी की टीम ने इसके बाद कप्तान असलम इनामदार के सुपर रेड के दम पर पहले 10 मिनट के खेल में खुद को 7-5 से आगे कर लिया। पहले हाफ के शुरुआती 10 मिनटों के अंदर असलम ने तीन और अमन ने डिफेंस में दो अंक जुटाए।

मौजूदा चैंपियन ने इसके बाद 13वें मिनट में जाकर पटना को मैच में पहली बार ऑलआउट कर दिया और स्कोर को 13-6 तक पहुंचा दिया। पटना की टीम सिर्फ डिफेंस में अंक ले पा रही थी और रेडिंग में शुभम शिंदे की टीम पीछे चल रही थी। पुणेरी पलटन ने यहां से लगातार अंक लेते हुए 15वें मिनट तक अपने स्कोर को 16-8 का कर दिया। असलम की टीम डिफेंस और रेडिंग के अलावा लगातार बोनस के जरिए भी अंक जुटा रही थी।

उधर, पुणेरी का डिफेंस लगातार दहाड़ रहा था और इसकी बदौलत टीम 17वें मिनट तक 18-8 से आगे हो गई। पलटन के डू ऑर डाई स्पेशलिस्ट मोहित गोयत ने भी मैच में अपना तीसरा अंक लेकर टीम की लीड को और मजबूत कर दिया। अगले ही मिनट में अमन ने अपने पीकेएल करियर का पांचवां हाई-फाइव भी पूरा कर लिया।

हाफ टाइम से पहले ही पटना एक बार फिर से ऑलआउट की कगार पर पहुंच गई। लेकिन पायरेट्स ने मोहित को सुपर टैकल करके खुद को ऑलआउट होने से बचा लिया। इसके बावजूद पुणेरी पलटन ने 20-10 से पहले हाफ को अपने पक्ष में रखा। पहले हाफ के अंदर ही जहां अमन ने अपना हाई फाइव पूरा किया तो वहीं कप्तान असलम ने सात अंक लिए।

सेकेंड हाफ के शुरू होने के बाद पटना एक बार फिर से ऑलआउट की कगार पर थी, लेकिन अयान ने असलम को बाहर कर दिया। पायरेट्स ने फिर सुपर टैकल करके अपनी वापसी का ऐलान कर दिया। पारयेट्स की वापसी की कोशिश के बावजूद पुणेरी की टीम 25वें मिनट तक 10 अंकों से आगे थी और उसका स्कोर 23-13 का था।

अगले ही मिनट में पुणेरी ने पटना को मैच में दूसरी बार ऑलआउट कर दिया और 12 अंकोंगे की लीड के साथ स्कोर को 27-15 तक पहुंचा दिया। पुणेरी की टीम 30वें मिनट तक 13 अंकों की लीड लेकर 31-18 से आगे हो गई। पुणेरी पलटन ने अंतिम 10 मिनट के खेल में भी अपना दबदबा जारी रखा और 36वें मिनट तक 14 अंकों की विशाल लीड कायम कर ली। पुणेरी ने इसके साथ ही 39-25 के स्कोर के साथ इस सीजन की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।

प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने मोहब्बत परसा पंचायत में छठ घाट निर्माण कार्य का किया शिलान्यास 

chhapra : आगामी महापर्व छठ पूजा को लेकर विभिन्न स्थानों पर जोर-शोर के साथ तैयारियाँ चल रही हैं, जिसके अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, भाजपा (बिहार), डॉ० राहुल राज ने अपने करकमलों द्वारा सारण जिले के अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड के मोहब्बत परसा पंचायत में छठ घाट निर्माण हेतु शिलान्यास फीता काटकर किया।

डॉ० राहुल राज ने छठ घाट निर्माण में अपना महवपूर्ण परिश्रमी योगदान देने वाले सभी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह योगदान सराहनीय रहेगा। यह छठ पूजा के प्रति उनकी सहृदय सच्ची आस्था और श्रद्धा भाव ही है, जो इस कार्य के प्रति उन्हें कर्मठ व सक्षम बनाते हैं। उपस्थित लोगों से वहाँ पर आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में पूछने पर लोगों ने बताया कि यहाँ इस महापर्व के दौरान लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा पाठ करते हैं, इसके अलावा क्षेत्र के अन्य घाटों पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।

डॉ० राहुल राज ने लोगो को यह भी निर्देश दिया कि आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान किया जाए, पानी की गहराई को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की जाए तथा भीड़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसके लिए पुख्ते इंतजाम किये जाए ताकि पूजा संबंधित सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके। प्रखंड प्रमुख ने होने वाले छठ घाट निर्माण के सभी सेवाकर्मियों को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, मुखिया प्रतिनिधि बुलबुल मिश्रा , पूर्व मुखिया, गणेश मिश्रा, धीरेंद्र मिश्रा, श्रीधर तिवारी, लव कुमार, बीडीसी प्रतिनिधि चंदन कुमार, अमित सिंह आकाश सिंह
एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।।

 02 घंटे के अन्दर लूट की घटना का सफल उद्भेदन, 06 अभियुक्तों को लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

chhapra: बनियापुर थाना को सुचना प्राप्त हुई कि मुन्ना कुमार प्रसाद, पे०- जनक प्रसाद, साकिन – हथिसार, थाना गौरा, जिला सारण से ड्यूटी जाने के क्रम में मुस्लिम्पुर प्राइमरी स्कूल के समीप 02 बाइक सवार 04 अज्ञात अपराधियों द्वारा बन्दुक का भय दिखाकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लुटने की घटना कारित की गयी | इस सन्दर्भ में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर बनियापुर थाना कांड संख्या- 480/24 दिनांक -20.10.24 धारा-309 (4) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया | अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस घटना में संलिप्त कुल 06 अपराधियों को लुटी गयी मोटरसाइकिल और लूट की घटना कारित करने में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. विशाल कुमार, पिता-रामजी राय, सा०-मिर्जापुर, थाना- जनताबाजार, जिला सारण |

2. अर्जुन कुमार, पिता-स्व० झूलन राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

3. राजन कुमार, पिता-भगवान राय, सा०-छतवा खुर्द, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

4. विक्की कुमार, पिता-योगेन्द्र राय, सा०-मुरारपुर, थाना- जनताबाजार, जिला सारण | 5. नितीश कुमार, पिता-किशुनदेव राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

6. मो० इमरान, पिता-मो० चाँद, सा०-मझौली, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

 गिरफ्तार अभियुक्तों के अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहास 

1. राजन कुमार, पिता-भगवान राय, सा०-छतवा खुर्द, थाना- बनियापुर, जिला सारण ।

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-60/23 दिनांक-17.02.23 धारा-392 भा०द०वि० । (ख) बनियापुर थाना कांड सं0-88/23 दिनांक-16.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(ग) बनियापुर थाना कांड सं0-105/23 दिनांक-23.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(घ) जनताबाजार थाना कांड सं0-36/23 दिनांक-12.03.23 धारा-392 भा०द०वि० । 2. मो० इमरान, पिता-मो० चाँद, सा०-मझौली, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-88/23 दिनांक-16.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(ख) खैरा थाना कांड सं0-299/23 दिनांक-01.08.23 धारा-379/411/414 भा०द०वि० |

(ग) महराजगंज थाना कांड सं0-237/23 दिनांक-28.08.23 धारा-392 भा०द०वि० । 3.

नितीश कुमार, पिता-किशुनदेव राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण ।

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-132/24 दिनांक-05.04.24 धारा-392 भा०द०वि० |

4. अर्जुन कुमार, पिता-स्व० झूलन राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-204/24 दिनांक-15.05.24 धारा-341/323/307/504/506/34 भा०द०वि० ।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणी:-
1. मोटरसाईकल -03, 2. मोबाइल-07, चाकू –1

नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

पटना, 17 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती सीवान-सारण जिले में अबतक संदिग्ध अवस्था में 24 लोगों की मौत हो गई है। सीवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने गुरुवार सुबह बताया कि सीवान सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 20 लोगों की मौत हुई है। जबकि 4 लोगों की मौत की पुष्टि सारण जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने की है।

मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। बीमार व उनके स्वजन खुलकर मंगलवार रात जहरीली शराब के सेवन की बात कह रहे हैं। जबकि दोनों जिलों के डीएम व एसपी संदिग्ध पेय पदार्थ का सेवन मान रहे हैं। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम व बिसरा रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि मौत का वास्तविक कारण क्या है।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्र के चिह्नित शराब विक्रेताओं की गिरफ्तारी शुरू कर दी है। सारण में आठ तो सिवान में एक दर्जन से अधिक शराब विक्रेता हिरासत में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ कर शराब या स्प्रिट आपूर्ति का जरिया पता किया जा रहा है। सारण एसपी कुमार आशीष ने 4 मौत की पुष्टि की है। उन्होंने मशरक थाना क्षेत्र में बीट के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार को निलंबित कर दिया है। वहीं, एलटीएफ (लिकर टास्क फोर्स) प्रभारी व मशरक थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सीवान एसपी अमितेश कुमार ने भगवानपुर थाना के दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है, वहीं भगवानपुर थाना अध्यक्ष व मद्य निषेध के एसआई व एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है।

सारण डीएम अमन समीर एवं सिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर दिया गया है। राज्य स्तर पर भी मद्य निषेध विभाग की टीम जांच के लिए पहुंचेगी। अगर जहरीली शराब से मौत की पुष्टि हो जाती है तो आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने 01 जुलाई से अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत (डीआर) में तीन प्रतिशत का इजाफा किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई की भरपाई के लिए मूल वेतन या पेंशन की 50 प्रतिशत की मौजूदा दर से तीन प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि को मंजूरी दी गयी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।

सरकार के अनुसार यह वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है। डीए और डीआर के चलते सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 9,448.35 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इससे करीब 49.18 लाख कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

Chhapra: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के ईब्राहिमपुर गाँव में नशीले पेय पदार्थ के सेवन से अबतक 2 व्यक्तियों की मौत की जिला प्रशासन ने पुष्टि की है।  वहीं दो अन्य बीमार व्यक्ति ईलाजरत हैं।

सारण पुलिस ने इस मामले में मशरक थाना कांड सं0-578/24 दर्ज किया है।  इस मामले में 8 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, Backward / Forward लिंकेज के सम्बंध में अनुसंधान करने एवं बरामदगी सहित अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान पूर्ण करने हेतु डॉ राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मु०), सारण के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है।

प्रभावित क्षेत्रों में आशा दीदी, उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर संदिग्धों की जांच की जा रही है एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस घटना के सम्बंध में प्रथम दृष्टया आसूचना संकलन एवं क्षेत्र निगरानी में विफलता पाये जाने पर स्थानीय महाल चौकीदार 4/7 महेश राय एवं पंचायत बीट पुलिस पदाधिकारी स०अ०नि० रामनाथ झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में उदासीनता / लापरवाही बरतने के आरोप में पु०नि० धनंजय राय, थानाध्यक्ष मशरख थाना एवं पु०अ०नि० छविनाथ यादव, मशरख ए०एल०टी०एफ० प्रभारी से विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

पुलिस ने आम जनों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

श्रीनगर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में उन्हें और उनके चुने हुए सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। वरिष्ठ एनसी नेता सुरिंदर चौधरी ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।गठबंधन करके चुनाव में उतरी कांग्रेस ने सरकार में न शामिल होने का फैसला लिया है, इसलिए कांग्रेस के किसी भी विधायक को शपथ नहीं दिलाई गई है।

केंद्र सरकार की ओर से 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद उमर अब्दुल्ला का मुख्यमंत्री के रूप में पहला कार्यकाल होगा। मुख्यमंत्री के तौर पर उमर अब्दुल्ला के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सकीना इट्टू, जावेद राणा, जावेद अहमद डार और सतीश शर्मा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। सुरिंदर चौधरी ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

इस अवसर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, सीपीआई नेता डी राजा सहित इंडिया गठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि इतना बड़ा पद देने के लिए फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मुझे उपमुख्यमंत्री बनाने के अपने फैसले से उमर अब्दुल्ला ने साबित कर दिया है कि जम्मू भी कश्मीर जितना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। आज जब हमें यहां की जनता ने चुना है, तो हमें उम्मीद है कि जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल किया जायेगा। प्राथमिकता के तौर पर पिछले 10 वर्षों में आई बेरोजगारी, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल और पर्यटन के मुद्दों को हल करना होगा। हम दरबार मूव को फिर से शुरू करने के लिए भी काम करेंगे।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की पहली सरकार को बधाई देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए काम करेंगे। मुझे उम्मीद है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकारों में पहले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ हुआ भेदभाव फिर नहीं होगा। हमें उम्मीद है कि यह सरकार अच्छी तरह से चलेगी तो केंद्र सरकार का वादा भी पूरा होगा कि अगर कानून-व्यवस्था और यहां के हालात सुधरते हैं तो राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।

उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारा गठबंधन सहयोगी सीएम बना और लंबे समय के बाद यहां लोकतंत्र स्थापित हुआ है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां राज्य का दर्जा बहाल हो। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्रालय में शामिल नहीं हो रही है। कांग्रेस ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की है। प्रधानमंत्री ने भी कई बार सार्वजनिक बैठकों में इसका वादा किया है लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है। हम नाखुश हैं, इसलिए फिलहाल हम मंत्रालय में शामिल नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेगी।

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि लोगों ने राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए जनादेश दिया था, यह हमारे पूरे गठबंधन का पहला एजेंडा भी था। प्रधानमंत्री ने भी कहा था कि परिसीमन होना चाहिए, चुनाव होने चाहिए, प्रतिनिधि आने चाहिए ताकि राज्य का दर्जा बहाल हो, ये सारी चीजें हो चुकी हैं। हम चाहेंगे कि प्रधानमंत्री जल्द से जल्द लोगों के जनादेश का जवाब दें और राज्य का दर्जा बहाल करें।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर कहा कि यहां सरकार बनना बहुत जरूरी था और अधिकार मिलना इससे भी ज्यादा जरूरी है।

जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है और मैं उनके साथ शपथ लेने वाले मंत्रिमंडल को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे जम्मू-कश्मीर की बेहतरी और जम्मू-कश्मीर की शांति और समृद्धि के लिए काम करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि पिछले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में जो शांति स्थापित हुई है, उसे और मजबूत किया जाएगा, ताकि लोगों को लाभ मिल सके।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को बहुत सालों के बाद अपनी एक सरकार मिली है। लोगों ने एक स्थिर सरकार चुनी है। जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत मुश्किल दौर है। 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को बहुत जख्म लगे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जो सरकार बनी है वो सबसे पहले इन जख्मों का मरहम करेगी। 5 अगस्त, 2019 के फैसले से जो लोगों को तकलीफ हुई है उसके बारे में सबसे पहले प्रस्ताव पास करें और उस फैसले की निंदा करें।

सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि मैं अपनी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से उमर अब्दुल्ला को शुभकामनाएं देता हूं। हमें पूरा भरोसा है कि वह एक बहुत अच्छे मुख्यमंत्री साबित होंगे। जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे और जम्मू-कश्मीर के अधिकारों और शक्तियों को बहाल करने के तरीकों पर काम करेंगे। यह जम्मू-कश्मीर के लिए एक शानदार और नई शुरुआत होगी।