Chhapra:  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवम्बर को छपरा के हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम 1 नवंबर को छपरा विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ सीएन गुप्ता समेत 10 विधानसभा के NDA प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं.

पीएम  मोदी के जनसभा को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. आला अधिकारी लगातार रैली स्थल का दौरा कर रहे हैं और सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. सारण एसपी, डीएम और तमाम आला अधिकारी हवाई अड्डा का जायजा लिया और सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

प्रधानमंत्री का सुरक्षा घेरा एसपीजी के हाथों रहेगा. सुरक्षा दृष्टिकोण से तमाम आला  अधिकारी हवाई अड्डे का लगातार दौरा कर रहे हैं.  रैली को लेकर एनडीए के प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं भी पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं. रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह से कोशिश की जा रही.

रैली स्थल पर जाने के लिए आम लोगों के लिए तीन तरफ से रास्तों का प्रबंध किया गया हैं. एक भिखारी चौक ब्लॉक के बगल से एवं दूसरा तेलपा टेंपो स्टैंड के बगल से किया गया है.  कल तक सारी तैयारियां पूर्ण हो जाएंगी. इसका एक बार विधिवत ट्रायल भी किया जाएगा.

Chhapra: आसन्न चुनाव को देखते हुए जनता दल यू ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती को लेकर जिला कार्यकारिणी का गठन करने के साथ साथ विधानसभा वार मीडिया सेल का गठन करते हुए उनके सदस्यों का मनोनयन किया गया है. जिससे कि पार्टी को मजबूती मिलेगी. उक्त बातें स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही.

श्री राजू ने कहा कि बिहार में तीन बार से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज़ नीतीश कुमार 2020 के चुनाव में चौथी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होंगे. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. शहर से लेकर गांव तक जदयू कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे है.

उन्होंने कहा कि पार्टी की सक्रियता को लेकर 51 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमे 09 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव, 8 सचिव, 01 प्रवक्ता, 01 कोषाध्यक्ष, 20 कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गए है.

कमिटी में सभी समुदाय को स्थान दिया गया है. साथ ही एक सप्ताह के अंदर दुबारा जिला कमिटी का विस्तार किया जाएगा.

इन लोगों को नई जिला कार्यकारिणी में मिली जिम्मेवारी

नई कार्यकारिणी मे जिला उपाध्यक्ष अरशद परवेज मुन्नी, बसंती देवी, सुरेन्द्र पटेल, जयप्रकाश यादव, बाल्मीकि पाठक, सुनील कुमार सिंह कुशवाहा, डॉ जय प्रकाश भारती, श्याम बिहारी सिंह, जिला महासचिव ओमप्रकाश शर्मा काजिम रजा रिजवी, मैनेजर सिंह, भगवन दास, मो0 अब्बास गौतम सिंह, मनोज पटेल, सुरेश सिंह, शम्भु सिंह, मदन सिंह कुशवाहा, मन्नू गिरी, बिजेंद्र कुमार सिंह (मुन्ना भवानी), जिला सचिव वजैर अहमद, विजेंद्र गिरी, अजय राय, शम्स परवेज, गणेश सिंह, लालमुन्नी देवी, मनोज मिश्र, शम्भु मांझी, जिला कोषाध्यक्ष मो फिरोज, जिला प्रवक्ता पशुपतिनाथ पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुपन राय शशिकांत सिंह, रामेश्वर सिंह काका, जयप्रकाश जयसवाल, सरोज गिरी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह (डब्लू सिंह), गोविंदा सिंह, मोहन सिंह, उमानाथ भारती, डॉ मदन राय, अब्दुल रहीम वारसी, पुष्पा देवी, संजय कुमार, जितेंद्र सिंह, अशोक यादव, बैजनाथ महतो, रविन्द्र कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, अवधेश कुमार पाण्डेय को शामिल किया गया है.

10 विधानसभा में मीडिया सेल का हुआ गठन

प्रदेश मीडिया सेल के संयोजक डॉ अमरदीप की उपस्थिति तथा मो फिरोज की अध्यक्षता में जिला मीडिया सेल की बैठक आयोजित की गई. डॉ अमरदीप से मिले निर्देश के आलोक में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी एवं प्रखंड संयोजकों का मनोनयन जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, मो फिरोज द्वारा दिया गया.

इस अवसर पर जिला सलाहकार समिति के सदस्य ब्रजकिशोर सिंह, डॉ अर्जुन प्रसाद यादव, लनदेव तिवारी, प्रभुनाथ पटेल, संजीव सिंह, राजीव रंजन एवम् विजय सिंह सहित कई जदयू नेता शामिल थे.

नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है. रुझानों में कांग्रेस को नुकसान हुआ है. बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडू में जयललिता अपनी कुर्सी बचाने में सफल दिख रही है. असम में पहली बार भाजपा सरकार बनने जा रही है. वही केरल में लेफ्ट और पुदुचेरी में AINRC जीत की ओर बढ़ रही है.

असम में पहली बार बीजेपी सत्ता पर काबिज होने की ओर बढ़ती दिख रही है. वहीं केरल में वाम मोर्चा लाल पताका फहराने की पूर्ण स्थिति में आ गया है. हालांकि पुदुचेरी  में AINRC को सफलता मिलती दिख रही है. चुनाव परिणाम में चार बड़े राज्यों में कांग्रेस को करारी शिकस्त खानी पड़ रही है.

असम के चुनाव में बीजेपी ने पहली बार शानदार प्रदर्शन कर ये साबित कर दिया है कि मोदी लहर अब भी बरकरार है लेकिन पश्चिम बंगाल में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना बीजेपी के लिए थोड़ी निराशा जरूर लेकर आया है.

अभी पूरे परिणाम नहीं आये है पर अब तक आ रहे रुझानों और नतीजों को देखकर ये तय है कि भाजपा अपने मिशन कांग्रेस मुक्त भारत में सफल होता दिखाई दे रहा है.

अबतक के नतीजे/रुझान

तमिलनाडू (AIADMK)-127 (DMK+)-104 (OTH)-01

पश्चिम बंगाल (TMC)-214 (LEFT+)-73 (BJP+)-06 (OTH)-01

असम (BJP+)-89 (AIUDF)-14 (CONG+)-21  (OTH)-02

केरल (CONG+)-46 (LDF)-84 (BJP+)-01 (OTH)-09

पुदुचेरी (DMK+)-18 (AINRC)-08 (AIADMK)-03 (OTH)-01

जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी और जयललिता को फोन कर शुभकामनायें दी है. पीएम ने ट्वीट कर शुभकामनायें दी है.