Patna, 28 जून (हि.स.)। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मिशन कर्मयोगी आईजीओटी के अंतर्गत नामित नोडल पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि मिशन कर्मयोगी और आईजीओटी प्लेटफॉर्म न केवल प्रशासनिक क्षमता को मजबूत करते हैं, बल्कि यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक सरकारी कर्मचारी बदलती जरूरतों के अनुसार खुद को लगातार अपडेट करता रहे। उन्होंने कहा कि यह पहल बिहार के प्रशासन को उत्तरदायी, पारदर्शी और नवाचारी बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।”

कार्यशालाएं केवल जानकारी देने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह सहभागिता और नेतृत्व निर्माण की प्रक्रिया को भी गति देती हैं: मुख्य सचिव 

मुख्य सचिव मीना ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं केवल जानकारी देने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह सहभागिता और नेतृत्व निर्माण की प्रक्रिया को भी गति देती हैं। उन्होंने सभी उपस्थित प्रोत्साहकों से अपेक्षा जताई कि वे इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए अन्य कर्मचारियों को प्रेरित करें और मिशन कर्मयोगी की भावना को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाएं।

अपर मुख्य सचिव डॉबी राजेन्दर ने आईजीओटी प्लेटफॉर्म की तकनीकी क्षमताओं की सराहना की

मौके पर अपर मुख्य सचिव डॉबी राजेन्दर ने आईजीओटी प्लेटफॉर्म की तकनीकी क्षमताओं की सराहना की और कहा कि यह प्रणाली प्रशिक्षण को व्यक्ति-केंद्रित बनाकर प्रशासनिक सेवा को अधिक दक्ष और प्रभावी बनाएगी।कार्यशाला के अंत में सहभागियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की और बताया कि यह कार्यक्रम उन्हें आईजीओटी पोर्टल के उपयोग, पाठ्यक्रमों की संरचना और सीखने की रणनीतियों को बेहतर ढंग से समझने में अत्यंत सहायक रहा।

एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण (आईजीओटी) प्लेटफॉर्म केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है

उल्लेखनीय है कि एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण (आईजीओटी) प्लेटफॉर्म केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को आधुनिक प्रशासनिक दक्षताओं से लैस करना है। यह प्लेटफॉर्म सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को समय-समय पर डिजिटल माध्यम से विषयवस्तु-आधारित प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है, जिससे वे अपनी भूमिका में और अधिक प्रभावी बन सकें।

Patna, 26 जून (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री लगातार जन सरोकार से जुड़े फैसले लेते जा रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में तीन गुणा बढ़ोतरी के बाद, सीएम ने आज राज्यवासियों को एक और सौगात दी है। सरकार ने पर्व-त्योहारों के दौरान घर लौटने वाले प्रवासी बिहारियों की सुविधा के लिए 299 बस चलाने का निर्णय किया है।

राज्य सरकार 299 एसी एवं नॉन एसी बसों का परिचालन कराने जा रही है।

नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। मुख्यामंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि “बिहार के लोग विभिन्न पर्व-त्योहारों खासकर छठ, होली, दीपावली एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर काफी संख्या में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से घर आते हैं। पर्व-त्योहारों के अवसर पर बिहार आने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बिहार आने वाले लोगों की यात्रा को सुगम बनाने तथा उनकी सहूलियत के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में बिहार से जुड़े अंतर्राज्यीय मार्गों पर राज्य सरकार 299 एसी एवं नॉन एसी बसों का परिचालन कराने जा रही है।

राज्य सरकार 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स बसों की खरीद पर 105.82 करोड़ रुपये खर्च करेगी

सीएम ने लिखा कि राज्य सरकार 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स बसों की खरीद पर 105.82 करोड़ रुपये खर्च करेगी। साथ ही लोक निजी भागीदारी के अन्तर्गत भी 150 अतिरिक्त एसी बसों का परिचालन कराया जाएगा। राज्य सरकार पर्व-त्योहारों खासकर छठ, होली, दीपावली एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर केंद्र सरकार से भी और अधिक विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध करेगी। इससे पर्व-त्योहारों के समय लोगों को अब बिहार आने में सहूलियत होगी और वे सुविधापूर्वक अपने घर पहुंच सकेंगे।

इस फैसले को चुनाव से पहले लोकलुभावन योजना के रूप में देखा जा रहा है

इस फैसले को चुनाव से पहले लोकलुभावन योजना के रूप में देखा जा रहा है। नीतीश सरकार हाल के महीनों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और परिवहन के क्षेत्र में कई घोषणाएं कर चुकी है। अब त्योहारी सीजन को देखते हुए यह कदम प्रवासी बिहारी मतदाताओं को साधने की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है।

पटना 25 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में भवन निर्माण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 101 सहायक वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

 

बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 101 सहायक वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तुविदों का कार्य इमारतों की डिजाईन बनाने के साथ-साथ पूरी निर्माण प्रक्रिया का रचनात्मक एवं तकनीकी मार्गदर्शन करना होता है ताकि निर्मित भवन सुंदर तथा उपयोगी हो। साथ ही वहां धूप, हवा एवं रोशनी का संतुलन हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज के इस कार्यक्रम में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 101 सहायक वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है, मैं आप सभी को बधाई एवं शुभकामनायें देता हूँ और आपसे उम्मीद करता हूं कि आप अच्छे ढंग से अपने कार्य का निर्वहन करेंगे।

योग्यता के अनुसार उनको कार्य आवंटित करने का प्रस्ताव है

आज 101 चयनित वास्तुविदों में प्लानिंग में पीजी की योग्यता रखने वाले 31, आपदा जोखिम में विशेषज्ञता रखने वाले 02, अर्बन डिजाईनिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले 02 एवं लैंडस्केपिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। ऐसे वास्तुविद जो विशेष योग्यता रखते हैं, उनकी योग्यता के अनुसार उनको कार्य आवंटित करने का प्रस्ताव है।

Patna, 24 जून (हि.स.)।बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित ललित नारायण (एलएन) मिश्रा कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के स्थापना दिवस समारोह में मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल हुए। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहा है। बिहार धर्म और ज्ञान की भूमि रही है, जिसने देश को अनेक क्रांतिकारी और चिंतक दिए हैं। इस भूमि पर आकर मुझे नई ताकत और ऊर्जा की अनुभूति होती है।

धनखड़ ने कहा कि आजादी की बात करूं तो चंपारण सत्याग्रह बिहार की भूमि पर हुआ

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि आजादी की बात करूं तो चंपारण सत्याग्रह बिहार की भूमि पर हुआ। 1917 में महात्मा गांधी जी ने यहां से अपना पहला सत्याग्रह आंदोलन किया। किसान की समस्या को उन्होंने राष्ट्र हित का आंदोलन बना दिया। बिहार की जनता का उत्साह, ज्ञान और चेतना पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। अपने संसदीय जीवन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिताए समय को भी याद किया। उनके संसदीय अनुभवों की सराहना की। इसके साथ ही पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।

आपातकाल के दौर को याद करते हुए कहा, ”उस समय लोकतंत्र को दबाने का प्रयास किया गया था

उपराष्ट्रपति ने आपातकाल के दौर को याद करते हुए कहा, ”उस समय लोकतंत्र को दबाने का प्रयास किया गया था, लेकिन जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में चली संपूर्ण क्रांति ने भारत में लोकतंत्र को नई ऊर्जा और दिशा दी।” उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एल. एन मिश्रा कॉलेज सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी।

कुलपति दिनेश चंद्र राय ने अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया

इस अवसर पर उद्योग मंत्री सह कॉलेज के संस्थापक नीतीश मिश्रा और बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश चंद्र राय ने अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने कॉलेज कैंपस में पौधारोपण किया। पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदानों को भी याद किया।

Patna, 11 जून (हि.स.)। फिल्म इंडस्ट्रीज में ‘शॉटगन’ के नाम से जाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा से अपने डायलाॅग के कारण सुपरहिट रहे हैं।और स्क्रिप्ट सही रहे ताे डायलाॅग हीट भी हाेती रही है। लेकिन राजनीति में इस बार उनके स्क्रिप्ट में गड़बड़ी से उनका डायलॉग भी गड़बड़ हाे गया। मौका था राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के जन्मदिन का और मंच था सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स।

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स पर लालू यादव को जदयू सुप्रीमो लिख दी शुभकामनाएं

दरअसल, आसनसोल से त्रिणमूल कांग्रेस से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार काे एक्स पर लालू यादव काे बड़े जोशोखरोश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। लेकिन इस बधाई के साथ उन्होंने ऐसा राजनीतिक पंच मार दिया कि राजद नेता और कार्यकर्ता कुछ समय के लिए असमंजस में पड़ गये। शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स पर लिखा “हमारे प्रिय पारिवारिक मित्र, जदयू सुप्रीमो, लोकप्रिय, जन-जन के नेता लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

सोशल मीडिया पर हंसी के पटाखे छूटने लगे।

बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर हंसी के पटाखे छूटने लगे। किसी ने पूछा, “क्या नीतीश कुमार ने भी टिकट कटा दिया? किसी ने यह आशंका जता दी कि कहीं लालू जी भी ‘घर वापसी’ का प्लान तो नहीं बना रहे?” राजनीतिक गलियारों में इस ‘जुबानी चूक’ को लेकर जबरदस्त चटखारे भी लिए जा रहे हैं। एक नेता ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया “लगता है शॉटगन जी अब अपने बयान भी डबिंग आर्टिस्ट से रिकार्ड करवा रहे हैं।” वहीं, राजद कार्यकर्ताओं ने शांति बनाए रखते हुए कहा, “गलती हो गई होगी… वैसे भी राजनीति में आजकल दल-बदल का मौसम चल रहा है, शायद शत्रुघ्न जी का मुंह दिल की बात बोल बैठा।”

राजनीतिक विश्लेषक भी इस बयान से खासे मनोरंजन की मुद्रा में हैं। एक वरिष्ठ पत्रकार ने ट्वीट किया, “शत्रुघ्न सिन्हा का ये बयान देख के लालू यादव भी सोच में पड़ गए होंगे। ‘हम किस पार्टी में हैं भई?” बहरहाल, जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर बधाई देने वालों की कतार में यह एक ऐसी बधाई रही, जो गले से ज्यादा दिमाग में अटक गई। शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू यादव के साथ कई पुरानी तस्वीरे भी एक्स पर साझा की हैl

Patna , 11 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 422 करोड रुपये लागत से निर्मित अशोक राजपथ पर कारगिल चौक (गांधी मैदान) से साइंस कॉलेज भाया पीएमसीएच डबल डेक फ्लाईओवर का कारगिल चौक के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल पर अनावरण कर लोकार्पण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डबल डेक फ्लाईओवर बहुत अच्छा बना है

लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कारगिल चौक से साइंस कॉलेज और साइंस कॉलेज से कारगिल चौक तक डबल डेक फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डबल डेक फ्लाईओवर पर रूककर पीएमसीएच से इसके कनेक्टिविटी के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डबल डेक फ्लाईओवर बहुत अच्छा बना है। इस पथ के निर्माण से अशोक राजपथ में जाम की समस्या से निजात मिलेगी और यातायात व्यवस्था सुगम होगी।

डबल डेक फ्लाईओवर का कार्य प्रारम्भ जनवरी, 2022 में हुआ था

डबल डेक फ्लाईओवर का कार्य प्रारम्भ जनवरी, 2022 में हुआ था, जिसका निर्माण पूर्ण हो गया है। इस पथ का निर्माण अशोक राजपथ के ऊपर दो लेयर (डेक) में किया गया है, जो गांधी मैदान के पास कारगिल चौक से प्रारम्भ होकर पीएमसीएच होते हुए साइंस कॉलेज तक जाता है। एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपरी डेक (टीयर-II) की लम्बाई 2175.50 मीटर है जो गांधी मैदान से साइंस कॉलेज तक जाता है। ऊपरी डेक (टीयर-II) गांधी मैदान से साइंस कॉलेज की तरफ जानेवाले यातायात के लिए है। नीचे के डेक (टीयर-1) की लम्बाई 1449.30 मीटर है जो पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ बीएन कॉलेज मेन गेट तक आता है। नीचे के डेक (टीयर-1) पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ जाने वाले यातायात के लिए है। डबल डेक पथ से पीएमसीएच को संबद्धता प्रदान करने के लिए (टीयर-1) एवं (टीयर-II) दोनों तलों से प्रावधान किया गया है। इस पथ के डेक की चौड़ाई 8.5 मीटर है।

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित राजकीय उर्दू पुस्तकालय, पटना के नये भवन का भी उद्घाटन किया

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित राजकीय उर्दू पुस्तकालय, पटना के नये भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नये भवन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहाँ पठन-पाठन हेतु शान्त वातावरण एवं मूलभूत सुविधाएं मौजूद है, जिससे अध्ययनकर्ताओं को अध्ययन में सहजता महसूस होती है। पुस्तकालय के इस नये भवन के बन जाने से अब पाठकों एवं शोधकर्ताओं को और सहूलियत होगी। यहां सारी व्यवस्थायें ठीक रखें और भवन को मेंटेन रखें।

 

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित राजकीय उर्दू पुस्तकालय, पटना के नये भवन का भी उद्घाटन किया

मौके पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंटकर उनका स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि राजकीय उर्दू पुस्तकालय, पटना की स्थापना वर्ष 1938 ई में दो मंजिला भवन में हुई थी, जो अशोक राजपथ के खजांची रोड मोड़ के सामने स्थित है। इस पुस्तकालय में लगभग 50-60 पाठक एवं शोधकर्ता प्रतिदिन पठन एवं अध्ययन हेतु आते है। यहां उर्दू लिपि के अतिरिक्त हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, फारसी एवं अरबी भाषा में भी किताबें मौजूद हैं। इस पुस्तकालय में लगभग 40 हजार पुस्तकें उपलब्ध हैं। सामान्य प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित कई विषयों की पुस्तकें तथा वर्ग 3 से वर्ग 12 तक एनसीआरटी की पुस्तकें, पुस्कालय विज्ञान, पत्रकारिता आदि की पुस्तकें भी उपलब्ध हैं।

Patna,10 जून (हि.स.)। बिहार सरकार ने मंगलवार को दो अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित कर दिया। जबकि तीन भारतीय प्रशासनीक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इस संबंध में समान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है

राज्य सरकार ने दो वरिष्ठ भारतीय प्रशासनीक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा है। इसके अलावा तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में समान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार काे अधिसूचना जारी की गयी है। जारी अधिसूचना के अनुसार नीतीश सरकार ने वर्ष 2002 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल और वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी दयानिधि पाण्डेय काे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें पंकज कुमार, पंकज कुमार पाल और मनोज कुमार शामिल हैं।

संजय कुमार अग्रवाल और दयानिधान पाण्डेय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

संजय कुमार अग्रवाल जो सचिव, कृषि विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग) के पद पर थे, उन्हें अब संयुक्त सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पद पर नियुक्त किया गया है। इनके अलावा भारतीय प्रशासनीक सेवा के 2006 बैच के अधिकारी दयानिधान पाण्डेय, जो अपर सदस्य, राजस्व पर्षद, बिहार, पटना एक पद पर थे, उन्हें अब संयुक्त सचिव, इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पद पर नियुक्ति किया गया है।

इन तीन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार को कृषि विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। यह अगले आदेश तक खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव एवं जांच आयुक्त की अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। साथ ही ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को स्थानांतरित कर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का सचिव बनाया गया है,जबकि स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार को स्थानांतरित कर ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है। ये अगले आदेश तक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

Patna, 10 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक हुयी। सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में पंचायत सचिवालय को सशक्त बनाने के लिए 8093 लिपिक पदों को स्वीकृति दी गई। साथ ही जयप्रकाश नारायण अस्पताल, वायुयान संगठन और कृषि विपणन निदेशालय में भी कई नए पद सृजित किए गए हैं। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे।

आठ हजार से अधिक लिपिक के पदों को मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में नई नियुक्ति से लेकर कई बड़ी परियोजनाओं और सड़क निर्माण योजनाओं को मंजूरी दी गई है। बैठक में राज्य में रिक्तियाें से संबंधित अहम निर्णय लिये गये है। पंचायत सचिवालय को सुदृढ करने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालयों में आठ हजार से अधिक लिपिक के पदों को सृजित करने का फैसला लिया गया है। पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक के 8093 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

वायुयान संगठन निदेशालय में विभिन्न श्रेणी के चार नियोजन आधारित पद सृजित

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अंतर्गत वायुयान संगठन निदेशालय में विभिन्न श्रेणी के चार (4)नियोजन आधारित पदों को सृजित किया गया है। पटना के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में स्पोर्ट्स इंजरी इकाई की स्थापना एवं संचालन के लिए छत्तीस (36) नए पदों को सृजित किया गया है। कृषि विपणन निदेशालय में विभिन्न कोटि के चौदह (14) पदों को सृजित किया गया है। बिहार सरकार की महिला सरकारी सैनिकों को उनके पदस्थापना स्थल के निकट आवास सुविधा उपलब्ध कराने की नीति का निर्धारण प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है।

सात लापरवाह चिकित्सा पदाधिकारियों काे किया गया बर्खास्त

सात लापरवाह चिकित्सा पदाधिकारियों काे किया गया बर्खास्त नीतीश कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाते हुए सात (7 )लापरवाह चिकित्सा पदाधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। ये डॉक्टर बिना सूचना के लंबे समय से ड्यूटी से गायब थे। अपने इस फैसले से सरकार ने बता दिया है कि राज्य के लोगों की जान से खिलवाड़ किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इनको किया गया बर्खास्त

राज्य सरकार ने जिन डॉक्टरों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की है उनमें खगड़िया सदर अस्पताल के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार, खगड़िया के महेशखुंड अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद फिरदौस आलम, खगड़िया सदर अस्पताल की सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जागृति सोनम, लखीसराय सदर अस्पताल के एसएनसीयू में तैनात सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनामिका कुमारी शामिल हैं।

Patna, 10 जून (हि.स.)। बिहार निर्वाचन आयोग ने बिहार में होने वाले पंचायत उपचुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी। राज्य के 38 जिलाें में त्रिस्तरीय पंचायतों और ग्राम कचहरी के कुल 2,634 रिक्त पदों के लिए 9 जुलाई को मतदान होगा, जबकि 11 जुलाई को मतगणना कर चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

नामांकन पत्रों की जांच 21 से 23 जून के बीच होगी

आयोग के अनुसार उपचुनाव के लिए आधिकारिक अधिसूचना 13 जून को जारी की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 14 जून से प्रारंभ होकर 20 जून तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 से 23 जून के बीच होगी, जबकि उम्मीदवार 24 और 25 जून को नाम वापस ले सकेंगे। प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन 26 जून को किया जाएगा।

इन पदों पर होंगे उपचुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक उपचुनाव के तहत जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। जिला परिषद सदस्य के लिए 8 सीट, मुखिया के लिए 63 सीट, सरपंच के लिए 83 सीट, पंचायत समिति सदस्य के लिए 72 सीट, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 840 सीट और ग्राम कचहरी पंच के लिए 1569 सीटों पर वोटिंग होगी। आयोग ने बताया कि मतदान सभी सीटों पर ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा।

उपचुनाव वाले क्षेत्रों में कुल 33,58,767 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, उपचुनाव वाले क्षेत्रों में कुल 33,58,767 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 17,58,892 पुरुष, 15,99,785 महिला और 89 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले ही किया जा चुका है। इच्छुक मतदाता आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘सर्च इलेक्टोरल रोल’ सेक्शन के माध्यम से अपना नाम सूची में देख सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।

Patna 9 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नितीश कुमार बख्तियारपुर में गंगा नदी की पुराणी धारा को घुसूरपुर घाट से डडौर घाट तक पुनर्जीवित करने हेतु चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

Patna, 09 जून (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना में कोराेना के मरीजाें की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते कल यानि रविवार काे पटना में कोरोना के आठ नए मरीज सामने आए हैं। इससे राज्यभर में संक्रमितों की कुल संख्या 60 पहुंच गई है। इनमें सक्रिय संक्रमितों की संख्या 39 है, जबकि 21 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

पांच लोग निजी अस्पताल और लैब में जांच कराने के बाद संक्रमित पाए गए

सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार रविवार को पांच लोग निजी अस्पताल और लैब में जांच कराने के बाद संक्रमित पाए गए, जबकि दो मरीजों की जांच एम्स पटना में और एक व्यक्ति जांच की एनएमसीएच में हुई है। नए संक्रमित मरीजों में नेऊरा, दानापुर, दीघा, राजीवनगर, कुम्हरार और कंकड़बाग क्षेत्र के लोग शामिल हैं। इन सभी में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे सामान्य लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद इन्होंने जांच कराई।

संक्रमितों में से अधिकांश की पहचान निजी लैबों द्वारा की गई है

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश ने बताया कि अब तक पटना में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश की पहचान निजी लैबों द्वारा की गई है, जबकि एम्स और एनएमसीएच की जांच में संक्रमित मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही है।

Patna, 2 जून (हि.स.)। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य में दलित नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और फिर पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।