Chhapra: जिले के 61 परीक्षा केंद्र पर आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन एक परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ. पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. यह परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी.

पहले दिन पहली और दूसरी पाली में सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित सम्पन्न हुई. नकल पर प्रशासन ने पूरी तरह लगाम लगाए रखा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को पूरी तरह चेक किया जा रहा था.

पटना: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दे चुके छात्र अब परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजों को 30 मई से पहले या 7 जून तक प्रकाशित कर सकता है. इसको लेकर बुधवार को निर्णय लिया जाएगा. बताते चलें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी में ही समाप्त हो गई थी. लेकिन अभी तक इसके परिणाम बोर्ड द्वारा जारी नहीं किये गये हैं.

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार इंटर का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में भी जारी हो सकता है. हालाँकि अभी कोई तिथि निर्धारित नही की गयी है. इसको लेकर एक-दो दिनों में फैसला हो जायेगा. जिसके बाद जून के पहले हफ्ते में परीक्षा परिणामों की घोषणा की जा सकती है.

 

पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 22 जून को आएंगे. इसके लिए बोर्ड पूरी तैयारियों में लगा है. मैट्रिक के रिजल्ट में इंटर परीक्षा के नतीजों की तरह कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए बिहार बोर्ड फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. मैट्रिक के रिजल्ट तो तैयार हो चुके हैं लेकिन टॉप 20 में आये छात्रों को लेकर बोर्ड माथा-पच्ची कर रहा है.

रिजल्ट की तिथि को लेकर चल रहे असमंजस की स्थिति को बोर्ड ने अब साफ़ कर दिया है तो आज सोमवार की सुबह मैट्रिक के परीक्षाथियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी भी बोर्ड ने दी. अब पास मार्क्स से थोड़ा सा दूर रह गए छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया जाएगा.

छपरा: मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ने कदाचार में लिप्त आठ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया किया गया. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज से 2 परीक्षार्थी, एसडीएस कॉलेज से 1 परीक्षार्थी, जगदम कॉलेज से 2 परीक्षार्थी, जेपीएम कॉलेज से 3 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. वहीँ जगलाल राय कॉलेज से 1 अवैध परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हो रही है.