Manjhi: मांझी पश्चमी पंचायत की काशिफा शकील ने मेडिकल की राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (यूजी) में सफलता हासिल कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है. काशिफा को इबीसी में 139 रैंक हासिल हुआ है.

काशिफ़ा का चयन एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हुआ है. वो मांझी के मियां पट्टी गांव निवासी शिक्षक शकील अहमद की पुत्री है. उनके इस सफलता ने पूरे जिले में उनका नाम रौशन किया है.

घर पर की तैयारी

आज के जमाने मे किसी भी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग क्लासेस का ट्रेंड चल रहा है. बिना कोचिंग गये तैयारी करना, ये तो बीते जमाने की बात हो गयी है. लेकिन इन सब के विपरीत काशिफ़ा ने बिना किसी कोचिंग क्लास गये मेडिकल पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एक मिसाल कायम की है.

इंटर के बाद डॉक्टर बनने की हुई इच्छा

घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय से आठवीं तक कि पढ़ाई कर दलन सिंह उच्च विद्यालय से वर्ष 2013 में मैट्रिक के बाद मांझी इंटर कालेज से वर्ष 2015 में इंटर की पढ़ाई पूरी की. जिसके बाद उनकी डॉक्टर बनने की इच्छा जगी तो घर पर ही तैयारी कर यूजी की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली.

माता-पिता एक ही स्कूल में शिक्षक है.

काशिफा के माता पिता स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. उसी स्कूल से काशिफा ने पढ़ाई की है. काशिफा की तीनों छोटी बहनें भी उसी विद्यालय में पढ़ती हैं. वे भी पढ़-लिख कर डॉक्टर बनना चाहती हैं.

Manjhi: प्रखण्ड के लेज़ुआर गांव में सड़क की बदहाली से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों में नीतिश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का कहना है कि 2011 में एकमा प्रवास में आए सुशासन बाबू एनएच 85 से इसी ग्राम में रात्री भोजन करने के लिए आए थे. इस दौरान लिखित रूप से एक पत्र के माध्यम से इस ग्राम में पक्की सड़क और उच्च विद्यालय की मांग की गई थी. लेकिन आज 8 साल बीतने के बाद भी सुशासन बाबू की सरकार में इस ग्राम न तो कोई सड़क बनवाया और ना ही कोई उच्च विद्यालय की स्थापना हुई.

गौरतलब है कि लेजुआर गाँव की यह सड़क नेशनल हाइवे 85 से मिलती है. इस सड़क के बदहाली से परेशान लोगे ने कहा कि अगर बदहाली न सुधरी तो आने वाले चुनाव में कोई भी मतदाता वोट देने नहीं जाएगा.

 

Chhapra: अवैध शराब की एक बड़ी खेप को सारण पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु के रास्ते हरियाणा से ट्रक से लायी जा रही 745 पेटी शराब को जब्त किया है. ट्रक को मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फिर गया है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

मांझी थाना परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उत्तरप्रदेश की ओर से आ रही ट्रक को रोककर छापेमारी की गयी. जिसमे लदे 745 पेटी शराब को बरामद किया गया. जब्त शराब लगभग 65 सौ लीटर है. उन्होंने बताया कि जब्त किये गए शराब की कीमत लगभग पचास लाख रुपये आंकी गई है. वही सारण के परसा थाना क्षेत्र के बनौता गांव निवासी ट्रक चालक प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में नेटवर्क की जानकारी मिली है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसपी ने शराब बरामदगी के मामले में मांझी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय सहित पूरी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही.

मांझी: यूपी की सीमा पर जयप्रभा सेतु पर बने उत्पाद व पुलिस की संयुक्त चेक पोस्ट पिकेट को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड के जवान गुरुवार को लंच करने चले गए थे. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार दो शरारती युवक पहुंचे और ईंट से कांच तोड़कर कर पिकेट को क्षतिग्रस्त कर पुनः मांझी क्षेत्र की ओर फरार हो गए.

बाद में जब जवान पहुंचे तो इसकी जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष को दी. उसके बाद थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने पहुँच कर चेक पोस्ट पिकेट का निरीक्षण किया तथा उत्पाद विभाग को जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि व्यवस्था को और चुस्त किया जायेगा.

सिवान: सारण जिला के मांझी प्रखंड के पत्रकारों द्वारा दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन के परिवार को अनुग्रह राशि प्रदान की है. गुरुवार को मांझी प्रेस क्लब के सदस्य मनोज कुमार सिंह, सोहेल अहमद, हेमंत कुमार शर्मा, संजीव शर्मा, उमेश कुमार सिंह, योगेन्द्र शर्मा और अविनाश कुमार सिंह द्वारा सीवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन के पैतृक गांव हकाम पहुंचकर शोकाकुल परिवार का ढाढस बताया.

सदस्यों ने 21 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिवान्दत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन को सुपुर्द करते हुए भविष्य में भी परिवार के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

मांझी प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा इसके पूर्व भी कई बार सामाजिक कार्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जाती रही है.

मांझी: थाना क्षेत्र के राम घाट पर एक महिला के डुबने से हुई मौत की घटना सामने आई है.  घटना की सूचना के बाद आस-पास के लोग घाट पर पहुंचे लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका. कुछ देर बाद महिला का शव नदी से बाहर निकाला गया.

मृत महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. महिला की उम्र 60 वर्ष के करीब है और उसके हाथ पर देवेन्द्र लिखा गोदना गोदवाया हुआ है. लोगों की बातों को माने तो उक्त महिला ने आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस महिला की मौत की वजह जानने में जुट गई है.

मांझी: छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर मझनपुरा गाँव के पास बने रेलवे फाटक को छपरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से एक टेम्पो ने धक्का मार तोड़ दिया. घटना उस वक्त की है जब गोदीया एक्सप्रेस पास करने के लिए रेलवे फाटक को बंद किया गया था. 215754dd-4074-4db7-9c07-030d2fac78ff

मौके पर मौजूद गेट मैन ने टेम्पो को पकड़ छपरा जीआरपी तथा गौतम स्थान स्टेशन को इसकी जानकारी दी. गेट के टूटने के कारण गोदीया एक्सप्रेस को गेट मैन ने झंडी के सहारे पास कराया.

मांझी: थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गाँव में चोरों ने लगभग पच्चास हजार रुपये की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के नन्द कुमार चौधरी के यहाँ चोरों ने देर रात घुसकर ताला तोड़ कर लगभग 50 हजार रूपये के सामान की चोरी कर ली.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की.

मांझी: ताजपुर मुख्य मार्ग पर इलाहाबाद बैंक के सामने सड़क पर पानी जमा हो जाने से बैंक आने-जाने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का परिचालन होता है.

बैंक के सामने की सड़क पर पानी जमा हो जाने से प्रायः बाइक सवार, साईकिल चालक अपना नियंत्रण खोने से गिर कर धायल हो जाते है.

मुख्य मार्ग पर इस जलजमाव से बैंक में आने वाले ग्राहकों और रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

जलजमाव की इस समस्या पर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं देने के कारण आमजन में रोष व्याप्त है. लोगों ने सड़क को जल्द मरम्मत कर जलजमाव की समस्या को दूर करने की मांग की है.