छपरा(कबीर की रिपोर्ट): शहर के राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार की शाम जब राजेंद्र सरोवर पर लगी लाइटिंग लैंप को जलाया गया तो नज़ारा अद्भुत देखने को मिला. अँधेरे में डूबा रहने वाला शहर का राजेंद्र सरोवर रौशनी से जगमगा उठा. सरोवर के किनारे किनारे चारों ओर लाइटिंग लैंप लगाया गया है. युवा अब राजेंद्र सरोवर फोटोग्राफी के लिए रात में भी पहुँच रहे है. वहीँ बूढ़े और बुजिर्गों के टहलने के लिए सरोवर पहली पसंद बन गई है.
17355119_989751531154757_1300475168_n copy


स्थानीय निवासी सुधीर राज ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि हमारा शहर दिन प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है. राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगने के बाद यहाँ आने पर ऐसा लगता है कि हम शहर से बाहर घुमने आये है. पिछले दिनों शहर में स्ट्रीट लाइट भी लगाया गया है.  17351315_989751927821384_1332689776_n copy

राजेंद्र सरोवर में लोग टहलने, व्यायाम करने पहुंचते है. अब यहाँ आने वालों को रात में भी टहलने में कोई परेशानी नहीं होगी.  इसके साथ ही शिशु पार्क में भी लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.17379903_989750121154898_464357626_o(1) copy

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): वास्तव में हमारा शहर छपरा अब बदल रहा हैं. धीरे धीरे ही सही लेकिन अपना शहर छपरा बदल रहा हैं. कल तक जहाँ लोग असामाजिक तत्वों के डर से जाते नही थे वह जगह अब रौशनी से जगमगा रही हैं. भय, लूट और अँधेरे में  लिपटी इन जगहों पर आज लोगों की भीड़ सुकून के लिए पहुँच रही है. shishu park

पुरे दिन जीवन की भाग दौड़ के बाद सेहत, सुकून और अध्यात्म तीनों का संगम यह स्थान लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. शहर के एकमात्र पार्क जो मुख्य रूप से शिशु के लिए बना था अब हर उम्र का पसंदीदा बनता जा रहा हैं.

इसे भी पढ़ेरौशनी से जगमगा उठा शहर का पहला फ्लाईओवर

सीमित संसाधनों के बावजूद सभी यहाँ मन की शांति के लिए पहुँचते हैं. शहर के बीचों बीच पुननिर्माणाधीन इस पार्क की तस्वीर बदल रही हैं. पार्क के सरोवर की साफ़ सफाई और घाट के निर्माण के बाद अब इस पार्क को और भी सुसज्जित बनाया जा रहा हैं.

पार्क के चारों दिशाओं में आकर्षक लाइटिंग लगाई जा रही है. जिससे रात में भी लोग इस पार्क में टहलने का आनंद प्राप्त कर सकें. 150 से अधिक की संख्या में लगाई जा रही यह लाइटिंग लैंप काफी आकर्षक दिख रही हैं. rajendra sarovar 2

वही शहर के राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगाने का काम जारी हैं. यहाँ भी लोग टहलने, व्यायाम करने पहुंचते है. अब यहाँ आने वालों को रात में भी टहलने में कोई परेशानी नहीं होगी.  इसके साथ ही शिशु पार्क में भी लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.