Chhapra: विरेद्र साह मुखिया ने छपरा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. सोमवार को उन्होंने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि 15 अक्टूबर को वह निर्दलीय पर्चा भरेंगे.

उन्होंने कहा कि वो जनता के आदेश पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि छपरा में बहुत सारे मुद्दे हैं जिनपर सालों से कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब शहर की जनता बदलाव चाहती है.

उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी विधायक सीएन गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि आज शहर के लोग परेशान हैं. आज भी मरीजों को बेहते इलाज के लिए पटना जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वो खुद को जनता के लिए समर्पित करेंगे. आज छपरा से पटना जाने के लिए 6 घण्टे लगते हैं. उन्होंने कहा कि वो ना किसी विशेष जाति ना ही किसी विशेष धर्म के लिए काम करेंगे. अगर छपरा की जनता ने मौका दिया तो वो खुद को साबित करके दिखाएंगे. उन्होंने जनता से आग्रह किया की वो उन्हें भारी मतों से विजयी बनाये. इस मौके पर विभिन्न समाज के लोग मौजूद थे.

Mashrakh: दुर्गापूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम की अध्यक्षता में मशरक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसपी ने गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा आयोजन के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्गापूजा के दौरान डीजे नही बजेगा, ऑर्केस्ट्रा पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. वही किसी तरह के जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जारी गाइडलाइन का उलंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने थाना परिसर में उपस्थित लोगों व पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि आप सभी कानून का साथ दे तथा आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में सिर्फ मंदिर में ही पूजा का आयोजन किया जाए.

मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पूजा पंडाल के निर्माण पर पाबंदी है साथ ही किसी तरह के मेला पर प्रतिबंध है. बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार के आदेश का पालन करना है. पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक बुलाई गई है आम जनमानस का सहयोग होना चाहिए.

बैठक में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि कि कोविड-19 के मद्देनजर गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. जिसमें पंडाल, डीजे तथा किसी भी प्रकार के आयोजन दुर्गा पूजा में नहीं किये जायेंगे. विभागीय निर्देशों की अवहेलना, पंडाल निर्माण, लाउडस्पीकर बजाने वालो के खिलाफ करवाई करने की बात कही.

पानापुर: बिहार विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण एसपी धूरत शायली सांवलाराम ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे बकवा एवं रसौली पंचायत के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से बातचीत की.

उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव के दौरान होनेवाली समस्याओं की जानकारी ली एवं मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया में शामिल होने का आग्रह करते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि गरीब एवं कमजोर तबकों वाले क्षेत्रों में सतत गश्ती करे ताकि लोग भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें. हालांकि प्रखंड मुख्यालय से अन्य पंचायतों का सड़क संपर्क सुव्यवस्थित नही होने के कारण वे अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण नही कर पाई.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया ने अब रफ्तार पकड़ लिया है.

सोमवार को सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

प्रत्याशी का नाम — पार्टी

मांझी विधानसभा सीट
1. सतेंद्र सिंह — भाकपा
2.माधवी कुमारी — जदयू

छपरा विधानसभा सीट
1. योगेंद्र राय — निर्दलीय
2. उमेश्वर सिंह — निर्दलीय
3. संजीव सिंह — निर्दलीय

बनियापुर विधानसभा से सीट
1. मदन सिंह — निर्दलीय

मढ़ौरा विधानसभा सीट
1. सुनील कुमार यादव — निर्दलीय

तरैया विधानसभा सीट
1. अमन आनंद — निर्दलीय

अमनौर विधानसभा सीट
1. कृष्ण मिश्र — निर्दलीय

एकमा विधानसभा सीट
1. राहुल कुमार सिंह — निर्दलीय

सोनपुर विधानसभा सीट
1. राजीव रंजन — अखंड भारतीय युवा पार्टी

परसा और गरखा विधानसभा सीट के लिए आज कोई नामांकन नही हुए है.

नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में आने वाले प्रत्याशियों उनके 2 समर्थकों को सेनेटाइज किया गया और टेम्परेचर चेक कर ही प्रवेश दिया गया. हालांकि निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम जुटा रहा है कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन होता हुआ नजर नही आया.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का आज दूसरा दिन है. सारण जिला के 10 विधानसभा सीटों पर पहले दिन कुछ ही नामांकन हुए. दूसरे दिन कयास लगाया जा रहा है कि सभी सीटों पर नामांकन होंगे. प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने नामांकन की तिथि सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की जा रही है.

हालांकि कोविड-19 कोरोनावायरस को लेकर इस बार प्रत्याशी अपने 2 समर्थकों के साथ ही नामांकन कर सकेंगे. वहीं 2 से ज्यादा वाहन का प्रयोग भी नहीं कर सकेंगे. नामांकन को लेकर निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सारण जिला के छह विधानसभा का नामांकन छपरा में होगा वही चार नामांकन मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल में हो रहा है.

बताते चलें कि महागठबंधन और एनडीए द्वारा प्रत्याशी की घोषणा करने के बाद कई बागी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन की तिथि की घोषणा की है. 16 अक्टूबर तक दूसरे चरण के लिए नामांकन किया जा सकेगा. वही 19 अक्टूबर को नाम वापसी की जा सकती है. 3 नवंबर को मतदान होगा. परिणाम की घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी.

Chhapra Today Election Desk: सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 3 नवम्बर को मतदान होगा. मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने कुल 4239 बूथ बनाये है.
कोविड संक्रमण के मद्देनजर इस बार एक हज़ार नए बूथ बनाये गए है. इन बूथों पर कुल 29 लाख 39 हज़ार 574 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें 15 लाख 46 हज़ार 927 पुरुष और 13 लाख 92 हज़ार 595 महिला मतदाता है. वही अन्य मतदाताओं की संख्या 52 है.

इस बार नामांकन की प्रक्रिया में भी कोविड के मद्देनजर बदलाव किये गए है. नामांकन में अभ्यर्थी के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही नामांकन करते समय उपस्थित हो सकेंगे.वही रोड शो मों 30 मिनट के अंतराल पर अधिकतम 5 वाहनों की काफिले की अनुमति होगी.

देखिये VIDEO Report

Baniyapur: आगामी विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रशासन कमर कसते दिख रहा है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनियापुर में 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. तैनाती के बाद से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों पर घूमना शुरू कर दिए हैं. बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व डराने धमकाने वालों के विषय में गुप्त रूप से जानकारी इक्कट्ठे किये जा रहे हैं। ऐसे लोगो को चिह्नित कर इनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा. वहीं चुनाव के दौरान अफवाहें फैलाने वाले तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया व सोशल साईट्स पर अभी से ही नजर रखी जा रही है.

पच्चास प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील
बनियापुर में विधान सभा क्षेत्र में मशरक तथा बनियापुर प्रखण्ड शामिल हैं. बनियापुर में कुल 39 पंचायत हैं. इनमें बनियापुर में 22 पंचायत तथा मशरक में 17 पंचायत है. मशरक में इसबार 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोविड 19 को लेकर 63 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले 145 केंद्र ही थे. वहीं बनियापुर में 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 82 नए मतदान केंद्र शामिल है. पहले 176 मतदान केंद्रों पर ही मतदान होते रहे हैं. इनमें 50 प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किये गये हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की चौकसी बढ़ाई जाएगी.

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने स्टार चुनाव प्रचारकों की सूची जारी की है.

भाजपा ने 30 स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर है. पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बाबू लाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत 30 नेताओं के नाम शामिल है.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कोविड-19 को लेकर कई बदलाव किए गए हैं. इस बार प्रत्येक विधानसभा एवं बूथ पर 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं एवं 100 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की सूची भी जारी की गई है.

इन मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर खास व्यवस्था मिलेगी. सारण के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 80 से 89 साल के कुल 46840 मतदाता है. वही 90 से 99 साल के 10213 और उम्र का शतक पूरा कर चुके यानी 100 साल और उससे अधिक के कुल 488 मतदाता है.       

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि छपरा विधानसभा सीट पर 100 वर्ष से अधिक उम्र के 60 मतदाता हैं. वही एकमा में विधानसभा में 27, मांझी विधानसभा में 41, बनियापुर विधानसभा में 58, तरैया विधानसभा में 43, मढ़ौरा विधानसभा में 43, गरखा विधानसभा में 72, अमनौर विधानसभा में 42, परसा विधानसभा में 42, सोनपुर विधानसभा में 60 और छपरा विधानसभा क्षेत्र में 60 मतदाता उम्र का शतक पूरा कर चुके है.   

सारण की 10 विधानसभा सीट में गरखा विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 72 और सबसे कम 41 मांझी विधानसभा में है. 

अस्सी साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के साथ दिव्यांग एवं कोविड संक्रमित मतदाताओ की शत प्रतिशत चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में प्रशासनिक जुटा है. इन मतदाताओं को घर से ही मत देने को लेकर पोस्टल बैलेट मुहैया कराया जाना है. ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करने व उन तक आवश्यक फार्म उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी बीएलओ को सौंपी गई है.

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद जनता दल यूनाइटेड के खाते में 122 सीटें आई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इन सीटों की घोषणा की है. जनता दल यूनाइटेड ने अपनी 122 सीटों में से 7 सीटों को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को दी है.

यहाँ देखें सूची:

Chhapra: cVIGIL App के माध्यम से मतदाता गड़बड़ियों की शिकायत कर सकेंगे. आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से अनुपालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने इसे जारी किया है. सभी मतदाता इस ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता (model code of conduct)  की अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

इस ऐप में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन 100 मिनट के भीतर किया जाएगा. साथ ही मतदाताओं की सहायता के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 1950 को जारी किया है. मतदाता मतदान सम्बंधित जानकारी इस टोल फ्री नंबर से ले सकते है.

Chhapra: जिला दण्डाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से चुनाव प्रकिया संपन्न होने तक अथवा अधिकतम 60 दिनों तक, जो भी पहले हो, दंड प्रकिया संहिता की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण सारण जिलान्तर्गत निषेधाज्ञा लागू की गयी है.

इस दौरान किसी भी व्यक्ति/राजनीतिक दल/संगठन के द्वारा राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना या प्रदर्शन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग बिना सक्षम प्राधिकार की पूर्वानुमति के नहीं किया जायेगा.

ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात्रि 10 बजे से प्राप्तः 6 बजे तक वर्जित रहेगा. कोई भी व्यक्ति अथवा राजनीतिक दल अथवा संगठन किसी प्रकार का पोस्टर, पर्चा, आलेख, फोटो आदि अथवा किसी व्यक्ति विशेष के विरूद्ध आपत्तिजनक पर्चा, आलेख, फोटो आदि का प्रकाशन नहीं करेंगे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन होता हो. कोई भी व्यक्ति किसी धर्मिक स्थल का उपयोग राजनीतिक प्रचार के लिये नहीं करेगे एवं साम्प्रदायिक भावना को भड़काने का कार्य नहीं करेंगे। कोई भी व्यक्ति/राजनीतिक दल/संगठन मतदाताओं को डराने/धमकाने एवं किसी भी प्रलोभन में लाने का कार्य नहीं करेंगे. प्रदूषण फैलाने वाली प्रचार सामग्रियों का उपयोग राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिये नहीं किया जायेगा. भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता में परिभाषित कोई भी अपराध करने तथा शांति भंग करने के उद्देश्य से पांच या उससे अधिक व्यक्ति किसी भी स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे. कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी, शला, गांड़ासा, ईट-पत्थर एवं मानव शरीर के लिए घातक कोई भी हथियार लेकर नहीं चलेंगे. यह आदेश परम्परागत ढंग से शस्त्र धारण करने वाले समुदाय पर विधि-व्यवस्था एवं निर्वाचन कार्य पर लगे दंडाधिकारी/निर्वाचन कर्मियों और पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होगा.

यह आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा बिहार विधानसभा आम चुनाव के अवसर पर निर्गत किये जाने वाले आदेश पर निर्दिष्ट तिथि को निर्दिष्ट स्थान पर शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा शस्त्र निरीक्षण कराने एवं शस्त्र जमा करने हेतु शस्त्र ले जाने वाले अनुप्तिधारियां पर शिथिल रहेगा. किसी भी राजनैतिक/गैर राजनैतिक सभा, जुलूस, धरना या प्रदर्शन में किसी भी प्रकार के हथियार यथा आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी-भाला, गड़ासा का प्रदर्शन नही किया जायेगा.

जिला दण्डाधिकारी के आदेश पूर्व अनुमति प्राप्त सभा/जुलूस/शादी/बरात पार्टी/शव-यात्रा/हाट बाजार/कर्त्तव्य पर तैनात सरकारी कर्मचारी एवं पुलिस बल पर लागू नहीं होगा.