नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) सुबह रायसीना हिल्स में स्थापित संसद के नए भवन का औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूजा से हुई। प्रधानमंत्री मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद हैं। दोनों ने हवन में हिस्सा लिया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने नए भवन में पवित्र राजदंड ‘सेंगोल’ को स्थापित किया। तमिलनाडु से आए आदिनम संतों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कल नई दिल्ली में पवित्र राजदंड ‘सेंगोल’ सौंपा था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है-‘पूरा देश तमिलनाडु की गौरवशाली संस्कृति पर गर्व करता है। नए संसद भवन में इस महान राज्य की संस्कृति को गौरवान्वित होते देखना वास्तव में खुशी की बात है।’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है- भारत की नई संसद वास्तव में हमारे लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ है। यह देश की समृद्ध विरासत और भविष्य के लिए जीवंत आकांक्षाओं को दर्शाता है।’

पटना, 27 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार मौसम सेवा केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा विकसित मोबाइल ऐप मौसम बिहार’ का लोकार्पण के पश्चात् कहा कि मौसम की सटीक जानकारी के लिए मोबाइल ऐप विकसित करनेवाला बिहार पहला राज्य।

सीएम ने कहा कि बिहार मौसम सेवा केन्द्र के माध्यम से पंचायत स्तर तक मौसम संबंधी पूर्वानुमान का कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है। जिसे बढ़ाकर राजस्व ग्राम स्तर तक किया जाय ताकि प्रत्येक गांव के किसान इसका समुचित लाभ ले सकें।सीएम ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान की सटीक जानकारी होने से राज्य में किसानों को खेती में सुविधा होगी साथ ही बीजों की बुआई और फसलों की कटाई आदि कार्यों को सही समय पर कर सकेंगे।

सीएम ने कहा कि बिहार में हर वर्ष बाढ़, सुखाड़, शीतलहर, लू, चक्रवातीय तूफान, वज्रपात आदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण जान-माल की क्षति होती है। बिहार मौसम सेवा केंद्र के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान की सूचना प्रसारित कर लोगों को सतर्क किया जाएगा जिससे कम-से-कम क्षति होगी।

पटना, 27 मई (हि.स.)। नए सांसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के बजाए प्रधानमंत्री से कराने जाने का जदयू विरोध करेगी। इसके तहत बिहार प्रदेश जदयू 28 मई को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य द्वार, बेली रोड के समीप बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय अनशन करेगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार सरकार के मंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।

जदयू का कहना है कि 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे जबकि संसद का संरक्षक देश के राष्ट्रपति होते हैं। सबसे अजीबोगरीब बात यह भी है कि देश के राष्ट्रपति से उद्घाटन तो दूर उन्हें समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी नहीं किया गया। क्योंकि, देश के राष्ट्रपति आदिवासी एवं महिला समाज से आती है। यह एक प्रकार का देश की आधी आबादी, आदिवासी, महिला के साथ-साथ संसदीय परम्परा का अपमान है।

Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के दिशा निर्देश में पर्यावरण में हो रहे जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के उपकरण के रूप में मिशन LIFE (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के लिए एक जन आंदोलन के माध्यम से, अपनी परंपराओं और संरक्षण और संयम के मूल्यों के आधार पर जीने के एक स्वस्थ और टिकाऊ तरीके को अपनाने और प्रचारित करने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण, पानी और बिजली की बचत के लिए वाराणसी मंडल पर मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।

इसी क्रम में शनिवार को छपरा जं रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु विभिन्न कदम एवं जन -साधारण को जागरूक करने हेतु रैली एवं श्रम दान किया गया । इसके साथ-साथ मुख्य कोचिंग डिपो अधिकारी, छपरा अजित कुमार के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, वाणिज्य अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा लगभग 250 रेल यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने लिए शपथ दिलाई गयी :- “मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा / लाऊंगी। मैं यह भी वचन देता / देती हूँ कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा/करूंगी।”

इसके अतिरिक्त जीरो प्लास्टिक कन्जम्शन के अंतर्गत छपरा जं स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुलों, प्लेटफार्मों एवं गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकरी देते हुए उसका प्रयोग न करने की अपील की गयी और इसके लिए यात्रियों में प्लास्टिक के थैले के स्थान पर कपड़े के थैले के प्रति जागरूक करने हेतु कपड़े के थैलों का निःशुल्क वितरण किया गया।

इसके अतिरिक्त पर्यावरण को हरा-भरा एवं शुद्ध बनाने के उद्देश्य से स्टेशन डायरेक्टर ओंकार नाथ वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा छपरा जं स्टेशन परिसर में स्वच्छता रैली निकालकर श्रम दान एवं वृक्षारोपण किया गया।

इस अभियान के दौरान कोचिंग डिपो अधिकारी श्री अजित कुमार, स्टेशन डायरेक्टर ओंकार नाथ वर्मा, प्रभारी/रेलवे सुरक्षा बल मुकेश कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक महेश कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा के साथ-साथ सभी विभागों के सुपरवाइजरों एवं स्टेशन के कर्मचारियों ने योगदान दिया।

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05231/05232 बरौनी- आनन्दविहार टर्मिनल- बरौनी ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचलन 28 मई,2023 से 29 जून,2023 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को बरौनी से 29 मई,2023 से 30 जून, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को आनन्दविहार टर्मिनल से दस फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05231 बरौनी -आनन्दविहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 मई से 29 जून,2023 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को बरौनी से 16:00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 17:00 बजे,मुज़फ़्फ़रपुर से 18:00 बजे, हाजीपुर से 19:05 बजे, छपरा से 20:45 बजे,गोरखपुर से 23:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बस्ती से 00:27 बजे, गोण्डा से 01:27 बजे, सीतापुर से 03:35 बजे,मुरादाबाद से 10:05 बजे, गाजियाबाद से 12:10 बजे छूटकर 13:30 बजे आनन्दविहार टर्मिनल पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05232 आनन्दविहार टर्मिनल-बरौनी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 29 मई से 30 जून,2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को आनन्दविहार टर्मिनल से 16:15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 17:35 बजे,मुरादाबाद से 20:05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतापुर से 03:00 बजे,गोण्डा से 05:02 बजे, बस्ती से 06:52 बजे,गोरखपुर से 8:40 बजे,छपरा से 11:05 बजे,हाजीपुर से 12:30 बजे,मुज़फ़्फ़रपुर से 13:25 बजे,समस्तीपुर से 14:30 बजे प्रस्थान कर 15:50 बजे बरौनी पहुँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में एसoएलoआरoडीo के 02,साधरण द्वितीय क्षेणी के 08,शयनयान क्षेणी के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय क्षेणी के 05 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों का पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा।

– 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल का बभनान स्टेशन पर 02 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 15653 गुवाहाटी जम्मूतवी एक्सप्रेस का बभनान स्टेशन पर 03 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का बभनान स्टेशन पर 03 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का लक्ष्मीपुर स्टेशन पर 09 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का लक्ष्मीपुर स्टेशन पर 03 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस का सिसवा बाजार स्टेशन पर 05 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का सिसवा बाजार स्टेशन पर 05 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का डोभी स्टेशन पर 14 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 22420 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का डोभी स्टेशन पर 14 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का मुण्डेरवा स्टेशन पर 05 नवम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का मुण्डेरवा स्टेशन पर 05 नवम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छपरा की तरफ से जायेगी 3 ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा सुविधा

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इण्टलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा ।

मार्ग परिवर्तन

– गोरखपुर से 26 मई,2023 को चलाई गई 09451 गांधीधाम बी.जी.-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई गई।

– गोरखपुर से 27 मई,2023 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– पोरबन्दर से 26 मई,2023 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर- मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर- बापूधाम मोतिहारी -मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

वाराणसी:  रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05616/05615 गुवाहाटी-जयपुर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचलन 28 मई, से 25 जून 2023 तक प्रत्येक रविवार को गुवाहाटी से 31 मई से 28 जून ,2023 तक प्रत्येक बुधवार को जयपुर से पांच फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05616 गुवाहाटी-जयपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 मई से 25 जून,2023 तक प्रत्येक रविवार को गुवाहटी से 18:15 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 18:30 बजे,गोलपाड़ा टाऊन से 20:17 बजे,न्यू बोंगाईगांव से 21:40 बजे,कोकराझार से 22:10 बजे,अलीपुरद्वार जं से 23:15 बजे छूटकर दूसरे दिन दलगाँव से 00:57 बजे,न्यू जलपाईगुड़ी से 04:05 बजे,किशनगंज से 05:22 बजे,बारसोई जंक्शन से 06:13 बजे,कटिहार जंक्शन से 07:40 बजे,नौगछिया से 08:25 बजे,खगड़िया जंक्शन से 09:30 बजे,बेगूसराय से 10:08 बजे,बरौनी जंक्शन से 10:45 बजे,समस्तीपुर से 12:00 बजे,मुजफ्फरपुर से 13:05 बजे,हाजीपुर से 14:00 बजे,छपरा से 15:45 बजे,सिवान से 16:40 बजे,भटनी से 17:30 बजे,देवरिया सदर से 17:55 बजे,गोरखपुर से 19:40 बजे,मनकापुर जंक्शन से 22:35 बजे,अयोध्या से 23:35,अयोध्या कैण्ट से 23:58 बजे छूटकर तीसरे दिन लखनऊ से 02:25 बजे,कानपुर सेंट्रल से 04:10 बजे,इटावा से 05:50 बजे,शमशाबाद टाऊन से 07:22 बजे, आगरा कैण्ट से 08:35 बजे ,अछनेरा से 09:02 बजे,भरतपुर जंक्शन से 09:30बजे,बांदीकुई जंक्शन से 11:32 बजे गांधीनगर जयपुर से 12:28 बजे छूटकर 13:05 बजे जयपुर पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05615 जयपुर-गुवाहाटी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 31मई से 28 जून,2023 को प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 21:45 बजे प्रस्थान कर गाँधीपुर जयपुर2 से 21:58 बजे,बांदीकुई जंक्शन से 23:42 बजे छूटकर दूसरे दिन भरतपुर से 00:52 बजे,अछनेरा से 01:25 बजे,आगरा कैण्ट से 01:55 बजे,शमशाबाद टाऊन से 02:25 बजे,इटावा से 04:20 बजे,कानपुर सेंट्रल से 06:50 बजे,लखनऊ से 08:20 बजे,अयोध्या कैण्ट से 10:25 बजे,अयोध्या से 12:20 बजे,मनकापुर जंक्शन से 13:00 बजे,गोरखपुर से 15:50 बजे,देवरिया सदर से 17:45 बजे,भटनी से 18:20 बजे,सीवान से 19:35 बजे,छपरा से 21:30 बजे,हाजीपुर से 23:30 बजे छूटकर तीसरे दिन मुज़फ़्फ़रपुर से 00:20 बजे,समस्तीपुर से 01:03 बजे,बरौनी से 01:55 बजे,बेगूसराय से 02:13 बजे,खगड़िया से 03:17 बजे,नौगछिया से 04:05 बजे,कटिहार से 07:15 बजे, बारसोई जंक्शन से 10:07 बजे,किशनगंज से 10:50 बजे,न्यू जलपाईगुड़ी से 13:45 बजे,दलगाँव से 16:02 बजे,अलीपुरद्वार से 17:15 बजे,कोकराझार से 18:14 बजे,,न्यू बोंगाईगांव से 19:50 बजे,गोलपाड़ा टाऊन से 20:33 बजे,कामाख्या से 22:47 बजे छूटकर 23:30 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी।

इस विशेष गाड़ी की संरचना में लगेज एवं जनरेटर यान के 02, वातानुकूलित तृतीय क्षेणी के 12,शयनयान क्षेणी के 2 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।

सड़क दुर्घटना में युवक घायल, छपरा रेफर

सड़क जाम आवागमन बाधित

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के डटरा पूरसौली पंचायत के डटरा गांव के 28 बर्षीय युवक अरबिंद कुमार राय की मोटरसाइकिल का इसुआपुर के आतनागर मोड़ पर ट्रक से ठोकर लगने के कारण वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गाए हैं. घटना की सूचना पर परिजन घटना स्थल पहुच घायल को छपरा सदर अस्पताल ले गए जहाँ उनका उपचार हो रहा है.

युवक लगन में बीडीओ ग्राफी करने जा रहा था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा मोहमद पुर एसएच 90 को जाम कर दिया है. जिससे लगन के मौसम में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.

वही इसुआपुर थाना के पुलिस कर्मी तथा स्तानीय डतरा पूरसौली के सरपंच जवाहिर सिंह समाजिक कार्यकर्ता रामबिस्वास राय ग्रामीणों को समझा रहे है.देर शाम तक आवागमन बहाल नही हो सका है.वही ट्रक तथा चालक को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है.

काफी समझाने के बाद करीब 8 बजे रात को आवागमन चालू हुआ.

Chhapra: सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा भागवत विद्यापीठ छपरा के तत्वाधान में माहवारी स्वच्छता दिवस के एक दिन पूर्व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भगवान बाजार स्थित संस्थान में किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत शहर की उपमेयर रागिनी देवी, चिकित्सिका डॉक्टर किरण ओझा, सुप्रिया जायसवाल, भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह ,संस्था की अध्यक्षा शालिनि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ सिंह द्वारा पौधा प्रदान कर किया गया ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य ने कहा की संस्था के प्रयासों को सबलता प्रदान करने के लिए विद्यालय हमेशा तैयार है एक बेहतर प्रयास के साथ संस्था कार्य कर रही है । कार्यक्रम के बारे में मेयर राखी गुप्ता ने किशोरियों के लिए किए गए प्रयास को सराहा और कहा कि छपरा में ऐसे कार्यक्रम निरंतर होना चाहिए यह एक अच्छी पहल है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमेयर रागिनी देवी ने कहा कि संस्था द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एक बेहतर पहल है ऐसे आयोजनों से समाज मे माहवारी के प्रति जो भी भ्रांति है दूर होती है । शिक्षिका रूबी देवी ने कहा कि महिलाओं को ऐसे कार्यक्रम से आत्मबल मिलेगा और वो माहवारी के दिनों में खास ख्याल रखेंगी।

माहवारी स्वच्छता दिवस के एक दिन पूर्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर दी गई जानकारी

माहवारी स्वच्छता दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र को संबोधित करते हुए डॉ किरण ने कहा की मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान कई बीमारियों से आपको बचाता है ।किशोरियो को माहवारी के दिनों में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। माहवारी के दिनों में संतुलित आहार जरुरी होता है। संस्था की सचिव प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था की कोशिश है कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी विभिन्न माध्यमो से सभी किशोरियों तक पहुँचे इससे उनमें आत्मविश्वास का संचार होगा। शैक्षणिक सत्र में केवल किशोरियां ही रहती है जिससे वो खुलकर अपने सवाल पूछती है ।
कार्यक्रम में किशोरियो द्वारा कई सवाल भी पूछे गए । एक छात्रा के सवाल की माहवारी के दिनों में खानपान का विशेष ध्यान देना चाहिए,डॉ ओझा ने बताया की माहवारी के दिनों में रक्तस्राव होने से थोड़ा असहज कई किशोरियां महसूस करती है इन दिनों में तैलीय आहार व जंक फूड से बचना चाहिए। माहवारी सामान्य प्रक्रिया है संतुलित आहार लें और सामान्य दिनों की तरह ही व्यवहार करने की कोशिश करनी चाहिए। कार्यक्रम में दर्जनों लड़कियों के सवाल पर डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम के जागरूकता सत्र में शिक्षिका रोमा देवी,आकृति रचना,सारिका सिंह ,अर्चना श्रीवास्तव ,अंजली अग्रवाल, समाजसेविका मंजू गुप्ता,सुनिधि गुप्ता, वंशिका,ज्योति ,अनिता, वैष्णवी, अंशिका,लकी,प्रियंका,अभिलाषा ,
सहित कई किशोरियाँ उपस्थित थीं।

Patna: संसद इस मुल्क का एक ऐतिहासिक प्रतीक और हमारी पहचान रही है। नए संसद भवन के निर्माण की आख़िर इतनी जरूरत ही क्या थी? मौजूदा केंद्रीय हुकूमत के सदर वजीरे आजम ज़नाब नरेंद्र मोदी साहब को यह चिंतन करना चाहिए कि आखिर क्यों इस मुल्क की 20 विपक्षी पार्टियाँ आपके इस उद्घाटन कार्यक्रम की मुख़ालफ़त कर रही हैं।

देश के संवैधानिक प्रमुख महामहिम राष्ट्रपति महोदया को नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से अलग रखना जम्हूरियत के सामने एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। क्या यह माना जाए कि एक आदिवासी समाज से आनेवाली महिला को जानबूझकर उनके अधिकार से उन्हें वंचित किया जा रहा है!

सत्ता जब निरंकुश होने लगती है तो तानाशाही वृतियों का चलन बढ़ जाता है। हम और हमलोग के बीच का फासला बढ़ने लगता है। लेकिन आवाम की नज़रों से कुछ भी ओझल नहीं होता। मौजूदा केंद्रीय हुकूमत को कर्नाटक चुनाव परिणाम से सबक लेनी चाहिए।

लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है। हमारे वजीरे आला जनाब नीतीश कुमार साहब मुल्क की सियासी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं और सभी का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है। विपक्षी एकता के सूत्रधार श्री नीतीश कुमार जी की संकल्पना एक मजबूत आकार ग्रहण कर रही है और हमारी आवाम बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मँहगाई आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। अगली बार, नई सरकार के संकल्प के साथ मौजूदा केंद्रीय हुकूमत को बदलने का वक़्त आ चुका है।

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सारण की धरती पर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन 31 मई को होगा। आयोजन गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में अवस्थित प्रेक्षागृह में 11:00 बजे दिन में होगा।

करुकरम को लेकर सारण के पूरे कार्यकर्ता जोशो खरोश के साथ लगे हुए हैं। सोनपुर बजरंग चौक से लेकर गर्ल्स स्कूल तक सैकड़ों तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। पूरे शहर को सजाया जाएगा। 

रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि अभिनंदन समारोह भव्य एवं ऐतिहासिक होगा जिले के सारे पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मंडल अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत तैयारी में लग गए हैं।  हर पदाधिकारी को को अलग-अलग कार्य बांट दिया गया है।  अभिनंदन समारोह में जिले के सभी  विधायक एवं सांसद उपस्थित रहेंगे। जानकारी मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह ने दी।