दहेज़ में जमीन के लिए विवाहिता को मारपीट और प्रताड़ना का केस दर्ज, पति सास ससुर ननद सहित 7 आरोपी

Garkha: गड़खा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज में दहेज में जमीन के लिए महिला को मारपीट और प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में श्वेता सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें कहा कि 7 दिसम्बर 2022 को हिंदू रीति रिवाज से चिंतामनगंज परसा निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र ब्रजेश सिंह से शादी हुई। शादी में मेरे पिता ने सारा सामान नगद रुपया शिफ्ट डिजायर कार और गहना आदि दहेज में दिया मेरे पति ब्रजेश सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

शादी के बाद से ही सास-ससुर ननद नंदोई सहित अन्य लोग मिलकर छपरा में जमीन मारपीट कर जख्मी कर देते थे।26 अप्रैल 2023 को भी मारपीट कर घर से निकाल दिया था। अभी मैं मायके में रहती हूं जो गारखा थाने में आवेदन दी थी।

इस मामले में पति ब्रजेश सिंह ससुर राजेंद्र सिंह सास मीना देवी ननद सरिता देवी नंदोई सुरेंद्र सिंह, बच्चा सिंह और अजय सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है।पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक 28 अगस्त को आयोजित होगी

Chhapra: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के अध्यक्ष सह आयुक्त, सारण सर्वानन एम. के निर्देशालोक में बताया गया कि सारण क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की अगली बैठक 28 अगस्त सोमवार को 11.00 बजे पूर्वाहन में आयुक्त, सारण प्रमंडल के कार्यालय कक्ष में आयोजित की जायेगी।

बताया गया कि विहित प्रपत्र में आवेदक परमिट हेतु आवेदन, विहित शुल्क की पूर्ण राशि के चालान एवं सभी अद्यतन कागजातों के साथ दिनांक 17.08.2023 के अपराहन 4.00 बजे तक परिवहन विभाग के VAHAN CITIZEN PORTAL पर Online आवेदन दे सकते हैं, एवं उसकी हार्ड कॉपी कार्यालय के आवेदन पेटिका में दिनांक 17.082023 के अपराहन 5.00 बजे तक जमा करेंगे। आवेदित मार्ग 3 या तीन से अधिक प्राधिकार क्षेत्र के लिए अनुमान्य नहीं होगा।

प्राधिकार क्षेत्र से पटना जाने वाली बसों को हाजीपुर होकर जाने के लिए स्टेज कॅरेज परमिट हेतु आवेदन नहीं दिया जाएगा। प्रकाशित कार्यवली के किसी प्रस्ताव पर आपत्ति की स्थिति में आपत्तिकर्ता वाहन के सभी मान्य कागजात एवं निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 18.08.2023 से दिनांक ता स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक की तिथि दिनांक 28.08.2023 को निर्धारित समय पर आवेदक एवं आपत्तिकर्ता की उपस्थिति सभी मान्य कागजातों की मूल प्रतियों के साथ वांछित होगी।

सुनवाई हेतु उपस्थित होने वाले आवेदक एवं आपत्तिकर्त्ता कोविड़ के संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सुनवाई के दौरान आवेदक अपनी अनुपस्थिति में विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि / अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रख सकते हैं। एक प्रतिनिधि मात्र एक वाहन स्वामी का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। पूर्व से परमिटधारी वाहन स्वामी संबंधित वाहन के नए समय-सारणी हेतु दिये जाने वाले आवेदन के साथ पूर्व में निर्गत परमिट की छायाप्रति एवं उक्त परमिट के प्रत्यर्पण हेतु शपथ पत्र भी आवेदन के साथ आवेदन पेटीका में जमा करना सुनिश्चित करें। बताया गया कि नोट-क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से निर्गत स्थायी परमिट का प्रत्यर्पण परमिट निर्गमन की तिथि से 6 माह के बाद ही किया जाएगा।

इस विषय पर उस प्राधिकार, विभाग एवं सरकार द्वारा पूर्व से निर्धारित निदेशादि प्रभावी होंगे। परिवहन विभाग के पत्रांक 5518 दिनांक 02.09.2021 के आलोक में दिनांक 09.02.2021 को आयोजित राज्य परिवहन प्राधिकार के बैठक में नीतिगत मामले-2 के अन्तर्गत परमिट संबंधी आवेदन के साथ समर्पित किये जाने वाले। निम्नांकित कागजातों एवं शुल्क को संलग्न करना अनिवार्य है। नया स्टेज कॅरेज परमिट हेतु Online आवेदन में वाहन का निबंधन पुस्त (व्हील बेस, बैठान क्षमता एवं मॉडल वर्ष का स्पष्ट उल्लेख हो) अद्यतन कर भुगतान का प्रमाण पत्र रसीद, अद्यतन बीमा कागजात. दुरुस्ती प्रमाण पत्र, समय-सारणी (छः प्रति में), कुल दूरी एवं मार्ग संख्या सहित मार्ग का नक्सा (अन्तक्षेत्रीय मार्ग हेतु), वाहन स्वामी का पासपोर्ट साईज का एक फोटो मतदाता 1 पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक की प्रति खाताधारक का नाम सहित), आवेदन शुल्क, परमिट शुल्क एवं अधिभार शुल्क की राशि, वाहन स्वामी का शपथ पत्र जिसमें वाहन परमिट से आवृत है अथवा परमिट से आवृत नहीं हैं का स्पष्ट उल्लेख हो ।

आवेदन के साथ अपलोड करने वाले सभी कागजात अद्यतन एवं वाहन स्वामी द्वारा स्वहस्ताक्षरित रहे। सभी कागजात सुस्पष्ट एवं पठनीय हो। समय-सारणी में किसी प्रकार का कटिंग या ओवरराईटिंग नहीं होना चाहिए। समय-सारणी 24 घंटे (रेलवे के समय-सारणी के अनुरूप) के प्रारूप होना चाहिए। आवेदन पत्र पर वाहन स्वामी का मोबाईल नम्बर निश्चित रूप से अंकित किया जाय। आवेदन में अधिसूचित मार्ग की संख्या का अंकन स्पष्ट रूप में होना आवश्यक है। समय-सारणी पर वाहन स्वामी का नाम, हस्ताक्षर, वाहन संख्या, मार्ग संख्या एवं मार्ग जिन प्राधिकारों के अन्तर्गत पड़ते हैं, उन प्राधिकारों के नाम का स्पष्ट रूप से अंकन होना आवश्यक है। स्टेज कॅरेज परमिट नवीकरण हेतु उपरोक शर्तों के अनुसार आवेदन एवं शुल्क के साथ हार्ड कॉपी आवेदन- पेटीका में जमा करने हेतु निदेशित किया गया।

बनियापुर से कुख्यात अपराधी रियाज अंसारी गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने कुख्यात अपराधी रियाज अंसारी को बनियापुर से गिरफ्तार किया है। सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में गौरा ओ०पी० एवं बनियापुर थाना की पुलिस टीम के द्वारा मढ़ौरा (गौरा ओ०पी०) थाना कांड संख्या-542/21 दिनांक- 17.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० में वांछित तथा लम्बे समय से फरार चल रहे अपराधी रियाज अंसारी पिता मंजुर अंसारी साकिन सतुआ थाना बनियापुर जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

रियाज अंसारी पर जिले के कई थानों में अपराध के कई मामले दर्ज है वही पुलिस को रियाज की कई दिनों से तलाश थी।

राजद जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने प्रदेश कार्यालय राष्ट्रीय जनता दल के कर्पूरी सभागार में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय बैठक में सारण जिला के पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा को सारण जिला के पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनित किया.

विदित हो कि राजद आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में राजद कमर कसती दिखाई दे रही है. साथ ही संघठन में भी हर जाति, वर्ग, समुदाय का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष पंचायती राज श्री विद्यार्थी ने कहा की पूर्व मुखिया राजद के पुराने कार्यकर्ता है और दशकों से पार्टी के प्रति वफादार है, उम्मीद है की इनके पदधारण करने से सारण में पार्टी को मजबूती मिलेगी.

वाराणसी/छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मण्डल के छपरा जं. स्टेशन यार्ड का 20 अगस्त, 2023 तक यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक दिये जाने के फलस्वरूप गाड़ियों का नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत रहेगा।

नियंत्रण
– 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस 09 से 20 अगस्त, 2023 तक मार्ग में 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस 09 से 20 अगस्त, 2023 तक पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 09 से 20 अगस्त, 2023 तक पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 09 से 20 अगस्त, 2023 तक पूर्व मध्य रेलवे पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 09 से 20 अगस्त, 2023 तक मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस 09, 11, 12, 15, 16, 18 एवं 19 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस 09 एवं 16 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस 09, 11, 15, 16 एवं 18 अगस्त, 2023 को मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 12524 नई दिल्ली-न्यू जलापाईगुड़ी एक्सप्रेस 10, 14 एवं 17 अगस्त, 2023 को मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 09525 ओखा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी 10 एवं 17 अगस्त, 2023 को मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 10, 15 एवं 17 अगस्त, 2023 को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 13 एवं 20 अगस्त, 2023 को मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 11 एवं 18 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 12408 अमृतसर-न्यू जलापाईगुड़ी एक्सप्रेस 12 एवं 19 अगस्त, 2023 को मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 12, 15 एवं 19 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलापाईगुड़ी एक्सप्रेस 13 एवं 20 अगस्त, 2023 को मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी 14 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 05616 गुवाहाटी-उदयपुर विशेष गाड़ी 14 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2023 को मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन
– गोरखपुर से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर सीवान में यात्रा समाप्त करेगी।
– वाराणसी सिटी से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।
– सोनपुर से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05247 सोनपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर छपरा कचहरी में यात्रा समाप्त करेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन
– छपरा से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर सीवान से चलाई जायेगी।
– छपरा से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया से चलाई जायेगी।
– छपरा से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05248 छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर छपरा कचहरी से चलाई जायेगी।

रि-शिड्यिूलिंग
– छपरा से 09 एवं 16 अगस्त, 2023 को चलने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी छपरा से 50 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– छपरा से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05443 छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा से 50 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– छपरा से 11 एवं 18 अगस्त, 2023 को 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले सहित टूर्नामेंट के आठ अन्य मैचों के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को एक बयान जारी कर भारत में आगामी विश्व कप के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था, लेकिन इस मुकाबले को एक दिन पहले स्थानांतरित कर दिया गया है और अब यह मुकाबला शनिवार, 14 अक्टूबर को उसी स्थान पर होगा।

परिणामस्वरूप, दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच शनिवार, 14 अक्टूबर से स्थानांतरित किया जाएगा और अब 24 घंटे बाद रविवार, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला गुरुवार, 12 अक्टूबर से अब मंगलवार, 10 अक्टूबर को खेला जाएगा और लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का बड़ा मैच 24 घंटे पीछे चला गया है और अब शुक्रवार 13 अक्टूबर के बजाय गुरुवार, 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।

इसी तरह, बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच मूल रूप से 14 अक्टूबर को चेन्नई में एक दिन के मैच के रूप में निर्धारित किया गया था, अब 13 अक्टूबर, शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा और इसे दिन-रात मैच के रूप में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के प्रारंभिक चरण से, कार्यक्रम में एक मामूली बदलाव धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के मैच के समय को संदर्भित करता है, जिसमें यह मुकाबला अब मूल रूप से निर्धारित समय के बाद सुबह 10:30 बजे (स्थानीय समय) शुरू होगा।

लीग चरण के अंत में, रविवार, 12 नवंबर के डबल-हेडर मुकाबलों (पुणे में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (सुबह 10:30 बजे) और कोलकाता में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (दोपहर 02:00 बजे)) को एक दिन पहले शनिवार, 11 नवंबर को स्थानांतरित कर दिया गया है।

इस बीच, नीदरलैंड के खिलाफ भारत का आखिरी लीग मैच अब 11 से 12 नवंबर तक स्थानांतरित कर दिया गया है, जो कि बेंगलुरु में दिन-रात का मुकाबला होगा।

विश्व कप गुरुवार, 5 अक्टूबर को शुरू होगा और पहले मैच में 2019 के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का सामना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और रविवार, 19 नवंबर को उसी स्थान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

पटना, 9 अगस्त (हि.स.)। लोकसभा में केंद्र सरकार के विरुद्ध में विपक्षियों के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह हमेशा ही जुमलेबाजी करते हैं। यहां तक कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी नरेन्द्र मोदी हर वर्ष दो करोड़ रोजगार और काला धन लाने की बातें की लेकिन केंद्र में सरकार बनने के बाद अमित शाह ने इसे जुमला बता दिया।

ललन ने कहा कि इसी तरह वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में अमित शाह ने बिहार में तीन महीने कैंप किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 43 जनसभा की लेकिन बिहार में भाजपा को आई सिर्फ 52 सीटें। यही हश्र 2021 में पश्चिम बंगाल, 2022 में हिमाचल प्रदेश और 2023 में कर्नाटक में अमित शाह की भविष्यवाणी का हुआ। 2024 में भी भाजपा का यही हश्र होगा। ललन सिंह के बोलने के दौरान जब सत्ता पक्ष की ओर से टोकाटाकी हुई तो उन्होंने आक्रामक अंदाज में कहा, बिहार में बारे में क्या एबीसीडी जानते हो.. इस बार के चुनाव में बिहार में 40 लोकसभा सीटें हारोगे।

ललन सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने तीन बार बिहार का दौरा किया। उन्होंने वहां भी सिर्फ गलत बातें बोली। पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने की बात या मुंगेर में मेडिकल, इंजीनियर कॉलेज और हर घर नल जल की बातें हों। उन्होंने सब जगह अपने भाषणों में सिर्फ झूठ बोला और बिहार की जनता उन पर हंसती है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आज ही के दिन 9 अगस्त, 2022 को बिहार में नीतीश कुमार ने भाजपा से अलग होकर महागठबंधन की सरकार बनाई थी। लालू परिवार पर छापेमारी के पीछे मुख्य कारण ही बिहार में बना महागठबंधन है। विपक्षी दलों के एकजुट होने से केंद्र सरकार घबरा गई है। वे लोकसभा के पटल से ऐलान करते हैं कि अगले साल होने वाले चुनाव में भाजपा की हार तय है।

नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में मणिपुर की अपनी यात्रा और वहां आए अनुभवों को जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या की है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा, “इन्होंने मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या की है। इनकी राजनीति ने हिन्दुस्तान का कत्ल किया है।”

कांग्रेस नेता ने केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाया और उनकी तुलना रावण से की। उन्होंने कहा कि हनुमान ने लंका नहीं जलाई थी। रावण के अहंकार ने लंका जलाई थी। वह केवल दो लोगों की सुनता था कुंभकरण और मेघनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी दो लोगों की सुनते हैं अडानी और अमित शाह।

कांग्रेस नेता ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का भी उल्लेख किया और कहा कि इसकी शुरुआत में उनके मन में अहंकार था। वे अहंकार धीरे-धीरे मिट गया। भेड़िया जो निकला था वे अब चिंटी बन गया था।

राहुल गांधी ने सरकार पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘आप केरोसीन लेकर फेंक रहे हो।’ आप पूरे देश को जलाने में लगे हो आप पूरे देश में भारत माता की हत्या करने में लगे हो।

नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-3’ बुधवार (9 अगस्त) को चांद की सतह के एक और कदम नजदीक पहुंच गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो ) ने बुधवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी। चंद्रयान -3 और चंद्रमा की दूरी अब 174 किमी x 1437 किमी रह गई है। कक्षा बदलने की प्रक्रिया अब 14 अगस्त को की जाएगी।

इसरो ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘चंद्रयान-3 चंद्रमा की तीसरी कक्षा में पहुंच गया है। वह चांद के और करीब आ गया है। आज की गई प्रक्रिया के बाद चंद्रयान-3 की कक्षा घटकर 174 किमी x 1437 किमी रह गई है। अगला ऑपरेशन 14 अगस्त को 11.30 -12.30 बजे की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण यान मार्क-3 के जरिए लॉन्च किया गया था।

– साल के अंत तक पूरे मंत्रालय के कम्प्यूटरों से हटेगी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज
– भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना भी माया ओएस अपनाने के लिए तैयार

नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। साइबर अटैक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय अपने सभी कम्प्यूटरों में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के स्थान पर स्वदेशी रूप से विकसित एक सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम माया ओएस स्थापित करेगा। इस साल के अंत तक पूरे मंत्रालय के कम्प्यूटरों में स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम लागू किये जाने से साइबर सुरक्षा बढ़ेगी और विदेशी सॉफ्टवेयर पर निर्भरता कम होगी। भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना भी माया ओएस को अपनाने के लिए तैयार हैं।

दरअसल, 2021 में भारत की रक्षा प्रणालियों को कई साइबर हमलों का सामना करना पड़ा था। इसी के बाद रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी माया ओएस का विकास शुरू किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), उन्नत कंप्यूटिंग विकास केंद्र (सी-डीएसी) और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियों के विशेषज्ञों की एक टीम ने ओपन-सोर्स उबंटू प्लेटफ़ॉर्म पर माया ओएस को छह महीने में विकसित किया गया। टीम ने ओएस का परीक्षण और सुधार करने के लिए भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी सहयोग किया। अब सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को बदलने का निर्णय लिया गया है।

मंत्रालय का कहना है कि ओपन-सोर्स उबंटू पर आधारित माया ओएस साइबर खतरों से बचाकर इंटरफ़ेस पेश करता है। रक्षा मंत्रालय को अपने सभी कम्प्यूटरों पर माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज की जगह स्वदेशी रूप से विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम माया ओएस स्थापित करने से साइबर हमलों से बचने की उम्मीद है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को जल्द ही सशस्त्र बलों के कम्प्यूटरों में भी अपनाया जाएगा। इस साल के अंत तक रक्षा मंत्रालय के सभी कम्प्यूटरों में माया ओएस स्थापित होने की उम्मीद है। ओपन-सोर्स उबंटू प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित इस विंडोज का लक्ष्य माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के समान इंटरफ़ेस और कार्यक्षमता प्रदान करके साइबर खतरों के खिलाफ एक मजबूत सुरक्षा प्रदान करना है।

जानकारों ने बताया कि माया ओएस ‘चक्रव्यूह’ नामक एक फीचर के साथ आता है, जो एक एंड-पॉइंट एंटी-मैलवेयर और एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर है, जो हैकर्स को संवेदनशील डेटा तक पहुंचने से रोकता है। उबंटू एक लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो कंप्यूटर, सर्वर और अन्य उपकरणों पर चलता है। उबंटू को उपयोग में आसान, सुरक्षित और अनुकूलन योग्य बनाया गया है। उपयोगकर्ता उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर से हजारों अन्य एप्लिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं। उबंटू को नई सुविधाओं और सुरक्षा सुधारों के साथ नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। उपयोगकर्ता उबंटू को इसकी आधिकारिक वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि माया ओएस न केवल उसकी साइबर सुरक्षा में सुधार करेगा, बल्कि विदेशी सॉफ्टवेयर पर उसकी निर्भरता को भी कम करके स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देगा। रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा है कि माया ओएस को जल्द ही भारतीय सशस्त्र बलों की अन्य शाखाओं, जैसे सेना, नौसेना और वायु सेना में भी अपनाया जाएगा, क्योंकि उन्होंने पहले ही ओएस की जांच और मूल्यांकन कर लिया है।

सारण में पोते ने दादी को मारी गोली, हो गई मौ’त

Jalalpur: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित विशुनपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पोते द्वारा अपनी दादी की गोली मार हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.

मृतका स्व भोला पाण्डेय की पत्नी शिवपति देवी बताई गई. घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक महिला के दो बेटे हैं. दोनों के बीच कुछ दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. जमीनी विवाद को लेकर ही सोमवार को जमीन मापी की तिथि तय थी.

जमीन मापी का काम चल ही रहा था कि दोनों भाईयों में फिर से विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान मृतका के बेटे रणविजय पांडेय का पुत्र अपनी दादी से उलझ गया और पोते ने अपनी दादी को गोली मार दी.

घायल अवस्था में वृद्धा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद मौके पर लोगों की काफ़ी भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया.

सोनपुर मेला-2023 पौराणिक गरिमा के अनुरुप भव्य तरीके से होगी आयोजित: जिलाधिकारी

Chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2023 के आयोजन से संबंधित बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष पौराणिक गरिमा के अनुरूप व्यवस्थित रूप से किया जाएगा।

सोनुपर मेला में प्रशासनिक तैयारियों के निमित्त आयोजित प्रथम बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व के वर्षो की भांति, विभिन्न कार्यों के निमित कोषांगों का गठन करने का निदेश अपर समाहर्त्ता सारण को दिया गया। बताया गया कि अगली बैठक में कोषांग वार दिये गये दायित्वों से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। मेले को पौराणिक क्लेवर के संग आधुनिकता का पुट भी दिया जाएगा। इससे सभी आयुवर्गों के लिए मनोरंजन एवं ज्ञानवर्द्धन का मेला बनाने हेतु कार्य योजना बनाने का निदेश दिया गया। पारंपरिक पशु मेला, विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉल, कारीगरों को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न निजी आकर्षक स्टॉलों के साथ-साथ मनोरंजन की पुरजोर व्यवस्था की जाएगी। नयी शुरुआत के रूप में इस वर्ष मेले में पुस्तक मेला का आयोजन करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद रखा जाएगा। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, छपरा को पेयजल की प्रर्याप्त व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल छपरा को विधि व्यवस्था हेतु मजबूत बैरिकेडिंग करने का निदेश दिया गया।

मुख्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ इन्वेस्टर मीट, टॉक शो, पैनल डिस्कशन का भी आयोजन इस वर्ष मेले में किया जाएगा। वैसे सारण जिला के निवासी जिन्होंने देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ उपलब्धि हासिल कर रखी है। उनके संबंध में भी जानकारी वीडियो फिल्म के माध्यम से दी जाएगी। मेला की तैयारी हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ कर दिने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। अगली बैठक शीघ्र ही बुलाने का भी निदेश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता सारण, मो० मुमताज आलम, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर उपस्थित थे।