Chhapra: छपरा में सरयू नदी के किनारे, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने भगवान राम और राम मंदिर की कलाकृति उकेरी है. अशोक ने बेहद खूबसरती से भगवान राम और राम मंदिर को रेत पर उकेरा है. यह सैंड आर्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सैंड आर्ट में भगवान राम के साथ वहां बनने वाले राम मंदिर के स्वरूप को दिखाया गया है. लोग इस खूब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

सरयू नदी के किनारे बनाए गए सैंड आर्ट को लेकर अशोक कुमार ने बताया कि पूरे देश में हर्ष का माहौल है. अयोध्या भी सरयू के किनारे है और आज मैंने भी सरयू के किनारे ही इस सैंड आर्ट को बनाया है. गुरुवार को जब मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ तो पूरी दुनिया ने इसे देखा. यह अपने आप मे गौरवान्वित करने वाले क्षण था.

छपरा: रेत पर अपनी कलाकृति से सुर्खिया बटोर चुके कलाकार अशोक कुमार ने रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम की कलाकृति को बनाया. उनके द्वारा बनाई गयी इस कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सरयू नदी के किनारे पहुंचे.

अशोक कुमार लगातार रेत पर कलाकृति बनाते है. इससे पहले चैती छठ पूजा में भी उन्होंने कलाकृति बनायीं थी.

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सैंड आर्ट कलाकार अशोक कुमार ने अपनी अभिव्यक्ति को रेत पर उकेरा.

एक तरफ महिला को जहाँ शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा को दिखाया गया है वही दूसरी तरफ स्त्री को मजबूर और बेबस दिखाया गया.

एक ही रूप के दो प्रतिरूप को व्यक्त करते हुए कलाकार अशोक कुमार ने महिलाओं का आदर करने की अपील की हैं.

छपरा: सरयू नदी के तट पर जब सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने 400 फिट लम्बी शराब की बोतल और उसके नीचे दबे लोग और मुख्यमंत्री के साथ निश्चय को रेत पर उकेरा तो पूरा सारण इस कलाकार के कला को देखने के लिए उमड़ पड़ा.

जिसने भी सैंड आर्ट को देखा वो तारीफ करते नही थक रहा था. इस कला को देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे थे. सभी ने अशोक कुमार के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत मेहनती और जज्बा वाला कलाकार है. जो ठान लेते है वो कर के ही दम लेते है. 

यहाँ देखे वीडियो 

अशोक कुमार बताते है कि डेढ़ महीने पहले शराबबंदी पर सैंड आर्ट बनाने के लिए शराबबंदी के थीम को चुना. उन्होंने कहा कि 400 फीट लम्बे शराब की बोतल और शराब पीकर मरे लोगों की स्थिति को रेत पर उतारने की सोच से वह आगे बढे और इसे पूरा किया. इसे अशोक का जज्बा ही कहेंगे कि उन्होंने कड़ाके की ठण्ड की परवाह नहीं की. बुलंद इरादे के साथ प्रतिदिन सुबह अशोक अपने अभियान में जुट जाते थे. जिसका परिणाम था की उनके कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

कमिश्नर ने किया उद्घाटन
सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने अशोक कुमार के द्वारा बनायीं गयी इस कलाकृति का उद्घाटन फीता काटकर किया. आयुक्त ने उनकी कला की प्रशंसा की. 63b29140-df0a-45bc-9b73-6b0fff4a9790

मुख्यमंत्री के सात निश्चय को दिया बालू पर उकेरा
सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को सैंड आर्ट के जरिये दिखाया. जब लोगों ने साथ निश्चय को देखा तो तांतों तले उंगली दबाते दिखे.

विधायक ने भी की सराहना

ash copy

छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता भी अशोक कुमार के द्वारा बनायीं गयी कलाकृति को देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने उनकी प्रशंसा करते हुए अशोक कुमार को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. 

इसे भी पढ़े: सात निश्चय और शराबबंदी को जन-जन तक पहुँचाने में जुटे कलाकार अशोक कुमार