Parsa: ज़िले में बाढ़ का कहर जारी है. इसी बीच हर रोज विभिन्न प्रखंडो में लोगों के डूबने की घटना भी लगातार बढ़ रही है. सोमवार को परसा थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बाढ़ के पानी में डूबने से 4 युवकों की मौत हो गयी. ये सभी बाढ़ के पानी में नहाने गए थे तभी यह हादसा हो गया. मिर्जापुर में एक साथ तीन तथा परसा शंकरडीह में एक युवक की मौत हो गई.

मृत्तकों में मिर्जापुर निवासी बालेश्वर राय का पन्द्रह वर्षीय पुत्र पंकज कुमार,विनोद राय का पुत्र सुजीत कुमार तथा तीसरा मढ़ौरा के सरैया निवासी अखिलेश राय का सत्रह वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार था. वहीं परसा शंकरडीह में डूबा युवक परसा के मथुरा निवासी अनूप लाल दास का पुत्र विगन कुमार था.

जानकारी के अनुसार नहाने के दौरान वे पानी की तेज धार के वजह से काफी गहराई वाले पानी तक चले गए. जहां उन्हें पानी का अंदाजा नहीं मिल सका और तीनों डूब गए.


इस दौरान काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से 2 शवो को बरामद किया गया. वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बलिगांव बलहा से सहनी समाज के तैराकों को पंकज के शव की खोजबीन के लिए बुलाया।काफी खोजबीन के बाद उसका शव बरामद किया गया।

घटना की जानकारी परिजनों ने सीओ अखिलेश चौधरी को मोबाईल पर दी.ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से तीनों के शव को पिकअप से पीएचसी परसा लाया गयाशंकरडीह के युवक तथा मिर्जापुर के तीनों सहित चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के पचखण्डा गांव में बाढ़ के पानी मे डूबने से गांव के इंजीनियर सतीश कुमार की मौत शनिवार को हो गई. पचखण्डा निवासी अनिल कुमार चौधुर के दो पुत्रों में बड़ा सतीश कुमार अमेरिका की कम्पनी में काम करता था.

एक सप्ताह पूर्व बंगलोर से गांव लौटा इंजीनियर सतीश गांव में बाढ़ आने से परिवार संग बाढ़ के पानी मे फंसा था. शनिवार को पानी से लबालब भरे टूटे सड़क से होकर बाजार में दुकान पर जा रहा था, तभी पानी के तेज करंट में उसका पाँव डगमगाया और फिसल कर गिर गया. आसपास के लोगो ने शोर मचाया फिर कुछ युवको ने पानी मे तैरते हुए सतीश को निकाल अस्पताल पहुँचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा अध्यक्ष रामदयाल शर्मा , पूर्व जदयू प्रत्याशी बनियापुर वीरेंद्र ओझा, वरिष्ठ भाजपा नेता बनियापुर बृजमोहन सिंह समेत कई लोग परिजनों से मिलने पहुंचे व उनका ढाढस बढ़ाया.