मंगलवार की सुबह छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बॉक्स पेट्रोल पम्प के समीप बोलरो को बचाने के क्रम में 3 ट्रक आपस में टकरा गए. इस दैरान तीनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. वहीं बोलोरो चालाक बोलरो लेकर फरार हो गया. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.   

मांझी: अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री को बाइक पर बिठाकर तिलक समारोह में भाग लेने जा रहे एक युवक को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चारों बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को आसपास के ग्रामीणों ने आनन फानन में पीएचसी पहुंचाया.

बाइक चालक व कौरुधौरु निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र भगत को चिंताजनक स्थिति में मांझी पीएचसी से छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. देर शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया. घटना के बाद जख्मी पत्नी कुंती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया.परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक के चचेरे भाई दीपक भगत की रविवार को बारात जाने वाली थी. मृतक दिल्ली में रहकर पेंटिंग का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो चालक व मांझी दक्षिण टोला निवासी कन्हैया कुमार को पकड़ कर जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया है. दुर्घटना में घायल पत्नी पुत्र व पुत्री का इलाज पीएचसी में चल रहा है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घण्टे तक मांझी छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा व अन्य ग्रामीणों के समझाये जाने के बाद सड़क जाम हटा लिया गया.

Chhapra/Panapur: बहन की डोली के साथ भाई की अर्थी निकली. यह हृदयविदारक घटना पानापुर थानाक्षेत्र के रसौली में हुई. जहाँ बुधवार को बहन की शादी के लिए सामान खरीदने मशरक जा रहा भाई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ईलाज के लिए छपरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया.

बताया जाता है कि रसौली के दया सिंह की बेटी की शादी थी. शादी की कुछ खरीदारी के लिए उनका पुत्र संदीप कुमार बाइक से मशरक जा रहा था. मृत युवक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था. बहन की शादी के तैयारियों के लिए किसी समान के लिए मशरक जा रहा था, इसी बीच बाईक असंतुलित हो गयी और वह शीशम के पेड़ से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद इलाज के लिए छपरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ गुरूवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया.इस घटना के बाद परिवार वालों के साथ साथ ग्रामीण शोकाकुल है.

 

Chhapra: रविवार को 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह तो समाप्त हो गया. लेकिन सारण में सड़क हादसे नहीं रुके. बीते चार दिनों में सारण में हुए अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 इंटर परीक्षार्थियों की मौत हो चुकी है. जिस तरह से सारण में सड़क हादसे हो रहे हैं, यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है.

ट्रक के धक्के से इंटर के दो परीक्षार्थियों की मौत

चुंकि रविवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का आखिरी दिन था, ऐसे में ज़िला प्रशासन ने रैली निकाल कर शहर में लोगों को इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक भी किया. रैली में सारण एसपी हरकिशोर राय खुद शामिल होकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे थे. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को फूल देकर हेलमेट पहने के लिए जागरूक किया गया.

रैली के ज़रिए ज़िला प्रशासन और सारण पुलिस ने जो सन्देश दिया, अगर उन बातों का अनुसारण वाहन चालक करेें, तो सड़क दुर्घटनाओं में जरूर कमी आएगी.

वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ख्याल:

1. दो पहिया वाहन चलाते समय ISI मार्क हेलमेट पहने व अच्छी गुणवत्ता के हेलमेट पहने. अच्छी गुणवत्ता के हेलमेट पहनने से दुर्घटना में 80% खतरा कम हो जाता है.

2. ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल ना करें. साथ ही साथ ड्राइविंग के दौरान म्यूजिक सिस्टम का वॉल्यूम स्लो रखें लोग.

3. वाहन चलाते समय ईयर फोन बिल्कुल इस्तेमाल न करें

4. तीव्र गति एवं लहरिया कट बाइक बिल्कुल न चलाइये

5. शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं

6. यातायात के नियमों का पालन करें

7. अनुशासित ढंग से गाड़ी चलाएं, अपने लेन में वाहन चलाएं

8. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करें

9. जिला प्रशासन ने कहा है कि 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन के टकराव का प्रभाव 12 मंजिला भवन से गिरने के समान होता है. इसलिए वाहन धीरे चलाइये.

Chhapra: बीती रात हुए दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की जान चली गयी. घटना दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव के समीप की है.जहां ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं तीसरे की मौत भी इलाज के दौरान हो गयी.

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-हाजीपुर पथ जाम दिया. बताया जा रहा है कि तीनों युवक सोनपुर मेला देख कर रात को घर लौट रहे थे. तभी बस्ती जलाल गाँव के समीप ट्रक उन्हें टक्कर मार दी.

हादसे में मरने वालों में तरैया निवासी मनोरंजन पाठक(25), बुलेट शर्मा(19) व तथा दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी सुबोध शर्मा बताय जा रे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.।

खैरा: थाना क्षेत्र के पेट्रोलपम्प के समीप शुक्रवार की दोपहर सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया. जिससे वृद्ध बुरी तरह से जख्मी हो गया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने आनन फानन में वृद्ध को इलाज के लिए छपरा ले गये. इसी बीच जाने के क्रम में रास्ते मे ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा मसरख मुख्य पथ को घण्टो जाम कर दिया. वहीं पिकअप चालक घटना स्थल से फरार हो गया. फरार पिकअप वैन का खैरा थाना पुलिस ने पीछा कर नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अर्वा कोठी गांव के समीप पकड़ने में कामयाबी हासिल की. लेकिन पिकअप लगाकर चालक भागने में कामयाब रहा.

मृतक हरदी छपरा गांव निवासी ईद मोहम्मद का 60 वर्षीय पुत्र अलीहसन बताया जाता है. वहीं इस मामले में खैरा थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला को शांत कर दिया गया है. पिकअप को खैरा थाना लाया गया है. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

Chhapra: कभी कभी अजब गजब हादसे सामने आते है. ऐसा ही एक अजब हादसा सारण जिले के परसा-सोनहो सड़क पर हुआ जहां एक बोलेरो के सामने अचानक नीलगाय आ गयी जिससे टक्कर हो गयी. टक्कर के कारण नीलगाय बोलेरो का शीशा तोड़ते हुए अंदर पहुंच गई. इस दौरान चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. जबकि नीलगाय बोलेरो में फंसी रह गयी.

ग्रामीणों से नीलगाय को बोलेरो से बाहर निकलने का प्रयास शुरू किया. अपने नजदीक भीड़ देख नीलगाय भी आक्रामक हो गयी. उसे जैसे ही  मौका मिला वह बोलेरो से निकल कर पास के खेतों की ओर भाग गई.

इस घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में बोलेरो में फंसी नीलगाय दिख रही है. कुछ देर में वह निकलने का प्रयास करती है और कूदकर भाग जाती है. यह सबकुछ इतनी तेजी से होता है कि वीडियो बना रहा सख्स इसे रिकॉर्ड नही कर पाया. 

देखे VIDEO

इस सड़क हादसे में सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के मो० अजीमोद्दीन और सरफुद्दीन घायल हो गए.