Entertainment: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने न सिर्फ सिनेमा, बल्कि टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। उनका प्रतिष्ठित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हर सीजन में दर्शकों की पहली पसंद रहा है। अब यह शो अपने नए सीजन ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के साथ वापसी कर रहा है। खास बात यह है कि इस बार भी शो की मेजबानी खुद अमिताभ बच्चन ही करते नजर आएंगे। हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है। अब दर्शकों को इंतजार है उस दिन का जब बिग बी एक बार फिर हॉट सीट पर अपने अंदाज में कहेंगे, “देवियों और सज्जनों, स्वागत है आपका…”

करोड़पति 17′ की वापसी की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की वापसी की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। यह लोकप्रिय क्विज शो 11 अगस्त, 2025 से हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा। इस बार भी शो की मेजबानी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही करते नजर आएंगे। उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने इस मौके पर एक खास संदेश शेयर किया। उन्होंने लिखा, “द बॉस, वापस आ गया है!” इसके साथ ही उन्होंने शो के प्रोमो में बोला गया अमिताभ का एक मज़ेदार डायलॉग भी शेयर किया। उन्होंने फिल्म ‘अग्निपथ’ के फेमस डायलॉग जोड़ा “केबीसी के साथ अपॉइंटमेंट है, इंग्लिश बोलता है।”

‘बिग बॉस 19’ के जरिए जिओ सिनेमा पर वापसी करने वाले हैं

जहां एक ओर अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सलमान खान भी अगस्त के अंत तक ‘बिग बॉस 19’ के जरिए जिओ सिनेमा पर वापसी करने वाले हैं। ऐसे में एंटरटेनमेंट की दुनिया में दो बड़े शो आमने-सामने होंगे, जिससे इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ बीते 25 वर्षों से दर्शकों का भरोसा जीतता आ रहा है। इस शो ने न केवल आम लोगों को करोड़पति बनने का मौका दिया, बल्कि ज्ञान और बुद्धिमत्ता को देशभर में एक नया मंच भी दिया है।

Mumbai: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना संक्रमित है. पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए देश भर में उनके प्रशंसक पूजा-पाठ और दुआ कर रहे है. प्रशंसकों के इस प्यार को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी का दुआओं और इस प्यार के लिए शुक्रिया किया है.

उन्होंने लिखा है- “प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने
स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है ;
बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,
मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने,
प्रज्वलित कर दिया है
व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाउँगा ,
बस शीश झुकाके नत मस्तक हूँ मैं “

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्य बच्चन कोरोना से संक्रमित है. सभी का इलाज जारी है.

Mumbai: कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन के पहले करोड़पति बिहार के सनोज राज बने है. सनोज बिहार के जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड के ढोंगरा गांव के रहने वाले हैं.

शुक्रवार के एपिसोड में सनोज राज ने 1 करोड़ रुपये जीते, शो क्व होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल किया कि किस चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पिता मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं? सनोज ने इसका जवाब एक्सपर्ट की राय से दिया. एक्सपर्ट की राय लाइफलाइन से एक्सपर्ट रिचा अनिरुद्ध ने उन्हें सही जबाब बताये और वे जीत गए.

हालांकि सात करोड़ के सवाल पर सनोज ने खेल से क्विट कर दिया. सैट करोड़ के लिए उनसे पूछा गया कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉल पर एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया था. इसका सही जवाब था गागूचंद किशनचंद. लेकिन सनोज राज ने खेल छोड़ दिया और एक करोड़ जीत गए.