अवैध देशी शराब की निर्माण की फैक्ट्री देख डीएम हतप्रभ, शहर से कुछ ही दूरी थी देशी शराब निर्माण फैक्ट्री

Chhapra: जिले में शराबबंदी को पूर्णरूप से लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी कर शराब निर्माण बिक्री एवं सेवन करने वालो के खिलाफ करवाई की जा रही है.

रविवार को शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी राजेश मीणा द्वारा एसपी संतोष कुमार के साथ मिलकर कई स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान सैकडों पुलिस बलों के साथ शहर से सटे दियारा इलाके में छापेमारी की गई.

शहर से सटे रिविलगंज के दिलयारहिमपुर के दियारा इलाके में ड्रोन से मैपिंग के बाद पकड़ी गई देशी शराब निर्माण की बड़ी फैक्ट्री को देख जिलाधिकारी हतप्रभ थे. करीब आधा किलोमीटर के इलाके में कई स्थानों पर देशी शराब निर्माण के लिये भट्ठी लगाई गई थी. जिलाधिकारी श्री मीणा ने शराब बनाने की इस विधि के बारे में भी जाना. साथ ही साथ छिपाकर रखी गयी सैकडों लीटर शराब को भी बरामद किया गया. दियारा इलाके में खर पतवार के बीच एक बड़े इलाके में शराब का निर्माण किया जा रहा था. वहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में पुलिस ने अर्धनिर्मित सामानों की बरामदगी भी की.

डीएम और एसपी की संयुक्त कार्रवाई में शराब की दो दर्जन से अधिक भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 200 लीटर शराब बरामद किया गया एवं 50000 (पचास) हज़ार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं उत्पादन में प्रयुक्त उपकरण सामग्रियों को विनष्ट किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया.

विभागीय पत्र पर शिक्षकों ने जताया आक्रोश, कहा अविलंब रद्द करें पत्र अन्यथा होगी तालाबंदी

Chhapra: राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव द्वारा शराब बिक्री और सेवन करने वाले का पता लगाने का कार्य शिक्षकों से कराने संबंधी पत्र का कड़ा विरोध शिक्षक संगठनों ने किया है. शिक्षकों ने अविलंब इस फरमान के लेटर को रद्द करने का आह्वान करते हुए सूबे में बंद स्कूलों को खोलने की मांग की गई.

शिक्षकों ने आदेश की प्रतियां भी जलाते हुए सरकार के विरुद्ध नारे लगाए.

स्थानीय जिला स्कूल परिसर में परिवर्तनकारी शिक्षक संगठन के सदस्यों द्वारा विभागीय पत्र का जोरदार विरोध करते हुए आदेश की प्रतियां जलाई गई. शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार के आलाधिकारी एसी कमरों में बैठकर उलुलु जुलूल पत्र निकालते है. शिक्षकों से पियकड़ो को पहचानने शराब बेचने वालों की जानकारी देने संबंधी पत्र पर शिक्षक संघ घोर आपत्ति जताते हुए इसे अविलंब रद्द करने की मांग करता है. शिक्षकों कलम के सिपाही है इनसे कलम से सम्बंधित कार्य लिया जाना चाहिए. आप विद्यालयों को सुचारू कीजिये शिक्षक पठन पाठन का कार्य करेंगे.

यह सरकार की विफलता का घोतक है कि सूबे में शराबबंदी अभियान फेल है. सरकार से लेकर डीजीपी और थानेदार से लेकर चौकीदार तक सबको मालूम है शराब कहा से आता है, कहा जाता है, कौन खरीददारी करता है, कौन बेचता है. ऊपर से नीचे तक सबकी मिलीभगत है इसमें निरीह कामजोर शिक्षकों को लगाकर उनकी अस्मिता सम्मान को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आह्वान किया कि आपके पास पूरा तंत्र है, प्रशासनिक से लेकर पुलिस महकमा है. उन्हें लगाइए उनके जमीर को जगाइए कि निस्वार्थ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर शराब और शराबी, शराब व्यवसाय को पूरी तरह से समाप्त करें.

श्री सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि अगर यह पत्र वापस नही होता है तो इस पत्र के खिलाफ स्कूलों में तालाबंदी की जाएगी, आंदोलन के लिए शिक्षक तैयार है. शिक्षकों को सिर्फ पठन पाठन की जिम्मेवारी दी जाय.

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी के निर्देश पर कई मामलों में बरामद शराब को थाना परिसर में गड्ढा खोद कर नष्ट किया गया.

गुरुवार को सारण के उत्पात निरीक्षक मिथलेश वर्मा एवम दण्डाधिकारी के रूप में तैनात अंचलाधिकारी सुशील कुमार व थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक के उपस्थिति में थाना परिसर में ही जेसीबी द्वारा गढ्ढा खोदकर लगभग 2850 लीटर कच्चा शराब को नष्ट किया गया.

थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि विभिन्न कांडों में थाना क्षेत्र से बरामद कच्चा स्प्रिट व देशी शराब को थाना परिसर में जेसीबी से गढा खोदकर लगभग 2850 लीटर शराब नष्ट किया गया है.

उक्त मौके पर एस आई बिनोद यादव,ए एस आई लाल बाबू पासवान, घनश्याम सिंह, मुंसी सुरेंद्र सिंह सहित पुलिस बल चौकीदार मौजूद थे.

yu

Manjhi: राज्य में शराब बन्दी लागु होने के बाद यूपी बॉर्डर से जब्त वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. जिसे खड़ा करने से मांझी थाना का स्वरूप ही बदल गया है. चाहे मुख्य द्वार हो या परिसर जहाँ नजर जाय वाहन ही वाहन नजर आ रहे हैं.

थाना परिसर कबाड़ी की दुकान या मोटर गैरेज की तरह प्रतीत होने लगा है. जब्त वाहनों में बड़े दर्जनों वाहन जिनकी रखने की व्यवस्था थाना प्रशासन के पास नही है. जिसके कारण मुख्य द्वार के मुख्य मार्ग पर ही खड़ा कर दिया गया है. जिससे आम लोगो या अन्य वाहनों राहीगरो को हमेशा खतरे की अंदेशा रहती है. कुछ वाहन ऐसे भी है. जो वाहन मालिक के इंतजार में अब कबाड़ के लायक भी नही रह गए.

थाना प्रभारी ने बताया कि एक वर्षो के कार्यकाल में मांझी थाना बॉडर एरिया होने के कारण राज्य में लागू शराब अधिनियम लागू होने के कारण दर्जनों बड़े वाहन, मोटरसाइकिल जब्त किए गए वही सैकड़ो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उन्होंने बताया कि जब्त वाहनों का सीजर बनाकर मालखाना में इंट्री होती है.

जब्त गाड़ियों को कोर्ट से आदेश लेकर आने के बाद ही छोड़ा जाता है. थाना परिसर में पड़ी गाड़ियों को कोर्ट के आदेशानुसार ही नीलामी का प्रावधान है.

 

Chhapra: हरियाणा से शराब लाकर राज्य के कई जिलों में खपाने वाले अंतरजिला सफेदपोश शराब माफिया को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 40 ग्राम सोने की चेन, ब्रेस लेट, दो अंगूठी, एक अपाची बाइक और 5 मोबाइल बरामद किये है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जिले में लगातार शराब लदे कंटेनर पकड़े जा रहे थे. जिसके अनुसंधान में पुलिस दो महीने से लगी थी. इसके माफिया को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. गुप्त सूचना मिली थी कि मशरख थाना क्षेत्र बनसोही मेन रोड के पास अवैध शराब मंगवाई जा रही है तथा शराब माफिया शराब की डिलीवरी का पैसा लेने आ रहा है. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने सीवान जिला के भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के अरुण सिंह उर्फ अनुरुद्ध सिंह को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया ने पुलिस के समक्ष हरियाणा से शराब लाकर सीवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी आदि जिलों में फैले अपने अभिकर्ताओं के माध्यम से खपाता था और करोड़ो का फायदा कमाता था. गिरफ्तार शराब माफिया पर सारण जिला समेत विभिन्न जिलों में 15 से अधिक मामले दर्ज है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा आर्थिक अपराध शाखा को सूचना दी गयी. जिसपर कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा ने पटना स्थित उसके फ्लैट लर छापेमारी कर 36 लाख रुपये नगद बरामद किए है. शराब के कारोबार में सम्मिलित इस बड़े माफिया के गिरफ्तार के बाद पुलिस को और भी जानकारी हासिल हुई है जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

छपरा: राजकीय रेल पुलिस ने डाउन गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी से 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किए है. जीआरपी ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

राजकीय रेल थाना प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी डाउन गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बॉगी से अंग्रेजी शराब के 750 एमएल के 9 बोतल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सुरेंद्र गिरि को एक्साइज एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.

वही एक अन्य मामले में डाउन शहीद एक्सप्रेस के जनरल बॉगी से लावारिस रखे 12 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है.