छपरा : मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा है कि लॉक डाउन के दौरान सरकार के द्वारा सभी परिवारों को राहत के रूप में अनाज तथा रुपए देने की सरकार ने घोषणा की है, लेकिन अनाज उन्हें मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड है और रुपए उनके खाते में जाएंगे जिनके पास बैंक खाता है. परंतु उन लोगों का क्या होगा ? जिनके पास ना राशन कार्ड है और ना ही बैंक खाता है. राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा है कि यह गंभीर सवाल खड़ा हो गया है.

उन्होंने कहा कि यह सरकार के द्वारा लॉक डाउन के दौरान आम जनता को राहत मुहैया कराने की नीतियों में खामियों का परिचायक है. उन्होंने कहा कि सरकार उनके लिए भी स्पष्ट नीति तय करें, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें अनाज कैसे उपलब्ध कराएगी और जिनके बैंक खाते नहीं हैं उन्हें राशि कैसे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में गरीब परिवारों तथा कमजोर व असहाय लोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है, लेकिन सरकार केवल कागजों पर हवा हवाई घोषणा कर रही है. उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है. देश व समाज को संकट से उबारने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर जमीनी हकीकत व सच्चाई का सामना करना चाहिए.उन्होंने कहा कि अखबारों और मीडिया के माध्यम से गलत बयानी कर सत्ताधारी दल के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना तथा सांसद कोष की राशि को आपदा में खर्च करने के लिए देने की घोषणा कर वाहवाही लूट रहे हैं, लेकिन उन्हें पहले यह पता करना चाहिए कि इस राशि को खर्च करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार को कानून में संशोधन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कानून में संशोधन किए बगैर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना तथा सांसद कोष की राशि को आपदा व महामारी में खर्च करने का अधिकार जिला योजना समिति तथा डीएम को नहीं है. इसके लिए सरकार के स्तर पर नीतिगत फैसला लेना होगा, जिस पर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है.

विधायक ने कहा कि इसके लिए उन्होंने चार दिनों पहले मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है, परंतु सरकार के द्वारा अब तक इस मामले में कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है और ना ही डीएम को कोई दिशा निर्देश दिया गया है.

Chhapra: जिले में चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के 14वे दिन शिक्षकों ने अपने-अपने विधानसभा के विधायक के आवास पर धरना दिया. साथ ही साथ अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपते हुए उनसे सदन में इस पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का आग्रह किया.

हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा छपरा स्थित मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र कुमार राय, तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के चकहन आवास पर, विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के आवास पर धरना देते हुए अपना मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र मिलने के बाद गरखा के विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है, विपक्ष में बैठी राजद ने सदन में शिक्षकों की मांगों को रखा है. सरकार को इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए. जिससे समाज और शिक्षक दोनों की समस्या का निदान हो सके.उधर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी शिक्षकों से मिले मांग पत्र के बाद कहा कि शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं. इस विषय पर शिक्षकों से सरकार को आगे आकर वार्ता करनी चाहिए. सरकार को अविलंब इस हड़ताल को खत्म करवाने का प्रयास करना चाहिए. शिक्षकों की मांग जायज है.

मांग पत्र सौपने वालो में संजय राय, ब्रजेश सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय विजेंद्र, संतोष कुमार, राजेश कुमार सिंह, रागिनी, रिंकी कुमारी, रंजू कुमारी, माला कुमारी, सुधा कुमारी, अरुण प्रसाद यादव, सेराजुदीन अंसारी, मेराज आलम मजहरूल हक, सुरेश कुमार माझी, काग्रेश शर्मा, मिनहाज आलम, रविंद्र कुमार दास, सुनील कुमार सिंह, अजय राम, जितेंद राम, अशोक यादव, मो एहसान, मनोज राय सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.

पानापुर: स्थानीय विधायक मुन्द्रिका प्रसाद यादव ने शनिवार को देर शाम अग्निपिड़ितो के बीच कम्बल का वितरण किया. ज्ञात हो कि आग से पटवारीपट्टी मोरियां के इसराइल मियां, नजीबुदीन मियां तथा हमिद मियां का घर जलकर राख हो गया था.


राहत सामग्री बांटने के बाद विधायक ने दूरभाष पर सीओ से बात कर अग्निपिड़ितो को अविलंब राहत देने के लिए कहा.
इस मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों को सलाह दी कि जब भी आग का अलाव जलायें. तो सावधानी बरतनी जरूरी है.

Chhapra: स्थानीय प्रधान डाकघर में स्थापित पासपोर्ट सेवा केंद्र को जनता के नाम समर्पित कर दिया गया. शनिवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी प्रवीण मोहन सहाय द्वारा किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अब तक सारण जिले के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना जाना पड़ता था लेकिन उनकी पहल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सुषमा स्वराज के अनुमोदन पर सारण में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल गया है. जहां से हर वर्ग के लोग अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं.

श्री रूडी ने कहा कि जिले में पासपोर्ट केंद्र का होना जिले के लिए सम्मान की बात है. जहां भी कार्यालय होता है वहां के लोगों की हैसियत बढ़ती है.

उन्होंने बताया कि बिहार में प्रति वर्ष पटना कार्यालय से तीन लाख लोगों का पासपोर्ट बनाया जाता है. जिसमें लगभग एक लाख लोगों का पासपोर्ट सिर्फ सारण प्रमंडल से बनता है. इस केंद्र के खुल जाने से पूरे प्रमंडल के लोगों को सुविधा होगी.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से जिले में विकास प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि राजनेता का काम है अपनी सोच को प्रबल करना अगर सोच दूरगामी होगा तो परिणाम भी बेहतर होगा.

उन्होंने छपरा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग की परिभाषा देते हुए कहा कि वर्ष 2000 में ही उन्होंने इसे इस सड़क को NH बनाने के लिए सोचा था लेकिन अनुकूल समय और समर्थन नही मिलने के कारण नही हो पाया लेकिन वर्ष 2014 में सरकार बनने के बाद हुआ. जिले में विकास को लेकर पहली बार 9 घंटे तक प्रशासनिक महकमे के साथ दिशा की बैठक आयोजित की गई.

बिजली, सड़क में जिले में काफी विकास हुआ है. जिसका परिणाम यह है कि पूरे बिहार में सिर्फ सारण में सबसे ज्यादा विद्युत सब स्टेशन है.

उन्होंने कहा कि सिताब दियारा के कटाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार और बिहार सरकार के समन्वय के साथ हुई वार्ता में 90 और 40 करोड़ की लागत से बांध बनाने की कवायद शुरू की गई है.

शहर की सफाई व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विचारनीय मुद्दा है. इसको लेकर सभी को एक मंच पर एकत्रित होने की जरूरत है. काफी पेचीदा होने से इसके निराकरण में समय लगेगा.

वही उन्होंने छपरा में बनने वाले डबल डेकर पुल को लेकर बताया कि 600 करोड़ रुपए से बनने वाले पुल को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है. आगामी मई माह से इसका कार्य भी प्रारंभी हो जाएगा.

वही स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा में पासपोर्ट केंद्र के खुलने से यहां के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा. हालांकि उन्होंने मंच से पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर लिए जाने वाले अवैध राशि को नहीं देने और ना ही लेने की अपील की.

इसके अलावा उत्तर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अशोक कुमार ने कहा कि डाक विभाग सरकार की योजनाओं को दूत बनकर पूरा करता है. उन्होंने केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं को जनता के बीच जाकर कर्मचारियों द्वारा बताया जाता है. जिससे वाह लाभान्वित होते हैं. उन्होंने बताया कि डाकघर चिट्ठी पहुंचाने के साथ-साथ बैंकिंग, जन कल्याणकारी योजनाओं, आधार सहित कई अन्य कार्यों में अपनी भागीदारी देता है.

वहीं क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी प्रवीण मोहन सहाय ने कहा कि ‘पासपोर्ट आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पूरे बिहार में 12 पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना की जा रही है. जिनमें से सारण जिला भी एक है. प्रतिदिन इस केंद्र से 50 लोगों के आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. जो आगे बढ़ाया भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा के लिए बिना झिझक टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते हैं.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंटू सिंह, ज्ञानचंद माझी,पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, श्याम बिहारी अग्रवाल, अशोक सिंह के साथ डाक विभाग एवं पोर्ट सेवा केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे.

Chhapra: देश को एक सूत्र में बंधाने वाले के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता के नेतृत्व में Run For Unity कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Run For Unity की शुरुआत शहर के राजेन्द्र स्टेडियम से हुई. जो नगरपालिका चौक पहुंच कर समाप्त हुई. Run For Unity में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल थे. 

इस अवसर पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार साहेब को हम सभी याद कर रहे है. यह आयोजन देश के सभी लोगों को एकजुट होने का संदेश देता है ताकि देश तरक्की कर सके.

वही भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद इसे एकीकृत करने वाले सरदार पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इसके माध्यम से देश की एकता अखण्डता को सुरक्षित रखने का संदेश आम लोगों में जायेगा.


मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, संगठन प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक ज्ञान चाँद मांझी, श्याम बिहारी अग्रवाल, अशोक सिंह, कुमार भार्गव, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल समेत के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.