छपरा:सारण के पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी ने शहर के राजेन्द्र कॉलेज उद्यान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीपी यादव ने कहा कि प्रकृति ईश्वर का अनुपम उपहार है. इसे संरक्षित करने के लिये समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा.

दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सह पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के कोर्ष को-कॉर्डिनेटर प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव ने इस कार्य की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिये आगे आने की अपील की.

पत्रकार श्री रस्तोगी विगत कई वर्षों से पत्रकारिता के अतिरिक्त विभिन्न पत्रकार यूनियन व इंटरनेशनल स्वयं सेवी संगठन लियो क्लब के साथ जुड़ कर सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाते आये हैं. सामाजिक संस्था लियो क्लब और लायंस क्लब से जुड़कर उन्होंने जागरूकता के कई कार्यक्रमों को सफल बनाया है.

इनका चयन हाल ही में एक मीडिया हाउस में बतौर रिपोर्टर/कंटेंट एडिटर के तौर पर हुआ है. धर्मेन्द्र इसे अपने कैरियर की उपलब्धि के तौर पर देखते है और राजेंद्र कॉलेज से पत्रकारिता व जनसंचार विभाग से स्नातक की डिग्री लिए हुए हैं जो इसका स्टूडेंट होना भी अपने लिये गौरव मानते हैं.

अपने कार्यों नयी दिशा देने के उद्देश्य से उन्होंने कॉलेज के राजेन्द्र उद्यान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को एक कदम आगे बढ़ाया.
इस अवसर पर वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राजीव कांत पाठक,राजनीतिक विभाग के प्राध्यापक सह राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर डॉ विभु कुमार,नवीन कुमार मुन्नू, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra:पर्यावरण संरक्षण के लिए रोटरी छपरा द्वारा शनिवार को शहर के छपरा सेंट्रल स्कूल में वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रजकिशोर मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव तथा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने स्कूल परिसर में क्लब के सदस्यों के साथ पेड़ लगाया.

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य विजय कुमार पांडेय इस किया. इस मौके पर रोटरी प्रेसीडेंट डिप्ती सहाय व अन्य रोटरी सदस्यों को विद्यालय परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान पीपी रोटेरियन सुरेश प्रसाद, अमरेश मिश्रा, रोटरी छपरा के सचिव पुनितेश्वर, किरन सहाय, इमरान खान, दिनेश शर्मा, आशिष आनन्द के साथ स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे.

Chhapra: रविवार को रोटरी क्लब छपरा के नए सत्र 2018-19 की शुरुआत हुई. इस अवसर पर क्लब ने शहर के स्थानीय होली क्रास स्कूल में वृक्षारोपण किया. इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर अजीत मसीह ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.


क्लब के सचिव रो . पुनीतेश्वर ने बताया कि वातावरण में प्रदुषण को कम करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब छपरा ने अपने नए सत्र की शुरआत वृक्षारोपण से किया है. उन्होंने बताया कि डिस्टृक्ट 3250 के मंडलाध्यक्ष कुमार प्रसाद सिन्हा के आहवान पर क्लब ने अधिक से अधिक विक्षारोपण करने का निर्णय लिया है. आज के इस कार्यक्रम में अनेक पौधे लगाए गए है.
वृक्षारोपण कार्यक्रम रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रो.डा.दीप्ति सहाय के देख देख में हुआ. रोटरी क्लब की ओर से पूर्व मंडलाध्यक्ष रो.राकेश प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष रो.डा.सुरेश प्रसाद, रो.जी़नत ज़रीना मसीह, सुरेश प्रसाद सिंह, रो.अमरेश मिश्रा, रो.शहज़ाद आलम, रो.मदन मोहन माहेश्वरी,रो.अमरेन्द्र सिंह, रो सुनील शर्मा, पाल इस्माइल के अलावा पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक विजय सिन्हा एवम इनर व्हील क्लब आशियाना पटना की सदस्य मुक्ति सिन्हा उपस्थित रहे.