Chhapra: कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए काफी लोग आगे आकर सहायता की है. देश में जब लॉक डाउन लागू हुआ उसके बाद छपरा के अशोक अलंकार द्वारा  5000 से ज्यादा जरूरतमंदों के लिए राशन वितरण करने का कार्य किया गया. शहर के सोनार पट्टी स्थित अशोक अलंकार के अरुण गुप्ता ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान 13 हजार मास्क का वितरण किया गया है. इसके अलावा जगह-जगह जाकर जरूरतमंदों को राशन दिया गया. जब लॉक डाउन हुआ तो गरीब लोग भोजन की समस्या से जूझ रहे थे. ऐसे लोगों को राशन देकर सहायता की गई. अशोक अलंकार द्वारा राशन वितरण का अभियान मई तक चला

लॉक डाउन लागू हुआ उसके बाद अशोक अलंकार द्वारा छपरा शहर से लेकर आसपास के गांवों में भी राशन वितरण किया गया. इसके अलावा लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया था. ताकि संक्रमण से भी बचाया जा सके. इस पहल जिसमें युवा क्रांति रोटी बैंक के सहयोग से शहर तथा गांवों में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया. लोगों को चावल, आटा, आलू, नमक, तेल, साबुन, आदि सामग्री का वितरण किया गया. जिसके बाद अशोक अलंकार के इस पहल को काफी सराहना मिल रही है.

अशोक अलंकार के अश्वनी गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन में जब सभी का व्यवसाय बंद था तो हम लोगों ने समय निकालकर जरूरतमंदों की सहायता की. यही नहीं छपरा की कई अन्य व्यपारियों ने अपने अपने स्तर से आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता की.

Chhapra: कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन के बीच छपरा का अशोक अलंकार आगे आकर लोगों की मदद कर रहा है. अशोक अलंकार द्वारा आम लोगों को बांटने के लिये 10 हज़ार मास्क दिया गया है. मंगलवार से लोगों के बीच मास्क वितरण का कार्य जारी है. अशोक अलंकार के मालिक अरुण कुमार गुप्ता द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है. इसके तहत इस ज्वेलरी शॉप की ओर से जरूरत मंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण कार्य भी किया जा रहा है.

अशोक अलंकार के अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि युवा क्रांति रोटी बैंक को मास्क व खाद्य सामग्री दी गयी है. ताकि लोगों के बीच इसे बांटा जा सके. गुरुवार को अशोक अलंकार के अश्वनी गुप्त द्वारा शहर कस कई इलाकों में 100 से अधिक जरूरमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी. इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण का खतरा न हो. इस दौरान डॉ सुनील भी मौजूद थे.

इस मौके पर अशोक अलंकार के अश्विनी गुप्ता ने बताया कि फिलहाल लॉक डाउन में दुकानें बंद है ऐसे में व्यापारियों व दुकानदारों को अभी पैसा कमाने का नही सेवा करने का समय है. जितना हो सके हर जरूरतमंद को मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.A valid URL was not provided.

Chhapra: लगन के मौसम में जहां चारों तरफ शहनाइयां बज रही है. वहीं सोने की बढ़ती कीमतों के बावजूद सर्राफा बाजार में शादी ब्याह के गहनों की खरीदारी जोरों पर है. छपरा के सोनारपट्टी स्थित अशोक अलंका इन दिनों ग्राहकों के लिए पहली पसंद बन गया है. दुकानदार अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके यहां लगन महोत्सव शुरू हो गया है, इसके लिए पूरी तैयारियां की गई है.

वर्ल्ड क्लास ज्वेलरी: अशोक अलंकार ज्वेलर्स में वर्ल्ड क्लास ज्वेलरी उपलब्ध है. आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं. दिल्ली-मुंबई- कोलकाता जैसे बड़े शहरों में मिलने वाली ज्वेलरी अब छपरा में भी उपलब्ध है. अशोक अलंकार में ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक डिजाइनर ज्वेलरी मंगाई गई है. दुकानदार ने बताया कि लाइट वेट की आकर्षक एवं मनमोहक आभूषण हमारे यहां अनेक रेंज में उपलब्ध हैं.

बढ़ती कीमतों के बाद भी ढेरों ऑफर्स

सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दुकानदार द्वारा फोन कॉल पर ज्वेलरी बुक कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके तहत नंबर भी दिया गया है, जो 06152-232611 है. बढ़ती कीमतों के बावजूद ग्राहकों का गहनों की खरीद पर कई ऑफर दिया जा रहा है. दुकानदार अश्विनी गुप्ता ने बताया कि सोने चांदी की कीमतें आसमान छू रहे हैं. ग्राहकों को ख्याल रखते हुए उन्हें प्रत्येक खरीद पर उपहार भी दिया जा रहा है. साथ ही मेकिंग चार्ज पर विशेष छूट दी जा रही है.

दुकानदार ने बताया कि उनके यहां कुंदन, जड़कन डायमंड ज्वेलरी उपलब्ध है. जो अत्यंत ही खूबसूरत आकर्षक एवं मनमोहक है.

68 सालों से है अशोक अलंकार ज्वेलर्स

छपरा के सोनार पट्टी स्थित अशोक अलंकार ज्वेलर्स का पिछले 68 वर्षों से विश्वसनीयता व शुद्धता का पहचान बना हुआ है. पूरे सारण के साथ बिहार में अशोक अलंकार की एक पहचान का बनी है. दुकानदार ने बताया कि हमारे ग्राहकों को दिल्ली- मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं है. हम अपने ग्राहकों की भावनाओं और इच्छाओं को समझते हैं और उन पर खरा उतरने की भरपूर प्रयास करते हैं. पिछले धनतेरस ही अशोक अलंकार के शोरूम का उद्घाटन हुआ था जो सोनारपट्टी में उर्मिला कॉम्प्लेक्स में स्थित है.