Golaghat (Assam), 25 जून (हि.स.)। असम के गोलाघाट जिले में स्थित बोकाखात क्षेत्र के सापजुरी पानबारी निगम में मंगलवार रात एक ग्रेनेड विस्फोट की घटना हुई। अज्ञात हमलावर बाइक से आए और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप (अब इसमें असम पुलिस की 11वीं एपीबीएन यूनिट तैनात है)पर ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए।

संदिग्ध विस्फोट में  तीन जवान सिद्धार्थ बरबोरा, सुशील भूमिज और मिंटू हजारिका घायल हो गए हैं

संदिग्ध विस्फोट में असम पुलिस की 11वीं सशस्त्र पुलिस बटालियन (एपीबीएन) के तीन जवान सिद्धार्थ बरबोरा, सुशील भूमिज और मिंटू हजारिका घायल हो गए हैं। उन्हें बोकाखात के शहीद कमला मिरी महकमा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद पुलिस ने रात में ही अभियान चलाया

दरअसल, यह कैंप अब सीआरपीएफ का नहीं रहा है, यहां वर्तमान में असम पुलिस की 11वीं एपीबीएन यूनिट तैनात है। घटना के बाद पुलिस ने रात में ही अभियान चलाया और संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

यह घटना किसी उग्रवादी संगठन की साजिश नहीं मानी जा रही है

पुलिस के अनुसार, यह घटना किसी उग्रवादी संगठन की साजिश नहीं मानी जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई गई है कि किसी अवैध शिकारी या नशीले पदार्थों के तस्कर ने यह हमला किया होगा। फॉरेंसिक विभाग टीम बुधवार दोपहर को घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची हैं।

नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है. रुझानों में कांग्रेस को नुकसान हुआ है. बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडू में जयललिता अपनी कुर्सी बचाने में सफल दिख रही है. असम में पहली बार भाजपा सरकार बनने जा रही है. वही केरल में लेफ्ट और पुदुचेरी में AINRC जीत की ओर बढ़ रही है.

असम में पहली बार बीजेपी सत्ता पर काबिज होने की ओर बढ़ती दिख रही है. वहीं केरल में वाम मोर्चा लाल पताका फहराने की पूर्ण स्थिति में आ गया है. हालांकि पुदुचेरी  में AINRC को सफलता मिलती दिख रही है. चुनाव परिणाम में चार बड़े राज्यों में कांग्रेस को करारी शिकस्त खानी पड़ रही है.

असम के चुनाव में बीजेपी ने पहली बार शानदार प्रदर्शन कर ये साबित कर दिया है कि मोदी लहर अब भी बरकरार है लेकिन पश्चिम बंगाल में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना बीजेपी के लिए थोड़ी निराशा जरूर लेकर आया है.

अभी पूरे परिणाम नहीं आये है पर अब तक आ रहे रुझानों और नतीजों को देखकर ये तय है कि भाजपा अपने मिशन कांग्रेस मुक्त भारत में सफल होता दिखाई दे रहा है.

अबतक के नतीजे/रुझान

तमिलनाडू (AIADMK)-127 (DMK+)-104 (OTH)-01

पश्चिम बंगाल (TMC)-214 (LEFT+)-73 (BJP+)-06 (OTH)-01

असम (BJP+)-89 (AIUDF)-14 (CONG+)-21  (OTH)-02

केरल (CONG+)-46 (LDF)-84 (BJP+)-01 (OTH)-09

पुदुचेरी (DMK+)-18 (AINRC)-08 (AIADMK)-03 (OTH)-01

जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी और जयललिता को फोन कर शुभकामनायें दी है. पीएम ने ट्वीट कर शुभकामनायें दी है.      

नयी दिल्ली: असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में हुई समिति की बैठक के बाद लिस्ट जारी की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने बैठक के बाद पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि असम के 126 सीटों में हम 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. आज हमने इनमें से 88 नामों पर फैसला कर लिया है. वही पश्चिम बंगाल में अपने 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.

यहाँ देखे पूरी लिस्ट-list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_1_09.03.2016

list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_2_09.03.2016 2 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_3_09.03.2016 3 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_4_09.03.2016 4 list_of_candidate_for_assam_west_bengal_assembly_election_2016_5_09.03.2016 5

 

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने असम चुनाव के पहले मुख्यमंत्री पद के दावेदार का नाम घोषित कर दिया है. राज्य के चुनावों में किसी नेता का नाम घोषित नहीं करने की अपनी परंपरा को बुधवार को तोड़ते हुए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को अपना मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया.

फैसले की जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव जेपी नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड ने घंटे भर चली बैठक में यह फैसला किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल थे. ‘असम की जनता सर्वानंद सोनोवाल को राष्ट्रीय नायक के तौर पर जानती है. संसदीय बोर्ड ने फैसला किया है कि पार्टी उनके नेतृत्व में असम चुनाव लड़ेगी. भाजपा असम में अपनी सरकार बनाने जा रही है.’

53 वर्षीय सोनोवाल फिलहाल खेल और युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. सोनोवाल 2011 में भाजपा में शामिल होने से पहले ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष थे और एजीपी के नेता थे. उन्हें नवंबर में असम भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया था.

दिल्ली ब्‍यूरो छपरा टुडे