पटना: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दे चुके छात्र अब परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजों को 30 मई से पहले या 7 जून तक प्रकाशित कर सकता है. इसको लेकर बुधवार को निर्णय लिया जाएगा. बताते चलें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी में ही समाप्त हो गई थी. लेकिन अभी तक इसके परिणाम बोर्ड द्वारा जारी नहीं किये गये हैं.
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार इंटर का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में भी जारी हो सकता है. हालाँकि अभी कोई तिथि निर्धारित नही की गयी है. इसको लेकर एक-दो दिनों में फैसला हो जायेगा. जिसके बाद जून के पहले हफ्ते में परीक्षा परिणामों की घोषणा की जा सकती है.