Chhapra:  यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 15028/15027 गोरखपुर- हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को तत्काल प्रभाव से 04 जून ,2023 से दाउदपुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है ।

फलस्वरूप आज 04 जून,2023 से गाड़ी सं-15028 गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस ने दाउदपुर स्टेशन पर 10.38 बजे पहुंचकर दो मिनट के ठहराव लेकर 10.40 बजे प्रस्थान किया । इसी प्रकार वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15027 हटिया- गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी दाउदपुर स्टेशन पर 12.04 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.06 बजे प्रस्थान किया ।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं-15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को 04 जून,2023 से सीवान-छपरा रेल खण्ड पर स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है ।

रविवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिगरीवाल ने हरी झंडी दिखा कर मौर्य एक्स्प्रेस को रवाना किया। 

 

 

 

कोलकाता, 4 जून (हि.स.)। रेलवे ने ओडिशा के बालेश्वर के पास हुई रेल दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है। दक्षिण पूर्व रेलवे के सुरक्षा आयुक्त की निगरानी में यह जांच हो रही है। प्रारंभिक तौर पर दावा किया जा रहा है कि सिग्नल की समस्या की वजह से यह दुर्घटना हुई है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अप मेन लाइन में ग्रीन सिग्नल दिया गया था लेकिन ट्रेन उस पटरी पर न जाकर बगल में लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी वाली पटरी पर चढ़ कर टकरा गई, जिसकी वजह से कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। यह भी पता चला है कि डाउन लाइन से सर एम विश्वेश्वरैया हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बालेश्वर की ओर जा रही थी। उस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि मेन लाइन पर ग्रीन सिग्नल होने के बावजूद ट्रेन लूप लाइन पर कैसे गई। दावा किया जा रहा है कि सिग्नल देने में समस्या हुई थी जिसकी वजह से दुर्घटना हुई है। बहरहाल रेलवे की ओर से भी अंतरिम रिपोर्ट जारी होने का इंतजार किया जा रहा है।

इस बीच शुक्रवार शाम 7:00 बजे के करीब दुर्घटना के बाद से ही दक्षिण भारत की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। यहां तक कि दिल्ली, मुंबई और अन्य क्षेत्रों से भी पुरी आने वाली ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। ऐसे में रेल सेवाएं कब तक सामान्य होंगी, इसे लेकर भी लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं।

रेलवे के एक अधिकारी ने रविवार सुबह बताया कि मंगलवार से पहले ट्रेन सेवाएं सामान्य होने की संभावना नहीं है। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद रेल सेवाएं सामान्य करने के लिए एक हजार मजदूरों को मौके पर लगाया गया है। सात पोकलेन मशीनें काम कर रही हैं। दो एआरटी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं। 1400 टन का रेलवे क्रेन भी लगातार काम कर रहा है। तीन रोड क्रेन काम कर रहे थे और रात को एक और रोड क्रेन को लगाया गया है।

पटरी को दोबारा सामान्य कर रेल यातायात सुचारू करने के लिए कोशिशें हो रही हैं लेकिन सबकुछ पहले की होने के बाद भी तकनीकी जांच में वक्त लगेगा। काम ठीक से हुआ है या नहीं, इस पर फिर ट्रेन चलाने से कोई दुर्घटना तो नहीं होगी, इसकी जांच पुख्ता करने के बाद ही सेवाएं सामान्य की जा सकेंगी। इसलिए मंगलवार से पहले इसके सामान्य होने की संभावना नहीं है। तब तक दक्षिण भारत जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द रखना ही पड़ेगा।

भोपाल, 4 जून (हि.स.)। खगोल विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए आज (रविवार) की शाम बेहद खास होने जा रही है। इस दौरान वट पूर्णिमा का चांद जहां पूर्व दिशा में स्ट्राबेरी मून के साथ चमक रहा होगा तो पश्चिम दिशा में शुक्र (वीनस) अपनी चमक बढ़ाए हुये सूर्य के साथ सबसे अधिक कोणीय दूरी पर रहेगा। अर्थात् स्ट्राबेरी मून आसमान में चमकते हुए वीनस का मुकाबला करता नजर आएगा।

नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इन खगोलीय पिंडों की जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी देशों में पूर्णिमा के इस चंद्रमा को स्ट्राबेरी के पकने के आरंभ होने के समय को देखते हुए स्ट्राबेरी मून नाम दिया गया है। कुछ देशों में इसे हॉट मून, रोज़ मून, मीड मून कहा जाता है। उन्होंने बताया कि पूर्णिमा का चांद महीने के बदलने और मौसम की जानकारी का समय बताने के लिए आकाशीय घड़ी के रूप में उपयोग किया जाता रहा है।

सारिका ने बताया कि आज शाम को पश्चिमी आकाश में चमकता दिखने वाला वीनस इस साल के लिये पृथ्वी से देखने पर सूर्य से सबसे अधिक कोणीय दूरी पर पहुंचेगा। यह इस समय माइनस 4.3 के मैग्निट्यूड से चमकेगा। यह खगोलीय घटना वीनस एट ग्रेटेस्ट इलोंगेशन कहलाती है, जिसमें इसकी डिस्क का आधा भाग सूर्य के प्रकाश से चमचमाता दिखेगा। उन्होंने बताया कि वीनस कुछ दिन पहले ही क्षितिज से इसके सबसे अधिक एल्टीट्यूड 42 डिग्री पर पहुंचा है। इसके बाद भी वीनस अपनी चमक बढ़ाता रहेगा और नौ जुलाई को यह सबसे चमकदार होगा।

सारिका ने बताया कि अगले साल स्ट्राबेरी मून 22 जून 2024 को होगा तो वहीं वीनस एट ग्रेटेस्ट इलोंगेशन की यह घटना 10 जनवरी 2025 को देखी जा सकेगी।

Chhapra: सारण के मॉझी थाना क्षेत्र के रेवलटोला मनपुरा के पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय,

की अज्ञात अपराधियों ने शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

बताया जा रहा है कि मुबारकपुर से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौटने के क्रम में ग्राम रेवलटोला के पास मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर तथा मॉझी थानाध्यक्ष द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल की जॉच की गई है। साथ ही विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस हत्या कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।

उक्त घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों का चिन्हित कर गिरफ्तारी एवं अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान हेतु पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सारण के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया है ।

SIT द्वारा घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

सारण में शादी समारोह से वापस आ रहे पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या

मांझी: मांझी थाना क्षेत्र के रेवल टोला मनपुरा में मुबारकपुर के पूर्व मुखिया पति हरेंद्र राय की हत्या देर रात हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व मुखिया पति एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे. इसी दौरान रेवल टोला के समीप अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. हत्या गोली मारकर की गई है. उधर इस घटना के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है. सदर एसडीपीओ द्वारा घटना स्थल की जांच कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.

घटना के स्थान और साक्ष्य को एकत्रित कर अनुसंधान किया जा रहा है. वही जांच के लिए एसआईटी गठित की जा चुकी है. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में गठित एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच, अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कारवाई की जा रही है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार अंक पत्र में गड़बड़ी के लिए नहीं बल्कि परीक्षा में गलत प्रश्न पत्र भेज देने के लिए। परीक्षा विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि परीक्षा GES  (जनरल एनवॉइरनमेंटल साइंस की और परीक्षार्थियों को इतिहास (History) के प्रश्न पत्र बाँट दिए गए।

शनिवार को स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2019-23 का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर हो रहा था। इसी बीच छात्रों को GES  (जनरल एनवॉइरनमेंटल साइंस) के प्रश्न पत्र आने थे।   लेकिन उन्हे जो प्रश्न पत्र दिए गए वह इतिहास का था। जिसके बाद परीक्षार्थियों ने वीक्षकों से शिकायत की। इस दौरान परीक्षा घंटों बाधित रहा।

कुछ शिक्षकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बाद में परीक्षा विभाग से मौखिक निर्देश मिला कि जैसे भी हो परीक्षा ले, सभी परीक्षार्थियों को पास करा दिया जाएगा। अब विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है कि आखिर कैसे गलत प्रश्न पत्र भेजा जाता है, और तो और परीक्षार्थियों को जो पेपर मिला उसी को लिखने को कहा जाता है। यह सभी बातें हास्यास्पद प्रतीत होती हैं। आखिर छात्रों के जीवन से विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसा मजाक क्यों कर रहा है? क्या राजभवन को इस तरह के विषय की जानकारी नहीं होती। यदि होती है तो संज्ञान क्यों नहीं लिया जाता? ऐसे सवाल आम लोगों पूछ रहें हैं।   

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र संगठन सारण व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मिशन लाईफ यानी पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली संबंधित जागरूकता अभियान अंतर्गत मिलेट्स मेला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के निर्देशानुसार सारण एकेडमी हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में चित्रकला, नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिताओं एवं अन्य आई ई सी मटेरियल के माध्यम से युवाओं ने विभिन्न मिलेट्स की उपयोगिता एवं स्वास्थ्य लाभ संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्शाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता सारण डॉक्टर गगन, रामकृष्ण मिशन छपरा के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, पूर्व एन एस एस समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, महिला हेल्पलाइन की परियोजना निदेशक मधुबाला, सारण एकेडमी के प्रधानाचार्य एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।

स्टाल प्रदर्शनी अंतर्गत युवाओं ने मिलेट्स से निर्मित बहुत सुंदर विभिन्न आर्ट एंड क्राफ्ट्स बनाये थे। जिसे उन्होंने आगत अतिथियों को भी उपहार स्वरूप भी भेंट किया। साथ ही मिलेट्स से विभिन्न पारंपरिक खाद्य पदार्थ जैसे कुटकी की खीर, चने के लड्डू, मूंग की सब्ज़ी, बाजरा की कचोरी, मडुआ का केक, बेसन का हलवा, कटहल की सब्ज़ी, ज्वार से निर्मित खाद्य पदार्थ आदि कई तरह के मिलेट्स से निर्मित खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।  जिसे उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया।

स्टाल प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार कल्पना चावला ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार जीनियस मिलेट्स ग्रुप एवं तृतीय पुरुस्कार मडुआ ग्रुप को मिला। पेंटिंग में प्रथम गुड़िया कुमार सिंह, द्वितीय विष्णु प्रिया, तृतीय नंदनी साव, नारा लेखन में प्रथम मुस्कान कुमारी, द्वितीय काजल कुमारी, तृतीय लक्की कुमारी रहीं।

सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन ने अपने संबोधन में नेहरू युवा केन्द्र सारण द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं सभी को मिलेट्स द्वारा स्वास्थ्य लाभ एवं उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र सारण के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव, स्वयंसेवक प्रीत कुमार, विवेक कुमार सिंह, धीरज कुमार, विद्यालय के छात्र छात्राएं, शिक्षकगण, विभिन्न मीडियाकर्मी समेत भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका कंचनबाला द्वारा किया गया।

पटना, 3 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर राज्य में महागठबंधन की सरकार में बड़ी भूमिका निभाने वाले राजद सुप्रीमो का बयान आया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को यहां कहा कि विपक्षी एकजुटता में नीतीश कुमार को काफी सफलता मिलने वाली है। यह तमाम विपक्षी पार्टियों की मुहिम है।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार की ओर से बिहार में 12 जून को विपक्षी एकजुटता की प्रस्तावित बैठक है। इससे पूर्व नीतीश कुमार ने अलग-अलग राज्यों में जाकर कई विपक्ष के नताओं से मुलाकात की और अपने विपक्षी एकता के मुहिम को आगे बढ़ाने की कोशिश की है। अब कयाश लगाई जा रही कि, नीतीश की यह मेहनत रंग ला सकती है। ें

आज का पंचांग
दिनाँक 04 /06/2023 रविवार, ज्येष्ठ शुक्लपक्ष पूर्णिमा, सुबह 09:11 उपरांत प्रतिपदा ,नक्षत्र अनुराधा, सुबह 05:03 उपरांत ज्येष्ठा,चन्द्र राशि वृश्चिक,विक्रम संवत 2080, सूर्योदय 04:58 सुबह, सूर्यास्त 06:38 संध्या, चंद्रोदय 07:06 संध्या,चंद्रास्त आज नहीं है, लगन मिथुन 05:47 सुबह,उपरांत कर्क लगन,चौघडिया, दिन चौघड़िया, उद्देग 04:58 सुबह 06:41 सुबह
चर 06:41 सुबह 08:23 सुबह, लाभ 08:23 सुबह 10:05 सुबह , अमृत 10:05 सुबह 11:48 सुबह, काल 11:48 सुबह 01:30 दोपहर, शुभ 01:30 दोपहर 03:13 दोपहर,रोग 03:13 दोपहर 04:55 संध्या,उद्देग 04:55 संध्या 06:38 संध्या, राहुकाल, संध्या 04 :55 से 06 :38 संध्या, अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:21 से 12:15 दोपहर तक,दिशाशूल पच्छिम,

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मित्रों तथा संबंधियों का सहयोग कर पाएंगे। मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्य पूर्ण होंगे। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नए काम मिलेंगे। मानसिक दबाव आप पर हावी हो सकता हैं जिस कारण आपका स्वभाव भी अपेक्षाकृत गुस्सैल रह सकता है। ऐसे में किसी के साथ झगड़ने या उलझने से बचे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बड़ों की सलाह मानें, लाभ होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है। हड़बड़ी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। चिंता बनी रहेगी। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र किसी बात को लेकर निराश रह सकते हैं।पेट सबंधी कोई समस्या हो सकती हैं जैसे कि दस्त, कब्ज, अपच इत्यादि।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जिनका विवाह हो चुका हैं उन्हें अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा तथा वे इससे संतुष्ट दिखाई देंगे। आपके साथी के द्वारा हर क्षेत्र में आपकी सहायता की जाएगी जिससे दोनों के बीच आपसी प्रेम और बढ़ेगा।ऐसे समय में स्वयं पर विश्वास बनाये रखे तथा धैर्य से काम ले।
लकी नंबर
6
लकी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
यात्रा लाभदायक रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्ति के योग हैं, प्रयास करें। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी।प्रेम जीवन के लिए आज का दिन उत्तम हैं व आप अपने साथी के प्रति ईमानदार रहेंगे। जिनका विवाह हो चुका हैं वे अपने साथी के प्रति भावुक हो सकते हैं।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
घर में मेहमानों का आगमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा।आज के दिन आप मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं जिस कारण तनाव में जा सकते हैं। ऐसे समय में स्वयं पर विश्वास बनाये रखे तथा धैर्य से काम ले।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। पार्टनरों से सहयोग प्राप्त होगा। कोई कारोबारी बड़ा सौदा लाभ दे सकता है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। आत्म-विश्वास में कोई कमी नही आएगी। कोई बात परेशान तो करेगी लेकिन यदि उसे किसी अपने के साथ साँझा करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
चोट व दुर्घटना से हानि तथा पीड़ा का योग बनता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें, क्लेश हो सकता है। पार्टनरों से मतभेद हो सकता है। शारीरिक‍ शिथिलता रहेगी।रिलेशन में रह रहे लोगों को अपने साथी की ओर से कुछ अच्छा उपहार मिलने की संभावना है। पेट सबंधी कोई समस्या हो सकती हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ प्राप्त होगा। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है। काम में मन लगेगा। नौकरी में कोई नया काम कर पाएंगे। प्रमाद न करें। शत्रु परास्त होंगे। यात्रा बनेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बुरी खबर प्राप्त हो सकती है। उत्साह में कमी रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। दौड़धूप अधिक रहेगी। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी। भाई-बहन के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता हैं, इसलिये उनके साथ स्नेहपूर्वक व्यवहार रखे व उनकी बात को ध्यान से सुने। दोस्त साथ नही देंगे।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में अधिकारी वर्ग प्रसन्नता जाहिर करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश इत्यादि मनोनुकूल लाभ देंगे। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के मन में भविष्य को लेकर आशंका बनी रहेगी लेकिन उन्हें अपने काम से संतुष्टि होगी। प्राइवेट जॉब करने वाले अपने काम में ज्यादा ध्यान देंगे व कंपनी के प्रति अच्छा रवैया रखेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग हैं। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। नौकरी मे प्रभाव बढ़ेगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। आज के दिन आपके ऊपर मंगल भारी हैं जो लोग शेयर बाज़ार में काम कर रहे है आपको लेकर नकारात्मक छवि बन सकती हैं जिससे आपके हाथ से कई व्यापारिक समझौते निकल सकते हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे।स्कूल में पढ़ रहे छात्र आज के दिन अपने लिए नए उपायों को खोजेंगे व उसमें अपना समय देंगे। कुछ चुनौतियां आपके मार्ग में आ सकती हैं ।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नए अध्यक्ष को लेकर जारी कयासों का दौर आज थम गया। मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को सर्वसम्मति से बोर्ड का अध्यक्ष चुन लिया गया है। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की दो दिवसीय बैठक के बाद आज उनके नाम पर मुहर लग गई।

गौरतलब है कि यह पद मौलाना राबे हसनी नदवी के 13 अप्रैल 2023 को इंतेकाल के बाद से रिक्त चल रहा था। मौलाना नदवी के निधन के बाद मुसलमानों की सबसे शक्तिशाली संस्था मानी जाने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नए अध्यक्ष को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी जगह अब कौन लेगा। इस दौरान कई नाम सामने आए जिनमें प्रख्यात इस्लामी विद्वान और जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का नाम प्रमुख से लिया जा रहा था। बाद में उन्होंने अपने आपको बोर्ड के अध्यक्ष पद की दौड़ से अलग कर लिया था। शनिवार देर शाम आखिरकार बोर्ड की मीटिंग में मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिस पर बोर्ड के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी मुहर लगा दी।

मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी अभी तक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव पद पर नियुक्त रहे हैं। वह गत दो वर्ष से बोर्ड के महासचिव के पद पर काम कर रहे थे। उन्होंने बोर्ड के महासचिव रहे मौलाना वली रहमानी के निधन के बाद से यह पद संभाला था। मौलाना वली रहमानी का कोरोनाकाल में 3 अप्रैल 2021 को निधन हो गया था। मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी बोर्ड के पांचवें अध्यक्ष होंगे।

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना पर विश्व के नेताओं की ओर से प्राप्त शोक संदेशों के लिए उनका आभार प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके आत्मीयता भरे शब्दों से पीड़ित परिवारों को इस कठिन परिस्थिति में साहस मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे, एसडीआरएफ, ओडीआरएएफ, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन सेवा, स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं और अन्य का दुर्घटना स्थल पर जमीनी तौर पर चलाए जा रहे बचाव कार्य में बिना रुके काम करने के लिए सराहना की है। उन्होंने कहा है कि उनके समर्पण पर हम सब को गर्व है।

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कठिन अवसर पर हम भारतीयों द्वारा दिखाया गया साहस और सहयोग प्रेरणादायक है। ओडिशा में जैसे ही दुर्घटना हुई लोगों ने बचाव कार्य में सहयोग के लिए खुद को प्रस्तुत कर दिया। कई लोग रक्त दान करने के लिए एकत्र हुए।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा में हुए रेल दुर्घटना में राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद वह घायलों से मिलने के लिए अस्पताल गए।

पटना, 3 जून (हि.स.)। ओडिशा के बालासोर के समीप शुक्रवार की देर शाम हुए भीषण रेल हादसे से पूरा देश सदमे में है। इस ट्रेन दुर्घटना को पूर्व रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने लापरवाही का कारण बताया है। उन्होंने शनिवार को पटना में बयान देते हुए कहा कि लापरवाही की वजह से भीषण रेल हादसा हुआ है। साथ ही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने रेल को चौपट कर दिया है।

लालू यादव ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि कोरोमंडल ट्रेन चेन्नई जाती है। मैंने भी उस ट्रेन से यात्रा की है। इस ट्रेन बड़ी संख्या बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग सफर करते है। हादसे में बड़ी संख्या में यात्री हताहत हुए हैं। पूरी तरह से लापरवाही बरती गई है। सावधानी नहीं बरता गया, जिस कारण कैजुअलिटी हुई है। जानकारी मिली है कि 800 लोगों की मौत हुई है।

पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस हादसे के लिए जो लोग जिम्मेवार है उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख का मुआवजा और घायलों को पांच लाख मुआवजा दिया जाये।

 

फाइल फोटो