Mumbai: कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन के पहले करोड़पति बिहार के सनोज राज बने है. सनोज बिहार के जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड के ढोंगरा गांव के रहने वाले हैं.
शुक्रवार के एपिसोड में सनोज राज ने 1 करोड़ रुपये जीते, शो क्व होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल किया कि किस चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पिता मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं? सनोज ने इसका जवाब एक्सपर्ट की राय से दिया. एक्सपर्ट की राय लाइफलाइन से एक्सपर्ट रिचा अनिरुद्ध ने उन्हें सही जबाब बताये और वे जीत गए.
हालांकि सात करोड़ के सवाल पर सनोज ने खेल से क्विट कर दिया. सैट करोड़ के लिए उनसे पूछा गया कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉल पर एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया था. इसका सही जवाब था गागूचंद किशनचंद. लेकिन सनोज राज ने खेल छोड़ दिया और एक करोड़ जीत गए.