Entertainment: Akshay Kumar और Arshad Warsi की आने वाली फिल्म ‘Jolly LLB 3’ विवादों में फंस गई है। पुणे की सिविल कोर्ट ने फिल्म से जुड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को नोटिस भेजा है। आरोप है कि फिल्म में जज और वकीलों को मज़ाक का पात्र बनाकर पेश किया गया है।

याचिका में क्या कहा गया?

वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे ने कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि फिल्म के टीज़र में वकीलों और जजों को “मामू” कहकर बुलाया गया है। साथ ही, कोर्टरूम बहस को ऐसे दिखाया गया है जैसे किसी परिवार का झगड़ा हो। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह पूरी न्यायपालिका और लीगल प्रोफेशन के लिए अपमानजनक है।

कोर्ट का रुख

मामले पर सुनवाई करते हुए 12वें जूनियर डिविजन सिविल जज जे जी पवार ने समन जारी किया है। आदेश दिया गया है कि फिल्म से जुड़े लोग 28 अगस्त को कोर्ट में पेश हों। इसके अलावा फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की भी मांग की गई है।

कब रिलीज़ होनी है फिल्म?

‘जॉली एलएलबी’ सीरीज़ को लेकर फैन्स हमेशा उत्साहित रहते हैं। तीसरे पार्ट की घोषणा के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म की रिलीज़ डेट 19 सितंबर तय की गई है। लेकिन अब कानूनी अड़चन के चलते ये देखना होगा कि फिल्म समय पर थिएटर्स तक पहुंच पाती है या नहीं।

Entertainment: अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी करीब 17 साल बाद फिर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। दोनों सितारे एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं, जिन्होंने ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’ और ‘दे दना दन’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि अक्षय-सैफ स्टारर इस फिल्म के नाम से आखिरकार पर्दा उठ गया है।

प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘हैवान’ रखा गया है

रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार, सैफ अली खान और निर्देशक प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘हैवान’ रखा गया है। मेकर्स का कहना है कि यह टाइटल फिल्म की कहानी के साथ पूरी तरह मेल खाता है। बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और इसकी शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी। अगर सब कुछ तय वक्त पर हुआ, तो यह थ्रिलर फिल्म अगले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। हालांकि, फिलहाल रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

अक्षय कुमार और सैफ अली खान को आखिरी बार साल में एक साथ देखा गया था

अक्षय कुमार और सैफ अली खान को आखिरी बार साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘टशन’ में एक साथ देखा गया था। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में करीना कपूर और अनिल कपूर ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं और इसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था। अक्षय और सैफ की जोड़ी ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (1994), ‘ये दिल्लगी’ (1994), ‘तू चोर मैं सिपाही’ (1996) और ‘कीमत’ (1998) जैसी कई हिट और कल्ट क्लासिक फिल्में बॉलीवुड को दी हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

‘हाउसफुल-5’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। शुक्रवार 6 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है। ‘हाउसफुल-5’ की तीन दिनों की बॉक्स ऑफिस कमाई सामने आ गयी है। स्टार्स से सजी फिल्म ‘हाउसफुल-5’ का बजट 250 करोड़ रुपये है। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों को लिया है और प्रोडक्शन पर भी काफी पैसा खर्च किया है। इसी वजह से इस फिल्म के कलेक्शन पर सबका ध्यान गया। अब तीन दिन की कमाई के आंकड़ों को देखते हुए लगता है कि अगर फिल्म को दर्शकों से इसी तरह की प्रतिक्रिया मिलती है तो यह जल्द ही बजट की रकम वसूल कर लेगी।

दूसरे दिन ‘हाउसफुल-5’ ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनीलक की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हाउसफुल-5’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 24 करोड़ रुपये की कमाई करके दमदार ओपनिंग की थी। उसके बाद शनिवार यानी दूसरे दिन ‘हाउसफुल-5’ ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने पिछले दो दिनों के मुकाबले तीसरे दिन ज्यादा कमाई की है। रविवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपये कमाए। ‘हाउसफुल-5’ का तीन दिनों का कलेक्शन अब 87 करोड़ रुपये हो गया है।

2025 में अक्षय की यह तीसरी फ़िल्म है

अक्षय कुमार के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं, क्योंकि पिछले 5-6 सालों में उनकी लगभग सभी फ़िल्में फ्लॉप रही हैं, लेकिन 2025 में यह स्थिति बदलती दिख रही है। ‘हाउसफुल-5’ को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए संकेत मिल रहे हैं कि उनकी फ्लॉप स्ट्रीक खत्म हो जाएगी। 2025 में अक्षय की यह तीसरी फ़िल्म है। इससे पहले रिलीज़ हुई ‘केसरी चैप्टर-2’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, उससे पहले ‘स्काई फ़ोर्स’ ने शुरुआत में बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कलेक्शन किया था, लेकिन बाद में दर्शकों ने इससे मुंह मोड़ लिया। अब रिलीज के बाद ‘हाउसफुल-5’ को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर लग रहा है कि अक्षय की फिल्म अपना बजट वसूल कर लेगी। ‘हाउसफुल-5’ ने पहले दिन अक्षय की ‘केसरी चैप्टर-2’ से ज्यादा कमाई की है।

हाउसफुल-5 में अक्षय कुमार , अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, जैकलीन फर्नांडीज, चंकी पांडे, डिनो मोरिया और सौंदर्या शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म दो संस्करणों ए और बी में रिलीज हुई है।