Patna, 09 जून (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना में कोराेना के मरीजाें की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते कल यानि रविवार काे पटना में कोरोना के आठ नए मरीज सामने आए हैं। इससे राज्यभर में संक्रमितों की कुल संख्या 60 पहुंच गई है। इनमें सक्रिय संक्रमितों की संख्या 39 है, जबकि 21 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

पांच लोग निजी अस्पताल और लैब में जांच कराने के बाद संक्रमित पाए गए

सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार रविवार को पांच लोग निजी अस्पताल और लैब में जांच कराने के बाद संक्रमित पाए गए, जबकि दो मरीजों की जांच एम्स पटना में और एक व्यक्ति जांच की एनएमसीएच में हुई है। नए संक्रमित मरीजों में नेऊरा, दानापुर, दीघा, राजीवनगर, कुम्हरार और कंकड़बाग क्षेत्र के लोग शामिल हैं। इन सभी में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे सामान्य लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद इन्होंने जांच कराई।

संक्रमितों में से अधिकांश की पहचान निजी लैबों द्वारा की गई है

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश ने बताया कि अब तक पटना में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश की पहचान निजी लैबों द्वारा की गई है, जबकि एम्स और एनएमसीएच की जांच में संक्रमित मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही है।

Patna, 2 जून (हि.स.)। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य में दलित नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और फिर पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Patna: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने शुक्रवार को सवर्ण जातियों के विकास के लिए उच्च जाति आयोग का गठन किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जनजाति आयोग का भी गठन किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Bihar: नीतीश सरकार ने उच्च जाति आयाेग एवं अनुसूचित जनजाति आयाेग का किया गठन

इन दोनों आयोगों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ तीन सदस्य भी होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।

महाचंद्र प्रसाद सिंह बने उच्च जाति आयोग के अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह को उच्च जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया है। महाचंद्र प्रसाद सिंह पूर्व में मंत्री भी रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता राजीव रंजन प्रसाद को उच्च जाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, दयानंद राय , जय कृष्ण झा और राजकुमार सिंह को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। उच्च जाति आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।

Patna, 30 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर भारत के युवा क्रिकेटिंग सितारे वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। इस विशेष भेंट के दौरान प्रधानमंत्री ने वैभव को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल क्रिकेट भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।संक्षिप्त बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने वैभव की क्रिकेट प्रतिभा की सराहना की और कहा कि देशभर में उनके खेल की खूब तारीफ हो रही है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “पटना एयरपोर्ट पर भारत के युवा क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनकी क्रिकेट प्रतिभा को पूरे देश में सराहा जा रहा है! उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ।”

बीसीए अध्यक्ष की पहल से हुई खास मुलाकात

इस मुलाकात को संभव बनाने का श्रेय बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी को जाता है। उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और बीसीसीआई से विशेष अनुमति लेकर वैभव को गुरुवार को पटना बुलाया और प्रधानमंत्री से भेंट करवाई।

बीसीए अध्यक्ष ने कहा, “यह सिर्फ वैभव के लिए नहीं, बल्कि पूरे बिहार क्रिकेट के लिए एक उपलब्धि है। इससे साबित होता है कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस ज़रूरत है सही मंच, अवसर और मार्गदर्शन की।”

आईपीएल में धमाल मचा चुके हैं वैभव

बिहार से ताल्लुक रखने वाले वैभव सूर्यवंशी ने इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे और सबका ध्यान खींचा था। पिछले साल वह आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ₹1.1 करोड़ में टीम में शामिल किया था।

 

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चमके

वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों में 71 रन की पारी खेलकर लिस्ट-ए में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए यूथ टेस्ट मैच में सिर्फ 58 गेंदों में शतक जड़कर भारत की ओर से सबसे तेज़ यूथ टेस्ट सेंचुरी बनाने का कारनामा किया। इसके अलावा एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भी दो अहम अर्धशतकों के साथ भारत को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वैभव की यह मुलाकात उनके करियर के लिए प्रेरणास्रोत साबित हो सकती है और बिहार क्रिकेट के उज्जवल भविष्य की एक नई उम्मीद भी।

 

Patna: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बिहार ग्रामीण बैंक, बभनगामा शाखा, सीतामढ़ी (बिहार) के शाखा प्रबंधक और एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी (निजी व्यक्ति) को एक शिकायतकर्ता से 10,000/- रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 29/05/25 को उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। आरोप था कि शिकायतकर्ता को 2022 में पहले ही स्वीकृत और वितरित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) ऋण से संबंधित सब्सिडी राशि जारी करने के लिए आरोपियों ने 15,000/- रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

अब पटना की अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा

सीबीआई ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 10,000/- रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें 30/05/2025 को विशेष न्यायाधीश, सीबीआई, पटना की अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा। सीबीआई ने सीतामढ़ी (बिहार) स्थित आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
जांच जारी है।

नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में आयोजित जनसभा में देश की सुरक्षा, बिहार के विकास और पिछली सरकार की नीतियों पर खुल कर हमला बोला। आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की निर्णायक रणनीति का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी है, न थमी है। आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींच कर कुचल देगा।

 

विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी- नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग इस बदलाव के गवाह हैं कि कैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति लौट रही है। कभी जिन गांवों में स्कूल जलाए जाते थे, सड़क बनाने वालों को मारा जाता था, आज वहां सड़क भी है, अस्पताल भी है और मोबाइल टावर भी खड़े हैं। उन्होंने विकसित भारत के लिए विकसित बिहार को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि 2014 में जब एनडीए सरकार केंद्र की सत्ता में आई थी, तब भारत में 125 नक्सल प्रभावित जिले थे, अब इनकी संख्या घटकर केवल 18 रह गई है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी पर साधा  निशाना 

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन्होंने दशकों तक बिहार के दलितों, पिछड़ों और गरीबों को शौचालय, बैंक खाता और छत जैसी बुनियादी जरूरतों से वंचित रखा, वे आज सामाजिक न्याय की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने सिर्फ वोटबैंक की राजनीति की, जबकि एनडीए सरकार ने सभी जरूरतमंदों तक सुविधाएं पहुंचाईं।

बिहटा एयरपोर्ट पर भी 1,400 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया जा चुका है, जो अब सालाना एक करोड़ यात्रियों को संभाल सकेगा। बिहटा एयरपोर्ट पर भी 1,400 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। बिहार के मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना और जीआई टैग की सुविधा को भी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में गिनाया।

Patna, 30 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन आज रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के साथ खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे। मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मधुबनी चित्रकला से बनाई गई शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत भाजपा एवं राजग के कई नेता मौजूद हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में यह पहली जनसभा है

भारतीय सेना के आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में यह पहली जनसभा है। ऑपरेशन के सफल होने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया । कल पटना में भी प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो किया था। आज बिक्रमगंज की जनसभा में प्रधानमंत्री के भाषण पर सबकी नजर है। प्रधानमंत्री यहीं से औरंगाबाद के नवीनगर में 29 हजार 948 करोड़ की लागत से बनने वाले एनटीपीसी के पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यह बिहार का पहला अत्याधुनिक बिजली घर होगा। इसमें अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक से बिजली का उत्पादन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिक्रमगंज रैली से शाहाबाद क्षेत्र की 22 विधानसभा सीटों को साध रहे हैं

प्रधानमंत्री मोदी को बिक्रमगंज में सुनने के लोग उमड़े हुए हैं। सुबह 6 बजे से पंडाल में प्रवेश शुरू कर दिया गया था। इस पंडाल में कुल चार लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भाजपा नेता जनसभा में 5 लाख लोगों की भीड़ जुटने का दाव भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिक्रमगंज रैली से शाहाबाद क्षेत्र की 22 विधानसभा सीटों को साध रहे हैं। इस रैली में कैमूर, रोहतास, भोजपुर और बक्सर जिले से लोग पहुंचे हैं। यह चारों जिले शाहाबाद में आते हैं, जहां पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में राजग को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

प्रधानमंत्री बिहार को देंगे सौगात

विकास कार्यों का विवरण, प्रधानमंत्री देंगे सौगात- पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क।- गोपालगंज में चार लेन एलिवेटेड, लागत 249 करोड़ रुपये।- सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग।- सोन नगर-मुहम्मद गंज के बीच तीसरी रेल लाइन।- जहानाबाद में छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर का निर्माण।- कजरट नवाडीह से सोननगर के बीच तीसरी लाइन।- नवीनगर में फेज-दो के तहत 800 मेगावाट की तीन बिजली इकाई।- एनएच-922 पर बक्सर और भरौली के बीच गंगा पुल।- रामनगर-कच्ची दरगाह एनएच 119 डी, लागत 1083 करोड़ रुपये।- हार्डिंग पार्क, पटना में 5 टर्मिनल का रेलवे प्लेटफॉर्म।- एनएच-119 ए के पटना-आरा-सासाराम खंड चार लेन।- एनएच-319 बी के वाराणसी-रांची-कोलकाता छह लेन।

Patna, 29 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे में आंशिक परिवर्तन किया गया है। वो अब अपने तय समय से एक घंटे पहले पटना पहुंचेंगे। उनके सभी कार्यक्रम भी एक घंटा पहले होंगे। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह जानकारी दी।

शाम 4:30 बजे करेंगे नए टर्मिनल का उद्घाटन 

जायसवाल के अनुसार, प्रधानमंत्री आज पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन अब शाम 4:30 बजे करेंगे। यह टर्मिनल 65,155 वर्ग मीटर में फैला है और जून 2025 से 1 करोड़ यात्रियों की क्षमता के साथ संचालित होगा। इसके बाद वह बिहटा में नए एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे, जो 50 लाख यात्रियों की क्षमता वाला होगा। उसी दिन पटना में भाजपा कार्यालय तक तीन किलोमीटर का रोड शो होगा, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह 29,947.91 करोड़ रुपये के नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्लांट, 3,712 करोड़ रुपये के पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे, और 368 करोड़ रुपये के बक्सर-भरौली गंगा पुल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, गोपालगंज में 184.9 करोड़ रुपये के बंजारी-हजियापुर एलिवेटेड रोड का वर्चुअल उद्घाटन भी संभावित है।

पटना: बिहार में रेलवे नेटवर्क को सशक्त बनाने के साथ ही यहां के पर्यटन और सामाजिक महत्व के स्थानों को जोड़ने की पहल की गई है। इसे लेकर राज्य सरकार ने रेलवे बोर्ड को छह अहम प्रस्ताव भेजे हैं।

बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने इस संबंध में एक पत्र रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भेजा है। इस विशेष पत्र में उन्होंने बिहार में रेल परिवहन का जिक्र करते हुए लिखा है कि रेल परिवहन न केवल यात्रियों एवं वस्तुओं के परिवहन का एक सुविधाजनक माध्यम है, बल्कि यह किसी भी राज्य, विशेषकर बिहार जैसे राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बुद्ध सर्किट रेल कॉरिडोर : दोहरीकरण और नई ट्रेन की मांग

मुख्य सचिव मीणा ने बुद्ध सर्किट रेल कॉरिडोर की विशेष चर्चा की है। उन्होंने लिखा है कि पटना-गया-तिलैया-राजगीर- फतुहा (बख्तियारपुर-तिलैया दोहरीकरण की स्वीकृति) रेल मार्ग पर एक सर्कुलर ट्रेन सेवा शुरू की जा सकती है। इससे बोधगया और राजगीर आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।

दक्षिण बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क : अतिरिक्त रेल लाइन की मांग

इसके साथ ही उन्होंने बिहार के दक्षिण बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क की मजबूती पर भी जोर दिया है और बक्सर, भोजपुर, रोहतास, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, भागलपुर, जमुई तथा बांका जिले को राजधानी पटना से बेहतर तरीके से जोड़ने की मांग की है। उन्होंने मुम्बई की तरह लोकल ट्रेन सेवा चलाने के संबंध में लिखा है और तीसरी तथा चौथी अतिरिक्त रेल लाइन निर्माण की मांग की है।

उत्तर बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क : अतिरिक्त रेल लाइन की मांग मुख्य सचिन ने यह भी लिखा है कि उत्तर बिहार के सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा जिलों को राजधानी पटना से जोड़ने के लिए एक उपनगरीय परिवहन नेटवर्क विकसित किया जा सकता है।

इसके लिए सीवान-छपरा-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर अतिरिक्त रेल लाइनों का निर्माण आवश्यक है। सीवान-छपरा-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार खंड में यात्रियों की संख्या अत्यधिक है, लिहाजा इस खंड में तीसरी और चौथी रेल लाइन का विकास बेहद जरूरी है।

पटना क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क : फतुहा-बिदुपुर के बीच रेल पुल की मांग

मुख्य सचिव ने फतुहा और बिदुपुर के बीच रेल पुल निर्माण की भी मांग की है और कहा है कि फतुहा और बिदुपुर के बीच एक रेल पुल का निर्माण फतुहा स्टेशन के डाउन साइड में किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त पटना-पटना साहिब-फतुहा-बिदुपुर-हाजीपुर-सोनपुर-पाटलिपुत्र-पटना मार्ग पर पटना क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क विकसित किया जा सकता है।

उच्च घनत्व नेटवर्क में अतिरिक्त रेलवे लाइन: अतिरिक्त रेल लाइन की मांग

इसके साथ ही बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने लिखा है कि दीन दयाल उपाध्याय(डीडीयू)-बक्सर-आरा-पटना-किउल खंड पर यात्रियों की संख्या अधिक है, लिहाजा यात्री सुविधाओं को विस्तार देते हुए तीसरी और चौथी रेलवे लाइनों को शीघ्र मंजूरी की आवश्यकता है।

आरा-छपरा के बीच गंगा नदी पर नया रेल पुल बनाने की मांग :

मुख्य सचिव ने आरा और छपरा के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने लिखा है कि वर्तमान में जेपी सेतु, राजेंद्र सेतु, मुंगेर घाट पुल रेल पुल के रूप में कार्यरत हैं। कहलगांव के पास एक नए रेल पुल के निर्माण की योजना है। इसके अतिरिक्त आरा और छपरा के बीच एक नया रेल पुल बनने से शाहाबाद और सारण के बीच संपर्क बढ़ेगा, जिससे उत्तर एवं दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुगम हो सकेगा।

मुख्य सचिव ने इन परियोजनाओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है और कहा है कि राज्य सरकार सभी योजनाओं के कार्यान्वयन में जरूरी और हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेगी।

Chhapra: राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। तेजस्वी यादव ने इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी।


अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि
सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!

लालू परिवार में एक बार फिर से किलकारी गूंजी है। लोग तेजस्वी यादव को बधाई दे रहे हैं। 

Patna , 23 मई (हि.स.)। बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर सदर एसडीओ अनिल कुमार योगदान के दूसरे दिन सारण बांध,स्लुइस गेट और गंडक नदी से जुड़ने वाली बांध का निरीक्षण किया। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने डुमरिया घाट से बंगरा घाट तक बाढ़ प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारी के साथ की गई। इस दौरान डुमरिया घाट डाउन सटीम,सल्लेपुर छरकी, टन्डसपुर छरकी, सारण तटबंध होते हुए बी एस एफ जमींदारी बांध, सत्तर घाट, महारानी बांध, बंगराघाट पुल बैकुंठपुर समेत सभी स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बाढ़ नियंत्रण संबंधी सभी मुद्दों यथा सीपेज को चिन्हित कर मरम्मती कार्य, सुभेद्य क्षेत्र की मरम्मती, सभी चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर जीओ बैग की व्यवस्था, डुमरिया एवं बंगरा पुल के सभी स्पेन से जल निकासी की सुचारू रूप से व्यवस्था आदि के निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, कार्यपालक अभियंता आरसीडी प्रमंडल एवं सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि गंडक में जलस्तर बढ़ने के साथ इस क्षेत्र में पड़ने वाले पानी के दबाव आदि की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने इसको लेकर कुछ निर्देश भी मौके पर दिया है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। एसडीओ विभिन्न बांधों आदि का निरीक्षण कर हालात पर नजर बनाए रखने क निर्देश सीओ व बीडीओ को दिया।, ताकि समय रहते प्रशासन सतर्क रहें और आवश्यक तैयारी पूरी की जा सके जिससे जानमाल का नुकसान नहीं

Madhubani , 23 मई (हि.स.)। बिहार में मधुबनी जिल के मधेपुर प्रखंड निवासी मिथिला की बेटी अर्चना सिंह ने पुनः एक इतिहास रच डाला है। अर्चना सिंह को शुक्रवार को ‘द वन शो 2025’ में ‘बेस्ट ऑफ़ शो’ का सर्वोच्च सम्मान न्यूयॉर्क में मिला ।

अर्चना विश्व प्रसिद्ध विज्ञापन पुरस्कार ‘द वन शो’ ‘बेस्ट ऑफ़ शो’ जीतने वाली पहली भारतीय बन गई

मिथिला और देश के लिए यह गर्व का पल है। मधेपुर ड्योढी निवासी डॉ टीपी सिंह व शीला सिंह की बेटी, अर्चना विश्व प्रसिद्ध विज्ञापन पुरस्कार ‘द वन शो’ ‘बेस्ट ऑफ़ शो’ जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।वर्ष 1975 में स्थापित दी वन शो को वैश्विक रचनात्मक उद्योग में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है। प्रत्येक साल दुनिया भर से हज़ारों प्रविष्टियों में से केवल एक को यह शीर्ष सम्मान दिया जाता है। ऐसे काम को, जो न सिर्फ़ रचनात्मक रूप से उत्कृष्ट हो, बल्कि समाज में वास्तविक बदलाव लाने की ताक़त भी रखता हो।

अर्चना ने यह सम्मान अपनी दादी को समर्पित किया 

अर्चना सिंह का विजयी अभियान यूएन महिला के लिए तैयार किया गया था। यह एक साधारण सी लगने वाली शादी का निमंत्रण पत्र जैसा दिखा। परन्तु यह सम्मान एक गंभीर सच्चाई उजागर करता है। बाल विवाह पर आधारित यह काम उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद खास था। प्रेरणा मिली उनकी अपनी दादी स्व. झाड़ीलता बहुआसिन, धर्मपत्नी स्व राम नंदन सिंह, की कहानी से, जिन्हें बचपन में विवाह के बंधन में बांध दिया गया था। अर्चना ने यह सम्मान अपनी दादी को समर्पित करते हुए कहा यह मेरे वंश की और उन तमाम स्त्रियों की आवाज़ है, जिनकी कहानियां कभी सुनाई ही नहीं गईं।

मधुबनी बिहार की रहने वाली अर्चना दुबई में कार्यरत हैं 

दुबई में कार्यरत, और मूल रूप से मिथिला के मधेपुर मधुबनी बिहार की रहने वाली अर्चना, उन जगहों में जन्म लेने वाली बेटियों के लिए एक नई कहानी लिख रही हैं। जहां आज भी उनका जन्म अक्सर चुपचाप स्वीकारा जाता है।

अर्चना ने इस उपलब्धि पर कहा कि- 

यह हर उस लड़की की जीत है, जिसे बोलने से पहले ही चुप करा दिया गया। हर उस महिला की, जिसकी कहानी सुनने लायक़ है। जहां आज भी बेटियों के जन्म पर सन्नाटा पसरा होता है। वहां की एक बेटी ने अब पूरी दुनिया को अपनी आवाज़ से हिला दिया है।

अर्चना अपनी इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय अपनी दो वर्ष की बेटी अमैरा सिंह भारद्वाज, अपने जीवनसाथी अनूप भारद्वाज, और अपने पंखों को उड़ान देने वाले अपने माता-पिता को देती हैं।अर्चना को बाल्यकाल से ही अपनी नानी जी व दादी जी से अप्रतिम कौलिक संस्कार मिलता रहा है।