Chhapra: जिले में विधि व्यवस्था में सुधार को लेकर विभिन्न थाना में तैनात थानाध्यक्षों के तबादले पुलिस अधीक्षक ने किये है. पुलिस अधीक्षक ने एससी एसटी, अवतार नगर, जनता बाज़ार, पानापुर, दिघवारा, रिविलगंज, और तरैया के थानाध्यक्षों के तबादले किये है. वही जनता बाज़ार थाना, पहलेजा और डेरनी ओपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि नगर थाना में तैनात संतोष कुमार-1 को एसटी, एससी थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया गया है. वही तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को अवतार नगर, अवतार नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को जनता बाज़ार का थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र में तैनात रमेश कुमार महतो को पानापुर का थानाध्यक्ष, रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार-2 को दिघवारा का थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल में पदस्थापित मनोज कुमार सिंह को रिविलगंज थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है.

वही मुफ्फसिल थाना में तैनात मनोज कुमार प्रसाद को तरैया का थानाध्यक्ष, पानापुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास को नगर थाना, दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार-2 को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. जबकि एससी एसटी थानाध्यक्ष बोयेलाल पासवान को जनता बाज़ार थाना में पदस्थापित किया गया है.

भगवान बाजार में तैनात एसआई दिनेश राम को डेरनी और जनता बाज़ार में तैनात एसआई कमल राम को पहलेजा ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है .

छपरा: आगामी 13 अप्रैल को राजेन्द्र स्टेडियम में भारत सरकार के एपिड योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण का वितरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें वर्ष 2016 में चयनित दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि शिविर में केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी भी उपस्थित रहेंगे. दिव्यांगजनो एवं उनके अभिभावक की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनिुयक्ति की गयी है, जो हर हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे.

आयोजन की विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, मोबाईल नं0 9431818362 एवं अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार मोबाईल नं0 9431210855 को दी गयी है. जिन्हें विधि-व्यवस्था से संबंधित कोई भी सूचना उनके मोबाईल नं0 पर दिया जा सकता है.

दिव्यांगजनो को लाने वाले वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था राजकीय बालिका इंटर काॅलेज छपरा के परिसर में की गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम, छपरा को पीने का शुद्ध जल एवं सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

छपरा: होली का त्योहार इस वर्ष 23 एवं 24 मार्च को मनाया जाएगा. होली को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण एलर्ट है और इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा है कि आसन्न पंचायत निर्वाचन के परिपेक्ष्य में इस वर्ष होली पर शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा है कि शरारती तत्वों पर प्रिवेन्टिव एक्शन भी लिया जा रहा है ताकि होली का त्योहार पूर्ण सद्भाव के वातावरण में मनाया जा सके. डीएम दीपक आनंद ने सारणवासियों से होली का त्योहार शांति एवं सद्भाव के वातावरण में मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सारणवासी होली को शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के साथ मनाते हुए एक मिशाल प्रस्तुत करें.

जिले में 311 संवेदनशील स्थान चिन्हित
डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने बताया कि होली के अवसर पर सम्पूर्ण जिले में 311 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों, लाठी बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ताकि असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर कड़ी एवं पैनी नजर रखी जा सके. इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में वज्रवाहन, टीपर गैस, अग्निशाम दस्ता सहित स्ट्राइकिंग मैजिस्ट्रेट, स्ट्राइकिंग पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके.

24 घंटा कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष

जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटा सतत कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. इसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक रहेंगे. डीएम और एसपी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमणशील रहेंगे और सभी ऐहतियाती कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.