Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पहाड़ी पटना गया रोड पर अवस्थित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल आईएसबीटी पटना का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रिमोट के माध्यम से आरा, औरंगाबाद, नवादा एवं झाझा के बस अड्डों का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के विभिन्न भागों का निरीक्षण कर जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल परिसर में वृक्षारोपण भी किया. राज्य के विभिन्न शहरों में सुगम आवागमन की व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 24 दिसंबर 2016 को पटना में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल परियोजना का कार्य आरंभ किया गया था. बस टर्मिनल में यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है. बस टर्मिनल की कार्यकारी एजेंसी बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड बुडको है.

बस टर्मिनल का निर्माण 25.02 एकड़ भूमि पर किया गया है. आईएसबीटी की शुरुआत होने से बिहार राज्य एवं अन्य राज्यों की बसों का शुभम परिचालन प्रारंभ हो जाएगा. इसके अंतर्गत प्रतिदिन लगभग 3000 बसों का परिचालन होगा एवं लगभग 1.5 लाख   यात्री एक जगह से दूसरी जगह आ-जा सकेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक संसाधनों का भी इस्तेमाल किया गया है. 

Chhapra: जिलाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि ट्रेन से जयपुर से आज पटना में 77 लोग आ रहे हैं. जिनके लिए जिला वाहन कोषांग द्वारा दो बस एवं एक दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर पटना भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: चौकीदारों के माध्यम से चोरी-छुपे जिले की सीमा में प्रवेश करने वालों को क्वॉरेंटाईन केन्द्र पर रखें: SP

उन्होने बताया कि इसके साथ ही 30 लोग औरंगाबाद की सीमा पर दूसरे राज्यों से आकर रह रहे हैं, जिन्हें लाने हेतु एक बस की व्यवस्था कर पुलिस बल के साथ भेजा गया है. इन सभी को अगले 21 दिनों तक क्वॉरेंटाईन केन्द्र पर रखा जायेगा.

Chhapra: त्योहारों में घर आने वालों के लिए सारण पुलिस ने निःशुल्क रात्रि बस सेवा शुरू की है. यह सेवा पिछले साल भी चलायी गयी थी.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि में ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अपने घर जाने में किसी तरह की कठिनाई ना हो और वे सुरक्षित घर पहुँच कर त्योहार मनाये इस उद्देश्य से सारण पुलिस के द्वारा रात्रि निःशुल्क बस सेवा शुरू की गयी है. यह बस छपरा जंक्शन से रोजाना रात्रि 11 बजे रवाना होगी. जो छपरा कचहरी स्टेशन, नेवाजी टोला, गरखा, भेल्दी, सोंनहो, अमनौर, मढ़ौरा, खैरा होते हुए सुबह में पुनः छपरा जंक्शन पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि इस सेवा से उन सभी यात्रियों को लाभ होगा जिन्हें दूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना होता है और रात्रि के कारण या तो नहीं जा पाते या किसी अपराध के शिकार हो जाते है. बस में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है जिससे की यात्री सुरक्षित अपने घर पहुँच सकें.

Chhapra: शहर के श्यामचक चौक के करीब एनएच 19 पर शनिवार सुबह सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए. सीवान से आ रही बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे एक घर में जा घुसी जिससे बस में बैठे आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को हटाया और सड़क पर यातायात को सुचारू करवाया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना करीब 6 बजे हुई जब सीवान से पटना जा रही शर्मा ट्रांसपोर्ट की बस अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिने ओर मथुरा साह के घर में जा घुसी. जिससे दुकान की दीवाल को क्षति पहुंची है. वही इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक बस यात्री घायल हो गए. घायलों में सभी यात्री सीवान के है.

घायलों में सिवान के आंदर निवासी रमेश चौधरी, गया घाट निवासी सलमान, सकला देवी, एमएच नगर सिवान की शाहजहां खातून, बेबी खातून, हसनपुरा सिवान की मुशर्रफ परवीन, आंदर सिवान की गीता देवी, एमएच नगर निवासी नेहा कुमारी, एमच नगर के नवीन कुमार घायल हैं.

पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को हटाया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि बस की स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ है. पुलिस जाँच में जुटी है.  

गरखा: गरखा में शुक्रवार के अहले सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गयी. दुर्घटना गरखा थाना के सामने हुई. घटना के वक़्त बस में स्कूली बच्चों समेत लगभग लोग मौजूद थे जो राजगीर से परिभ्रमण कर सीवान के सिसवन लौट रहे थे.

इस दुर्घटना में कई बच्चों को हल्की चोट आई है. घटना के बाद बस का चालक और सह चालक फरार हो गए. 

मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के घोरहट मध्य विद्यालय के 57 छात्र-छात्राएं और 8 शिक्षक और कर्मी राजगीर से मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत परिभ्रमण कर लौट रहे थे तभी गरखा पहुंचते ही चालक के बस से नियंत्रण खो देने के कारण हादसा पेश आया.

जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस और लोगों की मदद से घायल बच्चों को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.