पिछले 32 सालों से लालू यादव का डर दिखाकर भाजपा वोट लेती रही और भाजपा का डर दिखाकर लालू वोट लेते रहे: प्रशांत किशोर

पटना: बिहार में अपने सत्ता के मोह को सच करने के लिए जनता को बरगलाने वाले नेताओं से आगाह कर रहे जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ी बात कही।

प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 32 सालों से लालू यादव का डर दिखाकर भाजपा वोट लेती रही और भाजपा का डर दिखाकर लालू वोट लेते रहे हैं। अगर यह जन सुराज अभियान अपने इस स्तर पर रहा तो यह जाति-धर्म की स्थिति खत्म हो जाएगी। आज जो भी इस तरीके के काम कर रहे हैं उनकी दुकानदारी बंद होने वाली है। जब दुकानदारी बंद हो जाएगी तो स्वभाविक है कि लोग घबराएंगे और जब लोग घबराएंगे तो तीखी टिप्पणी करेंगे। नीतीश कुमार की उम्र हो गई है और राजनीतिक तौर पर आज वो अलग पड़ गए हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं कोई विधायक नहीं हूं, न मंत्री-अफसर हूं और न ही ठेकेदार हूं। हर रोज 50 से 100 लोगों के साथ गांव-गांव पैदल घूम रहा हूं। मैं न कोई भीड़ करता हूं न ही कोई रैली करता हूं। अगर इस पदयात्रा की कोई ताकत ही नहीं है तो नेताओं को टिप्पणी करने की जरूरत ही क्या है? आज जो इसका विरोध कर रहे हैं उनको पता है कि जमीन में इसकी ताकत कितनी है। अगर यह पदयात्रा ऐसे ही चलता रहा तो आप देखेंगे जन बल के आगे कोई ताकत नहीं टिकेगा।

टेरर फंडिग मामले में चौथा आरोपित गिरफ्तार, मगध जोन में NIA ने की बड़ी कार्रवाई

Patna: टेरर फंडिंग मामले में बिहार के मगध जोन एरिया में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई की है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने अरवल जिले में सोमवार को छापामारी की. वहीं, 23 जून को मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन के पुनरुद्धार के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में सीपीआई (एम) टेरर फंडिंग मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.

सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी आनंदी पासवान उर्फ ​​आनंद पासवान पर बिहार के विभिन्न थानों में पांच से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आनंदी पासवान की पत्नी वर्तमान में परियारी पंचायत से मुखिया हैं। मगध क्षेत्र में सीपीआई (एम) कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे टेरर फाइनेंसिंग नेटवर्क से संबंधित मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है।

पिछले साल 12 फरवरी को भी टीम ने आनंदी पासवान के घर पर छापेमारी की थी। यह कुख्यात नक्सली प्रद्युम्न शर्मा का करीबी है। 12 फरवरी को हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में भाकपा माओवादी के सीनियर एक्शन कमेटी के वरिष्ठ कमांडर प्रद्युम्न शर्मा उर्फ कुंदन उर्फ साकेत उर्फ लूल्हा समेत इसके 22 करीबियों के यहां मगध क्षेत्र में अलग-अलग छापेमारी की गई थी।

जहानाबाद और अरवल के पांच अलग-अलग गावों में छापेमारी की थी। हुलासगंज के ही मोकिनपुर में विकास शर्मा, केउला में राजीव शर्मा और धर्मपुर गांव में दबिश दी थी। अरवल में किंजर में निरखपुर गांव में परियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंदी पासवान के यहां छापेमारी में निजी गार्ड के बैग से एक कट्टा 14 कारतूस और 315 बोर की लाइसेंसी राइफल मिली थी।

टीम ने जहानाबाद के परसबीघा थाना क्षेत्र के बढ़ेता गांव निवासी राधेश्याम शर्मा को गिरफ्तार किया था। सभी जगहों से एनआईए टीम बैंक के पासबुक, पेन और आधार कार्ड, गाड़ी व मकान के कागजात, मोबाइल और डायरी अपने साथ ले गई।

एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि मगध जोन में पार्टी को सक्रिय करने के लिए फंड जुटाने का प्रयास चल रहा था। इसके लिए संगठन की तरफ से हथियारों और गोला-बारूद की खरीद और नए कैडरों की भर्ती के लिए फंड जुटाने की कोशिश हो रही थी।

शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा बकरीद का पर्व:  जिलाधिकारी

Chhapra: बकरीद का त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सारण सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि सूचनानुसार इस वर्ष बकरीद का त्योहार दिनांक 29.06.2023 को मनाया जाएगा ।

यह पर्व तीन दिनों तक मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा धूम-धाम से मनाया जाता है। बकरीद पर्व को शान्तिपूर्ण और साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण में मनाने हेतु जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

बताया गया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा अराजक स्थिति उत्पन्न करने के परिणामस्वरूप विधि-व्यवस्था की गहन समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस परिस्थिति में विभिन्न समुदायों के असमाजिक तत्वों के साथ-साथ साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए वैधानिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई अपेक्षित है। ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराया जा सके।

जिलाधिकारी के द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था की स्थिति का आकलन कर संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर इन पर विशेष निगरानी रखने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला स्तर से थानावार वरीय दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। बैठक में सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि वे क्षेत्र की विधि व्यवस्था और संवेदनशीलता का आकलन कर आवश्यकतानुसार अपने स्तर से भी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करने और किसी भी छोटी से छोटी घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष और वरीय पदाधिकारियों को देना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु व्यापक रूप से आसूचनाओं का संग्रहण करने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का निदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र के साम्प्रदायिक तनाव वाले स्थलों को चिन्हित करने का आदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि पर्व के दौरान धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण हेतु प्रभावकारी व्यवस्था, संवेदनशील स्थलों पर रात्रि गश्ती की समुचित व्यवस्था करना हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल सुलझाने की प्रभावकारी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। स्टेशन और बस स्टैण्ड पर बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने और रैण्डम चेकिंग करने के साथ-साथ होटल एवं सराय इत्यादि को चेक करने का निदेश दिया गया ताकि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था स्थापित रह सके और विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो। नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम और सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत तथा संबंधित अंचल अधिकारीगण को आदेश दिया जाता है कि वे पर्व के अवसर पर अपने क्षेत्र की व्यापक साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट रूप से निदेशित किया गया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं सघन पुलिस गश्ती निश्चित रूप से होनी चाहिए। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे और स्थिति पर लगातार सतर्क नजर रखते हुए किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारियों को अवगत करायेंगे। अंचल वार एवं अनुमंडल वार शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया।विधि व्यवस्था संधारण एवं पर्यवेक्षण हेतु दिनांक 29.06.2023 से पर्व की समाप्ति तक जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

जिला नियंत्रण कक्ष, सारण का दूरभाष संख्या 06152-242444 है। जिला की विधि व्यवस्था और जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डा० गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण मोबाईल नंबर – 9473191268 एवं सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण, मोबाईल नंबर 8544428112 रहेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण, नगर आयुक्त छपरा नगर निगम, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण सभागार में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के पहिए में फंसकर 500 मीटर घीसटता रहा युवक

Nalanda: नालंदा के बिहारशरीफ स्थित सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ले के समीप सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाला युवक मानपुर थाना क्षेत्र के मजीदपुर इटौरा गांव निवासी स्वर्गीय विलास पासवान का 28 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार है।

मृतक के भाई कुणाल पासवान ने बताया कि अनूप अपनी पत्नी को लाने के लिए सोमवार की सुबह नूरसराय के मेयार गांव स्थित मौसी के घर जा रहा था। उसी दौरान सोहडीह के समीप अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी, जिसके कारण अनूप बाइक के साथ बस के पहिए में फंस गया।

इसी बाद वह करीब आधे किलोमीटर तक बस के साथ घीसटता चला गया, जिस वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जब तक 112 आपातकालीन गाड़ी अनूप को लेकर अस्पताल पहुंची, तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम कराए बिना शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए।

शव को सड़क पर रखकर घरवालों ने मुआवजे एवं कार्रवाई की मांग करते हुए जाम कर दिया। सड़क जान के कारण वाहनों का परिचालन रुक गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ अंजन दत्ता व सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंचे और परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर जाम को हटाया।

पटना के जज सहरसा में सड़क दुर्घटना के शिकार, अन्य तीन की मौत

Patna: पटना सिविल कोर्ट के जज प्रफुल्ल कुमार सिंह की गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें जज प्रफुल्ल कुमार सिंह घायल हो गए हैं जबकि उनके पिता 65 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह, चाचा 60 वर्षीय नारद प्रसाद सिंह और चचेरे भाई 45 वर्षीय सचिन कुमार सिंह की मौत हो गई है. हादसा सहरसा में हुआ. जज का परिवार एक शादी समारोह से जुड़े शगुन-फलदान में गया था, उसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. पुलिस के अनुसार यह हादसा रविवार रात को हुआ.

जज का परिवार मधेपुरा जिले के शहजादपुर से फलदान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचा था. शगुन के बाद वे लोग अपनी कार से सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के पास जज की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गयी.

हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई जबकि जज प्रफुल्ल सिंह सहित उनके कुछ अन्य संबधी घायल हो गए.

दर्दनाक हादसा सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा राज एनएच 107 पर भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के पास ये घटना घटी है. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जज सहित अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला गया. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.

आईजीआई एयरपोर्ट पर 44 लाख की विदेशी करेंसी सीआईएसएफ ने जब्त की

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम ने 44 लाख की विदेशी करेंसी बरामद की है। जिसे लगेज के अंदर फॉल्स लेयर बनाकर उसके अंदर छिपाकर ले जाने की कोशिश की जा रही थी।

सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि जब एक हवाई यात्री आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 डिपार्चर गेट पर पहुंचा तो चेकिंग एरिया में उसके हैंडबैग में डाउटफुल इमेज एक्स रे मशीन में नजर आया। इसके बाद वहां मौजूद सीआईएसएफ की टीम ने फिर उस हवाई यात्री की अलग से जांच करनी शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक मशीन से अलग से जांच की और मौके पर कस्टम की टीम को भी बुला लिया।

जब लगेज की बारीकी से जांच की गई तो उसमें से 53200 यूएस डॉलर के अलावा दूसरी कंट्री के भी करेंसी बरामद किए गए जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 44 लाख रुपये बताई जा रही है। सीआईएसएफ ऑफिसर के अनुसार बरामद किए गए विदेशी करेंसी के बारे में हवाई यात्री ने कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं दिखाया और ना ही जांच में कोई सही जानकारी दी।

इसलिए हवाई यात्री को डिटेन किया गया और विदेशी करेंसी को जब्त कर के कस्टम ऑफिसर के हवाले कर दिया गया। अब आगे की छानबीन और जांच कस्टम की टीम करेगी जिससे पूरे मामले का पता चल जाएगा कि या विदेशी करेंसी कहां से लाई गई थी।

इसुआपुर में बकरीद को लेकर अयोजित की गई शांति समिति की बैठक

इसुआपुर: थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के नेतृत्व में बकरीद के मौके पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद का पर्व त्याग तथा बलिदान का पर्व है. इस पर्व को शांति के साथ मनायें.

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो भी शरारती तत्व शांति को भंग करने की कोशिश करेगा उसे बक्शा नही जाएगा. मौके पर आए गण्यमान्य लोगो ने थानाध्यक्ष के बातों पर अपनी सहमति जताई.

गण्यमान्य लोगों में इसुआपुर के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, आतानगर के मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र कुमार सिंह, सरपंच जवाहिर सिंह, ललन बैठा, राजेश कुशवाहा, बिजय सिंह, उप मुखिया प्रमोद साह, पूर्व मुखिया बिजय सिंह, श्रीभगवान बैठा, अमरनाथ प्रसाद, अमजद खान, महादेव प्रसाद, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

शराब तस्करों ने रबड़ के गत्ते में छुपाई थी शराब, शराब स्कैनर भी खा गया मात, पुलिस ने जब्त की 30 लाख की शराब

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर तैनात माँझी थाना पुलिस एवं एलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शराब लदी एक डीसीएम ट्रक को जांच के दौरान जब्त कर लिया.

पुलिस ने जांच के दौरान शराब बरामद होने के बाद ट्रक चालक एवं तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक जयप्रभा सेतु होकर यूपी से आ रहे हरियाणा नंबर के डीसीएम ट्रक को पहले उत्पाद विभाग की टीम ने रोककर स्कैनर मशीन से जांच की. लेकिन तस्करों की चतुराई ने शराब स्कैनर मशीन को मात दे दी. जिससे गाड़ी में शराब होने की पुष्टि नहीं हुई.

बाद में बलिया मोड़ पर तैनात माँझी पुलिस ने शक के आधार पर रोककर दुबारा उसकी गहनता से जांच की तो रबर के गुटखे के अंदर छुपाकर रखे गए हरियाणा निर्मित 250 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब की कीमत लगभग तीस लाख रुपये बताई जा रही है.

शराब बरामद होते ही पुलिस द्वारा ट्रक चालक और एक अन्य बैठे व्यक्ति दोनों को दबोच लिया गया. गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा का वीरेंद्र कुमार तथा समस्तीपुर का साहिल गुप्ता शामिल है. शराब की बड़ी खेप को हरियाणा से लाकर समस्तीपुर में डिलेवरी की जानी थी.

इंजीनियरिंग के छात्र ने पैसों के लिए किया पड़ोसी के बच्चे का अपहरण, 10 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे को किया बरामद

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के चेंफुल गांव स्थित अपने घर के बाहर खेल रहे सुप्रसिद्ध देशी चिकित्सक डॉ रुस्तम अली के सात वर्षीय पुत्र फरहान अली का शनिवार की सुबह अपहर्ताओं ने अपहरण कर लिया था.

अपहरण की घटना के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसे स्कूटर से एकमा तथा फिर ऑटो से लेकर पटना के लिए निकल गए.

घटना की सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दस घण्टे के भीतर पटना के अगम कुंआ थाना क्षेत्र से बालक को सकुशल बरामद कर लिया.

घटना के सम्बंध में अपहृत बालक के पिता डॉ रुस्तम अली ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके दरवाजे पर खेलने के दौरान पड़ोस में रहने वाले बालक के रिश्ते का फुफेरा भाई जीसान अली उनके इकलौते पुत्र को बहला फुसलाकर अपनी स्कूटर पर बैठा लिया.

बच्चे को उसने एकमा ले जाकर पटना के रहने वाले दो अपहर्ताओं के हवाले कर दिया.

घटना की सूचना पाकर माँझी थाना पुलिस तत्काल हरकत में आ गई तथा एकमा के रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर शक के आधार पर पहले जीसान अली को हिरासत में ले लिया तथा बाद में उसकी निशानदेही पर माँझी थाना पुलिस तथा अगम कुंआ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर महज दस घण्टे के भीतर चिकित्सक पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस ने पटना में रहने वाले दोनों कथित अपहर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अपहृत बच्चे को पटना के अगम कुंआ थाने में पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था तथा पुलिस उससे जरूरी पूछ ताछ कर रही थी.

बरामदगी के सम्बंध में पूछे जाने पर माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि अपहर्ताओं ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि फिरौती के लिये मोटी रकम वसूलने के उद्देश्य से उनलोगों ने बालक का अपहरण किया था. हालाँकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते उनका अभियान विफल हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपहर्ता जीसान अली इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष का छात्र है तथा कुछ दिनों से आर्थिक तंगी के चलते मोटी रकम की कमाई की जुगत भिड़ा रहा था.

बम धमाके से दहला भागलपुर, एक की मौत, तीन लोग घायल

Patna: बिहार के भागलपुर में एकबार फिर से बम धमाका हुआ है. बम धमाके में एक लड़के क मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. धमाके के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि बबरगंज के हुसैनाबाद कुरैशी मोहल्ले में स्थित अब्दुल गनी के घर में धमाका में जोरदार धमाके के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई. इस घटना में एक 17 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई. ब्लास्ट के बाद घर का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.

धमाका के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

मॉर्निंग सत्र में ही संचालित होंगे सरकारी विद्यालय

Chhapra: सरकारी विद्यालय में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी अब समाप्ति के कगार पर है. ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय मॉर्निंग सत्र में चलेंगे या डे सत्र में इसको लेकर उहापोह की स्थिति बनी थी लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस उहापोह की स्थिति को समाप्त कर दिया है.

डीईओ कौशल किशोर ने शनिवार को पत्र जारी कर ग्रीष्मावकाश के बाद भी 30 जून तक मॉर्निंग सत्र में ही स्कूल चलाने का पत्र निर्गत किया है. डीईओ के जारी पत्र में सरकारी विद्यालयों का संचालन 30 जून तक 6: 30 बजे से 11: 30 बजे तक संचालित करने का निर्देश देते हुए आगामी 1 जुलाई से दिवाकालीन सत्र में संचालन का निर्देश दिया है.

डेरनी में लूट की घटना का उद्भेदन, 6 गिरफ्तार

Chhapra: डेरनी थानाक्षेत्र अंतर्गत ढाई लाख रुपए लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट की 48900 रुपए के साथ 2 बाइक बरामद किया है.

इस संबध में पुलिस कार्यालय के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विगत 19 जून को डेरनी थाना क्षेत्र में ढाई लाख रुपए की लूट की घटना घटित हुई थी. जिसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस घटना के उद्भेदन को लेकर गठित पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 6 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया.

जिन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनके पास से लूट के 48920/- बरामद किए गए. साथ ही 2 बाइक और 6 मोबाइल भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में

कटसा के बुलू कुमार राय,

गणेश पट्टी के राहुल कुमार राय

रामचौक के रजनीश कुमार राय

कटसा के अमित कुमार

हकमा के नागेंद्र कुमार

कटसा के नीतीश कुमार शामिल है.