बेतिया: नौ इंच जमीन के विवाद मे युवक की गयी जान

बेतिया : बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के तेलहुआ ब्रह्म टोला में शुक्रवार सुबह सुबह नौ इंच जमीन के लिए एक युवक की हत्या पड़ोसियों द्वारा किए जाने का मामला प्रकाश मे आया है. मृतक की पहचान 18 साल के रामाशीष कुमार के रूप में की गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे पड़ोसियों ने रामआशीष के सिर पर फरसा से मारकर जान ले ली. इतना ही नहीं, मृतक के पिता शोभी यादव, चाचा मैदान यादव, चाची मीरा देवी को भी मारकर घायल कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्न नाथ वर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रामाशीष की जीएमसीएच पहुंचने के दौरान ही मौत हो गई.

राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ने 12 जून को बुलाया

8 वर्ष पूर्ण होने पर BJP किसान मोर्चा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

घटना की सूचना पाकर अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी श्यामकिशोर यादव घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे गए. घटना में संलिप्त आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी. मृतक के चाचा मैदान यादव ने बताया कि उनके पड़ोसी शिवनाथ यादव और रामनाथ यादव अपना मकान बना चुके हैं. कुछ दिनों से वे लोग दावा कर रहे थे कि उनकी दीवार के बाद नौ इंच जमीन है. इसको लेकर लगातार विवाद होते रहता था.

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ॠण योजना के चयनित आवेदकों का साक्षात्कार इन तिथियों को

छपरा: घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

शुक्रवार सुबह 6 बजे शिवनाथ और अन्य को गाली देने लगे. विरोध करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए। इस घटना में मदन यादव और उनकी पत्नी मीरा देवी घायल हो गई. काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. उस वक्त मदन यादव के बड़े भाई और मृतक रामाशीष के पिता शोभी यादव दूध बांटने गए थे. 8 बजे घर लौटने के बाद घटना की जानकारी मिली. इसी बीच आरोपी आ धमके और शोभी यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी. A valid URL was not provided.

राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ने 12 जून को बुलाया

Desk: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए नया समन जारी किया है।उन्हें अब 12 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले जारी किए गए समन में उन्हें 2 जून को ही बुलाया गया था, लेकिन वह विदेश दौरे पर होने के चलते पेश नहीं हुए थे। राहुल गांधी के अलावा उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी समन जारी किया गया है। उन्हें केंद्रीय एजेंसी ने 8 तारीख को दिल्ली स्थिति दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है। सोनिया गांधी फिलहाल कोरोना संक्रमित हैं, लेकिन कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि वह भी 8 जून को पेशी के लिए तैयार हैं।

8 वर्ष पूर्ण होने पर BJP किसान मोर्चा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ॠण योजना के चयनित आवेदकों का साक्षात्कार इन तिथियों को

राहुल गांधी ने ईडी को लिखा था कि वह विदेश दौरे पर हैं। इसलिए उन्हें पेशी के लिए नई तारीख दी जाए। उनकी लिखित मांग के बाद यह नई तारीख दी गई है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी 5 जून को भारत लौट सकते हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन जारी किए जाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। समन के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि हम डराने और धमकाने की कार्रवाई के आगे झुकने वाले नहीं हैं।

ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर घुसे छह अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर दो करोड़ के आभूषण लूटकर हुए फरार

महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का सात जून को होगा उद्घाटन

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि ईडी ने 2015 में इस मामले को बंद कर दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने उन अधिकारियों को हटा दिया और नए अफसरों को लाकर केस खुलवाया गया है। यही नहीं उनका कहना था कि इस मामले में मनी लॉन्ड्रिग के तहत ईडी जांच कर रही है, जिसका कोई आधार नहीं है। सिंघवी का कहना था कि इस केस में संपत्ति या फिर पैसे का कोई ट्रांसफर नहीं हुआ है। ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच का कोई आधार ही नहीं बनता।

A valid URL was not provided.

 

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यकाल 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश द्वारा 31 मई से 14 जून तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत आज किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा के नेतृत्व में महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों की स्वच्छता अभियान के तहत म्युनिसिपल चौक स्थित भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा एवं उसके आसपास सफाई अभियान चलाकर सफाई किया गया।

तत्पश्चात उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री भाजपा सत्यानंद सिंह, जिला महामंत्री किसान मोर्चा अर्द्धेन्दु शेखर, जिला मंत्री किसान मोर्चा बलवंत सिंह, जिला प्रवक्ता किसान मोर्चा अशोक कुमार, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा मोर्चा चरणदास, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष पप्पू चौहान, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार उर्फ चौधरी बाबा, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष जीतू कुमार के साथ-साथ नगर भाजपा एवं किसान मोर्चा नगर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र,सारण, छपरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया एवं लेखापाल सत्यनारायण प्रसाद यादव के आदेशानुसार प्रखण्ड दरियापुर, परसा, गरखा में विश्व साईकल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अतिथि में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, NNM प्रखण्ड परियोजना सहायक कुमारी रेखा उपस्तिथ थे। वही NYV अमित कुमार ठाकुर,कुमारी अनामिका, अंजली कुमारी, मनोज कुमार,राकेश कुमार के द्वारा लगभग 3-4 किलो मीटर तक ग्रामीणों एवं छात्रों के साथ अपने अपने क्षेत्र में विश्व साईकल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गौतम कुमार, अमर, मुस्कान, चंचल, निशा, शिल्पी, विनीता नीरज सहित दर्जनों उपस्तिथ थे।

Chhapra : जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि मुख्य सचिव, मुख्य सचिवालय, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2020-21 एवं 2021-22 के लिए योग्य अल्पसंख्यकों में ऋण की राशि ससमय वितरित करने के निमित्त आवेदकों का स्थल जाँच कार्य दिनांक 15.06.2022 तक कर लिया जाना है। उन्होंने कहा कि चयनित योग्य आवेदकों का जिला चयन समिति द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,सारण के सभागार में दिनांक 24-06-2022 से 30-06-2022 तक साक्षात्कार का कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया है ।


जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31.03.2022 निर्धारित थी। जिसमें कुल 510 आवेदन प्राप्त हुये थे। जिनका स्थलीय जांच पूरी हो चुकी है। आवेदकों के साक्षात्कार हेतु अध्यक्ष, जिला स्तरीय चयन समिति, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना-सह-उप विकास आयुक्त, सारण की अध्यक्षता में प्रखंडवार तिथि निर्धारित कर दी गयी है।
दिनांक 24-06-2022 को सदर, 25-06-2022 को गड़खा, माँझी, बनियापुर, एकमा, जलालपुर 27-06-2022 को परसा, नगरा, रिविलगंज, मकेर, लहलादपुर, 28-06-2022 को मढ़ौरा, तरैया, पानापुर, इसुआपुर, अमनौर, मशरख, 29-06-2022 को सोनपुर, दरियापुर, दिघवारा एवं 30 जून 2022 को सारण जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों के छूटे हुए आवेदकों का साक्षात्कार होगा । साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि को 10:30 बजे पूर्वाहन से आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में आवेदक का आवेदन में संलग्न किए गए सभी प्रमाण-पत्रों आदि की मूल प्रति, बैंक पासबुक के साथ स्वयं भाग लिया जाना
अनिवार्य है ।

Chhapra : दाऊदपुर थाना क्षेत्र के पीलूई गांव स्थित तालाब के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने 100 की पहचान पीलूई गांव निवासी मुकेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार के रूप में हुई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि युवक की हत्या मामले में परिजनों का बयान अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वैशाली: अपराधियों ने गुरुवार को महुआ बाजार के पातेपुर रोड स्थित श्रीकृष्णा ज्वेलर्स से करीब दो करोड़ रुपये के आभूषण व 20 लाख कैश लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी व कर्मियों के साथ मारपीट भी की. वे अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी ले गये. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1:15 बजे श्री कृष्णा ज्वेलर्स में दो महिलाएं मंगलसूत्र खरीद रही थी. उसी दौरान मास्क पहने छह-आठ अपराधी ग्राहक बन कर दुकान में घुसे और दुकानदार, उनके कर्मियों व ग्राहकों को पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया.

अपराधियों ने संचालक के पॉकेट से लॉकर की चाबी छीन ली और लॉकर खोल कर करीब 20 लाख रुपये और दो करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिये. अपराधियों ने ज्वेलरी व कैश बैग में भरने के बाद व्यवसायी गोपाल साह और कर्मी टुनटुन सिंह व विनोद कुमार सिंह को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और उनके पैर-हाथ बांधकर भाग निकले. अपराधियों ने करीब आधा घंटा तक लूटपाट की. एसपी मनीष ने कहा कि लूट की रकम अभी स्पष्ट नहीं है. जांच की जा रही है.

पूछताछ में सभी अपराधियों ने बताया कि ये फिलहाल ग्रामीण बैंक को लूटने का प्लान बना रहे थे. यही नहीं इसके अलावा राजीव नगर थाना क्षेत्र के एक बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी गिरोह के निशाने पर थे. एसएसपी ने बताया कि सारण में एक गुड़ व्यवसायी एवं पश्चिम बंगाल के एक डॉक्टर के घर पर डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर चुके थे. ये सारी घटनाएं जून में ही अंजाम देने वाले थे.

पटना: महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर सात जून से आवागमन शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही नितिन गडकरी विभिन्न जिलों की अन्य 12 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. गुरुवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन व विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित ने गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निरीक्षण किया. गांधी सेतु का पूर्वी लेन चालू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम होगा. साथ ही जाम से राहत मिलेगी.

पटना: बिहार के सरकारी अस्पतालों में जल्द 702 डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति होगी. बिहार सरकार ने हाल ही में इन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को जल्द पत्र भेजा जायेगा.

पहली बार हो रही नियुक्ति

यह पहला अवसर है, जब राज्य के सरकारी अस्पतालों में डेंटल हाइजीनिस्टों की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट की डिग्री अनिवार्य है. इनकी नियुक्ति 36 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडलीय अस्पतालों, 71 रेफरल अस्पतालों और 534 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्ति की जायेगी.

डेंटिस्ट्री काफी आकर्षक पेशा है, लेकिन इन दिनों इस फील्ड में अन्य सहायक करियर के अवसर भी पैदा हुए हैं. उनमें से एक है डेंटल हाइजीनिस्ट. डेंटल हाइजीनिस्ट यानी वह इंसान जो आपके दांत को साफ-सुथरा और सेहतमंद रखने के बारे में बताता है. हाल के दिनों में डेंटल हाइजीनिस्ट की मांग काफी बढ़ी है. दरअसल लोग अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने पर ध्यान दे रहे हैं. ऑरल यानी मौखिक स्वास्थ्य भी इसका ही एक हिस्सा है. आने वाले वर्षों में डेंटल हाइजीनिस्ट की काफी मांग हो सकती है.

डेंटल हाइजीनिस्ट को डेंटिस्ट के अधीन काम करना होता है. एक डेंटल हाइजीनिस्ट आमतौर पर किसी मरीज के मुंह की जांच करता है और पता लगाता है कि कोई बीमारी तो नहीं है. वे मरीजों के दांतों की सफाई भी करता हैं. वे दांतों पर लगे हुए प्लाक या पीली-पीली दिखने वाली गंदगी को हटाते हैं. प्लाक को हटाने से दांत में बैक्टीरिया का प्रसार रुक जाता है. वे दांतों की स्केलिंग, सफाई और सफेद करने का काम भी करते हैं. वे मरीजों को काउंसलिंग सर्विस भी करते हैं और उनको बताते हैं कि अपने दांतों या मौखिक स्वास्थ्य का सही से रखरखाव कैसे करें.

Chhapra: छोटा तेलपा, लाला टोली में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इस सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन हुआ. स्थानीय पुनितेश्वर पुनीत ने बताया कि  श्री हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन के लिए कार्यक्रम बनाया गया है.

जिसके अनुसार 7 जून 2022 (मंगलवार) को जल यात्रा, प्रायश्चितकर्म, कर्मकुटी पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश आदि कार्यक्रम होगा. वहीँ  8  जून को 2022 (बुधवार) को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, जलाधिवास, आरती, पुष्पांजलि, आदि 9 जून 2022 ( गुरुवार) को पंचांग पूजन, वेदी पुजन,अन्नाधिवास,अरणीमंथन, आरती,पुष्पांजलि आदि, 10 जून 2022 (शुक्रवार) को
पंचांग पूजन, वेदी पूजन, सनपन, नगर परिक्रमा, पुस्पाधिवास, वस्त्राधिवास, श्याधिवास, न्यास संस्कार, आरती पुष्पांजलि आदि कार्यक्रम होगा.

वहीँ 11 जून 2022 (शनिवार) को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, प्राण – प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति, आरती,पुष्पांजलि, सृंगार एवम भंडारा का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ कर्ता आचार्य हरेराम शास्त्री होंगे.

मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन किया जब्त

Mashrakh: मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन बरामद किया है. पुलिस को नकली रिफाइन बाजार में बेचने को शिकायत पर पुलिस ने जांचोपरांत गुरुवार को मशरक थाना पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में छापा मारा. इस दौरान भारी मात्रा में नकली खाद्य तेल बरामद किए हैं.

मामले में अडानी कंपनी के प्रतिनिधि विभोर मानक दिल्ली निवासी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे वर्तमान में अडानी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं.

उन्हें सूचना मिली कि राजापट्टी गोला में नकली फारच्यून ऑयल का नकली उत्पाद बेचा जा रहा है. जिस मशरक थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई तो दुकानदार फरार हो गया.

दुकानदार डुमरसन गांव निवासी नन्दन कुमार पिता नागेन्द्र साह हैं. मौके पर दुकान की तलाशी में तलाशी के दौरान फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल का 15 लीटर का 18 टीन जो 270 लीटर हैं, जप्त कर लिया गया.

मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में किराने दुकान में छापेमारी की थी जिसमें नकली फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल बरामद किया गया.

मामले में दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वही थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में नकली फारच्यून रिफाइंड तेल पर हुई कार्रवाई से बाजार में असली उत्पाद के जैसे नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई.

CHHAPRA: पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने कम्प्यूटर के सीपीयू के अंदर अंग्रेजी शराब ले कर आते हुए एक निजी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शिक्षक की बाइक के सीट के नीचे से भी भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार शिक्षक थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी श्री भगवान सिंह का पुत्र जयराम कुमार बताया जाता है जो कि महम्मदपुर गांव में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के नाम से निजी विद्यालय चलाता था.

बताया जाता है कि उक्त शिक्षक द्वारा मोटरसाइकिल के अंदर विशेष जगह बनाकर एवं कंप्यूटर के सीपीयू में भरकर हमेशा ही यूपी से शराब लाया जाता था. इस बात की भनक पुलिस को लग चुकी थी. पानापुर पुलिस कई बार उसे रंगे हाथों पकड़ने का प्रयास कर चुकी थी लेकिन हर बार वह धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो जाता था.इस बार फिर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वह शराब लाने के लिए यूपी गया हुआ है .तभी से पुलिस उसके फिराक में थी और गुरुवार को जैसे ही वह शराब से भरी मोटरसाइकिल और कंप्यूटर का सीपीयू लेकर अपने विद्यालय पहुंचा, पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

शिक्षक के पास से पुलिस ने कंप्यूटर के सीपीयू से एवं उसके मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से एट पीएम ब्रांड का कुल 172 पैकेट फ्रूटी पैक शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज शिक्षक को जेल भेजा जा रहा है.