Chhapra: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक, मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता रामदयाल शर्मा ने किया.

बैठक में पार्टी के द्वारा आगामी तय कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई. पार्टी के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर, 25 तारीख को सुशासन दिवस अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर तथा 27 तारीख को मन की बात पार्टी के द्वारा बूथ स्तर पर करवाने का निर्णय लिया.

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभी विधान सभा में मतदाता धन्यवाद यात्रा कार्यक्रम की भी चर्चा की गई. पार्टी की अपार बहुमत से जीतने पर कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद और बधाई दी गई.

बैठक का संचालन महामंत्री शान्तनु कुमार, स्वागत बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष बी सिद्धार्थ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री रामा शंकर मिश्र शांडिल्य ने किया.
बैठक में सारण जिला के प्रभारी अनुप श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लाल बाबु कुशवाहा, तारा देवी, राजेश ओझा, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार, मंत्री सीमा सिंह, गायत्री देवी, सुपन राय किसान मोर्चा के संयोजक बबलू मिश्रा, अतिपिछड़ा मोर्चा के संयोजक दयानन्द प्रसाद, आईटी सेल के सह संयोजक नितिन राज वर्मा तथा सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं संयोजक उपस्थित हुए.

Patna: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 9 जून को बिहार में रैली करेंगे. यह रैली वर्चुअल होगी. इसमें एक लाख लोगों को जोड़ा जाएगा.

इस रैली के बारे में केंद्र में बीजेपी की सरकार ने दूसरे कार्यकाल में एक साल पूरा होने पर उसकी उपलब्धियों को बताया जाएगा.

रैली को देश के गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. तो दूसरी रैली को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसके अलावा बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में छोटी-छोटी रैलियां आयोजित की जाएंगी.

बीजेपी इन रैलियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित करेगी. कोरोना संकट की वजह से अभी फिजिकल रैली कराना संभव नहीं है, इसलिए बीजेपी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा ले रही है. लेते हुए इन रैलियों को वर्चुअल कराने की व्यवस्था की है.

विपक्ष ने उठाया सवाल
बीजेपी की रैली पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना के चलते गरीब और मजदूर भूख-प्यास से मर रहे हैं लेकिन बीजेपी को इसकी चिंता नहीं है. 9 जून को बीजेपी वर्चुअल रैली करेगी और उसी दिन आरजेडी गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. गरीबों को डाटा नहीं आटा चाहिए.

File Photo

Patna/Vaishali: केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को वैशाली जिले के खरौना में सीएए और एनआरसी पर जनता से संवाद करने पहुंचे थे.

गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान बाद बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाने चाहते है कि बिहार के अंदर अगला चुनाव कैसे होगा?, उन्होंने कहा कि मैं आज इस अफवाह को दूर करते हुए कहना चाहता हूं कि इस बार बिहार विधान सभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार के लिए रविवार को भाजपा के सांसद व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष स्टार मनोज तिवारी पहुंचे. मनोज तिवारी ने माझी विधानसभा क्षेत्र के कोपा में जनसभा को संबोधित किया.

अपने संबोधन में उन्होंने गीतों के माध्यम से मतदाताओं को भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करते हुए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.

इस दौरान भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, रमेश श्रीवास्तव, अविनाश चंद, श्रीनिवास सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, लोजपा जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार ने सकुशल 4 वर्ष पूरे किए हैं, देश के विकास को लेकर संकल्पित है.

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनहितकारी कार्यों को लागू कर उसे अंतिम पंक्ति तक खड़े लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत विगत 26 मई को केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के साथ हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया, वही 27 मई को मन की बात की जिनमे जनता के बीच किये गए कार्यो को बताया.

श्री प्रसाद ने बताया कि जिला इकाई द्वारा 28 मई को सम्मान दिवस के रूप में जिले में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की सफाई की गई. इसके अलावा 30 मई को संपर्क अभियान चलाया जाएगा.

श्री प्रसाद ने बताया कि 1 जून को प्रखंडों में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, स्वच्छता योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उजाला योजना, नमामि गंगे एवं डिजिटल इंडिया सहित सभी योजनाओं लोगों के बीच बताया जाएगा.

2 जून को अनुसूचित जनजाति सम्मेलन, 3 जून को बुद्धिजीवी सम्मेलन, 4 जून को अनुसूचित जाति अति पिछड़ा से संपर्क अभियान एवं 8 जून को बूथ संपर्क अभियान तथा 9 और 10 जून को मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी. जिससे कि लोगों के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके.

श्री प्रसाद ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा बूथ से लेकर जिला स्तर तक मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए सभी पंचायतों में शक्ति केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ-साथ सभी बूथ को सशक्त करने के लिए बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी की कमिटी का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर बनी मतदाता सूची सभी पन्नों के लिए पन्ना प्रमुख बनाया जा रहा है. जो उस पन्ने में नामित मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के साथ-साथ मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे. जिले के कई प्रखंडों में यह कार्य अंतिम चरण में है. वहीं कई प्रखंडों में तीव्र गति से कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि बुध जितना आवश्यक होता है, कमेटी जितनी महत्वपूर्ण होती है. उसी के आधार पर मतदान होता है.

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, विवेक सिंह, अजीत राय, धर्मेंद्र सिंह चौहान, सहित पीआरओ रंजन यादव उपस्थित थे.

छपरा: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकला गया. यात्रा का नेतृत्व स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.

तिरंगा यात्रा नगरपालिका चौक से शुरू होकर मौना चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पर समाप्त हुई.

 छपरा: जिले में एक बार फिर अपराधियों का तांडव खुलेआम दिख रहा हैं. एक के बाद एक अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पुलिस के हाथ खाली रह जा रहे है. अभी LIC के पैसे की लूट की घटना को एक दिन भी नही बीता की अपराधियों ने बीजेपी नेता की गोली मार हत्या कर अपनी सक्रियता दिखाते हुए पुलिस को चुनौती दे दी हैं. जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस विफल दिख रही है राजनेता पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगा रहे हैं.

शुक्रवार की  देर रात जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेडा व पंचपतरा गांव के बीच बदमाशों ने भाजपा नेता की गाेली मारकर हत्या कर दी गयी . घटना 10.10 बजे रात की बताई जा रही है जब भाजपा किसान मोर्चा के नेता दिनेश शर्मा अपना दवा दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे उसी वक़्त बदमाशों ने उन्हें  गाेली मार दी. जिससे वे वही पर गिर गये, आसपास के लाेगाें ने देखा तो उन्हें छपरा सदर अस्पताल में लाया जहाँ उनकी माैत हाे चुकी थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने माैके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक दिनेश शर्मा रिविलगंज के शेखपुरा के रहने वाले थे वह छपरा स्थित दवा दुकान बंद कर लौट रहे थे.

रेकी के बाद घटना को दिया गया अंजाम:  घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने रेकी की थी जिसके बाद एक तय स्थान पर बदमाश सुनसान जगह पर पहले से ही घात लगाकर बैठा थे. जैसे ही दिनेश शर्मा बाइक से लौट रहे थे, अपराधियों  गोली चलाई ओर चलते बने. हालंकि इस  वारदात को  किसी ने देखी नही है सड़क के किनारें गिरे पड़े देखे जाने के बाद ही लोगो को इस बात का पता लगा.

हत्या का क्या है कारण चुनावी रंजिश या आपसी मतभेद:  पुलिस हत्या की सही वजह पता लगाने में जुटी है.हत्या का कारण चुनावी रंजिश है या फिर कुछ और यह जांच के बाद ही पता लगेगा. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हत्या का कारण चुनावी रंजिश भी हो सकता है. रिविलगंज नगर पंचायत में चुनाव होने है. बतौर बीजेपी नेता के तौर पर अच्छी पैठ भी क्षेत्र में है वार्ड आयुक्त के भावी प्रत्याशी भी बताए जा रहे थे.

क्या कहते है सांसद:

हत्या की खबर के बाद महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक बार फिर जंगल राज की शुरुआत हो चुकी है. जिले में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है. उन्होंने कहा कि जिले में एक के बाद एक बीजेपी नेताओं को चुन चुन कर हत्या की जा रही है लेकिन गुनाहगारों को पुलिस पकड़ने में नाकाम है.