पटना: राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मौजूद रहेंगे. एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के लिए जदयू के सात सांसद प्रस्तावक भी बनेंगे. इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा, तिलेश्वर कामति, डॉ आलोक सुमन, चंद्रेश्वर चंद्रवंशी,संतोष कुशवाहा और दुलालचंद गोस्वामी के नाम हैं. श्री सिंह ने इसकी जानकारी दी.

एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में शामिल होने के लिए जदयू अध्यक्ष ललन सिंह गुरुवार की देर शाम दिल्ली पहुंच गये. जदयू के अलावा केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के अलावा उनकी पार्टी रालोजपा के भी चार सांसद प्रस्तावक बनेंगे. बिहार भाजपा से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के नामांकन के दौरान मौजूद रहने की सूचना है. द्रौपदी मुर्मू को बिहार से आने लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान ने भी समर्थन देने की घोषणा की है.

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार झारखंड की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके अपराह्न 12 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके प्रस्तावक हैं। द्रौपदी मुर्मू (64) को मंगलवार को भाजपा की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उम्मीदवार घोषित किया था। वो गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंचीं। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश बिधूड़ी आदि ने किया। मुर्मू ओडिशा भवन में ठहरी हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री शाह से मुलाकात की ।

नई दिल्ली रवाना होने से पहले ओडिशा में द्रौपदी मुर्मू ने कहा- ‘मैं सभी का धन्यवाद करती हूं और सभी से राष्ट्रपति चुनाव के लिए सहयोग मांगती हूं। मैं 18 जुलाई से पहले सभी मतदाताओं (सांसदों) से मिलूंगी और उनका समर्थन मांगूंगी।’ उनके नामांकन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह आदि दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि उनका चुनाव जीतना महज औपचारिकता भर रह गया है। अगर वो चुनाव जीतती हैं तो देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति और इस पद को सुशोभित करने वाली दूसरी महिला होंगी।

राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा। वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों की ओर से संयुक्त उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा हैं। राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल के आधार पर भाजपा नीत राजग मजबूत स्थिति में है।

सारण के मढ़ौरा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

Chhapra: सारण के मढ़ौरा थाना के सब इंस्पेक्टर को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत में कार का सामान लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है.

सब इंस्पेक्टर प्रभाकर भारती को रिश्वत के रूप में एसयूवी 500 गाड़ी कार के 1-कंप्रेसर और 2-कंडेनसर एवं कूलिंग क्वायल कीमत ₹26751 लेते हुए मढ़ौरा थाना के सरकारी आवास से रंगे हाथ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया है.

इस मामले में शिकायतकर्ता विवेक कुमार सिंह ग्राम बिशनपुर जगदीशपुर अमनौर थाना मढ़ौरा, सारण के द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 20 जून 2022 को शिकायत दर्ज कराया गया था.

शिकायतकर्ता ने आरोपी प्रभाकर कुमार भारती पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा मढ़ौरा थाना कांड संख्या 380/22 में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए रिश्वत के रूप में एसयूवी 500 गाड़ी कार का कंडेनसर और अन्य सामान की मांग कर रहा है. ब्यूरो द्वारा इसका सत्यापन कराया गया आरोपी द्वारा इस कार के सामान का मांगे जाने का प्रमाण सही पाया गया. इसके बाद आरोप सही होने के पश्चात उपरोक्त कांड के अनुसंधानकर्ता सुरेंद्र कुमार मौआर, पुलिस उपाधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया.

जिसके द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रभाकर भारती को रिश्वत के रूप में एसयूवी 500 गाड़ी कार का 1- कंप्रेसर 2-कंडेनसर एवं 3- कूलिंग क्वायल कीमत ₹26751 लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत निगरानी न्यायालय, मुजफ्फरपुर में उपस्थित किया जाएगा.

वेतन की बाट जोह रहे नवनियुक्त शिक्षकों की आंखें पथराई, आख़िर कब मिलेगा वेतन

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में वर्षो इंतेजार के बाद बहाल हुए हजारों शिक्षक वेतन की बाट जोह रहे है. विभागीय अनुमति मिलने के बाद भी मार्च में नवनियुक्त इन शिक्षकों के वेतन भुगतान की पहल भी शुरू नही हुई है. जिले के बीस प्रखंड नियोजन इकाई और पंचायत नियोजन ईकाई के तहत नियोजित इन शिक्षकों की स्थिति अब यह है कि इन्हे अब कोई उधार भी देने से कतरा रहा है. विभागीय सुस्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नवनियुक्त शिक्षकों ने फरवरी और मार्च में विद्यालयों में योगदान दिया जिसके बाद से लगातार वह ड्यूटी कर रहे है. ऐसे में मार्च, अप्रैल, मई और जून माह समाप्ति के कगार पर है लेकिन अबतक इन शिक्षकों का मास्टर डाटा सहित वेतन भुगतान के लिए अन्य आवश्यक कागज़ात भी प्रखंड मुख्यालय से जिला कार्यालय तक नहीं पहुंचा जिससे की नियोजन के बाद कितने शिक्षकों ने योगदान किया और कितने शिक्षक किस प्रखंड में कार्यरत है उनके वेतन भुगतान को लेकर कितनी राशि की आवश्यकता होगी इसका आंकलन किया जा सकें.

शिक्षकों को विद्यालय में योगदान दिए हुए 3 माह बीत गए ऐसे में उनके पास रखी हुई जमा राशि भी अब समाप्त हो चुकी है. वही कई ऐसे भी नवनियुक्त शिक्षक है जिनपर पूरे परिवार का बोझ है ऐसे में प्रतिमाह के खर्च के लिए उधार पर ही आश्रित है. नई नई नौकरी में ऐसी मुश्किलें आती है लेकिन शिक्षा विभाग में इस मुश्किल से कोसो दूर उम्मीद की कोई किरण नवनियुक्त शिक्षकों को दिखाई नहीं दे रही है.

शिक्षा विभाग के राज्य कार्यालय द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है, जिला कार्यालय ने भी वेतन भुगतान को लेकर पत्र आगे बढ़ाते हुए प्रखंड को भेज दिया. लेकिन इस पत्र पर अबतक की कारवाई की किसी ने सुधि नहीं ली. लिहाजा हालात जस के तस है.

नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया अगर शुरू भी हुई तो उसे पूर्ण होने से लेकर वेतन का भुगतान होने में अभी 1 माह से ऊपर का समय लग सकता है. ऐसे में नवनियुक्त शिक्षक किसके भरोसे और कैसे अपना जीवन यापन करेंगे यह उनकी समझ से परे है.

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में मंगलवार देर रात को झगड़े के दौरान बीच-बचाव कराने वाले युवक की ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त ऋतिक (22) के रूप में हुई है। आरोपितों ने ईंट-पत्थर से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान मिटाने के लिए आरोपितों ने उसका चेहरा भी पत्थरों से कुचल दिया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए। युवक को जबरन घसीटकर ले जाते हुए आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार के हवाले कर दिया है। आदर्श नगर थाना पुलिस पीड़ित परिवार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मील वाला पार्क, आजादपुर रेलवे लाइन के पास पहुंची। यहां एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। आसपास काफी खून बिखरा था। शव के पास ही खून से सने पत्थर पड़े थे। छानबीन की गई तो पता चला कि पांच-छह लड़कों ने युवक की पिटाई कर हत्या की और फरार हो गए। सुबह करीब 7 बजे ऋतिक के पिता हरिओम ने उसकी पहचान की। हरिओम कपड़े स्त्री करने का काम करता हैं, जबकि ऋतिक एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। उसे शराब पीने की लत थी।

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि रात करीब 10 बजे वह अपने घर के पास खड़ा हुआ था। इस बीच कुछ लोगों का कॉलोनी के लड़कों से झगड़ा हो गया। ऋतिक ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो एक आरोपित उससे उलझ गया। इसके बाद आरोपित जबरन उसे घसीटकर ले गए। वहां इन लोगों ने पीट-पीटकर ऋतिक की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपितों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

BPSC अगस्त में 67वी की परीक्षा, तो बाकी परीक्षाओं के लिए तिथि निर्धारित

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 67वीं पीटी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में फजीहत झेल चुके बीपीएससी ने इस बार खास सतर्कता बरती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त महीने में कैंसिल की गई परीक्षा ली जाएगी और इसके साथ ही साथ साल 2022 के लिए कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है.

67वीं पीटी यानी प्रारंभिक परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगी. इस बार पेपर लीक होने की वजह से कई परीक्षाएं विलंब से होंगी. कई अन्य परीक्षाओं पर भी इसका असर देखने को मिला. अगस्त के अंतिम सप्ताह में होने वाली 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में करीब 6 लाख छात्रों ने आवेदन किया है.

आयोग की ओर से सहायक अभियंता असैनिक लिखित परीक्षा, सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित परीक्षा, सहायक अभियंता विद्युत लिखित परीक्षा सितंबर से अक्टूबर तक संभावित है. इन सभी परीक्षाओं में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) की मुख्य परीक्षा अक्टूबर में संभावित है. सहायक अंकेक्षक अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में होगी. सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) प्रर्यवेक्षक की लिखित परीक्षा सितंबर से अक्टूबर में संभावित है. राजकीय पोलिटेक्निक, राजकीय महिला पोलिटेक्निक संस्थानों में विभिन्न विषयों की व्याख्याताओं की नियुक्ति के लिए परीक्षा अगस्त से नवम्बर तक होगी. इसमें भौतिकी, विद्युत, रसायन, गणित, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रकल की लिखित परीक्षा होगी.

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयो में सहायक प्रध्यापक की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा अक्टूबर से नवम्बर तक संभावित है. इसके माध्यम से रसायन, अंग्रेजी, भूगर्भशास्त्र, भौतिकी, गणित के प्राध्यापकों की नियुक्ति होनी है. परियोजना प्रबंधक मुख्य लिखित परीक्षा और अंकेक्षक की प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर में होने की संभावना है. सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा नवम्बर में होगी. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि कैलेंडर के अनुसार परीक्षा कराने की कोशिश की जाएगी.

मशरक/ तरैया: अगल-अलग हुए सड़क हादसों में मशरक व तरैया के दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में मशरक निवासी बैंक मैनजर व तरैया की एक बच्ची शामिल है। तरैया में बच्ची की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने एसएच 73 को करीब तीन घंटे तक जाम रखा। वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गढ़ गांव निवासी व बंधन बैंक के एरिया मैनेजर की इलाज के दौरान बुधवार को पटना के निजी क्लीनिक में मौत हो गयी। मृतक बंगरा गढ़ गांव निवासी दशरथ महतो के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार महतो हैं। शव पोस्टमार्टम के बाद गांव में लाया गया जहां परिजनों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि रंजीत बंधन बैंक में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वह बीते 31 मार्च को बाइक से छपरा से मशरक आ रहे थे कि खैरा के पास अनियंत्रित बालू लदे टैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी।

रसूलपुर: थाना क्षेत्र के बेनौत गांव में ससुर के हत्या की आरोपी बहू मीनू देवी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि हत्या कांड में शामिल बाकी नामजदों मीनू देवी के दो भाइयों व उसके माता पिता को भी गिरफ्तार करने के लिए सिवान जिले के बड़हरिया थाना के पड़ौना गांव में पुलिस छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि रसूलपुर थाने की बलिया पंचायत के बेनौत गांव में 55 वर्षीय देवचरण महतो की हत्या उसके छोटे लड़के की पहली पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिल कर दी थी।

पटना: राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 126 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसमें सर्वाधिक 83 नये संक्रमित पटना जिले में पाये गये हैं. नये कोरोना संक्रमित राज्य के 20 जिलों में पाये गये हैं. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में पाये गये संक्रमितों में गया में सात, बेगूसराय में छह, मुजफ्फरपुर में चार, बांका में तीन, अररिया में तीन, औरंगाबाद में एक, अरवल में दो, भागलपुर में एक, भोजपुर में एक, पूर्वी चंपारण दो, गोपालगंज में दो, जहानाबाद में एक, मधुबनी में दो, मुंगेर में एक, पूर्णिया में एक, समस्तीपुर में एक, शेखपुरा में एक, सुपौल में दो, पश्चिम चंपारण में एक और दूसरे राज्य के एक व्यक्ति का सैंपल संक्रमित पाया गया है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 409 हो गयी है. होमआइसोलेशन में कुल 398 संक्रमित हैं. राज्य का रिकवरी रेट 98.47% है. संक्रमण को देखते हुए राज्य में इस दौरान एक लाख 30 हजार 126 सैंपलों की जांच की गयी.
पटना जिले में कोरोना के मामलों में बुधवार को एक बार फिर उछाल आयी. जिले में जून महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा 83 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. पांच माह पहले फरवरी महीने में एक दिन में इससे अधिक केस मिले थे. संक्रमितों में चार एमबीबीएस छात्र और पीएमसीएच व एक निजी अस्पताल के एक-एक डॉक्टर शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 258 तक पहुंच गयी है. लेकिन, इनमें सिर्फ छह मरीज अस्पताल में भर्ती ह़ैं इनमें पुनपुन के एक मरीज को राजाबाजार स्थित एक बड़ेप्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य पांच संपतचक और पटना एम्स व पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया.

Chhapra: सारण पुलिस ने मढ़ौरा में गुप्त सूचना के आधार पर तेजपुरवा के रवि कुमार एवं धीरज सिंह को चोरी के एक स्पेलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है.

अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी रवि कुमार एवं धीरज कुमार द्वारा स्वीकार किया गया कि इनका मोटरसाईकिल चोरी करने का एक गिरोह जो सारण जिलान्तर्गत सहित अन्य जिला में भी मोटरसाईकिल चोरी करने एवं बेचने का कारोबार करता है। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तधीरज कुमार सिंह उर्फ आर्या, सा० चनना, थाना मढौरा 2. शहाबुद्दीन, सा० बलडिहाँ, थाना खैरा 3. राजेश राय, सा० नेथुओं, थाना गौरा ओ०पी० 4. अशोक राम सा० पोझी, थाना-मढौरा सभी जिला सारण को गिरफ्तार किया गया.

इनके निशानदेही के आधार पर चोरी की गई 4 मोटरसाईकिल बरामद किया गया.

इस संबंध में मढौरा कांड सं0-405 / 22, दिनांक- 21.06.22, धारा-467 / 468 / 471 /420/414/120 (बी) भा०द०वि० दर्ज किया गया है। अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशादेही के आधार के पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कालेजों में स्नातक प्रथम खंड (सत्र-2022-25) में नामांकन को ले आनलाइन आवेदन की तिथि 20 जून को खत्म होगी गई लेकिन अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे बवाल के कारण सारण जिले में पिछले तीन दिनों से इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इसको लेकर छपटा सिवान एवं गोपालगंज के सैकड़ों विद्यार्थी नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं अभी तक सिर्फ 19 हजार के आसपास ही आवेदन हुआ है। छात्रों के हित में कुलपति प्रो. फारूक अली ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि 27 जून तक बढ़ा दी है। जेपीयू के जनसंपर्क पदाधिकारी डा. हरिश्चंद्र ने बताया कि सारण जिले में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है ताकि विद्यार्थी आवेदन कर सकें।

स्नातक में नामांकन के लिए किस विषय में कितना सीट है:

विषय सीट प्रस्तावित

वनस्पति शास्त्र- 1344

भौतिकी – 1680

रसायन शास्त्र- 1760

जंतु विज्ञान- 2016

गणित 2288

हिन्दी 2064.

उर्दू- 816

भूगोल – 1312

इतिहास – 3488

संस्कृत – 672.

राजनीतिक विज्ञान – 3120

अर्थशास्त्र – 2448

अंग्रेजी-1856

गृहविज्ञान – 1088

दर्शन शास्त्र – 543

भोजपुरी – 160

इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशटीज – 48

संगीत- 160

मनोविज्ञान – 2288

एंसिएट हिस्ट्री 96

अकाउंटिंग एंड फाइनेंस – 912

लेबर एंड सोशल वेलफेयर 32

सरल इकोनामिक्स -16 पार्ट वन सत्र 2022-25 में नामांकन का शिड्यूल

-आवेदन फार्म आनलाइन करने की तिथि:

एक जून से 27 जून 22 जेपीयू में पार्ट वन में किस संकाय में कितनी सीट

– मानविकी संकाय 7440

– सामाजिक विज्ञान संकाय 10096.

विज्ञान संकाय 15793

पटना: राज्य में पहली बार 10 हजार दिव्यांगजनों को मुफ्त में बैट्री चालित ट्राइसाइकिल (इ-ट्राइसाइकिल) की सुविधा दी जायेगी. इसका वितरण चालू वित्त वर्ष 2022-23 में किया जायेगा. इस योजना पर खर्च होनेवाली 42 करोड़ की राशि को कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को स्वीकृति दी गयी. पहली बार दी जानेवाली बैट्री चालित ट्राइसाइकिल का लाभ कॉलेज और यूनिवर्सिटी जानेवाले वाले वैसे विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनका घर कॉलेज या विश्वविद्यालय से तीन किलोमीटर दूर हो. साथ ही इस योजना का लाभ वैसे रोजगार करनेवाले परिवार के कमाऊ सदस्य को मिलेगा, जिनका आवास और रोजगार स्थल तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूर हो.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण छात्र योजना के तहत संचालित संबल योजना में 10 हजार बैट्री चालित ट्राइसाइकिल के मुफ्त वितरण की स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने बताया कि यह योजना पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर लागू की जायेगी. इसके लिए आवेदकों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा. जिलास्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित स्क्रिनिंग कमेटी द्वारा इसका चयन किया जायेगा. जैसे-जैसे आवेदन प्राप्त होगा उसकी जांच होगी. जिलावार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा सुयोग्य दिव्यांगजनों का चयन होगा.