New Delhi: केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 12 अप्रैल के बीच में आयोजित करने की घोषणा की है.

10th की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होंगी और 4 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. 12th की परीक्षा पांच मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक आयोजित होगी.

विद्यार्थी डेट शीट को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते है.

सीबीएसई 10th परीक्षा की डेट शीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

सीबीएसई 12th परीक्षा की डेट शीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhapra/Patna: सीबीएसई द्वारा आयोजित हिंदी महोत्सव प्रतियोगिता में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सफलता हासिल की है.

अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं में लगभग 1500 स्कूल की टीमों ने भाग लिया. सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्रा प्रिया रॉय ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही निबंध लेखन प्रतियोगिता में आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालय के साथ साथ सारण का भी नाम रौशन किया है.

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी के कर कमलों के द्वारा प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया.

गौरतलब है कि छपरा की ओर से मात्र सीपीएस के प्रतिभागियों में प्रतियोगिता में भाग लिया और परचम लहराया.

इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय के छात्रों को विजयी प्रतिभागियों से प्रेरणा लेने की बात कही। स्वागत में विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधक विकास कुमार आदि मौजूद थे.

पटना: दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रखने को लेकर CBSE ने आज से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की है. विद्यार्थी परीक्षा के दौरान तनावग्रस्त रहते है. परीक्षा की तैयारी, कॅरियर, पसंदीदा विषय चयन और पाठ्य सामग्री को लेकर उनकी परेशानियां बढ़ी रहती है. ऐसे में विद्यार्थियों को सलाह, परामर्श देने के लिए CBSE आज से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की है.

विद्यार्थी टॉल फ्री नंबर 1800118004 पर सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कॉल कर सलाह ले सकते है. इसके अलावे छात्र-छात्राएं counselling.cecbse@gmail.com, sugandh.cbse@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते है. विद्यार्थी इस सुविधा का 22 अप्रैल तक लाभ उठा सकेंगे.