Chhapra: कोरोना वायरस जागरूकता के साथ सारण जिला भारतीय जनता पार्टी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. गवई और ठेठ भोजपुरी में होली की सांस्कृतिक विरासत को बचाते हुए होली के गीतों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी साथ ही फागुन गीत में अपनी संगत भी दी.

होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, इसे आपस मे मेलजोल के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाना चाहिए. उन्होंने सभी से अपील की इस होली पर विशेष सावधानी बरतें.

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे आ रही कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता बरतते हुए होली मनाने का आह्वान किया है. उन्ही के मार्गदर्शन में सारण भाजपा भी चल रही है. इसबार होली मंगलवार को है सभी सात्विक भोजन करें, शांति-समृद्धि, मेलजोल के साथ होली का त्यौहार मनाए.

श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. कोरोना के प्रति जागरूकता ही बचाव है. हम अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों तरीकों और संस्कारों से कोरोना को मात दे सकते हैं.

उन्होंने होली की शुभकामनाओं के साथ लोगों को अबीर गुलाल और रंगों से परहेज करने की अपील की और होली अपने पारंपरिक गीतों रीति-रिवाजों से मनाने का आह्वान किया.

समारोह में लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, डॉ राजीव कुमार सिंह, राहुल राज, प्रो० अरुण सिंह, जयराम सिंह, राजेश नाथ मुन्ना, राजेश फैशन, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रंजीत सिंह, राजेश ओझा, जिला महामंत्री शांतनु सिंह, अनिल सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, लक्ष्मी ठाकुर, सुपन राय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह, सुदामा तिवारी, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह धर्मेंद्र साह, अवध किशोर मिश्रा, सुरेश विश्वकर्मा, नरेश सिंह सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

छपरा:मंगलवार को युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों ने एक अनोखी पहल करते हुए दलित बस्ती उत्तरी दहियावां टोला में बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ गुलाल उत्सव सह होली मिलन समारोह आयोजित किया. जिसमें सभी सदस्यों ने एक दूसरे को रंग बिरंगी गुलाल लगाकर बच्चों बुजुर्गों के बीच मिठाइयां बांट एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे वार्ड पार्षद अनिल कुमार बैठा को संस्था के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव द्वारा मूर्खाधिराज पदवी से नवाजा गया.

इस दौरान रितुराज ने अपने सहयोगी युवा कलाकार रंजीत कुमार ,मकेश्वर पंडित, प्रिंस कुमार, सुजीत विद्यार्थी ,रचना पर्वत, रितु रश्मि के साथ होली गीतों को प्रस्तुत किया. जिसका बस्ती के बच्चों एवं बुजुर्गों खूब आनंद उठाया. इस अवसर पर मंटू कुमार यादव ने बस्ती के लोगों को शांति एवम् सद्भाव पूर्ण होली मनाने एवं पानी को व्यर्थ न करने की अपील की.

छपरा: शहर के जन्नत पैलेस में श्री राम नवमी शोभा यात्रा समिति द्वारा भव्य रूप से होली मिलना समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मलित हुए. समारोह का शुभारम्भ बाबा धर्मनाथ धनी मन्दिर के महंत विन्देश्वरी पर्वत ने द्वीप जलाकर किया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने  25 मार्च को रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलुस को लेकर चर्चा की. साथ ही साथ सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाईयाँ भी दी. जिसके बाद होली गीतों से माहौल और खुशनुमा हो गया. इस दौरान रामनवमी शोभा यात्रा समिति के  कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी उपस्थित थे.

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन (NUJI) की छपरा इकाई द्वारा स्थानीय जन्नत पैलेश में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया से जुड़े जाने-माने पत्रकारों ने हिस्सा लिया.

होली मिलन के मौके पर सबने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. सब ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की अग्रिम शुभकामनायें दी. कार्यक्रम में गीत-संगीत और नृत्य के साथ होली और चैता गायकी का सभी लोगों ने खूब लुत्फ़ उठाया.

पत्रकारों को मिला सम्मान

NUJl के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया. विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द को बढ़ाता है. हम सबको आनंद के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए. उन्होंने सभी पत्रकार, NUJI के सदस्यों और सारणवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.

यहाँ देखे वीडियो: 

नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया (NUJI) छपरा के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम की झलकियाँ. देखिये वीडियो

Posted by Chhapra Today on Sunday, March 20, 2016

होली मिलन के इस कार्यक्रम में पत्रकार पंकज कुमार, विद्याभूषण श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अमित रंजन, देवेन्द्र श्रीवास्तव, जाकिर अली, अलोक जायसवाल, संतोष बंटी, राजू जायसवाल, प्रभात किरण हिमांशु, सुरभित दत्त, कमलाकर उपाध्याय, बिपिन बिहारी, कबीर अहमद, मनोरंजन पाठक, मुकुंद सिंह, अमन कुमार, विकास कुमार, किशोर कुमार, मुकुंद सिंह, जितेंद्र कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, रंजीत भोजपुरिया,संजय कुमार, प्रभाष रंजन एवं अन्य सम्मानित पत्रकार सम्मिलित हुए.

कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन धर्मेन्द्र रस्तोगी ने किया.

छपरा: सारण जिला वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अभिनंदन सह हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.

समारोह में छपरा के विधायक डा० सी.एन. गुप्ता, महाराजगंज के विधायक हेम नारायण साह, लालगंज के विधायक राजकुमार साह, कुढ़नी के विधायक केदार प्रसाद, नौतन के विधायक नारायण प्रसाद, चिड़ैया के विधायक लालबाबू साह, आरा के विधान पार्षद राधा चरण साह आदि विधायकों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में अशोक शेरपुरी, प्रो० शकील अनवर, अरूण कुमार, खुर्शीद साहिल, दक्ष निरंजन शम्भू, रिपुंजय निशान्त, प्रो० हरि किशोर पाण्डेय, सौहेल अहमद हाशमी, अमरेन्द्र सिंह, सुरेश चौबे, रमजान अली रौशन, अब्दुस समंद भयंकर, बबलू राही आदि अपने हास्य कविता से लोगों को गुदगुदाया.