Entertainment: मोहित सूरी हिंदी सिनेमा के उन निर्देशकों में से हैं जिन्होंने ‘Aashiqui 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई है। अब 18 जुलाई को उनकी नई पेशकश ‘Saiyara’ रिलीज हुई और पहले ही दिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों वाली इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर दिया। दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी और ‘सैयारा’ ने बड़े सितारों की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।

‘Saiyara ने पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई की है

Box Office ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे पर इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया कि इसने आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स की इस साल रिलीज हुई फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की शुरुआत ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और नई ऊर्जा हमेशा दर्शकों को आकर्षित करती है।

50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है फिल्म

आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने 15.30 करोड़ रुपये, जबकि अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने 19.71 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वहीं, मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन 20 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की जबरदस्त शुरुआत के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी।

रिलीज से पहले ही ‘सैयारा’ ने 9.39 करोड़ रुपये की शानदार एडवांस बुकिंग करके सभी का ध्यान खींचा था। पहले दिन इसके 14 से 16 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन इसने सीधे 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सभी को चौंका दिया। बिना शक, मोहित सूरी ने एक बार फिर ‘आशिकी 2’ वाला जादू बिखेरा है। फिल्म को खासकर युवा दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है।

Entertainment: अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने करियर में कई प्रभावशाली किरदार निभाए हैं। कभी चुलबुली ‘गीत’ बनकर तो कभी गंभीर भूमिकाओं में उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। मां बनने के बाद भी उनके करियर की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी, बल्कि उन्हें और भी चुनौतीपूर्ण और विविध भूमिकाएं मिल रही हैं। अब खबर है कि करीना एक नई फिल्म में भूतनी की भूमिका में नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में वह खुद से करीब 20 साल छोटे हीरो संग रोमांस करती भी दिखेंगी।

Kareena Kapoor इस किरदार में एक नया अंदाज़ लेकर आएंगी

करीना कपूर इस वक्त 44 साल की हैं और एक बार फिर वह एक दिलचस्प भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सह-लेखक हुसैन दलाल की आगामी फिल्म में करीना मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसमें वह एक भूतनी के किरदार में दिखाई देंगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनका रोमांस उनसे काफी छोटे करीब 20 साल के एक युवा अभिनेता के साथ दिखाया जाएगा। यह फिल्म एक डरावनी, लेकिन ताजगी से भरपूर प्रेम कहानी होगी, जो भूतिया माहौल में भी एक अनोखी दुनिया रचने की कोशिश करेगी। मेकर्स का मानना है कि करीना इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं और वह इस किरदार में एक नया अंदाज़ लेकर आएंगी। फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम पर अभी सस्पेंस बना हुआ है और आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि हिंदी सिनेमा में अक्सर बड़े उम्र के हीरो को यंग हीरोइनों के साथ देखा गया है, लेकिन अब यह ट्रेंड उलटता नज़र आ रहा है और करीना इस बदलाव का नेतृत्व करती दिखेंगी।

हुसैन दलाल ने अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ के संवाद लिखे थे। इसके अलावा उन्होंने ‘मार्गरेट विद द स्ट्रॉ’, ‘2 स्टेट्स’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘शेमलेस’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में भी संवाद और लेखन का योगदान दिया है। हुसैन अपने संवेदनशील लेखन और गहराई से भरे संवादों के लिए जाने जाते हैं, जो उनकी फिल्मों को एक खास पहचान देते हैं।

Entertainment: Bollywood के मशहूर निर्देशक मोहित सूरी एक बार फिर रोमांटिक फिल्म लेकर दर्शकों के सामने हाज़िर होने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री अनीत पड्डा के साथ बनी है। यह नई जोड़ी दर्शकों के लिए ताजगी भरी साबित हो सकती है। अब फिल्म ‘सैयारा’ की रिलीज़ रणनीति से पर्दा उठ गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ की रिलीज़ को लेकर निर्माताओं ने कुछ खास रणनीतिक फैसले लिए हैं। उन्होंने सभी सिनेमाघरों को एक आवश्यकताओं एक सूची भेजी है, जिसमें कुछ ज़रूरी शर्तों का ज़िक्र किया गया है। निर्माताओं ने साफ कहा है कि 18 जुलाई को फिल्म का कोई भी शो सुबह 9:30 बजे से पहले शुरू नहीं होगा। इसके अलावा, रिलीज़ के पहले दिन यानी 18 जुलाई को किसी भी सिनेमा हॉल में ‘सैयारा’ के अधिकतम 6 शो ही चलाए जा सकेंगे। हालांकि यह पाबंदियां सिर्फ पहले दिन के लिए लागू होंगी। 19 जुलाई से सिनेमाघर इस फिल्म के जितने चाहें उतने शो चला सकेंगे। यह कदम शायद दर्शकों की दिलचस्पी को बनाए रखने और फिल्म की ओपनिंग को खास बनाने के लिए उठाया गया है।


युवाओं को सिनेमाघरों तक लुभाने के लिए यशराज फिल्म्स ने फिल्म ‘सैयारा’ के लिए दो खास मार्केटिंग रणनीतियां तैयार की हैं। पहली स्कीम के तहत, अगर दर्शक बुकमायशो पर टिकट बुक करते समय ‘SAIYAARA’ कोड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें दो या उससे ज्यादा टिकटों पर 50% की छूट मिलेगी। हालांकि, यह छूट अधिकतम 200 रुपये तक सीमित होगी। दूसरी योजना के तहत, यश राज फिल्म्स ने सिनेमाघरों से अनुरोध किया है कि सुबह 9:30 बजे वाले पहले शो की टिकट कीमतें कॉलेज छात्रों के लिए ‘स्पेशल प्राइस’ पर तय की जाएं, ताकि युवा दर्शक बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंचें। इन योजनाओं के ज़रिए ‘सैयारा’ की ओपनिंग को दमदार बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।-

Entertainment: अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मालिक’ को लेकर चर्चा में हैं। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा और प्यार दिया। दूसरी ओर, विक्रांत मैसी की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ भी उसी दिन रिलीज़ हुई और इन दोनों फिल्मों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। अब दोनों ही फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुके हैं।

मालिक’ ने रिलीज के पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है

‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘मालिक’ ने रिलीज के पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। मौजूदा समय में सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं, ऐसे में फिल्म की यह ओपनिंग ठीक-ठाक मानी जा रही है। हालांकि, फिल्म का कुल बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिससे साफ है कि ‘मालिक’ को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा। अब सारी उम्मीदें वीकेंड पर टिकी हैं, यही वो मौका है जब फिल्म को अपना असली दम दिखाना होगा और दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों तक खींचना पड़ेगा।

‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने 35 लाख रुपये की कमाई की है

‘आंखों की गुस्ताखियां’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट विक्रांत मैसी की फिल्म के लिए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जो नतीजा सामने आया, वो शायद खुद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। इस फिल्म से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बॉलीवुड में अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। लेकिन डेब्यू के लिहाज से फिल्म की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। टिकट खिड़की पर फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 35 लाख रुपये की कमाई की है, जो कि बेहद कमजोर ओपनिंग मानी जा रही है। अगर वीकेंड तक फिल्म की कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया, तो यह प्रोजेक्ट निर्माताओं को भारी घाटा दे सकता है। अब देखना होगा कि शनाया की यह डेब्यू फिल्म आगे क्या कमाल दिखा पाती है।

फिल्म ‘मालिक’ की कहानी 80 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है

फिल्म ‘मालिक’ की कहानी 80 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें एक मजबूर किसान राजेंद्र गुप्ता के बेटे दीपक (राजकुमार राव) की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी किस्मत से हार मानने को तैयार नहीं होता। धीरे-धीरे एक आम लड़का कैसे हालातों से लड़ते हुए ‘मालिक’ बनता है, यही इस फिल्म की कहानी की असली जान है। राजकुमार राव की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है और खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है। पुलकित के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो एक दबंग नेता की भूमिका में दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं।

Bollywood: Ajay Devgan की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है। इस एक्शन-कॉमेडी ड्रामा में अजय के साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अजय देवगन मीडिया से सामने आये और सिर्फ फिल्म के बारे में ही नहीं, बल्कि कई समसामयिक और विवादित मुद्दों पर भी बेझिझक अपनी राय रखी। उनका बेबाक अंदाज़ एक बार फिर दर्शकों और प्रशंसकों को प्रभावित कर गया।

“मैं यह तय नहीं कर सकता कि कौन सही है और कौन गलत”: Ajay Devgan 

जब मीडिया ने अजय देवगन से दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ और उससे जुड़े विवादों को लेकर सवाल किए, तो उन्होंने इस पर संयमित और संतुलित प्रतिक्रिया दी। गौरतलब है कि फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किए जाने को लेकर खासा विवाद हुआ है, खासकर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद। इसी को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने दिलजीत पर बैन लगाने की मांग भी की थी। इस पर अजय देवगन ने कहा, “मैं यह तय नहीं कर सकता कि कौन सही है और कौन गलत। हर किसी का अपना नजरिया होता है। बेहतर यही होगा कि सभी पक्ष बैठकर इस मुद्दे पर शांतिपूर्वक बातचीत करें और कोई समाधान निकालें। मैं किसी पर आरोप लगाना नहीं चाहता और न ही किसी को दोषी ठहराना चाहता हूं। मेरा मानना है कि किसी भी विवाद को टकराव से नहीं, संवाद से सुलझाया जा सकता है।”

हिंदी बनाम मराठी विवाद पर अजय ने कहा

हाल ही में महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर छिड़े विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया है। स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य किए जाने के फैसले पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। जब इसी मुद्दे पर अजय देवगन से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने अपने मशहूर ‘सिंघम’ अंदाज में मुस्कराते हुए जवाब दिया, “आता माझी सटकली।” उनके इस जवाब पर वहां मौजूद कई फैन्स हंस पड़े और थोड़ी देर के लिए माहौल हल्का हो गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान अजय देवगन ने बेहद संयम और शांति के साथ अपनी बात रखी। उन्होंने किसी पर आरोप लगाने से बचते हुए यही सुझाव दिया कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों को बातचीत के ज़रिए सुलझाया जाना चाहिए। फैन्स को उनका शांत और परिपक्व रवैया काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर भी उनके इस व्यवहार की तारीफ की जा रही है।

अगर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज़ की बात करें तो यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 25 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार फिल्म में एक दिलचस्प बदलाव देखने को मिलेगा, जहां पहले भाग में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं, वहीं सीक्वल में उनकी जगह मृणाल ठाकुर नजर आएंगी, जो अजय देवगन के साथ नई जोड़ी के तौर पर स्क्रीन पर दिखाई देंगी।

Entertainment: अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी करीब 17 साल बाद फिर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। दोनों सितारे एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं, जिन्होंने ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’ और ‘दे दना दन’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि अक्षय-सैफ स्टारर इस फिल्म के नाम से आखिरकार पर्दा उठ गया है।

प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘हैवान’ रखा गया है

रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार, सैफ अली खान और निर्देशक प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘हैवान’ रखा गया है। मेकर्स का कहना है कि यह टाइटल फिल्म की कहानी के साथ पूरी तरह मेल खाता है। बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और इसकी शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी। अगर सब कुछ तय वक्त पर हुआ, तो यह थ्रिलर फिल्म अगले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। हालांकि, फिलहाल रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

अक्षय कुमार और सैफ अली खान को आखिरी बार साल में एक साथ देखा गया था

अक्षय कुमार और सैफ अली खान को आखिरी बार साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘टशन’ में एक साथ देखा गया था। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में करीना कपूर और अनिल कपूर ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं और इसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था। अक्षय और सैफ की जोड़ी ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (1994), ‘ये दिल्लगी’ (1994), ‘तू चोर मैं सिपाही’ (1996) और ‘कीमत’ (1998) जैसी कई हिट और कल्ट क्लासिक फिल्में बॉलीवुड को दी हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

pankaj tripathi

Bollywood: अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज बॉलीवुड का एक जाना-पहचाना नाम हैं। थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पंकज ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया। आज भले ही पंकज त्रिपाठी को किसी परिचय की जरूरत न हो, लेकिन कुछ साल पहले तक हालात कुछ और ही थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने संघर्ष और इस मुकाम तक पहुंचने की कहानी शेयर की।

मैं तो चाहता हूं कि कुछ बदलाव आए, लेकिन नहीं आ पा रहा है- pankaj tripathi 

हालिया बातचीत में उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो वह बोले, “मैं तो चाहता हूं कि कुछ बदलाव आए, लेकिन नहीं आ पा रहा है। पता नहीं क्या दिक्कत है। कुछ तो होना चाहिए यार कि लगे कि मैं सफल हूं। ये मेरे दिमाग में तो होना चाहिए। मैं तो चाहता हूं कि दिमाग पर सफलता हावी हो। थोड़ा तो आना चाहिए ना, कोई केमिकल लोचा है।”

अभिनय मेरे लिए एक जुनून है- पंकज त्रिपाठी 

बातचीत में उन्होंने कहा, “हम केवल अभिनय के लिए नहीं जीते। असल में हमें एक संतुलित जीवन जीना है और उस जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए हम अभिनय करते हैं। अभिनय मेरे लिए एक जुनून है, जो साथ ही कुछ आमदनी भी देता है ताकि परिवार की बुनियादी जरूरतें पूरी हो सकें। मगर हममें से कई लोग इसे नहीं समझते और काम की दौड़ में जरूरत से ज्यादा उलझ जाते हैं। खुद मैं भी कभी इस दौड़ में संतुलन खो बैठा था। अब उसी संतुलन को फिर से पाने की कोशिश कर रहा हूं।”

हम बिहार थे, तो ज्यादातर पानवाला, दूधवाला, दरबान या गुंडा जैसे किरदारों के लिए ही बुलाए जाते थे 

पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर के शुरुआती संघर्षों को याद करते हुए बताया कि साधारण पृष्ठभूमि के कारण उन्हें अक्सर सीमित और रूढ़िबद्ध भूमिकाएं ही ऑफर होती थीं। उन्होंने कहा, “हम बिहार से थे, तो जब भी ऑडिशन के लिए बुलाया जाता, तो ज्यादातर पानवाला, दूधवाला, दरबान या गुंडा जैसे किरदारों के लिए ही बुलाते थे। लोग हमें एक ही खांचे में देखना पसंद करते थे। फिर एक दिन मैंने अपनी दाढ़ी कटवा ली, और जब कास्टिंग वालों ने मेरा बदला हुआ रूप देखा, तो उनकी सोच भी बदली। इसके बाद जब ‘मसान’ आई, तो चीजें वाकई बदलने लगीं और मुझे अलग तरह के किरदार मिलने लगे।”

मेरे लिए अभिनय करने वाला हर कलाकार सिर्फ एक कलाकार होता है, न बड़ा, न छोटा

जब पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी किसी बड़े अभिनेता के साथ काम करते समय घबराहट महसूस हुई है, तो उन्होंने बड़ी सादगी से जवाब दिया, “कभी नहीं। जब मैं बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन) से मिला, तब भी कोई घबराहट नहीं थी। मैं बस देख रहा था कि अच्छा, यही हैं बच्चन साहब। इसी तरह जब रजनीकांत जी से मिला तो मन में बस एक ही ख्याल था कि एक अभिनेता दंतकथा कैसे बन जाता है। मेरे लिए अभिनय करने वाला हर कलाकार सिर्फ एक कलाकार होता है, न बड़ा, न छोटा।”

Entertenment: परेश रावल के ‘हेरा फेरी-3’ छोड़ने से हर कोई हैरान रह गया। परेश रावल इस फैसले से ‘हेरा फेरी-3’ बनेगी या नहीं? इस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। दर्शकों की पसंदीदा तिकड़ी बाबूभैया, श्याम और राजू ‘हेरा फेरी-3’ के लिए फिर से एक साथ आने वाले थे, लेकिन अब परेश रावल के बाहर होने पर सुनील शेट्टी की भावनात्मक प्रतिक्रिया सामने आई है।

हमने हेरा फेरी-3 का प्रोमो शूट किया था- सुनील शेट्टी

एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा, “हमने हेरा फेरी-3 का प्रोमो शूट किया था। मैं, परेश और अक्षय उस समय वहां थे। यह अविश्वसनीय था कि 25 साल बाद हम तीनों हेरा फेरी-3 के लिए प्रियदर्शन के साथ आ रहे हैं। हम तीनों के बीच की केमिस्ट्री और समझ कमाल की है। इसलिए, परेश जी के फैसले ने मुझे चौंका दिया।”

किसी कारणवश हेरा फेरी नहीं कर रहे हैं परेश रावल 

“परेश जी ने खुद मुझसे कहा कि किसी कारणवश वे हेरा फेरी नहीं कर रहे हैं। हम इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थे। सिर्फ़ मैं ही नहीं, बल्कि हमारा परिवार, हमारे प्रशंसक भी बहुत उत्साहित थे। मेरे बेटे अहान ने मुझे न्यूज कटिंग भेजी और मुझसे पूछा- पापा, क्या हुआ? क्यों?” अब जब परेश रावल ने ‘हेरा फेरी-3’ छोड़ दी है तो हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि उनकी जगह कौन सा अभिनेता लेगा, क्या ‘हेरा फेरी-3’ की शूटिंग होगी या फिर फिल्म बंद कर दी जाएगी।

Mumbai: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना संक्रमित है. पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए देश भर में उनके प्रशंसक पूजा-पाठ और दुआ कर रहे है. प्रशंसकों के इस प्यार को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी का दुआओं और इस प्यार के लिए शुक्रिया किया है.

उन्होंने लिखा है- “प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने
स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है ;
बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,
मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने,
प्रज्वलित कर दिया है
व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाउँगा ,
बस शीश झुकाके नत मस्तक हूँ मैं “

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्य बच्चन कोरोना से संक्रमित है. सभी का इलाज जारी है.

‘मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुमसे करता है’ 90 के दशक के सुपरहिट रोमांटिक फिल्म ‘साजन’ का ये गाना आज भी लोग गुनगुनाते है. यही नहीं फिल्म के सभी गीत लोगों के दिलो दिमाग पर छाये है. फिल्म ‘साजन’ आज ही के दिन 25 साल पहले रिलीज हुई थी. 

30 अगस्त, 1991 को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे.  

फिल्म का संगीत इतना लोकप्रिय हुआ कि तब से लेकर आज भी लोग इसे गुनगुनाते है.

कुमार शानू और अलका याग्निक की आवाज़ में फिल्म का गीत ‘मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुमसे करता है’ आज भी प्रेमी जोड़ियों को उनके प्रेम का इजहार कराता है.

यहाँ देखिये फिल्म ‘साजन’ के कुछ बेहतरीन नगमें-